Ad

Tag: RajinderChoudhry

यूपी के सीएम”अखिलेश”ने सपा में भीतरघाती नेताओं की जाँच को कमिटी बनाई

[लखनयू,यूपी] यूपी के सीएम”अखिलेश”ने सपा में भीतरघाती नेताओं की जाँच को कमिटी बनाई
सीएम अखिलेश यादव ने स्थानीय निकायों में अधिकृत प्रत्याशियों को हराने वाले भीतरघाती नेताओं की जाँच को कमिटी गठित की है
अखिलेश यादव द्वारा स्थानीय निकाय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र
गाजीपुर+जौनपुर + रायबरेली के चुनाव में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा अधिकृत प्रत्याशी को हराने की साजिश किये जाने सम्बन्धी शिकायतो की जाॅच हेतु जाॅच कमेटी गठित कर दी गयी है।
जौनपुर के लिये श्री जावेद अली खाॅ, साॅसद तथा श्री उमाशंकर चौधरी,सदस्य राज्य कमेटी,
गाजीपुर के लिये श्री कमाल अख्तर मंत्री तथा श्री नरेश उत्तम, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं
रायबरेली के लिये श्री रविप्रकाश वर्मा, साॅसद तथा श्री नईमुल हसन, अध्यक्ष, उ0प्र0 न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड की संयुक्त कमेटी गठित की गई है।
सपा प्रवक्ता राजिंदर चौधरी के अनुसार जाॅच कमेटियों से विस्तृत जाॅच कर 10 दिन के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

यूपी में सत्तारूढ़ सपा ने केंद्र के रेलबजट में सबसे बड़े उत्तरप्रदेश की उपेक्षा का आरोप लगाया

[लखनयू,यूपी]यूपी में सत्तारूढ़ सपा ने केंद्र के रेलबजट में सबसे बड़े उत्तरप्रदेश की उपेक्षा का आरोप लगाया
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु के रेल बजट से जो उम्मीदें थी, उस पर वे खरे नही उतरे। किराया पहले ही बढ़ाया जा चुका था।उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा के मालभाड़ा भी बाद में बढ़ जायेगा।
यात्रियों को सुविधांए देने के नाम पर वादे तो किए गए हैं पर हकीकत में उन्हें उतारना आसान नही होगा।
रेलवे के अपने संसाधनों का टोटा है+यह बात रेलमंत्री जी ने मान ली है इसीलिए रेल मंत्री पूरी तरह पीपीपी माडल पर निर्भर हो गए हैं।
प्रवक्ता ने बजट पर आस्चर्य व्यक्त करते हुए कहा के रेलमंत्री ने देश के सबसे बड़े प्रदेश की पूरी उपेक्षा कर दी है और उत्तर प्रदेश से 71 लोकसभा सदस्य तथा दर्जन भर भाजपा मंत्रियों के रहते विरोध का एक स्वर नही सुनाई दिया।
इस रेल बजट में यह भी स्पष्ट नही है कि पूर्व में जो घोषणांए की गई थी,उनका अब क्या हश्र होगा।

यूपी मंत्री राजेंद्र चौधरी ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार पर मेरठ से अटैक किया

[मेरठ,यूपी]वरिष्ठ समाजवादी+राजनितिक पेंशनमंत्री राजेंद्र चौधरी ने यूपी में बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार पर अटैक किया | चौधरी आज मेरठ में नेताजी सुभाष चन्द्र बोसकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे |
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा के प्रदेश में कानून व्यवस्था और साम्प्रदाइक तनाव के लिए भेजा शासित केंद्र सरकार उत्तरदाई है |उन्होंने कहा के केन्द्र सरकार यूपी में माहौल बिगाडने का प्रयास कर रही है |
प्रदेश मंत्री ने दावा किया के समाजवादी सरकार ने 2012 में चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया था वह सारे वादे समाजवादी सरकार द्वारा चार साल से पहले ही पूर्ण किये गये है। उन्होंने असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा की सरकार आयी है तभी से प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है।
पार्टी के स्थानीय नेताओं के आलावा स्थानीय सिटी मजिस्ट्रेट केशव कुमार व एसीएम रितु पूनिया भी सर्किट हाउस में अगुवानी को पहुंचे |