Ad

पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों की सहायतार्थ पंजाब ने केंद्र से सहायता मांगी

[चंडीगढ़,पंजाब]पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों की सहायतार्थ पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से एक दल अमेरिका भेजने का आग्रह किया|इस दुर्घटना में २५ पंजाबी यात्रियों मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है |
पंजाब सरकार ने पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों को जरूरी मदद प्रदान करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से तत्काल एक दल अमेरिका भेजने का आग्रह किया । इस दुर्घटना में पंजाब के 25 युवकों के डूबने की आशंका है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार ‘ उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस विषय पर टेलीफोन पर बातचीत की जिन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार तत्काल पीड़ितों तक पहुंचेगी ।’’ बादल ने कहा कि पंजाब सरकार भी वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल अमेरिका रवाना करेगा ताकि इस त्रासदी में बचे लोगों का पता लगाया जा सके ।
बहरहाल, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पनामा के पास एक नौका के डूब जाने से उसमें सवार पंजाब के 25 युवकों के डूबने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि यह नौका अवैध रूप से यूवकों को अमेरिका ले जा रही थी। यह घटना 10 जनवरी की है और युवकों के अभिभावकों को इसकी जानकारी 12.13 जनवरी को हुई ।
यह दुर्घटना कोलंबिया के बंदरगाह शहर टबरे और पड़ोस के दक्षिणी अमेरिकी देश पनामा के बीच समुद्र में घटी ।