Ad

Tag: TeoristactivitiesInMadarasas

पाक ने आतंकवाद में संलिप्त ढाईसौ मदरसे बंद किये,भारत में जेएनयूं पर बवाल

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

वामपंथी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये सेंट्रल लॉ के अंतर्गत बनाये गए विश्विद्यालयों की पवित्रता को तार तर किया जा रहा है | केंद्र सरकार लगातार जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भी पोलिस भेज रही हैं |कन्हैय्या जैसे निर्दोषों को फंसाया जा रहा है |ओये हसाडे सीताराम येचुरी जी ने भी पार्लियामेंट में सरकार की ऐसी की तैसी कर दी है

झल्ला

कामरेड जी किस युग में जी रहे हो?जे एन यूं जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में देश विरोध नारे लगाने वालों का समर्थन कर रहे हो उधर आतंकवाद प्रायोजक पाकिस्तान को देखो वहां आतंकवाद में संलिप्त 254 मदरसों को एक झटके में बंद किया:दृढ़ता से और उसकी जानकारी असेम्ब्ली में भी दे दी |पाक ने आतंकवाद में संलिप्त ढाईसौ मदरसे बंद किये,भारत में जेएनयूं पर क्यूँ मच रहा है बवाल

पाकिस्तान ने आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त 254 मदरसों को बंद किया:भारत के लिए सबक

:[इस्लामाबाद,पाक] पाकिस्तान ने आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त 254 मदरसों को बंद किया|
यह भारत के लिए सबक है|भारत की राजधानी में चल रही विश्वविख्यात यूनिवर्सिटीज में राष्ट्र विरोधी नारे लगाये जा रहे हैं और ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने वालों के पक्ष में समूचा विपक्ष अब सड़क के बाद संसद में भी खड़ा हो गया है
भारत में देश विरोधी नारे लगाने वालों को देश भक्त करार देने के लिए संसद तक में विपक्ष का भौंडा प्रदर्शन हो रहा है |जेऐनयूं प्रकरण में कांग्रेस+लेफ्ट+और इनके सहयोगी दल लगातार सरकार को घेरने में जुटे दिखाई देते हैं|इस विषय पर चर्चा मांग कर स्थगन प्रस्ताव ला कर भी चर्चा से भागते दिखाई देते हैं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद के नासूर पर नश्तर लगाने का काम किया जा रहा है |इसी कढ़ी में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये पूरे पाकिस्तान में 254 संदिग्ध और अपंजीकृत [ Unregistered]मदरसों को बंद कर दिया है।
राज्यमंत्री बालिगुर रहमान द्वारा नेशनल असेंबली में बताया गया कि
सिंध में 167 संदिग्ध मदरसों,
खबर पख्तूनख्वा में 13,
पंजाब में दो और
सिंध में 72 गैर-पंजीकृत
मदरसों को बंद कर दिया गया है।