Ad

Tag: MeerutPolice

मेरठ में प्रतिष्ठित आनंद अस्‍पताल के संस्थापक हरिओम आनंद ने जहर खाया

(मेरठ,यूपी) मेरठ में प्रतिष्ठित आनंद अस्‍पताल के संस्थापक हरिओम आनंद ने जहर खाया,
स्थानीय पुलिस के अनुसार थाना नौचंदी के शास्त्रीनगर स्थित एच ब्लाक निवासी हरिओम आनंद ने शनिवार दोपहर गढ़ रोड के मुरालीपुर स्थित अपने फार्म हाउस पर जहर खा लिया। उन्हें आनंद अस्पताल में उनके ड्राइवर द्वारा भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि हरिओम पर करीब 400 करोड़ रुपये का कर्ज था।

बिजली विभाग के संविदाकर्मी की गोली मार कर हत्या

(मेरठ,यूपी)बिजली विभाग के संविदाकर्मी की गोली मार कर हत्या
उत्तर प्रदेश में मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र मे घटी इस घटना के पश्चात बाइक सवार दो हमलावर फरार हो गए
छेत्र पूर्णतया लॉक डाउन में है।
थाना गंगानगर पुलिस के अनुसार रजत सिवाच (27) मंगल पांडे नगर स्थित बिजलीघर में संविदा कर्मचारी था।
प्रधान चुनाव से संबंधित रंजिश और प्रेम प्रसंग से भी मामले को जोड़कर देखा जा रहा है।

मेरठ सर्राफा व्यापारियों ने सुरक्षित पुलिस व्यवस्था की मांग की

(मेरठ,यूपी) निरन्तर हो रही लूट से त्रस्त सर्राफा व्यापारियों ने आज सुरक्षित व्यवस्था की मांग की और लूटा गया माल शीघ्र बरामद कराने को कहा
व्यापारियों द्वारा पुलिस अधिकारी को दिए ज्ञापन के अनुसार बीते मात्र तीन माह में चार बढ़ी लूट हो चुकी हैं जिनमे ₹100 लाख से ऊपर की नकदी और सोना चांदी लूटी गई हैं
इनमें दिल्ली गेट थाना छेत्र में 2 जबकि जी आर पी और नोचन्दी छेत्र में एक एक वारदात हुई हैं

अयोध्या निर्णय के बाद मेरठ में ७ और नोएडा में २ गिरफ्तार

(मेरठ,नोएडा)अयोध्या निर्णय के बाद मेरठ में ७ और नोएडा में २ गिरफ्तार
अयोध्‍या में राम मंदिर मसले पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद आतिशबाजी कर रहे छह युवकों को दो अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। एक युवक को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण के अनुसार उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद नौचंदी और ब्रह्मपुरी में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए आतिशबाजी करने के आरोप में पुलिस ने छह युवकों को पकड़ा है। इसके अलावा फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में सिविल लाइन थाने की पुलिस ने लक्ष्मण शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से मथुरा में थाना नौहझील के ग्राम भगवान गढ़ी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय को सील करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा को नजरबंद कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (गौतम बुध नगर) वैभव कृष्ण के अनुसार उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना अध्यक्ष अमित जानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक था कि अमित जानी अयोध्या फैसले के बाद कोई अफवाह फैला सकते हैं जिससे माहौल खराब हो सकता है।
हेमंत चौधरी नामक व्यक्ति ने नियंत्रण कक्ष को फोन करके बताया था कि एक जगह भारी संख्या में लोग इकट्ठे हैं तथा कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। जब पुलिस वहां पर पहुंची तो पुलिस को पता चला कि सूचना देने वाले ने झूठी सूचना दी है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हेमंत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

शराब तस्कर राहुल से २५ लाख रु कीमत की ५०० पेटी शराब पकड़ी

[मेरठ,यूपी]शराब तस्कर राहुल से २५ लाख रु कीमत की ५०० पेटी शराब पकड़ी
जिलाधिकारी और पोलिस कप्तान की सख्ती होली से पहले ही रंग लाने लगी है
स्थानीय पोलिस द्वारा सुभारती चौकी के सामने टाटा ४०७ नंबर १५ बी टी ५१४३ को रोका गया
जिसमे “टॉम कैट” और “पार्टी स्पेशल” ब्रांड की ५०० पेटी शराब पकड़ी गई जिसकी कीमत २५ लाख रु बताई गई है|

