Ad

Tag: MeerutPolice

दर बदर की ठोकर है अपना नसीब आपको यही बात समझाने आये हैं

दर बदर की ठोकर है अपना नसीब
आपको यही बात समझाने आये हैं
घर वापिसी का हमारा नहीं है ख्वाब
दो वक्त रोटी के तलबगार हैं साहब
सर पे छत तन पर लंगोट तक नहीं
मस्जिद हो या हो कोई बुतखाना
माँग कर करते हैं यहां हम पूरा जन्म
गुनाह नहीं ये कोई संगीन जहाँपनाह
फिर क्यूँ हर रोज हम बेगुनाह
कप्तान साहब धकियाए जाते हैं

ट्रैफिक सेफ्टी वीक में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई मगर बिना हेलमेट के पेट्रोल धड़ल्ले से बिका

[मेरठ]देश भर में ग्यारह जनवरी से सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसीके चलते मेरठ में भी विशेष अभियान चलाया गया
परिवहन विभाग +यातायात पुलिस ने सयुक्त रूप से ट्रैफिक सेफ्टी वीक के अंतर्गत शहर के प्रमुख बेगमपुल चौराहे पर बुग्गियों + घोडागाडी पर रात में चमकने वाली रिफ्लेक्टिव टेप लगाई।एसपी यातायात पीके तिवारी के न्रेतत्व में यह अभियान चलाया गया |
गौरतलब है कि सर्दियों में रात के समय सडकों पर बुग्ग्यिों से एक्सीडेंट होते रहते हैं इसके अलावा युवा वर्ग हेलमेट के बगैर गाड़ियां चला कर दुर्घटनाओां को न्योता देते रहते हैं बुगियों से दुर्घटना को बचाने के लिए इस प्रकार की रिफ्लेक्टिव टेप को लगाया गया लेकिन हेलमेट सम्बन्धी सभी पूर्व के आदेश बेमानी दिखाई दिए|पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट के धड़ल्ले से पेट्रोल की बिक्री हुई |

पोलिस की हाईअलर्ट+कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली:३५ युवाओं ने आईआईएमटी में आतंक मचाया

[मेरठ]मेरठ में पोलिस की हाई अलर्ट और कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों की उस समय पोल खुल जब हथियारों से लैस ३० -३५ युवाओं ने कालेज में घुस कर उत्पात मचाया और फायरिंग भी की |इससे पूर्व आइआइएमटी के गेट पर शाम को पांच बजे जमकर हंगामा हुआ था युवाओं ने नारे लगा कर पुतला भी फूंका था जबकि मात्र दो दिन पहले आई आई एम टी कालेज के गेट के सामनेस्थित ऐटीएम को काटने का प्रयास हो चूका है लेकिन इन घटनाओं को गंभीरता से नोटिस नहीं किया गया जिसके पश्चात यह घटना घटी |हमेशा की तरह इस बार भी पोलिस पहुंची तो सही मगर नेताओं केकिसी प्रकार की दखल से सख्त कार्यवाही से बचती रही|इस सियासी दखल और अपर्याप्त पोलिस बल के फलस्वरूप असुरक्षित साबित हुए आईआईएमटी कालेज से लगभग २१ दोषी पोलिस के सामने से फरार होने में कामयाब हो गए| पिछले दिनों |पेशावर घटना और आईएस की धमकी के पश्चात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तरह की ड्रिल कराइ जा रही हैं +कॉलेजों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और उन्हें थानों से जोड़ने के आदेश जारी किये जा रहे हैं लेकिन धरातल पर सब कुछ अपरिवर्तित ही है |इसका प्रमाण मंगलवार की यह घटना है |
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कालेज में हथियार लहराते हुए पकड़े गए दोषियों की सफारी गाडी पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो चस्पा थी
खुलेआम पुलिस को धमकी दी गई+दारोगा के साथ हाथापाई की गई+लेकिन सत्ता की हनक के चलते दहशत फ़ैलाने वालों के विरुद्ध सिर्फ 25 आ‌र्म्स एक्ट में कार्रवाई की बात की जा जारी है
हमलावरों के कब्जे से दो लाख की रिकवरी भी हुई है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक छात्रा को लेकर दो सम्प्रदायों के युवाओं में तकरार हुई जिसने बवाल का रूप लेलिया

पोलिस झंडा दिवस पर आज ३० फैंटम बाइक्स को सडकों पर उतारा

[मेरठ]पोलिस झंडा दिवस पर आज ३० फैंटम बाइक्स को सडकों पर उतारा गया |
पुलिस लाईन में आज झंडा दिवस मनाया गया | इस अवसर पर पोलिस कप्तान ओंकार सिंह ने अपने अधीनस्थों के काॅलर पर झंडा लगाया ।
आईजी जोन शर्मा ने अपराध नियत्रण के लिए लखनऊ से मिली 30 फैंटम बाइक्स को हरी झंडी दिखाई ।

