Ad

Tag: MeerutPolice

तेंदुआ [मादा]आखिर जख्मी होने पर ही पकड़ा गया

[मेरठ,यूपी]तेंदुआ आखिर जख्मी होने पर ही पकड़ा गयातेंदुआ आखिर लंबी मशक्कत के बाद मेरठ की छावनी में ही पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक मेरठ छावनी में मंगलवार की सुबह घुसा [मादा]तेंदुआ आखिरकार सेना+सिविल पोलिस+आदि की +लंबी मशक्कत के बाद वनविभाग की टीम के कब्जे में आ गया। तेंदुए के उपचार के पश्चात जंगलों में छोड़ दिया जाएगा
तेंदुआ छह लोगों को घायल कर चुका है |
आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे तेंदुए को छावनी इलाके में स्थित 60 इंजीनियर्स जेसीओ मेस के पुराने गोदाम से पकड़ा गया जहां वह कल सुबह से छिपा बैठा था।
वन संरक्षकों के अनुसार पकड़ा गया तेंदुआ मादा है जिसकी उम्र करीब दो-ढाई साल है।
घायल तेंदुए का अब उपचार किया जा रहा है । उपचार के बाद तेंदुए को सहारनपुर जनपद में शिवालिक के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
तेंदुआ मेरठ के छावनी इलाके में मंगलवार की सुबह सेना अस्पताल के पास देखा गया था। इसके बाद से ही उसे पकड़ने के लिए वन विभाग का पूरा अमला सेना और पुलिस के सहयोग से जुटा हुआ था। तेंदुए को पकड़ने के लिए कानपुर चिड़िया घर, दुधवा नेशनल पार्क और दिल्ली समेत कई स्थानों से विशेषज्ञों की टीम आई हुई थी। तेंदुए ने वन विभाग की टीम को छकाते हुए आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया था ।
तेंदुए के घायल होकर हिंसक होने पर छावनी इलाके में लोग दहशत में थे ।स्कूल और कॉलेजों में जिलाधिकारी के आदेश पर अवकाश घोषित कर दिया गया था।

मेरठ पोलिस ने १० वाहन चोर गिरफ्तार करके चोरी के ३० वाहन बरामद किये

[मेरठ,यूपी]मेरठ पोलिस ने वाहन चोर गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार करके ३० वाहन बरामद किये|इनमे एक्टिवा की संख्या अधिक है |इनके कब्जे से नाजायज असलाह की बरामदगी भी दिखाई गई है |क्राइम ब्रांच+जनपदीय थाना पोलिस के संयुक्त अभियान में पांच थाना छेत्रों से ६ अप्रैल को यह बढ़ी कामयाबी हासिल हुई है |इनके कब्जे से चोरी की ९ एक्टिवा और २४ मोटर साइकिल हैं इनमे से ६ मोटर साइकिल पलसर हैं |गिरफ्तार अभियुक्तों में ६०% अल्प संख्यक समुदाय से हैं

सर्राफों के आंदोलन की आड़ में पीएम के पोस्टरों पर कालिख पोतने वाले150के खिलाफ मुकदमा दर्ज

effigies of FM[मेरठ,यूपी] सर्राफों के आंदोलन की आड़ में प्रधानमंत्री+वित्त मंत्री के पोस्टरों पर कालिख पोतने वाले 150 व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के पोस्टरों पर कथित तौर पर कालिख पोतने और अंडे फेंकने के मामले में मेरठ जिले की थाना सदर पुलिस ने करीब डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इन लोगों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
23 मार्च को होली के दिन मेरठ व्यापार मंडल + कुछ सर्राफा कारोबारियों ने उग्र प्रदर्शन किया था।
इस दौरान मेरठ के कनत प्लेस कहे जाने वाले बेगमपुल पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक जाम करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी + वित्त मंत्री अरुण जेटली के पोस्टरों पर कथित तौर पर कालिख पोती +अंडे फेंके और इनके प्रति अभद्रभाषा का प्रयोग करते हुए इनके पुतले जलाए गए थे।
व्यापारी नेता राजकुमार भारद्वाज तथा सर्वेश कुमार सर्राफ समेत पांच लोगों को नामजद कर शेष करीब 145 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है के कांग्रेस समर्थक कुछ व्यापारियों ने भी उग्र प्रदर्शन में भाग लिया था | इसीलिए
कांग्रेस ने कहा है कि अगर व्यापारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिये गये तो पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी।

