Ad

Tag: Punjab Govt

हरियाणा के गवर्नर केएस सोलंकी और राजस्थान के कल्याण सिंह को पंजाब,हिमाचल का अतिरिक्त कार्यभार

हरियाणा के गवर्नर के एस सोलंकी और राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह को पंजाब और हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार
[१]हरियाणा के गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी को पंजाब राज्य और चंडीगढ़ [यूंटी] का भी कार्यभार सौंपा गया है |शिव राज पाटिल का कार्यकाल २१ जनवरी को पूर्ण हो रहा है |जिसके फलस्वरूप यह व्यवस्था की गई है
-[२]राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह को हिमांचल प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है|श्रीमती उर्मिला सिंह का कार्यकाल २४ जनवरी को समाप्त हो रहा है

पंजाब के होशियार पुर और कपूरथला में ९०% से अधिक सक्रिय धूम्रपान की अनुपस्थिति मिलने पर इन्हें धूम्रपान मुक्त जिले’ घोषित किया गया

पंजाब सरकार के दो जिले होशियारपुर और कपूरथला को राज्य के ‘धूम्रपान मुक्त जिले’ घोषित किया गया है|होशियार पुर और कपूरथला में ९०% से अधिक सक्रिय धूम्रपान की अनुपस्थिति मिलने पर इन्हें धूम्रपान मुक्त जिले’ घोषित किया गया
भाषा ने पंजाब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मदन मोहन मित्तल के हवाले से बताया कि पीजीआईएमईआर को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के अनुपालन का सत्यापन करने के लिए सर्वेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।पीजीआईएमईआर [ PGIMER ] के अध्ययन के मुताबिक कपूरथला जिले में सार्वजनिक स्थलों 96.4 % से अधिक तथा होशियारपुर जिले में सार्वजनिक स्थलों पर 91.3 % से अधिक सक्रिय धूम्रपान की अनुपस्थिति मिली।

Manish Tewari has opened his arsenal against his arch rival in his home state Punjab: Demanded White Paper

Union Minister Manish Tewari has opened his arsenal against his arch rival in the home state Punjab This time he has alleged that state is heading towards bankruptcy and fired demand for a white paper.
Union Minister and parliamentarian from Ludhiana Manish Tewari has demanded white paper on bankruptcy in the state of Punjab
Shri Tewari has questioned the Governing efficiency of Akali+B J P Coalition Govt in Punjab .Expressing concern over the “precarious financial situation” in Punjab, Union Minister Manish Tewari today demanded that the Parkash Singh Badal government come out with a white paper charging that the state was indeed heading towards bankruptcy. Shri Tewari during his recent visit in Ludhiana , also , criticized the state govt for discrimination in the field of provision of tube well etc for the Farmers of His Constituency
Manish Tewari During His Last visit in Ludhiana
file photo .

मनीष तिवारी ने लुधियाना में आकाशवाणी के एफएम गोल्ड रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया

मनीष तिवारी ने लुधियाना को आकाशवाणी के एफएम गोल्ड रेडियो स्टेशन देकर अपने शहर लुधिआना को देश के चार मेट्रो शहरों के बराबर ला दिया |
उन्होंने लुधियाना में पासपोर्ट का क्षेत्रीय कार्यालय खुलवाने और नई दिल्ली के बीच नई शताब्दी चलवाने का आश्वासन भी दिया |
सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज लुधियाना में आकाशवाणी के एफएम गोल्ड रेडियो का उद्घाटन किया। इसके साथ ही लुधियाना चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के बाद एफएम गोल्ड रेडियो वाला देश का पांचवां शहर हो गया है।
इस मौके पर गुरु नानक देव भवन के सभागार में बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि पंजाब के बड़े और अहम औद्योगिक केंद्र लुधियाना में स्थानीय रेडियो केंद्र की मांग काफी समय से लंबित पड़ी थी जो आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल लुधियाना रेडियो केंद्र का दायरा 20 किलोमीटर ही है जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा और यहां से स्टूडियो आधारित कार्यक्रम बनाए जाएंगे और प्रसारित किए जाएंगे। एफएम गोल्‍ड लुधियाना का प्रसारण 100.01 मेगा हर्ट्ज पर सुना जा सकता है।
श्री तिवारी ने महज 4 महीने की अवधि में एफएम गोल्ड को साकार करने के लिए प्रसार भारती के अधिकारियों और अभियंताओं को बधाई दी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नया रेडियो केंद्र लुधियाना जैसे शहर में एक नई शुरूआत का संदेशवाहक बनेगा जो पंजाब का एक अहम शहर होते भी अपने एफएम रेडियो से अब तक वंचित था।
इस कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में फतेहगढ़ साहिब से सांसद सुखदेव सिंह लिबरा, प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार, और आकाशवाणी के महानिदेशक एल डी मंडोली भी शामिल रहे। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा श्री सुरिंदर डावर, श्री मोहम्मद सादिक़ (दोनों विधायक), श्री पवन दिवान डीसीसी (यू) अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री श्री मल्कियत सिंह डाखा, मलकित सिंह बिरनी, और इशर सिंह मेहरबान, पूर्व विधायक जगदेव सिंह जस्सोवाल भी मौजूद थे।
लुधियाना में भावी नागरीय सुविधाओं के बारे उन्होंने बताया कि मौजूदा पासपोर्ट सेवा केंद्र को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में बदलने के लिए उन्होंने संबंधित मंत्रालय के सामने बात रखी है ताकि आवेदकों को पासपोर्ट के लिए चंडीगढ़ या जालंधर नहीं जाना पड़े। श्री तिवारी ने लुधियाना से नई दिल्ली वाया अंबाला एक नई शताब्दी ट्रेन शुरू करने का भी वायदा किया। उन्होंने बताया कि ये मसला पहले ही रेलवे मंत्रालय के सामने रख दिया गया है ।
श्री तिवारी ने केंद्र की ओर से लुधियाना को मिल रही अन्य सेवाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 2010 में ही दिल्ली और लुधियाना के बीच हवाई सेवाएं मिल गईं थी लेकिन राज्य सरकार की ओर से कुछ जरूरी आवश्यकताएं पूरी नहीं कर पाने की वजह से हवाई सेवाएं जारी नहीं रखी जा सकीं। इस मौके पर श्री तिवारी ने यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के 81 करोड़ आबादी को क्रमश: 3, 2, और 1 रुपये में ही चावल, गेहूं और मोटे अनाज मिल सकेंगे।
इस मौके पर प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार ने घोषणा की कि दो महीने के भीतर ही स्थानीय एफएम गोल्ड रेडियो में तैयार स्थानीय कार्यक्रम इसी केंद्र से प्रसारित किए जाएंगे जो शुरूआती दौर में एक घंटे के होंगे और सुबह और शाम के समय प्रसारित होंगे।श्री तिवारी ने अवैध खनन+केबिल माफिया+ और गुजरात में सिखों के उत्पीडन पर चुप्पी के लिए प्रदेश सरकार की जम कर आलोचना भी की

मनीष तिवारी ने ,विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए ,पंजाब सरकार की निंदा की

मनीष तिवारी ने ,विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए ,पंजाब सरकार की निंदा की
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव के लिए पंजाब सरकार की आलोचना की है। लुधियाना में प्रेम नगर के वार्ड नम्‍बर 74 में बड़ी संख्‍या में एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पंजाब सरकार पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण है और उसके पास विकास कार्यों को अंजाम देने या गरीबों के लिए कल्‍याण कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए धन नहीं है। श्री तिवारी ने कहा यदि केन्‍द्र सरकार से अनुदान जारी न किया जाये तो राज्‍य को वित्‍तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है क्‍योंकि वर्तमान में राज्‍य सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने में भी असम‍र्थ है।
श्री तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि पिछले छह वर्षों के दौरान राज्‍य में लुधियाना या किसी अन्‍य स्‍थान पर कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। उन्‍होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से लुधियाना दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र की सबसे ज्‍यादा अनदेखी की गई है।
केन्द्रीय मंत्री श्री तिवारी ने लुधियाणा में अनेकों यौजनाओं का शिलान्यास भी किया |उन्होंने 15.50 लाख रुपये की लागत से लगाए जाने वाले एक ट्यूबवैल का शिलान्‍यास किया। इससे पहले कल उन्‍होंने विभिन्‍न वार्डों जैसे वार्ड संख्‍या 22, 23 आदि में 1.24 करोड़ रुपये की धनराशि भी वितरित की थी। श्री तिवारी ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम, शिक्षा का अधिकार और महात्‍मा गांधी नरेगा जैसे कार्यक्रमों के बाद केन्‍द्र सरकार अब खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम लागू कर रही है। इससे देश के 81 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा और इसके लिए केन्‍द्र सरकार 125 लाख करोड़ रुपये वार्षिक आवंटन करेगी।
श्री तिवारी ने लुधियाणा के उद्योग जगत को प्रोत्साहित करने के लिए एवन साइकिल द्वारा आयोजित एक समारोह में भी हिस्‍सा लिया और अभिजीत आहुजा द्वारा लिखित पुस्‍तक द बैलेंस आफ टू व्‍हील्‍स का विमोचन किया जो श्री सोहन लाल पाहवा की जीवनी पर आधारित है जिन्‍होंने 1952 में लुधियाना में एवन साइकल फैक्‍टरी की स्‍थापना की थी। इस अवसर पर श्री ओंकार पाहवा और उनके परिवार के सदस्‍यों ने श्री तिवारी को एक धार्मिक ग्रंथ भेंट किया।
श्री तिवारी ने औद्योगिक क्षेत्र में कंकरीट की सड़कों के निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन किया, जिन पर 44 लाख रुपये से अधिक की लागत आयेगी और नागरिकों को तत्‍काल लाभ पहुंचेगा। श्री तिवारी ने दयानंद मेडिकल कालेज और अस्‍पताल का भी दौरा किया और स्‍थानीय पार्षद श्री बाल्‍कार सिंह के शीघ्र स्‍वास्‍थ लाभ की कामना की।
श्री तिवारी के साथ अनेक स्‍थानीय नेताओं ने भी विभिन्‍न कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया।

गुरुद्वारा रकाब गंज साहब परिसर में १९८४ सिख कत्लेआम यादगार की नीव का पत्थर लगा ही दिया

