Ad

Tag: MinisterAnilKumarVij

परिणीती चोपड़ा की ब्रांड एम्बैसडरशिप का विरोध करके अनिलविज ने हरियाण में नई त्रिकोणीय पटकथा लिखी

[चंडीगढ़]परिणीती चोपड़ा की ब्रांड एम्बैसडरशिप का विरोध करके अनिलविज ने हरियाण में नई त्रिकोणीय पटकथा लिखी|जिसे लेकर अब हरियाणा के नायक और सहनायक में ठन गई है| बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्णय का विरोध करके अब स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री अनिल विज ने त्रिकोणीय पटकथा रच दी है जिसमे ग्लैमर है+नायक है+ सहनायक है अज्ञानता है+नाराजगी है+असंतोष है+डायलॉगबाजी के लिए ट्विटर भी हैं|
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा २१ जुलाई को गुडगाँव में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान को पूरे जोशोखरोश से चलाना है |भाजपा के इस अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में ग्लैमरस तड़का लगाने के लिए मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर ने पवन चोपड़ा की पुत्री +प्रियंका चोपड़ा की कजिन+फ़िल्मी अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा
को ब्रांड एम्बैसडर बनाये जाने कि घोषणा की है|अपने एक ट्वीट में मुख्य मंत्री खट्टर ने परणीति का ब्रांड एम्बैसडर के रूप में स्वागत भी किया है |अनिल विज की अनदेखी कर परिणीति को ब्रैंड ऐंबैसडर बनाये जाने पर स्वाभाविक रूप से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने असहमति+विरोध+असंतोष व्यक्त करना शुरू कर दिया है|अपने स्वभावानुसार अम्बाला से विधायक स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने सीधे सीधे अपने सीएम को ही निशाने पर ले लिया हैउन्होंने इसे मुख्य मंत्री का निर्णय बताते हुए इस नियुक्ति के प्रति नाराजगी जताते हुए परणीति चोपड़ा को ब्रांड एम्बैसडर बनाये जाने को अनावश्यक बता दिया |गौरतलब है “कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अनिल कुमार विज के मंत्रालय से सम्बंधित है और विभाग के मंत्री ने स्वयं इस नियुक्ति के प्रति नाराजगी+असंतोष+अज्ञानता+व्यक्त की है

हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिलविज ने पूर्व सीएम बीएस हुड्डा को ट्वीटर पर हूट किया

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्वीटर पर हूट किया|अनिल विज ने कांग्रेस के विरुद्ध मीडिया में कमान संभाली हुई है
पूर्व सीएम कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरुद्ध मीडिया में मोर्चा खोले अनिल विज ने हुड्डा पर तंज करते हुए कहा
“भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अनिल विज सीएम के उम्मीदवार थे । मैंने तो कभी कुछ बनने का सोचा नही परन्तु यदि मैं सीएम होता तो तेरा क्या होता कालिया”
बीते दिन भी अनिल विज ने कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी पर करारा प्रहार करते हुए कहा था “पहले ये सेनाएं आपस में ही लड़ मर लें और फिर जो बचेगा, उससे हम निपट लेंगे”श्री विज ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा द्वारा कंडेला से और अशोक तंवर द्वारा अम्बाला से भाजपा के छः महीने के कार्यकाल की पोल खोल यात्राओं के सम्बंध में पूछे जाने पर कहा कि इन यात्राओं से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। यह तो कांग्रेस की अलग-अलग दिशाओं से आ रही दो सेनाएं हैं जिनकी अब पानीपत में चौथी लड़ाई होगी। देखो कौन विजयी होता है| ये भाजपा को कहां से घरेंगी?पहले ये सेनाएं आपस में ही लड़ मर लें और फिर जो बचेगा, उससे हम निपट लेंगे।

हरियाण के असंतुष्ट कर्मियों को सांत्वना देने के लिए अनिलविज ने पोलिस लाठीचार्ज पर नाराजगी दिखाई

[चंडीगढ़]हरियाणा सरकार के असंतुष्ट कर्मियों को सांत्वना देने के लिए अनिल कुमार विज ने पोलिस लाठी चार्ज पर नाराजगी व्यक्त की|स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल कुमार विज ने ट्वीट करके यह नाराजगी व्यक्त की है
श्री विज ने ट्वीट किया है “हरियाणा कर्मचारियों पर पुलसिया कहर से मैं बहुत आहत हूँ”
गौरतलब है की छह महीने की वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ अनेकों सरकारी कर्मचारी संगठनों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है इनमे से अधिकांश ध्याड़ी पर रखे गए कंप्यूटर ऑपरेटर्स+शिक्षक आदि हैं इनके विरोध को दबाने के लिए पोलिस द्वारा लाठी चार्ज किया जाता है जिसके फलस्वरूप असंतोष में और वृद्धि हो रही है सम्भवत इसी असंतोष के फैलाव को रोकने के लिए केबिनेट मंत्री श्री विज ने पोलिस प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है