Ad

Tag: MuftiMohammedSayeed

मुफ़्ती ने मुफ्त में ही मीडिया और मिरासियों को मरा हुआ मुद्दा दे दिया

[जम्मू]पुरानी कहावत है कि सर मुंडाते ही ओले पढ़े जी हाँ यह कहावत फ़िलहाल जम्मू कश्मीर में बनी भाजपा और पीडीपी की नवनवेली सरकार पर फिट बैठ रही है यहाँ थोड़ा सा अंतर है एक ओले तो स्वयं मुख्य मंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने आंमत्रित किये तो दूसरी और प्रकृति ने भी बारिश बरपा कर जम्मू कश्मीर के रास्ते बंद कर दिए
पीडीपी और भाजपा के बीच ६० दिनों तक ना नकुर करते हुए भी आखिरकार हाँ हो ही गई |जनता पार्टी कि सरकार की तरह ही धारा ३७० पर भाजपा नरम हुई तो अफस्पा को पीडीपी ने भविष्य पर छोड़ दिया|
रविवार को जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह आडिटोरियम में सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में गठबंधन सरकार का गठन हो गया। भाजपा ने जनता पार्टी में अपने विलय के इतिहास को दोहराते हुए यहां अपने राजनितिक और वैचारिक विरोधी के साथ गठबंधन बनाने में सफलता प्राप्त कर ही ली |इस सरकार में भाजपा के अपने नौ मंत्री सहित जम्मू से प्रोफ.डॉ निर्मल सिंह उपमुख्यमंत्री बनाये गए हैं |महिला विधायक प्रिया सेठी को भी शपथ दिलाई गई|
यहांतक सब कुछ व्यवस्थित चला |विधायकों ने ईश्वर गॉड+अल्लाह+खुदा के नाम पर हिंदी+उर्दू+इंग्लिश और डोगरी भाषाओं में पद भार ग्रहण किया |
लेकिन यह खुशगवार स्थिति शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में फीकी पड़ गई
पीसी में सरकार का साँझा न्यूनतम कार्यक्रम बताया गया |बेहद सयम बरतते हुए भी मुफ़्ती साहब ने मुफ्त में ही मीडिया को मरा हुआ मुद्दा दे दिया
एक सवाल के जवाब में मुफ्ती ने राज्य में चुनावी माहौल बनाने का श्रेय पाकिस्तान और अलगाववादियों को भी दे दिया। उन्होंने कहा कि सीमा पार के लोगों ने माहौल को चुनाव के लायक बनाने में सहयोग दिया। अलगाववादी भी चाहते हैं कि राज्य में लोकतांत्रिक ढांचा बहाल हो।
अफस्पा हटाने के मुद्दे पर मुफ्ती ने कहा कि राज्य में शांति कायम करना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अफस्पा हटाने के लिए समयसीमा तय नहीं है। नए सीएम के अनुसार, सेना, सुरक्षाबल उनका निर्देश मानेंगे +सेना के कब्जे वाली जमीन हकदारों को मिलेगी |सेना स्कूल बनाएगी|
उन्होंने पाकिस्तान से बातचीत की प्रक्रिया शुरू होने के संकेत भी दिए |यदपि सीएम मुफ़्ती ने राज्य में विकास के लिए साम्प्रदाइक सद्भाव बनाने +पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने+अलगाव वादियों को साथ लेने की बात भी कही |भ्र्ष्टाचार के खात्मे के लिए अरविन्द केजरीवाल की स्टिंग कार्यप्रणाली पर भी टिपण्णी की मगर पाकिस्तान+अलगाववादियों द्वारा चुनाव में गड़बड़ी नहीं करने के लिए दिया गया धन्यवाद वायरल हो गया |कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए |कहा जाता है कि विपत्ति एक साथ नहीं आती सो मीडिया और विपक्ष की मार के पश्चात बरसात ने भी कहर ढा दिया |जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाला सड़क मार्ग फ़िलहाल बंद हो गया है
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi congratulating Shri Mufti Mohammad Sayeed after swearing-in as Jammu and Kashmir Chief Minister, at Jammu University, in Jammu and Kashmir on March 01, 2015.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra and other dignitaries are also seen.

J

जे&के को जन्नत बनाने के लिए पीडीपी+भाजपाई मंत्रियों ने ईश्वर+गॉड+अल्लाह और खुदा के नाम शपथ ली

[जम्मू]जे&के को जन्नत बनाने के लिए पीडीपी+भाजपाई मंत्रियों ने ईश्वर+गॉड+अल्लाह और खुदा के नाम शपथ ली|प्रदेश में इन दलों की संयुक्त सरकार पहली बार बनी है
जम्मू काश्मीर को जन्नत बनाने के लिए विपरीत ध्रुवों के रूप में उभरे पीडीपी और भाजपा की संयुक्त सरकार के मंत्रियों ने भारतीय संविधान के अनुरूप ईश्वर+गॉड+अल्लाह और खुदा के नाम पर उर्दू+हिंदी+डोगरी+इंग्लिश भाषाओँ में शपथ ली |जम्मू में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पी डी पी के मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने मुख्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की गवर्नर एन एन वोहरा ने शपथ दिलाई |इसीके साथ ही गवर्नर का ४९ दिन का शासन भी समाप्त हो गया भाजपा के डॉ निर्मल सिंह को उपमुख्य मंत्री बनाया गया है | २५ मंत्रियों की केबिनेट बनाई गई है जिसमे जम्मू तथा कश्मीर और लद्दाख को प्रतिनिधित्व दिया गया है |८७ विधायकों की एसेंबली में भाजपा और पी डी पी के ५३ विधायक हैं इसके बावजूद निर्दलीय विधायक को भी मंत्री मंडल में शामिल किया गया है |प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी +एल के अडवाणी+एमएम जोशी+अमितशाह+ मेहबूबामुफ़्ती के अलावा केंद्र के मंत्री भी उपस्थित थे|एक बजे दोनों दलों का मिनिमम कॉमन प्रोग्रम्म घोषित किया जाएगा

Mufti And Modi Two Different Aroused Stars Agreed On CMP For J &K

[NEW Delhi] Modi And Mufti Different Aroused Stars From Jammu And Kashmir To Govern J& K On Minimum Programme :Mufti To Be Sworn In As CM On Ist Day Of Next Month
This Alliance will Crown Mufti as CM Of Jammu and Kashmir State And May Bring Two Different Religion Believers Together Once Again
PDP patron Mufti Mohammed Sayeed today met Prime Minister Narendra Modi ahead of the swearing-in of the PDP-BJP alliance government on Sunday that will see him return as Jammu and Kashmir Chief Minister.
As Per Sources Mufti will head a 25-member cabinet
Mufti Informed the media that Common Minimum Programme (CMP) will be released at 3 PM on March one after the swearing-in ceremony
He Also Said that .Prime Minister Narendra Modi will attend swearing-in ceremony on Sunday in Jammu
Photo Caption
Shri Mufti Mohammad Sayeed meeting the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 27, 2015.