Ad

Tag: MeerutPolice

मेरठ में कार सवार ने बाइक सवार ३ छात्रों को कुचला

[मेरठ,यूपी]मेरठ में कार सवार ने बाइक सवार ३ छात्रों को कुचला और फरार हो गया :इस दुर्घटना से एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस के दावों पर प्रश्न चिन्ह लग गया है| बाइक पर एक साथ तीन सवार और उसके अलावा प्राणघातक दुर्घटना के पश्चात् कर चालक के फरार होने से पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है |
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा गांव बाईपास स्थित एक स्कूल के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार तीन छात्रों की मौत हो गई।
घटना के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
कार चालक का समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार मृतक छात्रों की पहचान फलावदा थाना क्षेत्र निवासी
मोहम्मद सलमान (20),
गांव बातनौर निवासी हाशिम (18) तथा
गांव नगंला हरेरु निवासी हरिप्रकाश (20) के तौर पर हुई है।
कल देर रात तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर मेरठ जा रहे थे।

सिंचाई विभाग के अ अभियन्ता “जैन” के आवास पर आयकर विभाग का छापा

[मेरठ,यूपी]सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के आवास पर आयकर विभाग का छापा
सोमवार की सुबह आयकर विभाग ने सिचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार जैन के घर में छुपे काले धन को निकालने के लिए छापा मारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सिचाई विभाग के इस अभियंता द्वारा बढ़ा गोलमाल किया गया है जिसकी सूचना पर राकेश कुमार जैन के मेरठ और गाजियाबाद स्थित आवासों पर आयकर की दो टीमो द्वारा छापा मारा गया है| श्री जैन के बैंक लाकरों को भी खंगाले जाने की सूचना प्राप्त हुई है |समाचार लिखे जाने तक काले धन की प्राप्ति का कोई विवरण की जानकारी शेयर नहीं की गई|मालूम हो के सिचाई विभाग को मलाईदार विभाग कहा जाता है

मुम्बई के पुलिस कमिश्नर रहे डॉ सत्यपाल सिंह को सीईओ ने मेरठ कमिश्नरी में जाने से रोका

[मेरठ,यूपी]मुम्बई के पुलिस कमिश्नर रहे डॉ सत्य पाल सिंह को मेरठ कमिश्नरी में जाने से रोका |सी ओ सिविल लाइन्स डॉ अरविन्द कुमार ने पूर्व पुलिस कमिश्नर को रोका
नॉकरशाही से राजनीती में प्रवेश करने वाले भजपा के सांसदडॉ सत्यापाल सिंहःगन्ना किसानों के बकाये का भुगतान की मांग लेकर आज मेरठ कमिश्नरी पर धरना देने आये थे इस अवसर पर उन्होंने चौधरी चरण सिंह पार्क में धरना भी दिया |भाजपा सांसद ने बताया के मलकपुर और मोदीनगर चीनी मिल पर क्रमश २३९ और १०३ करोड़ रुपये बकाया है जिसके फलस्वरूप किसान भुखमरी के कगारपर पहुँच चूका है |पार्क में मीटिंग को संबोधित करने के पश्चात् सांसद ने आयुक्त अलोक सिन्हा को ज्ञापन देने के लिए कमिश्नरी परिसर में प्रवेश करना चाहा तो पुलिस ने मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को गेट पर ही रोक लिया
सीईओ सिविल लाइन्स डॉ अरविन्द कुमार की बागपत के सांसद डॉ सत्यापाल सिंह से हल्की झड़प भी हुई

भाजपाई गढ़ में कांग्रेस की संकल्प यात्रा,ट्रैफिक को जाम तो होना ही है

rahul-sandesh-yatra-meerut[मेरठ,यूपी] भाजपाई गढ़ में कांग्रेस की संकल्प यात्रा ,ट्रैफिक को जाम तो होना ही है
बुढाना गेट पर ट्रैफिक जाम आये दिन का सिरदर्द है लेकिन आज राहुल गाँधी संकल्प यात्रा है जिसे कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया है |ऐसेअवसरों पर इनका टेम्पो हाई रहता है
सो ट्रैफिक की सांसें रुकनी स्वाभाविक है|
वैसे राजनीतिज्ञों की छोटी सी भी रैली हो और वोह भी विपक्ष के खेमे में और जाम ना लगे यह सभी को अस्वीकार्य होता है
भाजपा के विधायक और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई के गढ़ में कांग्रेस की रैली निकले तो ट्रैफिक की तो तैसी की तैसी होनी ही है

अरोरा परिवार ने सूदखोरों के आतंक से आत्महत्या की तो कार्यवाही क्यूँ नहीं ?

