Ad

Tag: Defence Minister A K Antony

नवाज शरीफ ने चाहा के हथियारों की हौड समाप्त हो लेकिन उनकी सेना ने पांच भारतीय सैनिको को मार डाला

नवाज शरीफ ने चाहा के भारत और पाकिस्तान में हथियारों की हौड समाप्त हो लेकिन उनकी सेना ने भारतीय सीमा में घुस कर पांच भारतीय सैनिको की निर्मम हत्या कर दी | पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों के हथियारबंद दस्ते ने एलओसी के करीब 450 मीटर भीतर घुसकर गश्त पर निकले भारतीय सेना के जवानों पर हमला बोला और पञ्च जवानों की निर्मम हत्या करके दौड़ गए| जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सैनिकों की टुकड़ी पर हमला करने वाले पाकिस्तानी सेना की वर्दी में थे | बिहार और महाराष्ट्र के शीद हुए बहादुर सैनिकों का विवरण निम्न बताया गया है |[1]-सिपाही विजय कुमार राय (21-बिहार रेजीमेंट) – पटना, बिहार[2]-सिपाही रघुनंदन राय (21-बिहार रेजीमेंट) – छपरा, बिहार[3]-नायक प्रेम नाथ सिंह (21-बिहार रेजीमेंट) – छपरा, बिहार[4]-लांस नायक शंभू शरण राय (21-बिहार रेजीमेंट) -भोजपुर, बिहार[5]-नायक माने कुंडलिक केरबा (14-मराठा लाइन)- कोल्हापुर, महाराष्ट्र|
पाकिस्तान की इस करतूत पर भारत में संसद से सड़क तक जबरदस्त आक्रोश की लहर है। भारत की क्षमता और चुप्पी पर प्रश्न उठाये जा रहे हैं|
संसद में विपक्ष ने भी पाकिस्तान के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।रक्षामंत्री के बयान को लचर बता कर विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा में जमकर धज्जियां उड़ाई। विपक्षी दलों ने कहा कि रक्षामंत्री के बयान से ही पाकिस्तान को बचने का रास्ता मिल गया है।
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने संसद को बताया कि हथियारों से लैस 20 आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सैनिकों के गश्ती दल पर हमला कर इसे अंजाम दिया।उन्होंने अपने वक्तव्य में पाकिस्तान की वर्दी में आतंकवादियों के हमले की बात कही जिसे विपक्ष ने गैर जिम्मेदाराना करार दिया
पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इस बार भी नमक छिड़कते हुए अपनी सेना की इस नापाक करतूत से पल्ला झाड लिया और पूरी घटना से ही इनकार कर दिया है।पाक सेना की इस हरकत ने नव निर्वाचित प्रधान मंत्री नवाज शरीफ की भारत के साथ अच्छे रिश्ते की कोशिशों पर सवालिया निशान लगा दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात चक्कां दा बाग की पोस्ट पर 21 बिहार रेजिमेंट के एक जूनियर कमांडिंग ऑफिसर (जेसीओ) और पांच जवान गश्त पर निकले थे।
एक तरफ तो पाकिस्तान के प्रधान मंत्रीनावज शरीफ भारत और पाकिस्तान में तनाव कम करने के लिए हथियारों की हौड को समाप्त करने की बात करा रहे है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की सेना की यह शर्मनाक हरकत उनके दोहरे पण को दर्शाती है| रक्षा मंत्री के बयाँ के अनुसार पाकिस्तान द्वारा इस वर्ष ५७ बार सीज फायर का उल्लंघन किया गया है| यह बीते वर्ष के मुकाबिले ८०% अधिक है|

भारत और फ्रांस में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमती बनी

The Defence Minister of the France, Mr. Jean Yves Le Drian paying homage at Amar Jawan Jyoti, in New Delhi on July 26, 2013.

The Defence Minister of the France, Mr. Jean Yves Le Drian paying homage at Amar Jawan Jyoti, in New Delhi on July 26, 2013.

