Ad

Tag: IndianRailways

चेन्नई में आज प्रातः गुवहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस में दो विस्फोट: एक युवती की मृत्यु और १६ यात्री घायल हुए हैं

चेन्नई में आज प्रातः यात्री ट्रेन में दो विस्फोट हुए जिनमे एक युवती की मृत्यु हो गई जबकि प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार १६ यात्री घायल हुए हैं |
चेन्नई के मध्य रेलवे स्टेशन पर आज सुबह सवा सात बजे गुवहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस के एस ४ +एस ५ कोचों में में हुए दो बम विस्फोट हुए |एक युवती की मौत हो गई और १६ घायल हो गए । घायलों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने मृतक के परिवार को एक लाख रुपये और घायलों के लिए २५०००/=की सहायता राशि देने की घोषणा की है|घायलों के इलाज का खर्च भी रेलवे विभाग दवारा ही वहन किया जाएगा |
छेत्रिय महाप्रबंधक राकेश मिश्रा द्वारा संवाददाताओं को दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन के लिए निर्धारित प्लैटफॉर्म पर पहुंचने के बाद इसके एस..4 और एस..5 स्लीपर डिब्बों में सुबह करीब सवा सात बजे कम तीव्रता के दो अलग अलग विस्फोट हुए ।विस्फोट में एक युवती की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ट्रेन में से ही एक संदिग्ध आतंकवादी को हिरासत में लिए जाने के दावे भी किये गए हैं|
दिल्ली से डी आई जी रैंक के अधिकारी के न्रेतत्व में एन आई ऐ की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम रवाना हो गई है| बीते दिन चेन्नई में एक संदिग्ध आतंकवादी हिरासत में लिया गया था इसके अलावा देश भर में आम चुनावों के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है उस सबके बावजूद यह घटना व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती हैं

संसद में जबरदस्त हंगामे के बीच ७३ नई सेवाओं के वायदे के साथ रेलमंत्रालय का अंतरिम बजट पेश

संसद में हंगामे के बीच आज रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे[Mallikarjun Kharge] ने अंतरिम बजट प्रस्तुत कर दिया गयाजिसके अनुसार 73 नई रेल सेवाएं बढ़ाने की घोषणा की गई
संसद में आज भी पृथक तेलंगाना को लेकर हंगामा हुआ यहाँ तक की रेल राज्य मंत्री सूर्य प्रकाश भी बजट पेश करता रेल मंत्री का साथ छोड़ कर हंगामा करने वाले सांसदों के साथ शामिल हो गए लेकिन हंगामे के बावजूद अंतरिम रेल बजट प्रस्तुत कर दिया गया सदस्यों के वेल में कूदने के कारण रेल मंत्री पूरा बजट पड़ नहीं पाये|

Interim Rail Budget-2014

Interim Rail Budget-2014


इस वर्ष के अंतरिम रेल बजट में
[1] 17 प्रीमियम रेल
[2]39 एक्‍सप्रेस रेल,
[3]10 यात्री गाडियां,
[4]4 एमईएमयू और
[5] 3 डीईएमयू रेल प्रारंभ की जा रही हैं
[6] तीन रेलों को बढ़ाया जाएगा और इन्‍हीं रेलों के फेरों में भी बढ़ोत्‍तरी की जाएगी।
. प्रीमियम गाडियां :
1. हावड़ा-पुणे एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता नागपुर, मनमाड़.
2. कामाख्‍या-नई दिल्‍ली एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता, छपरा, वाराणसी.
3. कामाख्‍या-चेन्‍नै एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मालदा, हावड़ा.
4. मुंबई-हावड़ा एसी एक्‍सप्रेस(सप्‍ताह में दो दिन)बरास्‍ता नागपुर,रायपुर.
5. मुंबई-पटना एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता खंडवा, इटारसी, मणिकपुर.
6. निजामुद्दीन-मडगांव एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता कोटा, वसई रोड़.
7. सियालदह-जोधपुर एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता मुगलसराय.
8. यशवंतपुर-जयपुर एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता गुलबर्गा, पुणे वसई रोड़.
9. अहमदाबाद-दिल्‍ली सराय रो‍हिल्‍ला एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में तीन दिन) बरास्‍ता पालनपुर, अजमेर, रेवाड़ी.
10. बांद्रा-अमृतसर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कोटा, नई दिल्‍ली, अंबाला.
11. बांद्रा (टी)-कटरा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कोटा, नई दिल्‍ली, अंबाला.
12. गोरखपुर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता लखनऊ, मुरादाबाद.
13. कटरा-हावड़ा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मुगलसराय, वाराणसी, सहारनपुर.
14. मुंबई-गोरखपुर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता खंडवा, झांसी, कानुपर.
15. पटना-बंगलोर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मुगलसराय, छिवकी, माणिकपुर, नागपुर.
16. यशवंतपुर-कटरा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता गुलबर्गा, काचेगुड़ा, नागपुर, नई दिल्‍ली.
17. तिरूवंतपुरम-बेंगलुरू (यशवंतपुर) एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता इरोड़ तिरूपत्‍तूर.
एक्‍सप्रेस गाडियां:
1. अहमदाबाद-कटरा एकसप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता पालनपुर, जयपुर, रेवाड़ी, हिसार, बठिन्‍डा, अमृतसर
.2. अहमदाबाद-लखनऊ जं, एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता पालनपुर, जयपुर, बांदीकुई, मथुरा, कासगंज.
3. अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता जलगांव, खंडवा, इटारसी, सतना, माणिकपुर.
4. अमृतसर-गोरखपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर कैण्‍ट.
5. औरंगाबाद-रेणिगुंटा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता परभनी, बीदर विकाराबाद.
6. बेंगलोर-चेन्‍नै एक्‍सप्रेस (दैनिक) बरास्‍ता बंगारपेट, जोलारपेट्ट.
7. बांद्रा (टी) लखनऊ जं, एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कोटा, मथुरा, कासगंज.
8. बरेली-भोपाल एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता चंदौसी, अलीगढ़, टूंडला आगरा.
9. भावनगर-बांद्रा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता अहमदाबाद.
10. भावनगर-दिल्‍ली सराय रोहल्‍ला लिंक एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक).
11. गांधीधाम-पुरी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक).
12. गोरखपुर-पुणे एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता लखनऊ, कानपुर, बीना, मनमाड.
13. गुंटूर-काचेगुडा डबल डैकर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन)
14. हावड़ा-यशवंतपुर एसी एकसप्रेस (साप्‍ताहिक) बरासता भुवनेश्‍वर, गुडूर, काटपाडी.
15. हुबली-मुबंई एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता बीजापुर, शोलापुर.
16. हैदराबाद-गुलबर्गा इंटरसिटी (दैनिक).
17. जयपुर-चंडीगढ़, इंटरसिटी (दैनिक) बरास्‍ता, झज्‍जर.
18. काचेगुड़ा-तिरूपति डबल डैकर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन).
19. कोटा-जम्‍मू तवी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता नई दिल्‍ली अंबाला.
20. कानपुर-बांद्रा (टी) एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कासगंज, मथुरा कोटा.
21. लखनऊ-काठगोदाम एक्‍सप्रेस (साप्‍ताह में तीन दिन).
22. मंडुआडीह-जबलपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता इलाहाबाद, माणिकपुर सतना
.23. मालदा-टाऊन-आनन्‍द विहार एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता अमेठी, रायबरेली.
24. मन्‍नारगुडी-जोधपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता जयपुर.
25. मुंबई-चेन्‍नै एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता पुणे, गुलबर्गा, वाडी.
26. मुंबई-गोरखपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता गोंडा, बलरामपुर, बरहनी (आमान परिवर्तन के बाद).
27. मुंबई-करमाली एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता रोहा.
28. नांदेड-औरंगाबाद एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता, पूर्णा परभनी.
29. नागपुर-रीवा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता सतना.
30. नागरकोईल-काचेगुडा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता करूर, नामक्‍कल, सेलम.
31. पुणे-लखनऊ एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता खंडवा, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर.
32. रामनगर-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मुरादाबाद, सहारनपुर.
33. रांची-न्‍यू जलपाईगुड़ी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता झाझा, कटिहार.
34. सिकंदराबाद-विशाखापटनम एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता काजीपेट, विजयवाड़ा.
35. संतरागाछी-आनंद विहार एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक).
36. श्रीगंगानगर-जम्‍मू तवी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता अबोहर, बठिन्‍डा, धुरी.
37. तिरूवनंतपुरम-निज़ामुद्दीन एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) एक दिन बरास्‍ता कोट्टयम और एक दिन बरास्‍ता एलेप्‍पी.
38. वाराणसी-मैसूर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता वाडी, दौंड.
39. बालुरघाट-हावड़ा एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन).
पैसेंजर गाडियां
1. बीना-कटनी पैसेंजर (दैनिक).
2. डेकरगांव-नहारलगुन पैसेंजर (दैनिक) नई लाइन के पूरा होने के बाद.
3. गुनुपुर-विशाखापटनम पैसेंजर (दैनिक).
4. हुबली-बेलगाम फास्‍ट पैसेजर (दैनिक).
5. जयपुर-फुलेरा पैसेजर (दैनिक)
फ़ोटो कैप्शन
.The Union Minister for Railways, Shri Mallikarjun Kharge leaving Rail Bhawan for Parliament House to present the Interim Railway Budget 2014-15documents, in New Delhi on February 12, 2014.
The Ministers of State for Railways, Shri K.J. Surya Prakash Reddy and Shri Adhir Ranjan Chowdhury are also seen.

“अकबर” शनिवार २६ अक्टूबर से पर्यटकों को अलवर की मनोरंजक सैर कराने के लिए तैयार है

“अकबर” शनिवार २६ अक्टूबर से पर्यटकों को अलवर की मनोरंजक सैर कराने के लिए तैयार है| भारतीय रेलवे की पुराने भाप इंजन से चलने वाली यह रेलगाड़ी यात्रियों को फिर अलवर की सैर कराने के लिए तैयार हो गई है |
‘अकबर’ नाम के पुराने भाप के इंजन से चलने वाली दो कोचों वाली पर्यटक रेलगाड़ी कल से यानि 26 अक्‍टूबर,2013 से वर्तमान सत्र में यात्रियों को पैकेज यात्रा पर दिल्‍ली से अलवर के बीच सैर कराने के लिए पूरी तरह तैयार है|भाप के इंजन वाली यह पर्यटक रेलगाड़ी यात्रियों को यात्रा पैकेज पर राजधानी दिल्‍ली के कैंट स्‍टेशन से शुरू होकर रेवाड़ी के रास्‍ते 138 किलोमीटर दूर अलवर के दर्शन कराएगी, जिसमें अलवर के पास सरिस्‍का राष्‍ट्रीय उद्यान भी शामिल है। अक्‍टूबर, 2013 से अप्रैल 2014 के बीच वाले वर्तमान सत्र में यह रेलगाड़ी 26 अक्‍टूबर, 2013 से अपनी यात्रा शुरू कर रही है जो प्रत्‍येक दूसरे और चौथे शनिवार को रवाना हुआ करेगी। 48 साल पुराना भाप का इंजन “अकबर” चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्‍स द्वारा निर्मित चालू हालत में आखिरी भाप का इंजन है। इस इंजन का नाम महान मुगल सम्राट अकबर के नाम पर रखा गया है। ब्रॉडगेज का यह इंजन इस शानदार पर्यटक रेलगाड़ी को 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने में सक्षम है। काफी वर्षों की सेवा के पश्‍चात अकबर इंजन को अक्‍टूबर, 2012 में उत्‍तरी रेलवे की अमृतसर वर्कशॉप में ओवर हॉलिंग और मरम्‍मत के पश्‍चात इसे पूरी क्षमता के साथ कार्य करने लायक बनाया गया है।
अमृतसर वर्कशॉप भारतीय रेलवे की एकमात्र ऐसी वर्कशॉप है, जिसे भाप के इंजनों को पुन: तैयार कर सेवा लायक बनाने में महारत हासिल है। यह वर्कशॉप ऐसे इंजनों की समय-समय पर ओवर हॉलिंग करती रहती है।
अभी हाल ही में भारतीय धावक मिल्‍खा सिंह पर बनी ‘भाग मिल्‍खा भाग’ फिल्‍म में इस इंजन को दिखाया गया है। इसी के इंजन से मिल्खा सिंह अपने साथियों के साथ कोयला उठाया करते थे छुक‍-छुक करता, सीटी बजाता और समय-समय पर काला धुआं छोड़ती भाप के इंजन वाली यह रेलगाड़ी अतीत के उस नशे से सराबोर कर देती है जो एक समय रेल यात्रा का हिस्‍सा हुआ करता था। उत्‍तरी रेलवे का लोकामोटिव हैरिटेज शेड ऐसे भाप के इंजनों का ठिकाना है।

‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टि‍कट लेने वाले निम्न आय वर्ग के दैनि‍क यात्रि‍यों के आवास और आय को सांसद से प्रमाणित कराना होगा

कल यानी 15 अक्‍तूबर, 2013 से ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टि‍कट लेने के इच्छुक निम्न आय वर्ग के दैनि‍क यात्रि‍यों को अपने आवास और आय के प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे|
भारतीय रेलवे ने ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टि‍कट का दुरूपयोग रोकने के लि‍ए कुछ और कदम उठाए‍ हैं ये नियम कल यानि १५ अक्टूबर से लागू होंगे
भारतीय रेलवे ने ‘इज्‍जत’ मासि‍क सीजन टि‍कट का दुरुपयोग रोकने के लि‍ए कुछ और कदम उठा‍ए हैं ताकि‍ इस स्‍कीम का फायदा नि‍म्‍न आय वर्ग के लोगों को वास्‍तवि‍क रूप से पहुंचाया जा सके। इन्‍हें प्रभावी बनाने के लि‍ए नि‍म्‍नलि‍खि‍त नि‍र्णय लि‍ए गए है:
[1]. इज्‍जत एमएसटी को हासि‍ल करने के लि‍ए यात्री को सबसे पहले स्‍थानीय सरकारी अधि‍कारि‍यों जैसे एसडीएम/एसडीओ/बीडीओ/तहसीलदार से आय प्रमाण-पत्र लेना होगा फि‍र‍लोक सभा सांसद से आय प्रमाण-पत्र प्राप्‍त करना होगा
[2] उपरोक्‍त सरकारी अधि‍कारि‍यों से आय प्रमाण-पत्र लेने के बाद राज्‍य सभा सांसद और केन्‍द्रीय मंत्रि‍यों की सि‍फारि‍शों को डीआरएम के कार्यालय में प्रस्‍तुत कि‍याजानाचाहि‍ए
[3]उपरोक्‍त प्रमाण-पत्रों और फोटोयुक्‍त आवासीय प्रमाण-पत्र की एक कॉपी प्रस्‍तुत करने के बाद इज्‍जत एमएसटी जारी कि‍ए जाएंगे।
[4] आवासीय प्रमाण-पत्र के रूप में नि‍म्‍नलि‍खि‍त दस्‍तावेज स्‍वीकार्य है:
फोटो पहचान-पत्र सह-आवासीय प्रमाण-पत्र जैसे मतदाता पहचान–पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड, कि‍सी भी राष्‍ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी फोटोयुक्‍त पासबुक अथवा केन्‍द्र सरकार या कि‍सी भी सरकारी एजेंसी द्वारा जारी कि‍या गया फोटो पहचान-पत्र, फोटोयुक्‍त नि‍वास के पते की पुष्‍टि‍वाला प्रमाण-पत्र।
[5] रेल मंत्रालय ने रेल बजट 2009-10 की घोषणाओं के मद्देनजर मात्र 25 रूपए मूल्‍य वाले इज्‍जत एमएसटी को जारी करने का फैसला लि‍या था। यह उन दैनि‍क यात्रि‍यों के लि‍ए है जि‍नकी मास‍कि‍आय 1500 रूपए से ज्‍यादा नहीं है और जो असंगठि‍त क्षेत्रों में कार्यरत है तथा जि‍न्‍हें अपने रोजगार के सि‍लसि‍ले में 100 कि‍मी तक की दूरी तय करनी पड़ती है।