[मेरठ,यूपी,दिल्ली]मेरठ में एक ही परिवार की एक साथ एक ही श्मशान में पांच चिताये जली |इस दुखद घटना ने कुछ ज्वलन्त सवाल उछाल दिए हैं जो शायद हमेशा की तरह समय की धूल में ही दब कर रह जायेंगे |
अंग्रेजों के खिलाफ जंग का एलान करने वाली क्रांतिधरा मेरठ में पुरुषार्थी समाज के पञ्च शवों को शमशान घाट लेजाने के लिये कांधों की कमी पढ़ गई |इस सामाजिक+मानवीय ऋण चुकाने के लिए किराये के कांधों का इंतेजाम किया गया
शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सस्दयों के शव मिलने से इलाके में गम की चादर फैली है|स्थानीय पुलिस द्वारा बताया जा रहा है के परिवार के पाँचों सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या की है| समाज और मीडिया भी इसी लाइन को लेकर चल रहा है|अपराध स्थल के मद्देनजर पोलिस की तफ्तीश पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं |
हँसते खेलते+ खाते पीते परिवार के सभी सदस्यों द्वारा आत्म हत्या का यह पहला मामला नहीं हैं|समाज की उदासीनता का भी यह अंतिम उदाहरण नहीं होगा और ऐसे केसों पर पोलिस की तफ्तीश पर सवाल उठते रहे हैं और उठाये रहेंगे
क्योंकि रविवार को कानपूर की जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की लाश एक फंदे से झूलती मिली जिसे प्रथम द्रष्टया आत्म हत्या बताय गया लेकिन पोस्ट मार्टम के पश्चात् अब प्रतिभा के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला बनाया जा रहा है|सभी ऐसे केस नहीं हो सकते क्योंकि इसी हफ्ते नॉएडा के डॉक्टर के परिवार के सदस्यों के रांची में शव मिले हैं उनके समीप सुसाइड नोट्स भी मिले हैं
इसीलिए किसी निर्णय पर पहुँचने से पूर्व मेरठ के अरोरा परिवार के पाँचों सदस्यों की मृत्यु को लेकर पोलिस की आत्महत्या की थ्योरी को लेकर चलते हैं|पोलिस के अनुसार अरोरा परिवार पर भारी कर्ज था| कर्ज को लेकर पढ़ा लिखा पूरा परिवार आत्महत्या करे यह थ्योरी कुछ हजम नहीं हो रही|कोई भी दादा अपने सामने अपने पोते की मृत्यु के विषय में सोच भी नहीं सकता,इसीलिए पुत्र और पोते से आत्महत्या करवाना सामान्य समझ से पर हैं|
पाँचों ने आत्महत्या की तो सवाल उठता है के इन्होंने क्यूँ आत्महत्या की?कर्ज पर ब्याज की क्या शर्ते थी ??क्या कर्ज लेनदारों ने कोई धमकी दे रखी थी ???या लेनदारों के दबंगों[बाउंसर्स] की दबंगई से ये लोग आतंकित थे ????
शहर में कर्ज पर ब्याज के आतंक से अनेकों सभ्रांत परिवार त्रस्त हैं|ऐसे सूदखोरों के प्रशासन+शासन+मीडिया में रसूख हैं ,जिनके चक्रव्यूह में फंस कर कर्जदार दिवालिया होकर आत्महत्या करने पर मजबूर होजाता है|सम्भवत इसीलिए मीडिया घरानों से लेकर राजनितिक गलयारों से भी सूदखोरों के विरुद्ध कोई आवाज नही उठी |
अगर देखा जाये तो कर्जदारोंको आत्महत्या के लिए मजबूर किया जाना भी एक अक्षम्य गंभीर अपराध है|पोलिस अगर आत्महत्या में दर्ज ऐसे सूदखोरों के नाम उजागर करके उनके विरोध कठोर कार्यवाही करे तो सम्भवत ऐसे अनेकों परिवार असमय कल के गाल में जाने से बच सकेंगे