फ़्रांस के रक्षा मंत्री जीन-वेज़ ले ड्राएन [ [ Jean Yves Le Drian ] आज कल तीन दिवसीय दौरे पर आये हुए हैं| उन्होंने अमर जवान ज्योति पर श्रधान्जली अर्पित की और भारत के रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी से क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों में दोनों देशों के साझा हितों पर विस्‍तृत और उपयोगी चर्चा की।
उन्‍होंने फ्रांस के राष्‍ट्रपति की फरवरी, 2013 में भारत यात्रा के दौरान किए गए आपसी रक्षा सहयोग के लिए विभिन्‍न उपायों की स्थिति और विभिन्‍न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा भी की। श्री ड्राएन भारत के रक्षा मंत्री के आमंत्रण पर 25-27 जुलाई, 2013 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
अतिथि रक्षा मंत्री ने दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी को रक्षा सहयोग में एक महत्‍वपूर्ण स्‍तंभ तथा दोनों देशों के बीच जारी वार्ता और सहयोग को लाभकारी बताया।
उन्‍होंने सैन्‍य शिक्षा और प्रशिक्षण तथा सैन्‍य अभ्‍यास आयोजित करने सहित संबंधित रक्षा संस्‍थानों और सशस्‍त्र बलों के बीच आदान-प्रदान जारी रहने पर सहमति जताई।
इस संदर्भ में दोनों मंत्रियों ने फ्रांस में सितंबर 2013 में दोनों देशों की सेनाओं की होने वाली द्विपक्षीय अभ्‍यास ‘शक्ति’ का स्‍वागत किया।
दोनों मंत्रियों की रक्षा उपकरणों तथा प्रौद्योगिकी सहकार्य के क्षेत्रों में सहयोग पर विस्‍तार से चर्चा हुई। उन्‍होंने इस पर सहमति व्‍यक्‍त की कि दोनों देशों के साक्षा हित की प्रगति के लिए ऐसे सहयोग जारी रहने चाहिए।
The Defence Minister, Shri A. K. Antony and the Defence Minister of the France, Mr. Jean Yves Le Drian, at the Defence delegation level talks, in New Delhi on July 26, 2013.

The Defence Minister, Shri A. K. Antony and the Defence Minister of the France, Mr. Jean Yves Le Drian, at the Defence delegation level talks, in New Delhi on July 26, 2013.


दोनों मंत्रियों ने रक्षा सहयोग पर एक उच्‍च समिति गठित की है जिसकी बैठक अक्‍टूबर, 2013 में फ्रांस में होगी। इस बैठक में आपसी भागीदारी को मज़बूत करने तथा बढ़ाने के लिए व्‍यावहारिक उपायों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
फोटो कैप्शन
The Defence Minister of the France, Mr. Jean Yves Le Drian calling on the Defence Minister, Shri A. K. Antony, in New Delhi on July 26, 2013.

कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्र ने शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की

कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्र ने शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की
कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों को आज राष्ट्र ने भावभीनी श्रधान्जली अर्पित की |रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी + थल सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह +नौसेनाध्यक्ष एडमिरल डी के जोशी और एयर मार्शल अरूप राहा ने इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र चड़ाए और शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की|
१९९९ में पाकिस्तानी फौजों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था | भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तन की सेना को खदेड़ा और विजय प्राप्त की |इस एतिहासिक विजय को प्राप्त करने के लिए भारतीय सैनिकों ने बड़ी संख्या में सर्वोच्च बलिदान किया |इस स्मृति में प्रतिवर्ष २६ जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है|
फोटो कैप्शन
The Defence Minister, Shri A. K. Antony, the Chief of Army Staff, General Bikram Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral D.K. Joshi and the Vice Chief of the Air Staff, Air Marshal Arup Raha laid wreath, at Amar Jawan Jyoti, on the occasion of Kargil Vijay Diwas, in New Delhi on July 26, 2013.

अमेरिकी जनरल रेमंड टी . ओदिएर्नो ने अमर जवान ज्योति पर सेल्यूट किया

यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका की आर्मी के चीफ जनरल रेमंड टी . ओदिएर्नो [ Raymond T. Odierno ]आज कल भारत में आये हुए हैं इस दौरे में उन्होंने अनेकों कार्यक्रमो में भाग भी लिया| २४ जुलाई की कुछ गतिविधियों के फोटोज प्रस्तुत हैं:
[१] आर्मी चीफ जनरल रेमंड टी ओदिएर्नो ने इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर सेल्यूट किया और श्रधांजली अर्पित की

भारत के केन्द्रीय रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी और जनरल रेमंड

भारत के केन्द्रीय रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी और जनरल रेमंड

[२]आगंतुक जनरल ने शिष्टाचार निभाते हुए भारत के केन्द्रीय रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी से नई दिल्ली में मुलाकात की
[3]भारतीय नोसेना के चीफ [ Chief of Naval Staff,] एडमिरल डी के जोशी ने अमेरिकी जनरल को स्मृति चिन्ह[ मोमेंटो प्रस्तुत करके सम्मानित किया
]एडमिरल डी के जोशी जनरल रेमंड को मोमेंटो देते हुए

]एडमिरल डी के जोशी जनरल रेमंड को मोमेंटो देते हुए


]जनरल बिक्रम सिंह से मुलाकात करते हुए जनरल रेमंड

]जनरल बिक्रम सिंह से मुलाकात करते हुए जनरल रेमंड

[4]अतिथि जनरल ने भारतीय सेना के स्वागत करता जनरल बिक्रम सिंह से मुलाकात की