Ad

Tag: BudgetsessionDisrupted

यूंपी असेंबली में कांग्रेस+बसपा+रालोद ने हंगामा किया तो भाजपा+सपा रहेशांत:गवर्नर भाषण बाधित

[लखनउ यूपी]यूंपी असेंबली में कांग्रेस+बसपा+रालोद ने हंगामा किया तो भाजपा+सपा रहे शांत:गवर्नर का भाषण हुआ बाधित|
जैसी की आशंका व्यक्त की जा रही थी विधानमण्डल के बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई।सदन में सदस्यों के नारेबाजी की वजह से राज्यपाल अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर पाये
राज्यपाल राम नाईक संयुक्त सदन में जैसे ही अपना अभिभाषण करने के लिये खड़े हुए,तो बसपा सदस्यों ने राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए वेल में प्रवेश किया ।बसपा को कांग्रेस +रालोद के सदस्यों का साथ मिला| ये सभी हाथों में प्रदेश सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर लहराते रहे
आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस के सदस्य राहुल गांधी की तस्वीर छपी टोपी लगाये थे।
सत्र की इस हंगामाखेज शुरुआत के दौरान सत्तारूढ़ सपा के साथ-साथ भाजपा के सदस्य भी अपने-अपने स्थान पर बैठे रहे।
राज्यपाल ने लगभग 20 मिनट तक अपना अभिभाषण पढ़ा,लेकिन 109 पृष्ठ के अभिभाषण को वह पूरा नहीं कर सके। उन्होंने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों और कामकाज का जिक्र किया और भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करने की परम्परा का निर्वाह किया