Ad

Tag: Smt. Harsimrat Kaur Badal

Smt Badal Appeals to Food Companies to Contribute For Keralites

[New Delhi]Harsimrat Appeals to Food Companies to Contribute For Keralites
Union Minister for Food Processing Industries Smt Harsimrat Kaur Badal has appealed to all Food Processing Industries across the country to contribute generously to the Kerala cause here today.
Smt Badal had also earlier requested companies to come forward in response to which ITC and Britannia have delivered 3 lakh packets of biscuits to State Government of Kerala yesterday. The packets were delivered to officials at Trivandrum, Kochi and Malapuram for further distribution to the affected people of the state.

Immediately Arrest Tytler, Harsimrat Badal tells Home Minister Rajnath

[New Delhi]Arrest Tytler, Harsimrat Badal tells Rajnath
Union minister Harsimrat Kaur Badal today met Union Home Minister Rajnath Singh and demanded the “immediate arrest” of Congress leader Jagdish Tytler in connection with his “involvement” in the 1984 anti-Sikh riots.
The Shiromani Akali Dal leader met Singh with her party collegue Naresh Gujral and submitted a memorandum and a video of a purported sting operation showing Tytler apparently admitting his role in the riots.
Tytler has said the video is doctored.
The food processing minister requested Home minister to direct investigating agencies to immediately arrest Tytler and conduct a lie-detector test on him.He Husband and Punjab’s Ex Dy CM Sukhbir Singh Badal has also been asking arrest of Tytler
Badal also claimed that, according to the sting operation, the Congress leader had admitted his culpability in illegal transactions running into billions of rupees in the appointment of Delhi High Court judges among others.
The sting operation was released by the Delhi Sikh Gurdwara Management Committee (DSGMC) president Manjit Singh GK earlier this week.
He had said it was received by him from an unknown man on February 3.
Tytler has filed a police complaint against the DSGMC president, accusing him of circulating a “doctored” video clip.
Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh has avoided this question whereas his minister Navjot Singh Sidhu has already asked for strict action against culprits

पंजाब के फाजिल्‍का को मिला मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क:45हजार करोड़ की खाद्यपदार्थो की बर्बादी रुकेगी

पंजाब के फाजिल्‍का को मिला मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क|१३६ करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क से 45 हजार करोड़ रूपये की खाद्य पदार्थो की बर्बादी को कम किया जा सकेगा|
केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री श्रीमती एचएस कौर बादल ने पंजाब के फाजिल्‍का जिले में डबवाला कलां में आज पंजाब के उप मुख्‍यमंत्री श्री सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में अपनी तरह के पहले मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क का उद्घाटन किया |इसकी लागत 136 करोड़ रूपये बताई गई है।
फूड पार्क का उद्घाटन करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री ने देश में 45 हजार करोड़ रूपये की खाद्य पदार्थो की बर्बादी को कम करने के लिए और खाद्य प्रसंस्‍करण इकाइयों की स्‍थापना का आहवान किया। उन्‍होंने कहा कि यह केवल एक शुरूआत है। उन्‍होंने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय 50 करोड़ रूपये की सब्सिडी बढ़ाकर अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क को बढ़ावा देने में सफल रही है। उन्‍होंने कहा कि निकट भविष्‍य में राज्‍य में इस तरह के कई और पार्कों का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर पंजाब के उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कपूरथला में एक और पार्क समेत कई और फूड पार्को की स्‍थापना के साथ यह एक वास्‍तविकता में बदल जाएगी।
फाइल फोटो