“सच”ने अवैध मीट कारोबारी कांग्रेसी नेता को सरंक्षण देने के आरोप पोलिस पर लगाये

[मेरठ,यूपी]”सच”ने अवैध मीट कारोबारी स्थानीय कांग्रेस नेता को सरंक्षण देने के आरोप पोलिस पर लगाये
सामाजिक संस्था सच के अध्यक्ष और समाजसेवी संदीप पहल ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं को अवैध मीट कारोबार से जोड़ते हुए पोलिस से मिलीभगत के आरोप लगाये
पहल के साथ दर्जनों हिंदू संगठनों के सदस्यों ने भी अवैधानिक ढंग से चलते कांग्रेस नेता पुत्र द्वारा संचालित एमआईक्यू प्रा0लि0को पुलिस संरक्षण का आरोप लगाया है |इस मामले में थाना खरखौदा पुलिस जानबूझ कर कार्यवाही करने से कतरा रही है।
प्रेस वार्ता में पहल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेता पुत्र शहजाद व शादाब द्वारा आज तक अवैध मीट के कागज उपलब्ध नही कराये गये है |मुकदमा होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा उन्हे गिरफ्तार नही किया जा रहा है। पहल के अनुसार इस बात की पुष्टी हो चुकी है पकडा गया मीट गाय का था |इसके बावजूद भी अभी तक किसी प्रकार की बडी कार्यवाही नही हुई है।

“सच”के’पहल’ने सुभारती में राष्ट्रविरोधी तत्वों को अनदेखा करने के आरोप पुलिस पर लगाये

[मेरठ,यूपी] सोशियलि एक्टिव+एडवोकेट संदीप पहल ने सुभारती विवि में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अनदेखा करने के आरोप स्थानीय पुलिस प्रशासन पर लगाये|
दिल्ली के [JNU]प्रकरण की तरह ही मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि के कुछ छात्रों द्वारा राष्ट्र विरोधी नारेबाजी का मामला गरमा रहा है|
विवि प्रशासन व पुलिस-प्रशासन ने मामले में लीपा-पोती की जा रही है
संदीप के अनुसार परिसर में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों को बिना किसी ठोस कार्यवाही के छोड दिया गया है ।
सामाजिक संगठन [सच] के अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप पहल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले को फिर उठाते हुए कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने दबाव में राष्ट्रद्रोही नारेबाजी करने वाले छात्रों पर पहले राष्ट्रद्रोह की धाराए लगाई थी किंतु बाद में वह धाराए हटा दी गई तथा सभी आरोपी छात्रों को खुद पुलिस बिना कार्यवाही के छोडकर आई।
पहल ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई तो उन्हे न्यायलय का दरवाजा फिर से खटकाना पडेगा।

शातिर दिलशाद को गिरफ्तार करके मेरठ पोलिस ने असलाह और नकदी बरामद की

[मेरठ यूपी]शातिर दिलशाद को गिरफ्तार करके मेरठ पोलिस ने असलाह और नकदी बरामद की इसके अन्य साथियों को दबोचने के लिए अभियान जारी |
दिलशाद के कब्जे से 60 हजार नगद, पिस्टल 32 मय दो कारतूस आदि की बरामदगी दिखाई गई है |
मेरठ के छावनी एरिया के लालकुर्ती थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया के बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे अन्य राज्यों के विभिन्न थानों में चल रहे हैं |यह शातिर किस्म का बदमाश है|पुलिस ने जिसे गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
इसके अन्य साथियों को दबोचने के लिये पुलिस जांच में जुट गई है।
आईजी मेरठ जोन द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएसपी + एसपी सिटी के आदेशानुसार बदमाशों की धड़पकड़ जारी है इस विशेष अभियान का न्रेतत्व युवा एएसपी व सीओ कैंट के नेतृत्व में चलाया जा रहा है| इसी अभियान के अंतर्गत चलाये गए चेकिंग अभियान में लालकुर्ती व जोनल क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय हजारी की प्याउ चैराहे से इस बदमाश को पकड़ा है

