Ad

Tag: PMAY

मोदी जी! गरीबों को आवास मगर 1947 के पीड़ितों के कंपनसेशन क्लेम पर चुप्पी क्यूँ

#प्रसन्नचितभाजपाई
ओए झल्लेया! मुबारकां!! ओये हसाडे धाकड़ प्रधान मंत्री नरेन्द्रमोदी साहब ने आवास योजना में 6 लाख बेघरों को अपने पक्के स्थाई आवास का सुख के लिए 2691 करोड़ ₹ प्रदान कर दिए है ।ओये ये तो पिछली सरकार की गलत नीतियों थी जिनका खामियाजा बेचारे गरीबों को दशकों तक भुगतना पड़ा
#झल्ला
ओ मेरे चतुर सेठ जी!
पिछली सरकारों ने तो 1947 के हजारों शरणार्थियों के कानूनी हक के #कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम भी लूटे
उस विषय मे आपके मोदी साहब क्यूँ खामोश हैं
सोर्स लिंकhttps://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1690393

राजनितिक लाभहानि के गणित में गरीबों के कल्याण की योजनाए लटकी

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब में राजनितिक लाभ हानि के गणित में गरीबों के कल्याणकारी केंद्र की योजनाए भी अधर में लटकी
पंजाब में केंद्र की जनउपयोगी योजनाएं अधर में :क्या ये योजनाएं २०१९ के पश्चात् ही पंख पसार सकेंगी यह यक्ष प्रश्न आज पंजाब में उत्तर प्राप्ति के लिए तैर रहा है |गरीबों +वंचितों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाए भी राजनितिक लाभ हानि के गणित में गति नहीं पकड़ प् रही है
पंजाब में कांग्रेसी सरकार के बनने के साथ ही केंद्र की अनेकों योजनाएं गति नहीं पकड़ पा रही हैं सम्भवत २०१९ में होने जा रहे चुनावों के मध्यनजर कैप्टेन की कांग्रेस सरकार ,केंद्र की भाजपा सरकार को कोई लाइलेज देने के मूड में नहीं है |
[१] २०१६ में अपना घर नाम से शुरू की गई प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत ४१ हजार मकान बनाये जाने थे लेकिन एक हजार मकान भी नहीं बन पाए है
[२] झुग्गी झोपडी पुनर्वास योजना के अंतर्गत एक हजार मकान बनाये जाने थे केंद्र द्वारा अपने हिस्से के ४ करोड़ रु रिलीज किये जाने के पश्चात् भी यह महत्वकांक्षी योजना स्पीड नहीं पकड़ पाई है
फाइल फोटो