आईएसआई एजेंट आसिफ अली की दो साल से यूं पी के मेरठ जेल में खातिरदारी

[मेरठ,यूपी]आईएसआई एजेंट आसिफ अली की दो साल से यूं पी के मेरठ जेल में खातिरदारी|
यूंपी के मेरठ में आईएसआई एजेंट आसिफ अली की खातिरदारी चल रही है यह आज अदालत में पेशी से लाये गए अली की बॉडी लैंग्वेज से स्पष्ट दिखाई दिया
आईएसआई एजेंट आसिफ अली १६ अगस्त २०१४ को स्थानीय सुभाष बाजार से गिरफ्तार किया गया था |उस समय अली के कब्जे से पाकिस्तानी बैंकों की पास बुक+डेबिट कार्ड्स आदि बरामद हुए थे |स्वयम अली ने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के अपराध को स्वीकार कर लिया था लेकिन दुर्भाग्य से बीते दो साल से अपराधी को मेरठ जेल में रख कर अदालतों के चक्कर लगवाये जा रहे हैं| ३० सितंबर को भी अली को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख पांच अक्तूबर तय कर दी है|
५२ वर्षिय को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल ने 16 अगस्त, 2014 को सुभाष बाजार इलाके से गिरफ्तार किया था। वह भारतीय सेना के बारे में सूचनाएं आईएसआई को पहुंचाता था और अन्य स्थानीय आईएसआई एजेंटों को वित्तीय रूप से मदद भी करता था।

मेरठ पुलिस को ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए महकमे के मोबाइल नंबर फेसबुक पर जारी

up police[मेरठ,यूपी] मेरठ पुलिस को ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए आज पुलिस महकमे के मोबाइल नंबर सोशल साइट पर जारी किये गए
मेरठ पुलिस ने आज अपने फेसबुक पेज पर मोबाईल नम्बर सी0यू0जी0 लिस्ट अपलोड करके सेवा की दिशा में एक नया क्रांतिकारी कदम रखा है|इस लिस्ट में पुलिस अधिकारियों के अलावा न्यूली पोस्टेड जिलाधिकारी बी चंद्रकला का फोन नम्बर भी दिया गया है|यदपि पूर्व में भी अनेकों स्वयम सेवी संस्थाओं ने पुलिस डायरेक्टरी जारी है लेकिन सोशल साइट पर सम्भवत पहली बार यह कदम उठाया गया हैजिसकी सराहना की जा रही है |पोस्ट के मात्र दो घंटों में २३ लाइक हो चुके हैं और छह कमेंट्स दिए जा चुके हैं |३ लोगों ने शेयर किया है
इस लिस्ट में सर्वोच्च अधिकारी इंस्पेक्टर जनरल[आई जी]अजय आनंद से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविन्द्र गौड़
के साथ ही थाना स्तर के कुल ५७ अधिकारियों के मोबाइल नंबर अपलोडेड हैं |

मेरठ में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ८ लुटेरे गिरफ्तार ,२ अभी भी फरार

[मेरठ,यूपी] इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ८ लुटेरे गिरफ्तार ,२ अभी भी फरार |
इनके कब्जे से रिलायंस जिओ से लुटे गए करोड़ों रुपयों के अत्याधुनिक उपकरण भी बरामद हुए हैं|मेरठ क्राइम वरंच और ब्रह्म पूरी थाना द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गए अभियान में ६ अगस्त को लुटे गए गए उपकरणों के आलावा ऊरध में प्रयोग की गई वेगनआर भी बरामद हुई है|गिरफ्तार अभियुक्त बिहार ,दिल्ली और उत्तराखंड के निवासी बताये गए हैं |
इन शिक्षित युवाओं ने कंपनी के गार्ड को बंधक बना कर आर एस पी और राऊटर लुटे थे | पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई

मथुरा में शहीद साथियों को मेरठ पुलिस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मेरठ,यूपी] मथुरा में शहीद पोलिस कर्मियों को मेरठ पुलिस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि|
मथुरा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए बवाल में शहीद हुए
एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी व
एसएचओ इंस्पेक्टर संतोष यादव को
जिले की पोलिस ने अपने कार्यस्थलों में दो मिनट का मौन धारण किया और अपने साथियों की आत्मशांति के लिये प्रार्थना की।

जे.रविन्द्र गौड ने मेरठ के एसएसपी का चार्ज संभाला

[मेरठ,यूपी] जे.रविन्द्र गौड ने मेरठ के एसएसपी का चार्ज संभाला
2005 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री गौड लखनऊ+सुल्तानपुर+बरेली+गोंडा+सिद्धार्थनगर + अलीगढ जैसे जनपदों में एसएसपी रह चुके है
चार्ज संभालने के बाद पोलिस कप्तान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपराध व अपराधियों से सख्ती से निपटा जायेगा तथा बदमाशों को खुलेआम सडकों पर नही घूमने दिया जायेगा, उनकी जगह सलाखों के पीछे है।
उन्होंने कहा के मेरठ संवेदनशील जनपदों में माना जाता है , यहां पर छोटी से छोटी घटना भी साम्प्रदायिक रूप ले लेती है। इसलिये हर घटना पर पैनी नजर रखी जायेगी।