भैया दूज पर जेल के बंधनों को पार करके बहनों ने भाइयो को प्रेम टीका लगाया

bhaiyya dooj jailभैया दूज के त्यौहार पर भाई बहन का पवित्र प्रेम सभी बंधनों को तोड़ डालता है |ऐसा ही नजारा जेल में भी दिखाई दिया| सी सी एस कारागार में में बंद भाइयों को प्रेम टीका करने बढ़ी संख्या में बहनों ने कतारें लगाईं| भाई और बहन के बीच खास रिश्ते के रूप में मनाए जाने वाला पर्व है भाई दूज| bhaiya dooj

मेरठ के पॉश इलाके के शॉपिंग काम्प्लेक्स में विस्फोट :बम की आशंका

durga bhavan[मेरठ] देर रात हुए विस्फोट में एक शॉपिंग काम्प्लेक्स बर्बाद हो गयाएक व्यापारी गंभीररूप से घायल बताया जा रहा है |
थाना लाल कुर्ती के अंतर्गत पॉश पीएल शर्मा रोड की एक [दुर्गा]बिल्डिंग में देर रात एक विस्फोट हुआ जिससे वहां भयंकर आग लग गई |इस आग में कंप्यूटर+मोबाईल आदि की अनेकों दुकाने जल कर खाक हो गईं। एक व्‍यापारी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।explotion in durga bhavan meerut
सुरक्षा टीमों ने सुबह मौके पर पहुंच कर नमूने ले लिये हैं।|गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी काम्प्लेक्स के समीप से आतंकवादियों ने लैपटॉप खरीदे थे | छेत्र वासियों में बम विस्फोट की आशंका से भय व्याप्त है शहर में भी बम की ही चर्चा है जबकि पोलिस द्वारा हमेशा की तरह घटना को हल्के में लेकर एयर कंडीशनर से हुआ विस्फोट बताया जा रहा है|
वैसे आतंकी घटना से इनकार भी नहीं किया जा रहा है।जांच जारी है |

प् उ.प्र.का देहात छेत्र अब ट्यूब वेल चोरी के आतंक से हुआ त्रस्त

[मेरठ] प् उ.प्र.का देहात छेत्र अब up से हुआ त्रस्त
सृष्टि की बेरुखी और उत्तर प्रदेश में बिजली+डीजल+पानी की कुव्यवस्था से त्रस्त किसान को अब एक नई परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है |यह है देहात छेत्र के ट्यूब वेल पर मोटर की बेरोकटोक चोरी |पोलिस+पॉलिटिशियन्स+प्रकृति के पश्चात अब चोरों का आतंक भी देहात छेत्र कि परेशानियों में जुड़ गया है|
आज कल रोजाना समाचार मिल रहे हैं कि फलां गावं में फलां के ट्यूब वेल से मोटर+ऑपरेटर+स्टार्टर+कटआउट+केबल चोरी हो गए| बेशक ये रात के अँधेरे में चोरी किये जाते हैं मगर व्यवस्था की उदासीनता को दर्शाने के लिए पर्याप्त है|
विशेषज्ञों के अनुसार ये सामान निकालने के लिए घन चलाये जाते होंगें जिसकी आवाज रात के सन्नाटे को चीरती हुई दूर तक सुनाई देती होगी इसके बावजूद यह आवाज नजदीक के पोलिस स्टेशन तक नहीं पहुँच पाती |गश्ती दस्तों के दावों पर भी प्रश्न चिन्ह लगाने के लिए यह पर्याप्त है|
पीड़ितों के अनुसार ये सारा सामान मात्र १०-१२ हजार रुपयों का ही है और चोर को इसके लिए चोर बाजार में केवल ४-५ सौ रुपये ही मिलते होंगे लेकिन इस सामान को दोबारा खरीदने के लिए कभी कभी एक सप्ताह भी लग जाता है जिसके चलते ट्यूब वेल बंद रहता है और खेतों की सिंचाई अधूरी रह जाती हैं कुछ किसानों ने तो खेत सूखने तक की शिकायत की है |
पोलिस द्वारा भी सुरसा रूपी इस अपराध को हलके में लिया जा रहा हैशायद इसी उदासीनता के कारण दलित और स्वर्ण जाति के किसान पोलिस में रिपोर्ट करने से बचते आ रहे हैं |
उदाहरण के तौर पर थाना भावन पुर से मात्र ढाई किलोमीटर दूरी पर स्थित गावं राली चौहान में इस प्रकार की चोरी का आंकड़ा दहाई में पहुँच चूका है |वर्तमान प्रधान ठाकुर ईश्वर सिंह और पूर्व प्रधान चरण सिंह के अलावा राम कटोरी+सुखपाल आदि अनेकों किसान इस चोरी के आतंक से परेशान है |

६० लाख रुपयों के मादक पदार्थों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

