Ad

Tag: HaryanaPolice

पोलिस आयुक्त कुरैशी ने फरीदाबाद थाने से नदारद ५ पोलिस कर्मियों को सस्पेंड किया

[फरीदाबाद,हरियाणा]पोलिस आयुक्त कुरैशी ने फरीदाबाद थाने से नदारद ५ पोलिस कर्मियों को सस्पेंड किया
हरियाणा पोलिस के नवनियुक्त आयुक्त कुरैशी ने थाने का औचक का निरीक्षण किया और ५ पोलिस कर्मियों को सस्पेंड किया
हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी ने एनआईटी-5 थाने का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्हें पांच पुलिसकर्मी ड्य़ूटी से गैर हाजिर मिले।
पुलिस आयुक्त ने थाने से अनुपस्थित रहे पांचों पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबन करने के आदेश दिए हैं।

हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल की विधवा ने अपने कर्मचारी पर फ्रॉड का आरोप लगाया

[हिसार,हरयाणा] हरियाणा के पूर्व सी एम .भजन लाल की विधवा ने अपने कर्मचारी पर फ्रॉड का आरोप लगाया|स्व.भजन लाल की विधवा श्रीमती जसमा देवी ने ,अपने पेट्रोल पम्प के मैनेजर सुरजीत पर 1.61 करोड़ रुपयों के गबन का आरोप लगाया है |मंडी आदमपुर के पोलिस स्टेशन में मैनेजर के विरुद्ध चीटिंग की रिपोर्ट दर्ज कीगई है

खट्टर सरकार ने हनीफ कुरैशी[आईजी] को फरीदाबाद का पोलिस कमिश्नर बनाया

[फरीदाबाद,हरियाणा]खट्टर सरकार ने हनीफ कुरैशी को फरीदाबाद का पोलिस कमिश्नर बनाया
हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने एक बार फिर पोलिस के उच्च अधिकारियों का तबादला किया है| करनाल और फरीदाबाद के उच्च अधिकारीयों को इधर से उधर किया
करनाल के आईजी हनीफ कुरशी को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सुभाष यादव अब कुरैशी की जगह लेंगे।
उन्हें करनाल का आईजी नियुक्त किया गया है।
प्रवक्ता के अनुसार आने वाले दो-तीन दिन में कुरैशी फरीदाबाद का पदभार संभालेंगे।

हरियाण के असंतुष्ट कर्मियों को सांत्वना देने के लिए अनिलविज ने पोलिस लाठीचार्ज पर नाराजगी दिखाई

[चंडीगढ़]हरियाणा सरकार के असंतुष्ट कर्मियों को सांत्वना देने के लिए अनिल कुमार विज ने पोलिस लाठी चार्ज पर नाराजगी व्यक्त की|स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल कुमार विज ने ट्वीट करके यह नाराजगी व्यक्त की है
श्री विज ने ट्वीट किया है “हरियाणा कर्मचारियों पर पुलसिया कहर से मैं बहुत आहत हूँ”
गौरतलब है की छह महीने की वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ अनेकों सरकारी कर्मचारी संगठनों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है इनमे से अधिकांश ध्याड़ी पर रखे गए कंप्यूटर ऑपरेटर्स+शिक्षक आदि हैं इनके विरोध को दबाने के लिए पोलिस द्वारा लाठी चार्ज किया जाता है जिसके फलस्वरूप असंतोष में और वृद्धि हो रही है सम्भवत इसी असंतोष के फैलाव को रोकने के लिए केबिनेट मंत्री श्री विज ने पोलिस प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है

हरियाणा में जन समस्यायों के”हर समाधान”के बाद अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पोर्टल”हर समय”हुआ लांच

[चंडीगढ़]हरियाणा में जन समस्यायों के”हर समाधान”के बाद अब अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस का पोर्टल”हर समय”हुआ लांच
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस का सिटिज़न पोर्टल “हर समय” पंचकुला में लांच किया |
वर्तमान भाजपा की सरकार की पारदर्शी+भ्रष्टाचार मुक्त+ सुशासन देने की पहल के रूप में इसे देखा जा रहा है|
अब लोग बिना थाने-दफ्तरों के चक्कर काटे बिना इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा पुलिस को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने सुधारों के इतिहास के विषय में कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण की शुरुआत के वर्ष 2002-08 के प्रथम चरण में पांच करोड रूपए+2008-11 तक द्वितीय चरण में 27 करोड + 2011 के बाद के तीसरे चरण में 126 करोड रूपए की राशि खर्च की गई है।
आज का यह “हर समय” पोर्टल भी पुलिस आधुनिकीकरण से जुडा है जिसे वहृद नैटवर्क क्षेत्र से पुलिस थानों को जोडा गया है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियोंका उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अपने अच्छे कार्यों का विवरण भी उप लोड करने को प्रेरित किया
पुलिस महानिदेशक श्रीनिवास वशिष्ठ, आई०जी० सी०आई०डी श्री शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पोर्टल के प्रथम चरण में शिकायत+खोई हुई सम्पत्ति +दस्तावेज, आर.टी.आई+साईबर कैफे जैसी सेवाएं उपलपब्ध करवाई गई हैं।अब तक 35 हजार पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है|गौरतलब है कि इससे पूर्व सी एमओ विंडो +हर समाधान”नाम से पोर्टल शुरू किये जा चुके हैं जिसमे जन समस्यायों को ओन लाइन दर्ज कराया जा सकता है

,

सोनीपत के पी एन बी के सेंधमार और आभूषण भी बरामद

[चंडीगढ़]इसे मनोहर लाल खट्टर की पहली सफलता ही कहा जाएगा क्योंकि मात्र ७२ घंटों में पी एन बी सेंधमारी के आरोपियों की न केवल पहचान कर के उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई वरन चुराया गया सोना और नकदी की बरामदगी भी दिखाई जाने लगी है \
बीते दिनों सोनीपत के पी एन बी में सुरंग खोदकर लॉकरों में हुई सेंधमारी को खोल लिया गया है|बैंक के समीप खंडहरनुमा मकान के मालिक महिपाल व उसके रियल स्टेट दलाल सतीश ने अपने चंद कुख्यात साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था ।
केवल 72 घंटों में फ़िल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई इस वारदात का खुलासा करके हरियाणा पुलिस ने सतीश सहित बलराज + सुरेंद्र उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। भारी मात्रा में सोने के आभूषण+रुपये बरामद हुए हैं। माकन मालिक महिपाल ने आत्महत्या कर ली है + राजेश फरार बताया जा रहा है। बरामद सोने की कीमत करीब १०-११ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े गए सेंधमारों ने ही गोहाना में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा तक 84 फीट लंबी सुरंग खोद कर 78 लॉकरों से आभूषण और नकदी चुराए थे।