Ad

Tag: Punjab Govt

235 PCS Officers Went on Mass Casual Leave -Punjab

(Ludhiana)PCS Officers Association Went on Mass Casual Leave -Punjab

The Punjab Civil Service officers went on a mass casual leave for five days starting Monday in protest against the “illegal” arrest of a colleague in Ludhiana by the state vigilance bureau.

As per Association president, Rajat Oberoi, as many as 235 PCS officers across the state have gone on mass casual leave.         He further said that expressing solidarity with the PCS Officers’ Association’s protest, the revenue officers in the state have also proceeded on mass casual leave during this week.

PCS officer Narinder Singh Dhaliwal, who was posted as regional transport authority in Ludhiana, was arrested on Friday by the vigilance bureau for allegedly taking bribes from transporters for sparing them challans for offending vehicles

पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और 10 ऑफिसर्स के विरुद्ध केस दर्ज़

(चंडीगढ़) पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और आईएएस अधिकारी नीलमा समेत पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम (पीऐसआईडीसी) के 10 सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध केस दर्ज़,

पजाब विजीलैंस ब्यूरो ने गुरूवार को पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और आईएएस अधिकारी नीलमा समेत पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम (पीऐसआईडीसी) के 10 सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध एक औद्योगिक प्लॉट को एक डिवैलपर ( रियलटर) कंपनी को तबदील करने/विभाजित करने और प्लॉट काट कर टाउनशिप स्थापित करने की मंजूरी देने के दोषों के तहत अपराधिक मुकदमा दर्ज किया है। इस केस में रियलटर फर्म, गुलमोहर टाउनशिप प्राईवेट लिमटिड के तीन मालिकों/भाईवालों को भी इस केस में नामज़द किया गया है।

इस केस में विजीलैंस ने पीऐसआईडीसी के 7 अधिकारियों को गिरफ़्तार किया है जिनमें अंकुर चौधरी अस्टेट अफ़सर, दविन्दरपाल सिंह जी. एम परसोनल, जे. एस. भाटिया चीफ़ जनरल मैनेजर (योजनाबंदी), आशिमा अग्रवाल एटीपी (योजनाबंदी), परमिन्दर सिंह कार्यकारी इंजीनियर, रजत कुमार डी. ए और सन्दीप सिंह एसडीई शामिल हैं जिन्होंने आपस में मिलीभुगत करके उक्त फर्म को अनुचित लाभ पहुँचाया1987 से प्लॉटों की फीस 20 रुपए प्रति गज और 3 रुपए प्रति साल के हिसाब से वसूली जानी थी, जो कि कुल 1,21,000 वर्ग गज के लिए कुल 1,51,25,000 रुपए बनती थी। परन्तु हैरानीजनक बात यह रही कि दोषी फर्म ने पहले ही आवेदन के साथ 27,83,000 रुपए का पे आर्डर साथ संलग्न कर दिया था जबकि पी. एस. आई. डी. सी. द्वारा ऐसी कोई भी माँग नहीं थी की गयी जिस कारण पंजाब सरकार को 1,23,42,000 रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ है। पंजाब पी. एस. आई. डी. सी. के उपरोक्त सभी दोषी अधिकारियों/ कर्मचारियों, श्रीमती नीलिमा और पूर्व मंत्री के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना मोहाली में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है

