Ad

Tag: SkillDevelopment

५० लाख भारतीय कौशल को विकसित करने के लिए केंद्र खर्चेगा १०००० करोड़ रुपये

[नई दिल्ली]५० लाख भारतीय कौशल को विकसित करने के लिए केंद्र खर्चेगा १०००० करोड़ रुपये
सरकार ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए अधिसूचना जारी की |
सरकार द्वारा जारी इस राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अंतर्गत 2019-20 तक 50 लाख प्रशिक्षुओं के लक्ष्य के साथ 10,000 करोड़ रुपये के खर्च का लक्ष्य रखा गया है।
देश में कुशल मानव शक्ति को विकसित करने के लिए प्रशिक्षुता प्रशिक्षण सबसे कुशल तरीका माना जाता है। इसके अंतर्गत उद्योग आधारित, प्रशिक्षण उन्मुख+प्रभावी + कुशल प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय कौशल विकास और उद्यमिता नीति, 2015 भी भारत में कुशल मानव शक्ति तैयार करने में प्रशिक्षुता को प्रमुख घटकों में से एक के रूप देखती है। इस नीति के अंतर्गत 2020 तक देश में अवसरों में दस गुना तक वृद्धि करने के लिए उद्योग सहित एमएसएमई के साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव है।
इसमें एक प्रशिक्षु को दिए जाने वाले कुल वजीफे का 25 % भारत सरकार द्वारा सीधे नियोक्ताओं को दिया जाएगा। ऐसा पहली बार है कि एक ऐसी योजना बनाई गई है जिसमें प्रशिक्षुओं को जोड़ने के लिए नियोक्ताओं को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इसके अलावा, इसमें बुनियादी प्रशिक्षण को समर्थन दिया गया है जो प्रशिक्षुता प्रशिक्षण का एक आवश्यक हिस्सा है।यह योजना पूरे देश में प्रशिक्षुता पारिस्थितिकी तंत्र को प्रेरित करेगी

कार्य में लगन से कौशल विकसित करने और स्वरोजगार के लिए प्रेरणा:विद्या नॉलेज पार्क में गोष्ठी

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने कार्य में लगन से कौशल विकसित करने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया |
ड़ा. नीरा सिंह जूलोजी विभाग, मेरठ काॅलेज, ड़ा. एस. के. गौड हिन्दी विभाग, एन.ए.एस. काॅलेज, ड़ा. विवके त्यागी, सांखिकी, एन.ए.एस. काॅलेज, ड़ा. एम.एल. गर्ग, अंगे्रजी, मेरठ काॅलेज,, मेजर जनरल डा़0 जे0 आर0 भट्टी ड़ा0 बी0 एस0 होती आदि ने विचार व्यक्त किये |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ड़ा. जे.एस. नेगी, रिजनल आॅफिसर उच्च शिक्षा विभाग उपस्थित रहे।।
ड़ा. एम.एल. गर्ग ने युवा शक्ति को अपने अन्दर अपने कार्य में लगन विकसित करने पर बल दिया उनके अनुसार अगर युवा वर्ग में लगन एंव अभिरूची है तो वो किसी भी उॅचाई तक जा सकते हैं।
ड़ा. विवेक त्यागी ने भारत में तेजी से बढ़ते हुऐ अप्रशिक्षित युवा प्रोफेशनल की संख्या पर चिंता व्यक्त की और युवाओं को यह संदेश दिया कि वो जा कार्य भी करें उस कार्य से सम्बन्धित कौशल विकसित करने पर ध्यान दे।
ड़ा. गौड ने युवा शक्ति को जीवन में धैर्य, व्यावहार कुशल, सादगी पसंद एंव एसर्टिव होने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने युवा शक्ति से एक धैर्यपूर्ण श्रोता एंव वक्ता बनने पर बल दिया।
ड़ा. गीता बंसल ने युवाओं को स्वरोजगार की दिषा में बढते अवसरों पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
ड़ा. नीरा सिंह ने युवाओं को ओबर्जवेसन स्किल विकसित करने पर बल दिया।