तलाकशुदा किसान अमित चौधरी की दिनदहाड़े हत्या:मेरठअपराध

[मेरठ,यूपी] तलाकशुदा किसान की दिनदहाड़े अंधाधुंध गोलीबारी से हत्या
मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित का करीब ढाई वर्ष पूर्व पत्नी से तलाक हो गया था।
पुलिस के अनुसार आज सुबह घर से भैंसा बुग्गी लेकर अमित खेत गया था। वहां पहले से घात लगाए खड़े दो हमलावरों ने अमित पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे वह वहीं गिर पड़ा।
दिनदहाड़े हत्या के बाद वहां भीड़ एकत्र हो गई। हमलावर फरार हैं

नूर मोहम्मद ने झूठी शान में अपनी दुख्तर का कत्ल करके थाने में सरेंडर किया

[मेरठ,यूपी] नूर मोहम्मद ने झूठी शान में अपनी दुख्तर का कत्ल करके थाने में सरेंडर किया
उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के इंचौली थाना क्षेत्र में पुलिस के अनुसार नूर मोहम्मद नामक एक व्यक्ति की 20 वर्षीय पुत्री का नासिर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि लड़की 23 मार्च को नासिर के साथ चली गई थी। इस संबंध में नूर मोहम्मद ने नासिर के खिलाफ अपनी पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए इंचौली थाने में मामला दर्ज कराया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बीच दोनों ने निकाह कर लिया। अदालत में भी लड़की ने खुद को बालिग बताते हुए अपने प्रेमी और पति के साथ रहने की इच्छा जाहिर की थी। अदालत ने लड़की को उसके पति की सुपुर्दगी में दे दिया था।
इसी बीच लड़की का पिता लगभग 10 दिन पूर्व लड़की को जबरदस्ती इंचौली ले आया था।
मंगलवार की देर रात नूर मोहम्मद ने सो रही अपनी पुत्री का पहले गला घोंट दिया और बाद में सरिया से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। उसने आज सुबह लगभग छह बजे थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। मृतका की मां ने अपने पति के खिलाफ पुत्री की हत्या का मामला थाने में दर्ज कराया है।

पुलिस कर्मियों ने आज मनाई होली

police line main holi (8)[मेरठ,यूपी]पुलिस कर्मियों ने आज मनाई होली
रंगों के त्यौहार में ततपरता से ड्यूटी निभाने वाली पुलिस ने होली के एक दिन बाद शनिवार को होली मनाई|
पुलिस लाईन में पुलिसकर्मियों ने जमकर धमाल मचाया।इसके साथ ही मेरठ के थानों में अबीर-गुलाल उड़ना शुरू हो गया। इसमें
एडीजी जोन प्रशांत कुमार व
एसएसपी मंजिल सैनी
ने भी जमकर गुलाल उडाते हुए सभी को होली की बधाई दी। police line main holi (2)
होली पर पुलिस लाईन और महिला थाना में विशेष होली उत्सव का आयोजन हुआ जिसमे अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर एक दूसरे पर रंग उड़ेले बीते दिन कलेक्ट्रेट में होली मनाया गई जिसमे जिलाधिकारी अनिल ढींगरा सहित वरिष्ठ अधिकारीयों और समाज के चुनिंदे नागरिकों ने जमकर होली मनाई

अवैध शराब ढो रहे ट्रक में आग लगी,नाबालिक भी बोतलें ले कर चम्पत

[मेरठ,यूपी] शराब की तस्करी कर रहे ट्रक में आग लगी,नाबालिक भी बोतलें ले कर चम्पत
अवैध शराब ढो रहे ट्रक में आज सुबह आग लग गई| घटना से घबराये ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक छोड़ कर भागने में ही भलाई समझी
अवैध शराब देख तमाशबीनों में लूट मच गई|
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर एक ट्रक गढ़ की ओर से आ रहा था। रस्ते में खराब हो चुके ट्रक को लेकर चालक मेरठ की तरफ चला तो काली नदी से थोड़ा आगे मोड़ पर ट्रक में आग लग गई।
स्थानीय पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
शराब पीने के लिए एक उम्र निर्धारित है लेकिन आज देखने में आया के लूटने के लिए कोई उम्र नहीं है क्योंकि नाबालिक भी वयस्कों के सामने शराब लूटने में व्यस्त थे

रु 25 करोड़ की पुरानी करेंसी के साथ ४ गिरफ्तार

[मेरठ,यूपी] मेरठ पुलिस ने रु 25 करोड़ की पुरानी करेंसी के साथ चार गिरफ्तार किये|नोट बंदी के पश्चात् यह सबसे बढ़ी खेप बताई जा रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड राजकमल एंक्लेव में रहने वाले बिल्डर संजीव मित्तल के ऑफिस से कंकर खेड़ा इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने छापा मारकर 25 करोड़ की पुरानी करेंसी और 4 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार इस सम्बन्ध मे जाँच की जा रही है