Ad

Tag: electricity

स्मार्टमीटरों से स्मार्ट पॉलिटिशियन्स का स्मार्ट गेम

#सरकारीपिछलग्गू
ओए झल्लेया! ये क्या मख़ौल बणा रख्या है?
ओए #स्मार्टमीटरों के कंट्रोल में माड़ी मोटी तकनीकी खराबी के चलते कुछ लोगों को कुछ समय के लिए बिजली नही मिल पाई तो ढेरों हंगामे हो रहे हैं।अरे कान्हा की मर्जी के आगे किसका बस चला है ?
#झल्ला
अरे मेरे भोले चतुर सुजान! असल गल ये है के जब लखनऊ से ही घरों में लगे जीनियस #स्मार्टमीटर कंट्रोल हो रहे हैं तो फिर वहीं से ही #लोडजंपिंग+#लाइनलॉस+#बिजली की खपत भी तो कंट्रोल हो रही होगी तभी तो इस महीने भी ₹7.21 की दर से भुगतान करना पड़ा है जिसकी ना अपील+ना वकील+ना ही कोई दलील

यूं पी बजट में विकास की घोषणाओं के लिए सरकार ने आवश्यक बिजली उत्पादनार्थ मुंबई के मित्रों पर भरोसा किया?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे मुख्य मंत्री जी ने तो कमाल कर दिया प्रदेश के विकास के लिए अब तक के सबसे वड्डे पौने तीन लाख करोड़ रुपयों के वार्षिक बजट को सदन में पेश कर दिया| पिछले साल ये भाजपाई कहते फिरते थे कि हमने लोक लुभावन योजनाएं चलाई हैं अब जब हमने लैपटॉप वितरण+बेरोजगारी भत्ता+कन्या विद्या धन और यहाँ तक कि हमारी बेटी उसका कल को भी समाप्त कर दिया तो ये भाजपाई शर्मिंदा होकर सदन का ही बहिष्कार कर गए

झल्ला

अरे पहलवान जी आप जी ने जो योजनाओं का संकल्प लेकरयूं पी विधान सभा कब्जाई थी उस संकल्प को मात्र दो साल में ही तोड़ दिया |अब जो घोषणाएं की गई हैं उनका पालन करने के लिए
बिजली जरूरी है लेकिन उसके झटकों से वर्तमान में राहत और भविष्य के लिए कोई योजना नही दिख रही है |क्या इसके लिए केंद्र +अपने मुंबई के मित्र गणों पर भरोसा किया जाएगा ?

बिजली के मुद्दे को भाजपा द्वारा हाई जेक होता देख “आप” ने उत्तर प्रदेश में बिजली के बिलों के विरोध में फ्रंट खोल दिया है

आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली में सफलता के पश्चात अब उत्तर प्रदेश में भी बिजली के बिलों को मुद्दा बना लिया है|”आप” पार्टी ने ४ जून से प्रदेश भर में १५ दिन के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है|इस बीच बिजली के बिलों में की गई बढोत्तरी को वापिस लेने के लिए यौजना बद्ध तरीके से दबाब बनाया जाएगा जिलों में प्रदर्शन किये जायेंगे और लखनऊ के शक्ति भवन में एम् डी श्री मिश्रा के कार्यालय में भी धरना प्रदर्शन होगा|
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में 43% लीकेज को रोक पाने में असमर्थ सरकार ने ४५ % दरें बड़ा दी हैं यह आम जनता के साथ धोका है और इसका भरपूर विरोध किया जाएगा|इसके लिए महिलाओं+व्यापारी+किसान आदि की अलग अलग टुकड़ियों के माध्यम से विरोध प्रदर्शन होगा|श्री संजय सिंह ने प्रदेश की सरकारोंकी कार्यप्रणाली पर टिपण्णी करते हुए बताया कि बीते बीस सालों से बिजली का उत्पादन करने के स्थान पर केवल हाई वे +एक्सप्रेस वे बनाने पर ही जोर हे क्योंकि इसके माध्यम से भ्रष्टाचार करने का अवसर आसानी से मिल जाता हे|
आप पार्टी द्वारा दिल्ली में बिजली बिलों के विरोद्ध में चलाये गए सविनय अवज्ञा आन्दोलन में साडे दस लाख हस्ताक्षर कराये गए थे| इसी के दबाब में अब बिजली विभाग ने इस साल बिजली के दाम बढाने से इंकार कर दिया हे और लगातार आंदोलनों के दबाब में आकर लीकेज भी २०१२ में मात्र १५% रह गई हे|इस तर्ज़ पर चलते हुए भाजपा ने बीते सप्ताह प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया और बिजली के बिलों का भुगतान नहीं करने का अहवाह्न किया |अपने मुद्दे को भाजपा द्वारा हाई जेक होता देख आप पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बिजली के बिलों के विरोध में फ्रंट खोल दिया हे|

भीषण गर्मी की मार के बाद अब जबर्दस्त आंधी रुला रही है

भीषण गर्मी की मार झेल रहे मेरठ वासियों को अब जबर्दस्त आंधी रुला रही है| आंधी के जोर से जगह जगह पेड और बिजली के खम्बे गिर गए जिससे ट्रेफिक तो प्रभावित हुआ ही है लेकिन बिजली भी गुल हो गई है|बिजली के तारों के टूटने से बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है|आउटर कालोनियों में अन्धकार का साम्राज्य है|लोगों के इनवर्टर भी बैठने लगे हैं|
मौसम विभाग ने यद्यपि तपते मौसम में बदलाव आने की सूचना कीराहत दी थी और उसके मुताबिक सुबह कुछ हलकी फुहारों ने कुदरती राहत भी बक्षी लेकिन दोपहर तक मौसम ने अपने उग्र तेवर दिखाए और आंधी के प्रकोप का अहसास भी करा दिया|