मेरठ पोलिस ने दो इनामी बदमाशों से चोरी के१३वाहन बरामद किये

[मेरठ,यूपी]मेरठ पोलिस ने दो इनामी बदमाशों से चोरी के १३ वाहन बरामद किये
जानी क्षेत्र से पकड़े गए 15 हजार के दो इनामी बदमाशों से चोरी की 12 बाईक + एक कैंटर बरामद किया गया है ।
इसके अतिरिक्त पकड़े गए बदमाशों ने दर्जनों लूट की घटनाओं को कबूल किया है ।
पकडे गये बदमाशों के बारे में प्रेस वार्ता के दौरान पोलिस कप्तान दिनेश चन्द्र दूबे ने बताया की क्राइम ब्रांच व जानी पुलिस ने एक सूचना पर 15 हजार के इनामी
दीपक पुत्र श्रीराम निवासी खिंदौडा गाजियाबाद व
मोहित पुत्र यशवीर निवासी करनावल
मेरठ को पकडने में सफलता प्राप्त की।
पकडे गये दोनो बदमाशों पर अलग-अलग थानों पर दर्जनों मुकदमे कायम है।एसएसपी ने बदमाशों की कार्यप्रणाली को उजागर करते हुए बताया के बदमाश बैंकों में रूपया निकालने वाले लोगों की पहले रेकी करते थे फिर अपने साथियों के साथ लूट की घटना का अंजाम देते थे।
इनके गिरोह में शामिल बदमाशों गिरफ़्तारी के लिए प्रयास जारी हैं
प्रेस वार्ता में एसपी देहात प्रवीन रंजन सिंह+एसपी सिटी ओमप्रकाश + एएसपी क्राइम संकल्प शर्मा आदि भी थे।

महिला थाने में अनियमितताओं के कारण सीओ-मिश्रा+एसओ-चौधरी को हटाया

[मेरठ]महिला थाने में अनियमितताओं के कारण सीओ-मिश्रा+एसओ-चौधरी को हटाया
एसएसपी मेरठ दिनेश चंद दूबे ने आज महिला थाने का अचानक निरीक्षण किया और अनियमितताओं के चलते महिला सीओ+एसओ को हटाया
पोलिस कप्तान [एसएसपी]दूबे की गाज आज महिला थाने की एसओ व सीओ पर गिरी इनके विरुद्ध काफी समय से शिकायतें आ रही थी|
सूत्रों के अनुसार महिला थाने के विषय में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मेरठ दिनेश चंद दूबे ने आज मंगलवार दोपहर को अचानक महिला थाने पर छापा मारा। थाने पर पुरूष पुलिसकर्मियों की तैनाती देख कर उनकी भृकटियां तन गई और तत्काल थाने पर तैनात सभी पुरूष पुलिसकर्मियों को हटाने के निर्देश दिये।
एसओ महिला थाना रश्मि चौधरी को डेमोट करके नरगिस खान को नया एसओ महिला थाना बना दिया।सीओ महिला थाना वंदना मिश्रा के स्थान पर अब्दुल कदीर को लगाया वंदना मिश्रा के नए कार्यभार की अभी घोषणा नहीं की गई है

आज फिर यातायात नियमों की मात्र दुहाई देकर ही “दुर्घटना रहित दिवस”मनाया

[मेरठ]आज फिर मात्र यातायात नियमों की दुहाई देकर”दुर्घटना रहित दिवस’”मनाया गया
जिसकी कमिश्नरी से ‘ शुरूआत की गई
यातायात पुलिस +मिशिका ग्रुप द्वारा सयुक्त रूप से कमिश्नरी चौराहे पर दुर्घटना रहित दिवस की शुरूआत की गई। इस दौरान द एवेन्यु पब्लिक स्कूल TAPSके बच्चों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। मिशिका ग्रुप के अध्यक्ष अ नागर ने कहा कि वाहन चालक के खुद के जीवन की सुरक्षा के लिये भी यातायात नियमों का पालन जरूरी है।आज से स्कूलों में शिक्षा सत्र प्रारम्भ हुआ है जिसके फलस्वरूप ट्रैफिक भी बेहद ज्यादा दिखाई दिया|कानून का निर्विरोध मजाक उड़ाते हुए अनेको प्रकार के वाहन सडकों पर दिखाई दिए | ऐसे में इस प्रकार के आयोजनों से जाग्रति फैलनी आवश्यक है |परन्तु ट्रैफिक के प्रति उपदेश देने के साथ ही नियमों को तोड़ने वालों पर कार्यवाही भी कानून के शत्रुओं को हतोत्साहित कर सकते हैं |

Indian Army’s Killer Soldier Caught By Meerut’s Local Police

[Meerut]Indian Army’s Killer Soldier Caught By Meerut’s Local Police
An Army jawan shot dead one of his colleagues over suspicion that he was having an illicit relationship with his wife,
As Per Received Information Amit Kumar Giri (31) and Arvind Kumar Singh (36) were residents of Uttar Pradesh’s Balia area and worked in the same supply unit of the Indian Army. Amit had suspicion that his wife was having an extra-marital affair with Arvind.He Was Caught by Kankhdkheda Police
Killer used his duty Rifle