[मेरठ]६० लाख रुपयों के मादक पदार्थों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर थाना टी पी नगर छेत्र से मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किया |
अब्दुल वहीद के मुजफ्फरनगर निवासी पुत्र मसूद अली से ४.९०० ग्राम स्मैक और ५०० ग्राम्स चरस की बरामदगी दिखाई गई है |इसकी कीमत ६० लाख बताई गई है |तस्कर के कब्जे से मोटर साइकिल स्पेल्डर यूं पी १२ एम ७३२२ की बरामदगी भी दिखाई गई है|तस्कर पर ६४३/१४ धारा लगाई गई है |
मुजफ्फर नगर के ही प्रतोस त्यागी की तलाश जारी है |
एस पी सिटी ने मीडिया को बताया के प्रतोस त्यागी नेपाल के रास्ते कई सालों से मादक पदार्थों की तस्करी करता है एक किलो स्मैक की कीमत १५ लाख रुपये हैं सी ओ सिटी ने उपनिरीक्षक विनय कुमार+कांस्टेबिल कृष्ण कुमार+राकेश कुमार+धर्मेन्द्र सिंह+सतीश कुमार के इस कार्य की सराहना की

पोलिस चौकी के सामने ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा और चालक, ट्रक सहित फरार भी हो गया

Road Accident -bamba bi pass Unrest

Road Accident -bamba bi pass Unrest

[मेरठ]बिजली बंबा बाईपास पोलिस चौकी के समीप बाइक सवार दो युवाओं को ट्रक ने रौंद दिया।घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों+छेत्र वासियों ने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। कई वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई |पोलिस की गलती से लोगों का गुस्सा भड़का |जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो बदले में उन्हें पथराव का सामना करना पढ़ा | यहां तक कि ज्वलंत पदार्थ ढोने वाले केंटर पर भी पथराव किया गया |गनीमत रही कि कोई विस्फोट नहीं हुआ
मृतकों की पहचान खरखौदा निवासी [१]दुष्यंत [२]समीर के रूप में की गई है |ये दोनों गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में में बारह्वी कक्षा के छात्र थे। समीर अपने घर का इकलौता चिराग बताया गया है |आज [मंगलवार] लगभग सवा बजे दोनों स्टूडेंट्स बाइक से घर लौट रहे थे। बिजली बंबा पुलिस चौकी के समीप ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
पोलिस चौकी के समीप घटी इस हृदय विदारक दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला।दुर्घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की फैंटम ने पकड़ने के बजाय मिलीभगत कर ट्रक चालक को फरार करा दिया। मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और चालक की गिरफ्तारी की माग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी गई।
एसपी देहात कैप्टन एमएम बेग+सीओ मवाना +एसडीएम सदर नवनीत सिंह चहल को बुलवाया गया और आन्दोलनरत लोगों को मनाने का प्रयास किया गया|असफल रहने पर पुलिस ने खिसिया कर लाठीचार्ज कर दिया।दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका |

मेरठ के सिख समाज ने सहारनपुर में समाज के लिए डी आई जी से की सुरक्षा+न्याय+मुआवजे की मांग

[मेरठ]मेरठ प्रशासन ने आज सूझ बूझ से तनाव टाला|
डी आई जी के. सत्यनारायण स्वयं पांच सूत्रीय मेमोरेंडम लेने गुरुद्वारा सिंह सभा थापर नगर पहुंचे और सिख समाज को न्याय का भरोसा दिया | सहारनपुर के दंगों से आक्रोशित सिख समाज ने आज गुरुद्वारा सिंह साहब थापर नगर में डी आई जी को ज्ञापन सौंप कर सिख समाज के लिए सुरक्षा+न्याय+मुआवजे की मांग की |
सहारनपुर में गुरुद्वारा साहब में नव निर्माण में में बाधा और सिख समाज पर आक्रमण से जहाँ सहारनपुर में कर्फ्यू लगा है वहीं मेरठ में त्योहारों के मध्यनजर धारा १४४ लगी हुई है
इसके बावजूद यहाँ के ३२ गुरुद्वारों के पदाधिकारियों ने सोमवार २८ जुलाई को कचहरी जा कर ज्ञापन सौंपने की घोषणा की|आज सुबह बारिश का मौसम हो गया और धारा १४४ लगी होने से स्थिति बिगड़ने की आशंका बनी जिसे टालने के लिए स्वयं डी आई जी के सत्यनारायण गुरुद्वारा सिंह सभा आये और सिख समाज से ज्ञापन प्राप्त किया | सिख समाज ने सहारनपुर में सिखों के साथ शनिवार को हुई हिंसा की भर्त्सना[condemend ] की है| इन दंगों में सरकारी आंकड़ों के अनुसार तीन मौतें हुई हैं और घायलों की संख्या १५ हैं|
इस ज्ञापन में निम्न पांच मांगे रखी गई हैं

sikhs showing resentment Against Saharanpur Riots

sikhs showing resentment Against Saharanpur Riots


[१]धार्मिक स्थलों के विवाद को बवाल होने से पहले निबटाने के लिए एक सक्षम कमेटी का गठन हो
[२] शांत प्रिय सिख समाज को पर्याप्त सुरक्षा दी जानी चाहिए
[३]सहारनपुर के गुरुद्वारा की तत्काल मरम्मत और उस निर्माण को पूरा कराया जाना चाहिए
[४]दंगों में मारे गए लोगों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाये और प्रॉपर्टी के नुक्सान की भरपाई अविलम्ब की जाये
[५]निर्दोष सिखों पर फर्जी मुकदमे न ठोके जाएँ |
.