पेप्सिको, भारतीय फ़ूड प्रोसेसिंग में अपना निवेश दोगुना करेगी

[नई दिल्ली]बहुराष्ट्रीय पेप्सिको भारतीय फ़ूड प्रोसेसिंग में अपना निवेश दोगुना करेगी
पेप्‍सिको कंपनी में ,एशिया मूल की ,अध्यक्षा, सुश्री इंद्रा नूयी ने खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल से मुलाकात की और खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र से संबंधित विषयों पर व्‍यापक चर्चा की।
सुश्री नूयी ने कहा कि उनकी कंपनी ने पहले से ही देश के खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में काफी निवेश किया है और आने वाले वर्षों में वे अपना निवेश दुगुना करना चाहते हैं।
सुश्री नूयी ने इस बात पर जोर दिया कि वे स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक और पौष्‍टिक उत्‍पाद प्रदान करने के लिए प्रयास करेंगे।
खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने बच्‍चों को उनके टिफिन बॉक्‍स में स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक भोजन देने पर जोर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्‍या में बच्‍चों में लौह तत्‍व की कमी के बारे में बताते हुए खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री ने पेप्‍सिको कंपनी की अध्‍यक्ष को सुझाव दिया कि उन्‍हें आगे अनुसंधान में देश के साथ भागीदारी करनी चाहिए और ऐसे प्रसंस्‍कृत खाद्य वस्‍तुओं को विकसित करना चाहिए जिन्‍हें ग्रामीण क्षेत्रों में मध्‍याह्न भोजन के रूप में बच्‍चों को दिया जा सके। श्रीमती बादल ने पेप्‍सिको कंपनी से पेय पदार्थों में चीनी की मात्रा को और कम करने का भी आग्रह किया ताकि इन उत्‍पादों से होने वाली स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियों से निपटा जा सके। उन्‍होंने यह भी सुझाव दिया कि कंपनी को ऐसे नए उत्‍पाद बाजार में लाने चाहिए जो स्‍वादिष्‍ट होने के साथ-साथ स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक और पौष्‍टिक भी हो। उन्‍होंने ओट्स के उत्‍पादों का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे उत्‍पादों को खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र के लिए विकसित किया जाना चाहिए जिससे उपभोक्‍ताओं को उचित मूल्‍य पर स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक और पौष्‍टिक खाद्य उत्‍पाद उपलब्‍ध हो सकें।
फोटो कैप्शन.
The Union Minister for Food Processing Industries, Smt. Harsimrat Kaur Badal meeting the Chairman and CEO, PepsiCo India Ltd, Ms. Indra Nooyi, in New Delhi on August 26, 2014.

सूखे की आहट से त्रस्त केंद्र सरकार ने किसानो की राहत के लिए खोले खजाने के द्वार

भारत सरकार के किसानो से सम्बंधित मंत्रालयों में लगता है कि एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है तभी सूखे की आहट से त्रस्त मंत्रालयों ने किसानो की राहत कार्यों को प्राथमिकता देनी शुरू कर दी हैं| खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय को भी खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है |इसके आलावा कृषि मंत्रालय दवारा कमजोर मानसून/वर्षा कम होने की स्थिति में ५२० जिलों में आकस्मिक योजनाएं तैयार की हैं और किसानों की आपात जरूरतों को पूरा करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों को 40882 क्विंटल बीज उपलब्‍ध कराएजा चुके हैं|
शिरोमणि अकाली दल कोटे से खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का स्वागत किया है। वे नाबार्ड के जरिए दिए जा रहे कर्ज से खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को जोड़ने के लिए तरफदारी करती रही हैं तथा इसे सही दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने विश्वास प्रकट किया कि इस आवंटन से देश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा।
संसद में वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने 2,000 करोड़ रुपये के आवंटन की यह घोषणा की है|
खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के अनुसार खाद्य प्रसंस्करण को कृषि क्षेत्र के लिए वृद्धि का इंजन बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है ताकि किसानों और उपभोक्ताओं को फायदा हो तथा प्रसंस्करण करने वाले भी फले-फूलें।
इसके अलावा .फसल कटाई के बाद के नुकसान रोकने के उपाय भी किये जा रहे हैं |
कृषि और खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग राज्‍यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बलियान ने राज्‍यसभा को एक लिखित उत्‍तर में बताया कि सरकार ने फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को रोकने के लिए अनेक उपाय किए हैं। इनमें फसल परवर्ती बुनियादी सुविधाएं जुटाने को प्रोत्‍साहित करना+कृषि विपणन ढांचे के अंतर्गत समेकित मूल्‍य श्रृंखला के हिस्‍से के रूप में शीत भंडारों के निर्माण के लिए सब्सिडी देना जैसे उपाय शामिल हैं। लघु कृषक कृषि व्‍यापार संघ ने भी शीत भंडारण इकाइयों के लिए परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय भी शीत भंडारण श्रृंखला, मूल्‍य संवर्धन और परिरक्षण ढांचा कायम करने का एक कार्यक्रम संचालित कर रहा है।
इसके साथ ही सीआईपीएचईटी ने टमाटर प्रायोगिक संयंत्र की स्‍थापना की है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्‍करण उद्यम के रूप में मूल्‍य संवर्धन शुरू करने के लिए किसानों/उद्यमियों/युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके।
सरकार ने शीत भंडार श्रृंखला विकास के लिए एक राष्‍ट्रीय केंद्र की स्‍थापना की है जो ऐसे भंडारों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करता है और ज्ञान संप्रेषण गतिविधियों का संचालन करता है। यह केंद्र विकास के मामलों में उद्योग की कठिनाइयों को दूर करने के उपाय भी करता है।