Ad

Tag: punjabi news

पंजाब के फाजिल्‍का को मिला मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क:45हजार करोड़ की खाद्यपदार्थो की बर्बादी रुकेगी

पंजाब के फाजिल्‍का को मिला मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क|१३६ करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क से 45 हजार करोड़ रूपये की खाद्य पदार्थो की बर्बादी को कम किया जा सकेगा|
केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री श्रीमती एचएस कौर बादल ने पंजाब के फाजिल्‍का जिले में डबवाला कलां में आज पंजाब के उप मुख्‍यमंत्री श्री सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में अपनी तरह के पहले मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क का उद्घाटन किया |इसकी लागत 136 करोड़ रूपये बताई गई है।
फूड पार्क का उद्घाटन करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री ने देश में 45 हजार करोड़ रूपये की खाद्य पदार्थो की बर्बादी को कम करने के लिए और खाद्य प्रसंस्‍करण इकाइयों की स्‍थापना का आहवान किया। उन्‍होंने कहा कि यह केवल एक शुरूआत है। उन्‍होंने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय 50 करोड़ रूपये की सब्सिडी बढ़ाकर अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क को बढ़ावा देने में सफल रही है। उन्‍होंने कहा कि निकट भविष्‍य में राज्‍य में इस तरह के कई और पार्कों का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर पंजाब के उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कपूरथला में एक और पार्क समेत कई और फूड पार्को की स्‍थापना के साथ यह एक वास्‍तविकता में बदल जाएगी।
फाइल फोटो

पंजाब में होने वाले एन आर आई सम्मलेन में दोहरी नागरिकता के लिए आवाज भर ही उठा देना

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

शिरोमणि अकाली दल[बादल]का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मेरी तरफ कर अपने कान और गल सुन दे के ध्यान|हसाड़ी सरकार ने अगले महीने चंडीगढ़ और जालंधर में एक साथ पंजाबी एन आर आई [NRI] का सम्मलेन करने का निर्णय ले लिया है |ओये विदेशों में रह रहे हसाडे पंजाबी भाइयों को अपनी मात्र भूमि से जोड़ने के लिए सुखबीर सिंह बादल का यह प्रयास जरुर रंग लाएगा

झल्ला

पहा जी ठप्पे रहो तो ही चंगा होणा है |आपजी को मालूम होना चाहिए कि दुनिआ भर से हसाडे एन आर आई अपने मुल्क में हरसाल लगभग ७० बिलियन डॉलर्स की विदेशी मुद्रा भेजते हैं और बदले में उन्हें मिलता क्या है बाबा जी का ठुल्लु?अरे इस सम्मलेन में कम से कम अपने पंजाबियों के लिए ही दोहरी नागरिकता की आवाज ही उठा देना शायद उससे ही सारे एन आर आई का कुछ भला हो जाये वर्ना तो यही झल्ला यही समझेगा कि चुनावी चंदे की वसूली के लिए ही यह आयोजन किया गया

पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन :लिंगानुपात पर चिंता

[मेरठ]पंजाबी समाज मेरठ [पंजी]द्वारा आयोजित प्रथम पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में शादी ब्याह में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन किया गया|छावनी स्थित होटल डी रोज में आज ७ अप्रैल रविवार को आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता दिल्ली से आये धर्म वीर आनंद द्वारा की गई|

पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन :लिंगानुपात पर चिंता

पंजाबी स्वयम्वर एवं पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मलेन में दहेज़ नहीं लेने का आह्वाहन :लिंगानुपात पर चिंता


संस्था के सचिव विजय अरोड़ा के अनुसार इस आयोजन में विभिन्न प्रदेशों से आये ३०० आवेदकों ने भाग लिया|सुरेश सज्जन हार+ॐ प्रकाश फौजी+सतीश साहनी +[एडवो]चरणजीत राम लाल आदि वरिष्ठ समाज सेवियों ने युवक +युवतियो को आशीर्वाद दिया|
संस्था अध्यक्ष मनोज बाठला+संस्थापक दुर्गेश गुलाठी+मन मोहन भल्ला+विपिन सोढ़ी आदि ने आगंतुकों का स्वागत किया | संस्था के पदाधिकारियों ने शादी ब्याह में दहेज़ नही लेने का अहवाह्न किया और बैसाखी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की घोषणा की | सोम नाथ घई[सोमू]नीरज+हरविंदर सिंह+तरुण+संजय +प्रेम सागर+अजय+आकाश दीप+सुशील आनंद +अनिल+के अलावा बड़ी संख्या में कर्मठ महिला विङ्ग ने भी समारोह को सफल बनाने में विभिन्न भूमिकाये निभाई|
======================================i===================================================================

लिंगानुपात की समस्या

=====================================i============
इस आयोजन में भी लिंगानुपात की बढती जा रही समस्या उजागर हुई है |आज प्राप्त आवेदनों में एक युवती और तीन युवकों की रेशो रही| बुजुर्गों ने इस पर चिंता व्यक्त की है|इसे पूर्व चैंबर ऑफ़ कामर्स में आयोजित हुए एक अन्य परिचय सम्मलेन में तो इससे भी अधिक चिंता जनक आंकड़े प्राप्त हुए हैं|पंजाबी समाज में कन्यायों की संख्या में गिरावट एक वास्तव में चिंता का विषय है और बुजुर्गों ने इस दिशा में सकारात्मक सोच अपनाने पर जोर दिया है|
====================================================================================================