Ad

Tag: Municipality

अवैध युनिपोलो को हटवाने के लिए छोटे होर्डिंग ठेकेदारों ने यूंपी की समाजवादी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

hoarding contractor[मेरठ] शहर में कुकुरमुत्तों की तरह लगे अवैध युनिपोलो को हटवाने के लिए नगर निगम के ठेकेदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा| डीएम पंकजयादव ने इस पर तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए हैं |इससे महापौर द्वारा चलाई जा रही अवैध होर्डिंग के खिलाफ जंग को शक्ति मिली है
गौरतलब है कि नगर में होर्डिंग्स+युनिपोल को लेकर भ्र्ष्टाचार का बोल बाला है इसके लिए नगर आयुक्त अब्दुल समद और सत्तारूढ़ समाजवादी सरकारपर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं| महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बीते दिनों एक समिति का गठन करवा कर अवैध युनिपोल और होर्डिंग्स को गिरवाने शुरू कराया जिससे कब्जाए गए स्क्रैप से नगर निगम माला मालहोने लग गया |इससे नगर आयुक्त और सपा के चेहते ठेकेदारों को स्वाभाविक नुक्सान हुआ |मामला लखनयू पहुंचा| केबिनेट मिनिस्टर आजम खान और मुलायम सिंह यादव एक शादी में शिरकत करने मेरठआये |उस समय नगर आयुक्त और आजम खान की कुछ बात हुईजिसके पश्चात नगर आयुक्त ने अवैध युनिपोल गिराने के लिए संसाधन जुटाने से इंकार कर दिया और महापौर को सीधे सपा नेताओं से संपर्क करने को कह दिया |यह बात मीडिया में आ गई |जिसे लेकर छोटे विज्ञापन ठेकेदारों ने नगर आयुक्त के खिलाफ डी एम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दियाऔर कार्यवाही नही होने पर आमरण अनशन करने की धमकी तक दे डाली |प्रदर्शन कारी ठेकेदारों ने जो तख्तियां उठा रखी थीं उनपर नगर निगम में व्याप्त भ्र्ष्टाचार को उजागर करने वालीजानकारी लिखी गई थी |
ज्ञापन में बताया गया है कि होर्डिंग्स हटाओं अभियान जो चल रहा था नगर आयुक्त द्वारा उसे रोक दिया गया है |इसे दोबारा शुरू कराया जाये।
,ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले मोहम्मद अली शान + पूर्व पार्षद+ होर्डिंग्स ठेकेदार सईद सज्जू+धनपाल गुज्जर आदि ने डीएम को बीओटी के नाम पर हो रहे खेल की भी जानकारी दी है । उन्होने बताया कि सारा खेल यूनिपोल को लेकर है किन्तु उनके खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय निगम अधिकारी छोटे होर्डिंग्स ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही कर अपने कार्य से इतिश्री कर रहे है। दो बडे होर्डिंग्स ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की गई है|मोहम्मद अली शान के मुताबिक नगर आयुक्त की मिली भगत से बीओटी[ बिलड ऑपरेटर ट्रांसफर ]से २०० युनिपोल[ 40×10] शहर के डिवाइडरों के बीच लगा दिए गए हैंजिनसे निरंतर जान मॉल का खतरा बना रहता है|

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

 स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

[मेरठ] बेसिक शिक्षा अधिकारी और नगर निगम में टकराव को लेकर छात्रों का भविष्य और जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है| पॉश साकेत के गंगानगर मोहल्ले में एक स्कूल पर ताला जड़ने पर ४ मार्च ,सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। मकान मालिक ने नगर निगम के जर्जर भवन का हवाला देते हुए स्कूल खाली करने को कहा। एडीएम सिटी आरके सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
नगर निगम ने साकेत के भवन संख्या 185 मोहल्ला गंगानगर में चल रहे बाबूलाल कन्या पाठशाला की बिल्डिंग जर्जर बताते हुए तोड़ने का आदेश दिया था। भवन स्वामी ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। जब स्कूल पहुंचे तो वहां हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी ने स्कूल खोलने का आदेश दिया, तो भवन स्वामी ने नगर निगम का आदेश दिखाया। भवन स्वामी ने कहा कि नगर निगम कार्रवाई करेगा तो कौन जवाब देगा। हालांकि बाद में एडीएम सिटी आरके सिंह के मौखिक आदेश से स्कूल शुरू हो गया। वहां सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिविल लाइंस, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि भी वहां पहुंच गए। बीएसए जीवेंद्र सिंह ऐरी का कहना है कि भवन ठीक हालत में है। यदि स्कूल की बिल्डिंग को छेड़ा गया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।