Ad

Tag: UPNews

सीएम अखिलेश जी ये सीन दिवाली का नहीं नॉएडा में ट्रैफिक जाम है

[नोएडा,यूपी]सीएम अखिलेश जी ये सीन दिवाली का नहीं नॉएडा में ट्रैफिक जाम है
नॉएडा के सेक्टर ६२ में आये दिन लगाने वाले ट्रैफिक जाम से यातायात दूभर हो चला है |जैसा के चित्र में दिखाई दे रहा है अभी समाचार लिखते समय भी वाहनों की लम्बी कतारें मुश्किल से रेंग रही हैं |पी एम नरेंद्र मोदी और सी अखिलेश यादव कृपया ध्यान दें के इस रोड पर जीवन रक्षक अस्पताल भी हैं लेकिन वोह भी तभी लोगों के प्राणों की रक्षा कर पाएंगे जब तक मरीज को अस्पतालों तक पहुँचाया जा सकेगा |बेशक ये एरिया यूं पी राज्य में कार्यछेत्र में आता है लेकिन शायद यह ऐनसीआर में भी शामिल है इसीलिए पीएम साहब से भी हस्तक्षेप की आशा की जा रही है |

नॉएडा से ५ दिनों में डेढ़ करोड़ की तस्करी की शराब पकड़ी

[नॉएडा,यूपी] जैसे जैसे मार्च नजदीक आता जा रहा है एक्साइज डिपार्टमेंट की गतिविधियाँ भी तेज होने लगी है |बीते एक सप्ताह में केवल नोयडा से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की तस्करी की शराब पकड़ी गई है |बीते पांच दिनों में स्मग्लड शराब के २९०० कार्टून्स पकड़ने का दावा किया गया है| नवीनतम पकड़ में २७६ कार्टून्स और सात तस्कर भी पकड़े गए हैं |जिनकी बाजार कीमत साढ़े तरह लाख बताई गई है|इससे पूर्व २६ फरवरी को जेवर एरिया से १४०० कार्टून्स पकड़े गए थे |जबकि २४ फरवरी को१२०० कार्टून्स पकड़े गए थे |ग्रेटर नॉएडा एरिया से भी लगभग १० लाख की शराब पकड़ने का दावा किया जा रहा है
.

अमितशाह ने जेऐनयूं विवाद पर एक जुट हुए विपक्ष से देश द्रोह की परिभाषा पूछी

‘[बहराइच,यूपी]अमितशाह ने जेऐनयूं विवाद पर एक जुट हुए विपक्ष से देश द्रोह की परिभाषा पूछी |सम्भवत सरकार और पार्टी को संसद नहीं चलने देने का आभास हो गया था |इसीलिए आज संसद से बाहर यूपी से भाजपा ने विपक्ष पर करारा हमला बोला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जेऐनयूं विवाद पर एक जुट हुए विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए देशद्रोह की परिभाषा पूछी
शाह ने कहा के वोट बैंक’ की राजनीति के लिये राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशद्रोहियों का पक्ष ले रहे हैं| :
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय [जेएनयू]में देशविरोधी नारे लगाने वालों का ‘वोट बैंक’ की राजनीति के लिये पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए संसद में बैठे सभी पार्टियों के नुमाइंदों से पूछा के सांसद बतायें कि राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करना अभिव्यक्ति की आजादी है या देशद्रोह।
शाह ने राजा सुहेलदेव की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित जनसभा में कहा
‘‘आज संसद में चर्चा हो रही है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देशविरोधी नारों को सहन किया जाए या नहीं।
मैं खासकर कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या जो लोग भारत विरोधी नारे लगाते हैं वे देशद्रोही नहीं हैं।’’
उन्होंने कहा ‘‘मैं चाहता हूं कि देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद में हर पार्टी के नुमाइंदे बैठे हैं, वे स्पष्ट कर दें कि इस तरह के नारे लगाना अभिव्यक्ति की आजादी है या देशद्रोह है।
यह देश की जनता को भी तय करना है।’’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घेरते हुए शाह ने कहा ‘‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह जनता के सामने स्पष्ट करें कि क्या वह इन नारों का समर्थन करते हैं। अगर नहीं करते हैं, तो इसकी निन्दा करें।’’
उन्होंने कहा ‘‘राहुल जी वोट बैंक की राजनीति के लिये इतना नीचे मत उतरिये। यह देश हजारों शहीदों के जीवन के कुरबानी के कारण आजाद हुआ। आप अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन करते हैं।’’

समाजवादी मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के समीप मिला लापता छात्रा का शव

[लखनउ,यूपी] समाजवादी मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के समीप मिला लापता छात्रा का शव|यह उच्च सुरक्षा वाला वीवीआईपी छेत्र है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास और पुलिस महानिदेशक कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर एक लापता लड़की का शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जानकीपुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक निजी स्कूल की कक्षा 12 की एक लापता छात्रा का शव उच्च सुरक्षा वाले गौतमपल्ली क्षेत्र में लोहिया पथ के बगल में एक नाले के पास बरामद किया गया।
छात्रा गत 10 फरवरी को स्कूल जाने के लिये निकली थी, लेकिन उसके बाद नहीं लौटी थी।
हत्या से पहले उससे बलात्कार किये जाने की आशंका को भी मद्देनजर रखकर जांच की जा रही है।

यूंपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने अपने पांच विधायकों का निलंबन निरस्त किया

[लखनऊ,यूपी]यूंपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने अपने पांच विधायकों का निलंबन निरस्त किया
सपा ने तत्काल प्रभाव से सीतापुर डिस्ट्रिक्ट के अपने पांच विधायकों का निलंबन वापिस ले लिया |इन्हें पंचायत चुनावों में एंटी पार्टी गतिविधियों के लिए निलंबित किया गया था |अब पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने निम्न विधायकों का निलंबन निरस्त कर दिया है
[१] रामपाल यादव ,
[२]महेंद्र सिंह उर्फ़ झीन बाबू ,
[३] मनीष रावत ,
[४]राधेय श्याम जैस्वाल
[५]अनूप गुप्ता

Dead Body of Minor Boy recovered, After Two Weeks, From Sewer

[Meerut,UP]Dead Body of Minor Boy recovered, After Two Weeks, From Sewer[Nallah],
The body of a 12-year-old boy who had drowned in an open sewer was today found from Jagriti Vihar area here, police said.
Gaurav had fallen into the sewer on January 30 in Nehru Nagar area .
The residents of Jagriti Vihar Sector 2 today complained of foul smell emanating from the sewer. Upon inspection, they found a minor’s body inside the sewage line,
The body has been identified and sent for post mortem,

After Reshuffling Police Officials,21 Bureucrats Also Transferred in UP

[Lucknow,UP]After Reshuffling Police Officials Now 21 IAS Officers Are Also Transferred in UP
SP Led Uttar Pradesh government today transferred 21 IAS officials, including principal secretaries,
Principal Secretary (Minor Irrigation) Chandra Prakash has been transferred as member Revenue Board and Principal Secretary (Rural Engineering) Prabhat Kumar has been given additional charge of Minor Irrigation,
Sudhir M Bobade, who was on waitlist, has been posted as Principal Secretary (Dairy Development).
Principal Secretary (Revenue) has been relieved from the charge of Commissioner Land Consolidation and Secretary Backward Welfare Hari om has been appointed in his place.
Divisional Commissioner Mirzapur Anil Kumar III has been shifted as Secretary Revenue Department.

बाबरी मस्जिद के पैरोकार हाशिम अंसारी आई सी यूं में भर्ती :हालत स्थिर

[लखनउ,यूपी] हाशिम अंसारी आई सी यूं में भर्ती :हालत स्थिर|हाशिम रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सबसे उम्रदराज पैरोकार हैं|
रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सबसे उम्रदराज पक्षकार मुहम्मद हाशिम अंसारी [९६] की हालत स्थिर है |
इन्हें किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय[केजीएमयू]सघन चिकित्सा कक्ष ICU में रखा गया।
उन्हें सीने में दर्द की वजह से ६ फरवरी को फैजाबाद से लाकर केजीएमयू में भर्ती कराया गया था।
अयोध्या के मूल निवासी और पेशे से दर्जी अंसारी विवादित स्थल के मुकदमे के सबसे पुराने पक्षकार हैं। वह दिसम्बर 1949 से इस मामले से जुड़े हैं, जब तत्कालीन बाबरी मस्जिद के अंदर रामजन्मस्थल बताकर भगवान राम की मूर्तियां रख दी गयी थीं।
अंसारी को वर्ष 1954 में प्रतिबंध के बावजूद बाबरी मस्जिद में अज़ान देने के आरोप में फैजाबाद की अदालत ने दो साल की सजा सुनायी थी।
वर्ष 1961 में अंसारी तथा छह अन्य लोगों ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से फैजाबाद दीवानी अदालत में दायर मुकदमे में बाबरी मस्जिद पर मुसलमानों का दावा किया था। अंसारी उनमें से एकमात्र जीवित पक्षकार हैं

BJP’s UP Unit Charges SP Led Government For Sponsoring Anarchy” in the State

[Lucknow,UP] BJP’s UP Unit Charge SP Led Government For Sponsoring Anarchy” in the State
Uttar Pradesh BJP chief Dr Laxmikant Bajpai today alleged “government-sponsored anarchy” ahead of block head elections in the state as candidates were being “threatened” and proposers “picked” up by police.
He alleged.”Police are committing atrocities ahead of block head elections on the behest of the state government.
There are reports of government-sponsored anarchy in 112 to 154 blocks,”
The UP BJP President & MLA From Meerut Dr Vajpai alleged.The nomination papers were being cancelled on the pretext of various shortcomings,
FilePhoto
Dr Vajpai With Wife Casting Vote

Nigerian Amutawi Travelling With Fake Passport Arrested

[Muzaffarnagar,UP]Nigerian Amutawi Travelling With Fake Passport Arrested In Mujaffarnagar Of Uttar Pradesh
As per Local Police ,A Nigerian national Is arrested for allegedly travelling with fake documents,
Amutawi is arrested in Shamli when he had gone to meet a farmer,
During investigation, his passport and visa were found to be fake
Case has been registered against him.