Ad

Tag: Ayurveda treatment

योग गुरू बाबा रामदेव को केन्द्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की

[नई दिल्ली ]योग गुरू बाबा रामदेव को केन्द्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की |बाबा रामदेव ने चुनावों में कांग्रेस की खिलाफत और नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था इसके अलावा आयुर्वेद की दवाओं के प्रोमोशन तथा एलोपैथी का खुल्ला विरोध करने से बाबा के अनेकों शत्रु उत्पन्नहो गए हैं | बाबा के अपने गुरु भी लम्बे अरसे से लापता है|इन सबके कारण बाबा के प्राणों को खतरा बताया जा रहा है रामदेव पर उनके विरोधियों के हमले की आशंका को देखते हुए उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया गया।
गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों से रामदेव पर हमले के बढ़ते खतरे की जानकारी मिलने के बाद यह फैसला
किया है ।कांग्रेस ने तंज करते हुए इस व्यस्वथा को चुनावों में समर्थन का इनाम बताया है
फाइल फोटो

आयुर्वेद एवं होम्‍योपैथी के इलाज के लिए भी स्वास्थ्य बीमा लाभ लिया जा सकता है

आयुर्वेद एवं होम्‍योपैथी के इलाज के लिए भी बीमा लाभ लिया जा सकता है|बीमा नि‍यामक एवं वि‍कास प्राधि‍करण ने यह घोषणा की है|
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परि‍वार कल्‍याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज लोक सभा में एक प्रश्‍न के लि‍खि‍त उत्‍तर में कहा कि केंद्र सरकार ने आयुर्वेद एवं होम्‍योपैथी के लि‍ए क्रमश: जयपुर में राष्‍ट्रीय आयुर्वेद संस्‍थान तथा कोलकाता में राष्‍ट्रीय होम्‍योपैथी संस्‍थान की स्‍थापना की है। इसके अलावा नई दि‍ल्‍ली में अखि‍ल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान तथा शि‍लांग में पूर्वोत्‍तर आयुर्वेद एवं होम्‍योपैथी संस्‍थान की मंजूरी दे दी गई है। 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अखि‍ल भारतीय होम्‍योपैथी संस्‍थान के लि‍ए 50 करोड़ रुपए की राशि‍ स्‍वीकृत की गई है।
बीमा नि‍यामक एवं वि‍कास प्राधि‍करण (आईआरडीए) ने बताया है कि‍आईआरडीए स्‍वास्‍थ्‍य बीमा वि‍नि‍यम 2013 (वि‍नि‍यम संख्‍या 5 (1) ) ने स्‍वास्‍थ्‍य बीमा पॉलि‍सि‍यों में पहले से ही आयुष को इसके दायरे में लाये जाने का प्रावधान है, जि‍समें आयुर्वेदि‍क एवं होम्‍योपैथि‍क बीमा शामि‍ल हैं।
इस प्रावधान के अनुसार बीमा कम्‍पनि‍यां गैर एलोपैथि‍क इलाज के लि‍ए बीमा सुवि‍धा उपलब्‍ध करा सकती हैं, बशर्ते कि‍इलाज कि‍सी सरकारी अस्‍पताल या मान्‍यता प्राप्‍त सरकारी संस्‍थान तथा/ या भारतीय गुणवत्‍ता परि‍षद द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त/ स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधि‍त राष्‍ट्रीय प्रत्‍यायन बोर्ड द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त या कि‍सी अन्‍य उपयुक्‍त संस्‍थान द्वारा कि‍या गया हो।