Ad

Tag: VaranasiLokSabhaSeat

बनारस की लड़ाई” की रिलीज पर रोक के लिए”आप”ने सीबीएफसी की कड़ी आलोचना की

“बनारस की लड़ाई” की रिलीज पर रोक के लिए “आप” ने सीबीएफसी की कढ़ी आलोचना की |
कमल स्वरूप के नवीनतम वृत्तचित्र ‘बनारस की लड़ाई पर फिल्म प्रमाणन सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा रोक लगा दी गई है|इसे आप पार्टी ने अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात बताया है |
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच में चुनावी लड़ाई पर आधारित इस वृत चित्र पर सीबीएफसी के इस कदम को लोगों के विचार को फिर से कब्जाना बताया गया है|

प्रमं नरेंद्र मोदी आज भी वर्षा के कारण अपने संसदीय छेत्र वाराणसी का दौरा करने से वंचित रह गए

[वाराणसी]प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज भी वर्षा के कारण अपने चुनाव छेत्र वाराणसी का दौरा करने से वंचित रह गए| इसे पूर्व भी वर्षा के फलस्वरूप ही पी एम का दौरा निरस्त किया गया था|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा रद्द कर दिया गया है जिसके लिए पूर्व की भांति भारी बारिश कारण बताया गयाहै
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का आज का प्रस्तावित दौरा खराब मौसम और बारिश के कारण तीन सप्ताह के दौरान दूसरी बार रद्द कर दिया गया।
दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि यात्रा रद्द कर दी गई क्योंकि ऐसी आशंका है कि लगातार हो रही बारिश के कारण सार्वजनिक कार्यक्रम संभव नहीं होगा।
वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट प्रांजल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक संदेश भेजा है कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा रद्द कर दी गई है।
फाइल फोटो

भावनात्मक रूप से कश्मीर+अयोध्या के बाद बनारस से जुड़े रहने में नरेंद्र मोदी+भाजपा का फायदा ही फायदा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नरेंद्र मोदी तो हसाडे पीछे ही पड़ गया|देख तो रिकॉर्ड मतों से वडोदरा से जीतने के बावजूद इस भाजपाई ने वाराणसी की सीट अपने पास रख ली है ओये ये अब पूरे पांच साल तक हमारे छाती पर मूंग दलेगा|विधान सभा के उपचुनावों में भी हसाडे साइकिल पंक्चर करके ही मानेगा

झल्ला

ओ मेरे चतुर पहलवान जीये तो आप भी मानोगे कि वाराणसी और बडोदरा दोनों ही लोकसभा सीटों पर चुनाव जितने पर एक जगह से तो इस्तीफा देना ही था जैसे आपजी के मुखिया मुलायम सिंह यादव जी ने किया है| वड़ोदरा तो मोदी की जेब में है ही ऐसे में कश्मीर+अयोध्या के साथ राष्ट्र को राष्ट्रवादी सन्देश देने के लिए राष्ट्र को जोड़ने वाली मोक्षदायनी गंगा वाले बनारस से जुड़े रहने में ही भाजपा और राष्ट्र का हित है|