Ad

१६वी लोकसभा के लिए अप्रैल के अंतिम २४ दिनों में”सात”और मई के पहले १२ दिनों में शेष “दो “चरणों के चुनाव होंगे

१६वी लोक सभा के लिए चुनावों की तारीखें घोषित होने के साथ ही अब चुनावी आचार संहिंता भी लागू हो गई है| ६८ राज्य और यूनियन टेरिटरी में ५४३ सीटों के लिए ७ अप्रैल से चुनाव कराये जायेंगे ये चुनाव नौ चरणों में होंगे| अप्रैल के अंतिम २४ दिनों में सात चरण पूर्ण होंगे जबकि मई के पहले १२ दिनों में देश दोनों चरण पूरे कराये जायेंगे|जे&के में ५ जबकि यूं पी में ६ तारीखों में चुनाव होंगे
[A]]7 अप्रैल दो राज्य, 6 निर्वाचन क्षेत्र
[B]9 अप्रैल पांच राज्य , 7 निर्वाचन क्षेत्र
[C]10 अप्रैल 14 राज्य, 92 निर्वाचन क्षेत्र
[ D ]12 अप्रैल 3 राज्य, 5 निर्वाचन क्षेत्र
[ E ]17 अप्रैल 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, 122 निर्वाचन क्षेत्र
[ F ]24 अप्रैल 12 राज्य, 117 निर्वाचन क्षेत्र
[G ]30 अप्रैल 9 राज्य, 89 निर्वाचन क्षेत्र
[ H ]7 मई 7 राज्य, 64 निर्वाचन क्षेत्र
[ I ]12 मई 3 राज्य, 41 निर्वाचन क्षेत्र
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भारत के आगामी आम चुनाव नौ चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 अप्रैल को होगा|१६ मई को मतों की गणना कराई जायेगी
दिल्ली में इस वक्त जारी चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस में बताया गया कि इन चुनावों के साथ [१]आंध्र प्रदेश[२] ओडिशा [३] सिक्किम के विधानसभा चुनाव भी होंगे| इस बार के आम चुनावों में 81 करोड़ से ज़्यादा मतदाता हैं. पिछले आम चुनावों के मुक़ाबले इस बार मतदाताओं की संख्या 10 करोड़ ज़्यादा है.
श्री संपत ने बताया कि भारत के पहले आम चुनावों में केवल 17.6 करोड़ मतदाता थे|चुनाव की देख रेख के लिए 1.1 करोड़ सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.
श्री संपत के अनुसार आम चुनावों के लिए देश भर में नौ लाख तीस हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जबकि पिछले आम चुनावों में इनकी संख्या आख लाख तीस हजार थी
काले धन+पैड न्यूज़+ के इस्तेमाल पर उन्होंने कड़ी नजर रखने का भरोसा दिलाया
आयुक्त ने बताया कि इसके लिए उड़ान दस्ते तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग को भी जरूरी बताया और कहा कि पेड न्यूज के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा
चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार चुनाव प्रचार पर 70 लाख ख़र्च कर सकता है जबकि पहले ये सीमा 40 लाख तक थी.