Ad

Tag: LandscamInHaryana

रोबर्ट वढेरा के भूमि घोटाले का जिन्न फिर से बाहर आ गया

[नई दिल्ली]रोबर्ट वढेरा के भूमि घोटाले का जिन्न फिर बाहर आ गया है|हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने तीखे तेवर दिखाते हुए यह घोषणा की है कि रोबर्ट वढेरा की फर्म द्वारा कांग्रेस की हुड्डा गवर्नमेंट में किये गए भूमि घोटालों की शीघ्र जाँच की जाएगी श्री विज के अनुसार राहुल गांधी के सूटिड बूटिड जीजा जी रॉबर्ट वाड्रा के घोटालों की जांच तो होगी जरूर । कब होगी, कैसे होगी, इसका फैसला करेंगे मुख्यमंत्री जी | अब इसके लिए [रिटायर्ड] जस्टिस एसएन ढींगरा का चयनभी कर लिया गया है जिसकी रिपोर्ट छह महीनों में आने की संभावनाएं हैं| इस पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वढेरा ने ने आज उम्मीद जताई कि उनके जमीन सौदों के सिलसिले में हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी जांच को राजनीतिक बदले के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और उनके या उनसे जुड़े किसी भी व्यक्ति के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।इस पर केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने आज कहा है कि भाजपा की सरकार प्रतिशोध के लिए कोई काम नहीं करेगी

जैसे नौ मन तेल के बिना राधा ना नाचे वैसे ही फ़ाइल के पन्नों के बगैर वढेरा जी थानों में ना नाचें

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाईयों ने क्या पाखंड मचाया हुआ है पहले चिल्लाते फिरते थे कि हसाडे सोणे जवाई राजा रोबर्ट वढेरा जी ने हरियाणा की जमीनों में धांधली करके करोड़ों रुपये अंदर कर लिए अब जब इनकी सरकार बन गई तो घिघिया रहे हैं कि डीएलऍफ़ के साथ हुई वढेरा जी की डील की फ़ाइल के अहम पन्ने ही नहीं मिल रहे|जिस ढीले ढाले अशोक खेमका को हमने तड़ी पार लगाया था वोह अब इस सरकार के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज करने की बात करने लग गया है |ओये इन्होने झूठ का बोलबाला करके सत्ता तो कब्ज़ा ली अब देखते हैं ये खट्टर की मनोहर सरकार न्याय कैसे करती हैंऔर ये आप पार्टी वालों को तो सांप ही सूंघा हुआ है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जैसे नौ मन तेल के बिना राधा ना नाचे वैसे ही फ़ाइल के पन्नों के बगैर वढेरा जी थानों में ना नाचें
ठीक ही है न “नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी” हाँ हाँ ना पन्ने होंगे ना वढेरा जी थानों में नाचेंगे

खट्टर साहब शाहीदामाद की जमीनों के केस में कानून की गौरीदेवी की आँखों पर बंधी कालीपट्टी कौन खोलेगा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये शाही दामाद रोबर्ट वढेरा जितना भी नखरे दिखा ले +मीडिया को धमका ले+हमें आँखे दिखा ले +लेकिन हरियाणा में ४४ करोड़ रुपयों के हुए जमीन घोटालों में दंड से बच नहीं सकता| ओये हसाडे
पुरुषार्थी मुख्यमंत्री मोदी के मनोहर लाल खट्टर और ऊर्जावान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फरमा दिया है कि दोषी कितने भी बढे हों बख्शें नहीं जायेंगे कानून अपनी प्रक्रिया का पालन करेगा |अंग्रेजी में भी कहा है कि लॉ विल टेक इट्स ओन कोर्सLaw will take its own course

झल्ला

ओ मेरे चतुर होते जा रहे सेठ जी शाहीदामाद की जमीनों के केस में कानून की गौरीदेवी की आँखों पर बंधी कालीपट्टी कौन खोलेगा ?
हमने सुना+पढ़ा और देखा है कि कानून की गौरी देवी की आँखों पर काली पट्टी बंधी है हुकमरानों द्वारा जो दिखाया जाता है वोही देवी को दिखाई देता है क्यों नहीं समझे ना? अरे ये बॉल है आप जी की ही कोर्ट में