Ad

Tag: PankajYadav

जिला और छेत्र पंचायत के सदस्य चुनने के लिए अलग अलग मत पेटिकाएं होंगी

[मेरठ]जिला और छेत्र पंचायत के सदस्य चुनने के लिए अलग अलग मत पेटिकाएं रखी जाएंगी|जिलाधिकारी +निर्वाचन अधिकारी [आईऐएस] पंकज यादव के अनुसार प्रत्येक मतदान स्थल पर नीले रंग औरगुलाबी रंग के संकेतों के साथ दो पेटिकाएं रखी जाएंगी जिनमे मतदाता जिला पंचायत और छेत्र पंचायत के मतपत्र डाले
जायेंगे| भ्रष्ट आचरण+धार्मिक स्थलों के उपयोग अपराध मने जायेंगे |रिटर्निंग अफसर गौरव वर्मा ने बताया
के प्रचार के लिए केवल एक वाहन की सशर्त अनुमति दी जाएगी|

मेरठ के २९ थाना छेत्रों में ३१ मई तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा [धारा १४४]

[मेरठ] मेरठ के २९ थाना छेत्रों में ३१ मई तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा|नौचन्दी मेला और कैन्ट बोर्ड चुनाव के मध्यनजर यह निर्णय लिया गया है
मेरठ में आज से उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचन्दी मेला और कैन्ट बोर्ड चुनाव आदि को लेकर जिला प्रशासन ने मेरठ जनपद में निषेधाज्ञा लागू की है।
जिलाधिकारी पंकज यादव के अनुसार 15 मई तक चलने वाले ऐतिहासिक नौचन्दी मेला एवं कैन्ट बोर्ड (छावनी परिषद) के 17 मई को होने वाले चुनाव तथा लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जनपद के 29 थाना क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से 31 मई तक के लिये धारा 144 लगायी गई है।