पंजाब सरकार में सिक्योरिटी चूक पर बिना आग के ही दुआं उडाया जा रहा है

झल्ले दी गल्लां
उत्तेजित पंजाबी कांग्रेसी
ओए झल्लेया! ये भगवाधारियों ने पूरे मुल्क में हमे बदनाम कर छोड़ा है। सूत ना कपास और जुलाहों में लठ्मलठ् वाली बात कर के रख दी।अरे इनके प्रधानमंत्री को ना तो काले झंडे दिखाए गए ,ना ही नारे तक लगे और ये चिल्ला रहे हैं की मोदी जी की जान को खतरा होसकता था
झल्ला
मेरे चतुर सुजान! इसका मतलब है कि बिना आग के ही आप लोगों ने धुआँ उड़ा दिया,
पहले मुख्यमंत्री पीएम के प्रोग्राम में नहीं पहुंचे,
फिर सुरक्षा चूक पर खेड प्रगट किया,
फिर फिरोजपुर के बेचारे पुलिस कप्तान को निलंबित किया
फिर सात आई पी एस अधिकारी बदल डाले ,
और तो और आपके चहिते और अकाली बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने वाले अपने खासुलखास डी आई जी को भी हटा दिया ,उसके बावजूद कहते हो कि आग तो लगी ही नहीं Jhalle Di Gallan
Agitated Punjabi Congressman
Oh jealous! These saffron people have defamed us all over the country. They put it in cotton, cotton and weavers by talking lath
Jhalla
O My Dear Clever It means you blew smoke without fire,???
The first Chief Minister did not reach the PM’s program,
Then revealed the pit on the security lapse,
Then the poor police captain of Ferozepur was suspended
Then seven IPS officers changed,
Moreover, he has also removed his special DIG who lodged an FIR against your favorite Opponent and Akali Bikram Singh Majithia, despite that you say that the fire did Not Even Start

पंजाबी हिन्दू वोट बैंक के लिए भाजपाई ठेकेदारी पर सिद्धू का हमला

                                                                            झल्ली गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयरलीडर

ओए झल्लेया!देख तो पँजाब में अच्छी खासी दौड़ रही हसाडी सरकार में रौडे डाले जा रहे हैं ।ओए हसाडे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के जुझारू अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू दोनों एक साथ केदारनाथ की शरण मे हैं।और तो और प्रभारी हरीश चौधरी भी उनके संग संग धार्मिक स्थल पर है।

झल्ला

ओए !चतुर सुजाणा !! ये केयर टेकर और भावी मुख्यमंत्री का धार्मिक पर्यटन बेमतलब नही है।इन्होंने पूर्व प्रभारी हरीश रावत की नाराजगी दूर करने के साथ ही पंजाब में  भाजपा के हिन्दू वोट बैंक की ठेकेदारी पर भी हमला बोल दिया है। इसीलिए सिद्धू ने अपनी हिन्दू  मां और गुरसिख पिता का राज भी खोलना शुरू कर दिया है

 

Sidhu Questions Over Appointment Of DGP,AGP ;Pb Crisis

(Chd,Pb)Sidhu Questions Over Appointment Of  DGP,AGP ;Pb Crisis Punjab Congress chief, Navot Singh Sidhu on Wednesday raised questions over the appointments of the director general of police and the state’s advocate general.Plunging the Congress into a fresh crisis months ahead of the assembly elections in the state, Sidhu put in his papers on Tuesday shortly after the allocation of portfolios to the new ministers of the Charanjit Singh Channi cabinet.
Taking to Twitter a day later, Sidhu said his objective had always been to improve the lives of people and to make a difference .
My fight is for the issues and an agenda of Punjab, he said in an over four-minute video clip shared on his Twitter handle.
Apparently referring to senior IPS officer Iqbal Preet Singh Sahota, who has been given the additional charge of the director general of Punjab Police, Sidhu said, When I see those who gave clean chit to Badals six years back such persons have been given the responsibility for delivering justice. 
Sahota was the head of a special investigation team formed in 2015 by the then Akali government to probe the sacrilege incidents.
WSidhu also apparently questioned the appointment of A P S Deol as the state’s new advocate general.
“Those who secured blanket bails, they are advocate general,” he said.
Deol is a senior advocate of the Punjab and Haryana High Court and has been a counsel for former Punjab DGP Sumedh Singh Saini. He had been representing the ex-top cop in various cases against him.

