Ad

Tag: InspectionOfAIIMS

डॉ हर्षवर्धन ने मरीजों के साथ संबंध सुधारने के लिए एम्‍स के डॉक्‍टरों को प्रिस्क्रिप्शन दिया

डॉ हर्षवर्धन ने मरीजों के साथ संबंध सुधारने के लिए एम्‍स नई दिल्ली के डॉक्‍टरों को प्रिस्क्रिप्शन दिया| एम्स देश का सबसे बड़ा अस्पताल है। इसका निर्माण इस अस्पताल में हर रोज औसतन 3000 बाह्य रोगी आते हैं इसके अलावा कम से कम 4000 अन्य रोगी विभिन्न विभागों में भर्ती किए जाते हैं।
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन देश की राजधानी के अस्‍पतालों में सफाई अभियान Sanitationनिरीक्षण के दूसरे दिन जन स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में नई कार्य संस्‍कृति अपनाने के मिशन पर थे।बीते दिन उन्होंने डॉ आर एम एल अस्पताल का निरीक्षण किया था |
डॉ. हर्षवर्धन ने आज डॉक्‍टरों से कहा कि वे डॉक्‍टर-मरीज संबंध मजबूत करने की जिम्‍मेदारी निभाए।
उन्‍होंने क‍हा, ‘एम्‍स, नई दिल्‍ली को उपचार के उच्‍चस्‍तर को बनाये रखना चाहिए | उन्होंने आज सुबह 9 बजे सबसे पहले बाल चिकित्सा आपातकालीन वार्ड और उसके बाद कैजुअल्टी और ओपीडी के सभी विभागों का निरीक्षण किया। उनके साथ एम्स के निदेशक प्रोफेसर एम.सी.मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डी.के.शर्मा और अन्य पदाधिकारी भी थे।
उन्होंने आपातकालीन विभाग में दो रेजीडेंट डाक्टरों की तैनाती को अपर्याप्त बताया |बड़ी संख्या में मरीज और उनके रिश्‍तेदार भी मंत्री के पास गए और उन्हें अपनी परेशानियाँ बतायी।
एम्‍स के निदेशक प्रो. मि‍श्रा ने घोषणा की‍ कि‍ पर्यावरण अनुसंधान संस्‍था (टेरी) ने इस वि‍शेष लक्ष्‍य को हासि‍ल करने के लि‍ए पहले ही काम शुरू कर दि‍या है। अस्‍पताल के अंदर प्रकाश फैलाने वाले डायोड (एलईडी) लैम्‍पों का खुले क्षेत्रों में सौर लैम्‍प पोस्‍ट का इस्‍तेमाल करके 30 प्रति‍शत तक ऊर्जा की बचत करने का लक्ष्‍य है।
नोबेल पुरस्‍कार वि‍जेता श्री राजेंद्र पचौरी की अध्‍यक्षता में गठित शीर्ष पर्यावरण परामर्शदायी संस्‍था (टेरी) ने एम्‍स में पानी की खपत को 50 प्रति‍शत कम करने और अस्‍पताल के शहरी गर्म द्वीप प्रभाव को कम से कम 3 डि‍ग्री सेंटीग्रेड कम करके सूक्ष्‍म स्‍तर पर लाने का लक्ष्‍य रखा है। ध्‍वनि‍ और धूल प्रदूषण को रोकने के लि‍ए भी कदम उठाए जाएंगे। प्रमाणीकरण के मानदंड एक अर्ध-सरकारी एजेंसी- गृह इंडि‍या द्वारा निर्धारित कि‍ए गए हैं।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan visiting the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Hospital to review the sanitation drive in the hospitals of New Delhi, on June 12, 2014.