Ad

Tag: FoodProceingMinistry

पंजाब के फाजिल्‍का को मिला मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क:45हजार करोड़ की खाद्यपदार्थो की बर्बादी रुकेगी

पंजाब के फाजिल्‍का को मिला मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क|१३६ करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क से 45 हजार करोड़ रूपये की खाद्य पदार्थो की बर्बादी को कम किया जा सकेगा|
केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री श्रीमती एचएस कौर बादल ने पंजाब के फाजिल्‍का जिले में डबवाला कलां में आज पंजाब के उप मुख्‍यमंत्री श्री सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में अपनी तरह के पहले मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क का उद्घाटन किया |इसकी लागत 136 करोड़ रूपये बताई गई है।
फूड पार्क का उद्घाटन करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री ने देश में 45 हजार करोड़ रूपये की खाद्य पदार्थो की बर्बादी को कम करने के लिए और खाद्य प्रसंस्‍करण इकाइयों की स्‍थापना का आहवान किया। उन्‍होंने कहा कि यह केवल एक शुरूआत है। उन्‍होंने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय 50 करोड़ रूपये की सब्सिडी बढ़ाकर अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क को बढ़ावा देने में सफल रही है। उन्‍होंने कहा कि निकट भविष्‍य में राज्‍य में इस तरह के कई और पार्कों का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर पंजाब के उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कपूरथला में एक और पार्क समेत कई और फूड पार्को की स्‍थापना के साथ यह एक वास्‍तविकता में बदल जाएगी।
फाइल फोटो

पेप्सिको, भारतीय फ़ूड प्रोसेसिंग में अपना निवेश दोगुना करेगी

[नई दिल्ली]बहुराष्ट्रीय पेप्सिको भारतीय फ़ूड प्रोसेसिंग में अपना निवेश दोगुना करेगी
पेप्‍सिको कंपनी में ,एशिया मूल की ,अध्यक्षा, सुश्री इंद्रा नूयी ने खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल से मुलाकात की और खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र से संबंधित विषयों पर व्‍यापक चर्चा की।
सुश्री नूयी ने कहा कि उनकी कंपनी ने पहले से ही देश के खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में काफी निवेश किया है और आने वाले वर्षों में वे अपना निवेश दुगुना करना चाहते हैं।
सुश्री नूयी ने इस बात पर जोर दिया कि वे स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक और पौष्‍टिक उत्‍पाद प्रदान करने के लिए प्रयास करेंगे।
खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने बच्‍चों को उनके टिफिन बॉक्‍स में स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक भोजन देने पर जोर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्‍या में बच्‍चों में लौह तत्‍व की कमी के बारे में बताते हुए खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री ने पेप्‍सिको कंपनी की अध्‍यक्ष को सुझाव दिया कि उन्‍हें आगे अनुसंधान में देश के साथ भागीदारी करनी चाहिए और ऐसे प्रसंस्‍कृत खाद्य वस्‍तुओं को विकसित करना चाहिए जिन्‍हें ग्रामीण क्षेत्रों में मध्‍याह्न भोजन के रूप में बच्‍चों को दिया जा सके। श्रीमती बादल ने पेप्‍सिको कंपनी से पेय पदार्थों में चीनी की मात्रा को और कम करने का भी आग्रह किया ताकि इन उत्‍पादों से होने वाली स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियों से निपटा जा सके। उन्‍होंने यह भी सुझाव दिया कि कंपनी को ऐसे नए उत्‍पाद बाजार में लाने चाहिए जो स्‍वादिष्‍ट होने के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक और पौष्‍टिक भी हो। उन्‍होंने ओट्स के उत्‍पादों का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे उत्‍पादों को खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र के लिए विकसित किया जाना चाहिए जिससे उपभोक्‍ताओं को उचित मूल्‍य पर स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक और पौष्‍टिक खाद्य उत्‍पाद उपलब्‍ध हो सकें।
फोटो कैप्शन.
The Union Minister for Food Processing Industries, Smt. Harsimrat Kaur Badal meeting the Chairman and CEO, PepsiCo India Ltd, Ms. Indra Nooyi, in New Delhi on August 26, 2014.