Pb CM Channi Allocates Home Ministry to His Dy Randhawa

पँजांब की सियासत में सिद्धू असफल और राहुल+चन्नी सफल सियासतदां (व्यंग)

                                              झल्लीगल्लां

पंजाबीचिंतक

ओए झल्लेया!आज हसाडे सोने पँजांब की पृष्ठभूमि पर नाकाम सियासतदां और मुक़म्मल सियासतदां में फर्क समझा ।

झल्ला

भापा जी!पँजांब की सियासत में सिद्धू असफल और राहुल+चन्नी सफल सियासतदां (व्यंग)

नाकाम सियासतदां समझो लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिद्धू।प्रदेश में सबसे लोक प्रिय+सबसे कर्मठ+ईमानदार लेकिन इनसे  पहले मंत्रिपद गया । अब सीएम की कुर्सी मिलते मिलते हाथों से खिसक गई।अब बेचारे ओनली सीएम के संलग्नक बने घूम रहे हैं

और मुकम्मल बोले तो आज की राजनीति में  सफल सियासतदां समझो तो चरणजीत सिंह चन्नी

निर्दलीय विधायक कांग्रेस में लौटे और  दो जट्टों की लड़ाई में मलाई दलित की थाली में आ गिरी।वैसे यहां एक और कहावत चरितार्थ होती है ।बोले तो पंजाबी बिल्लियों की लड़ाई में दिल्ली के बंदर मामा ने अपनी बिसात बिछा ली ।इसीलिएझोट्टों की लड़ाई में झुंडों का तो जो हुआ सो हुआ मगर  सबसे सफल  तो दिल्ली वाले ही हुए

सीएम चन्नी ने पँजांब में पुरानी कहावत को झुठलाया

झल्लीगल्लां

कांग्रेसीचेयरलीडर

ओए झल्लेया! मुबारकां!

ओए महाराजा पटियाला अमरिन्दर सिंह जी ने जो भसूड़ी पाई थी उसमें से पँजांब कांग्रेस बाहर निकल आई ।श्रीमती सोनिया गांधी+राहुल गांधी+हरीशरावत+नवजोतसिंहसिद्धू के अथक प्रयास और सूझबूझ से ना केवल संकट टल गया बल्कि पार्टी और मजबूत बन गई है। दलित चरणजीतसिंह चन्नी को सर्वसम्मति से  मुख्यमंत्री बना कर भजपा+बसपा+एसएडी को  सकते में डाल दिया।अब 2022 में भी हसाडी ही सरकार लौट के आएगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा !वाकई पुरानी सारी कहावतें+मान्यताएं+परम्पराएं धाराशाई हो गई।

सुनते आये थे  कि नालायक बच्चे का बस्ता भारी होता है लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत  चन्नी ने इस कहावत को भी फिलहाल तो झु टला दिया

अरे भाई ५८ वर्षीय चन्नी साहब गरीब दलित परिवार से हैं लेकिन इनके बस्ते में

डिग्री इन लॉ

बिज़नेस प्रबंध और

पोलिटिकल साइंस की डिग्रियां है। इन सब से ऊपर दलित कार्ड और कांग्रेस हाईकमांड का हाथ है

 

चन्नी ने पहली पीसी में हाई कमान और सिद्धू के एजेंडे को आगे बढाया

पंजाब कांग्रेस के रामदासिया नेता चन्नी ने आज सीमांत प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

(चंडीगढ़)कांग्रेस के दलित नेता चन्नी ने आज पँजांब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

चन्नी के भाग्य से छीक़ा टूटा।वोह छींका जिसपर नवजोत सिंह सिद्धू  नजर थी।आज चन्न चढ़ गया सो सारा जगत पहले दलित मुख्यमंत्री को देख रहा है।

क्योंकि चरणजीत सिंह चन्नी पँजांब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं। 
उनके अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी शपथ ली जो राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
चन्नी दलित सिख (रामदसिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की। 

वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे।