Ad

Tag: PresidentSecretariate

फल+फूल बाग़ प्रेमियों के लिए खुशखबरी!राष्‍ट्रपति निलयम गार्डन आज से खुलेगा

[नई दिल्ली]फल+फूल के बागों के प्रेमियों के लिए खुश खबरी! राष्‍ट्रपति निलयम गार्डन आज से खुलेगा
राष्‍ट्रपति निलयम गार्डन 03 से 10 जनवरी, 2017 तक खुलेगा
राष्‍ट्रपति निलयम बोलारम, सिकंदराबाद के गार्डन आम जनता के भ्रमण के लिए 03 से 10 जनवरी, 2017 तक प्रात: 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक खुलेंगे।
राष्‍ट्रपति निलयम के गार्डन में
लैंडस्केप गार्डन,
हर्बल गार्डन,
नक्षत्र वाटिका,
मौसमी फूल पौधे और
मुख्‍य भवन के चारों ओर गमलों में लगाए गए पौधों का प्रदर्शन तथा
आम,
चीकू,
अनार,
अमरूद,
आंवला,
नारियल
के फलों के बाग शामिल हैं।
फाइल,सिंबॉलिक, फोटो
मुग़ल गार्डन में प्रेजिडेंट प्रणब मुख़र्जी

मोदी ने पांच मंत्रियों की छटनी भी कर दी, इस्तीफों को राष्ट्रपति ने तत्काल किया स्वीकार

[नई दिल्ली] मोदी ने पांच मंत्रियों की छटनी भी कर दी |मंत्रियों के प्रेषित इस्तीफों को राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया|गंगा+कृषि+पंचायत+जनजातीय और मानव संसाधन विकास से जुड़े मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है|
राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री के परामर्श के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद के निम्‍नलिखित सदस्‍यों का इस्‍तीफा तत्‍काल प्रभाव से स्‍वीकार कर लिया है:
१]श्री सांवरलाल जाट
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्‍य मंत्री
२]श्री मोहनभाई कल्‍याणजीभाई कुंडरिया
कृषि और किसान कल्‍याण राज्‍य मंत्री
३]श्री निहालचंद
पंचायती राज राज्‍य मंत्री
४]श्री मनसुखभाई धनजीभाई बसावा
जनजातीय मामलों के राज्‍य मंत्री
५]प्रोफेसर (डॉक्‍टर) राम शंकर कठेरिया मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री

स्वच्छ भारत अभियान के आह्वाहन पर राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में श्रमदान

राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में आज स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है |इसी कढ़ी में आज राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय मेंराष्ट्रपति भवन में झाड़ू चलाया गया|
[१]राष्ट्रपति सचिवालय के करीब 35 अधिकारियों और 2000 कर्मचारियों ने राष्ट्रपति की सचिव सुश्री ओमिता पॉल की अगुवाई में राष्ट्रपति भवन के तीन अलग-अलग हिस्सों में चलाये गये इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर के सप्ताहांत को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्य दिवसों घोषित किया गया है।राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार यह सफाई अभियान 2 अक्टूबर 2014 (गांधी जयंती) तक जारी रहेगा।
दुर्गा पूजा के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गांधी जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मिराती में अपने पैतृक घर में होंगे। इस दौरान वे स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा किये जाने वाले सफाई अभियान की शुरुआत करवायेंगे।

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

[२]प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के शुभारंभ से पहले आज से विशेष सफाई अभियान शुरू किया
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज पीएमओ परिसर में एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर के चिन्हित स्थानों को साफ करने की जिम्मेदारी दी गई।
कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रमदान किया |कार्यालय की इमारत की गलियारों+फर्श+बेसमेंट+पार्किंग क्षेत्र+लॉन आदि की सफाई में मदद की। सफाई अभियान के दौरान प्रमुख सचिव श्री नृपेन्द्र मिश्रा ने कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।
सफाई अभियान के दौरान पुराने फर्नीचरों+अखबारों आदि को परिसर से हटा दिया गया।
सफाई के दौरान कीटाणुनाशक दवाओं का भी छिड़काव किया गया। गलियारे की दीवारों को पेंटिंग और फोटो फ्रेम के साथ एक नया रूप दिया गया। निबंध, बहस, चित्रकला प्रतियोगिता सहित समेत कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार 2 अक्टूबर, 2014 तक सफाई सप्ताह मनाया जाएगा |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं 2 अक्टूबर, 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का शुभारंभ करेंगे।
[३]केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जल संसाधन मंत्रालय में सफाई अभियान की शुरूआत की
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज अपने मंत्रालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में मंत्री महोदया के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रम शक्ति भवन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री महोदया ने कहा कि लोगों और मीडिया के समर्थन से सफाई के संदेश को देश के हर नुक्कड़ और कोने तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अगर मैं यह नियमित करती हूं, तो शायद अन्य लोग भी इसे करना शुरू कर सकते हैं। कुछ लोग शर्म से कर सकते हैं और कुछ अपने कर्तव्य के एहसास के बाद कर सकते हैं।”
फोटो कैप्शन
[१]पीएमओ में श्रमदान २७ , ९,२०१४ .
[२]साथी हाथ बढ़ाना साथी रे