तमाम रुकावटों को धत्ता बताते हुए आज सुबह पांच सिंह साहबान की सरपरस्ती में एतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहब परिसर में १९८४ सिख कत्लेआम यादगार की नीव का पत्थर लगा दिया गया| राजनीतिक+सामाजिक+ धार्मिक नेताओं ने बड़ी संख्या में सिख इतिहास के इस नए अध्याय की रचना के गवाह बनने का गौरव प्राप्त किया| दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सौजन्य से आज एतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहब परिसर में १९८४ में हुए जनसंहार के शहीदों की याद में स्मारक की नीव का पत्थर रखा गया |सिख कत्ले आम यादगार का नीव पत्थर ज्ञानी त्रिलोचन सिंह [जत्थे दार तख्त केशगड़साहब]द्वारा अरदास के उपरांत रखा गया|पत्थर का अनावरण ज्ञानी गुरबचन सिंह[जत्थे दार अकाल तख्त साहब]ने किया |इस अवसर पर प्रमुख धार्मिक विद्वान् ज्ञानी बलवंत सिंह [जत्थेदार तख्त श्री दमदमा साहब]+ज्ञानी मल सिंह[ मुख्य ग्रंथी श्री दरबार साहब]ज्ञानी गुरमुख सिंह[श्री अकाल तख्त साहब]बाबा बचन सिंह[कारसेवा वाले]बाबा लखा सिंह [नानक सर वाले]महंत अमृतपाल सिंह[गुरुद्वार टिकाना साहब]+ आदि उपस्थित थे |इस अवसर पर एस ऐ डी [अकाली दल]के अध्यक्ष और पंजाब के उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र और दिल्ली राज्य की सरकारों ने लगातार सिखों को न्याय देने से इंकार किया है|इसीलिए दोषी सज्जन कुमार +जगदीश टायटलर को खुला छोड़ा हुआ है|जब न्याय नही मिला तो पंथ के पास केवल इस मेमोरियल के निर्माण का ही विकल्प बचा है|उन्होंने बताया कि १९८४ के जनसंहार में ४००० निर्दोष सिखों का कत्ल हुआ था| ४००० लोगों की आत्माओं को शांति प्रदान करने और काले अध्याय को जिन्दा रखने के लिए जब इस मेमोरियल को बनाने का निर्णय लिया गया तब दिल्ली सरकर इसगैर कानूनी बता रही है|गुरुद्वारा अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि कौमे वोही जिन्दा रहती हैं जो अपने इतिहास को याद रखती हैं इसीलिए यह मेमोरियल हमें हमारे विरुद्ध अन्याय का याद दिला कर हमें ज़िंदा रखेगा|महा सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने सपोर्ट के लिए सबको धन्यवाद दिया|

 गुरुद्वारा रकाब गंज साहब परिसर में १९८४ सिख कत्लेआम यादगार की नीव का पत्थर लगा ही दिया

गुरुद्वारा रकाब गंज साहब परिसर में १९८४ सिख कत्लेआम यादगार की नीव का पत्थर लगा ही दिया


इनके अलावा पंजाब के उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल+अवतार सिंह+ सांसद सुख देव सिंह ढींडसा + हर सिमरन कौर बादल +मंजीत सिंह[दिल्ली कमेटी अध्यक्ष]+मनजिंदर सिंह सिरसा[महासचिव]रविंदर सिंह खुराना+तन्वन्त सिंह+हरमीत सिंह कालका+भाजपा के अध्यक्ष राज नाथ सिंह+ श्री मति सुषमा स्वराज+ सांसद नरेश गुजराल+विजय गोयल+अवतार सिंह हित+ओंकार सिंह थापर+कुलदीप सिंह भोगल+भूपिंदर सिंह आनंद+गुरमिंदर सिंह+जतिंदर सिंह शंठी +जसबीर सिंह जस्सी+कप्तान इन्द्रप्रीत सिंह+अमरजीत सिंह पप्पू+समर दीप सिंह+चमन सिंह+गुरलाड सिंह+ एम् पी एस चड्डा+परम जित सिंह चंडोक+मोंटी+ बलवंत सिंह रामूवालिया+त्रिलोचन सिंह आदि ने भी इस एतिहासिक घटना में हाजरी भरी|
इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में भाई लखी शाह वंजारा हाल में गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर कीर्तन समागम भी हुआ|इसमें कीर्तनी +ढाडी जत्थों +कवियों ने गुरुवाणी के अमृत की वर्षा करके सबको निहाल किया| अवतार सिंह प्रधान ने कहा कि कौमे वोही ज़िंदा रहती हैं जो अपने इतिहास को याद रखती है|नवम्बर १९८४ में सिखों ने तो अन्याय का संताप झेला है उसकी यादगार का पत्थर रखने पर दिल्ली कमेटी बधाई का पात्र है| ज्ञानी गुर बचन सिंह ने कहा कि १९८४ में जो सिखों कि बर्बादी हुई है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता|सुख देव सिंह ढींढसा ने सिख कौम के योगदान का वर्णन करते हुए बताया कि सिख कौम कि आबादी केवल २% है लेकिन अन्न भण्डार में ७०% का यौग दान है |सभी युद्धों में आगे बढ कर लहू बहाया है|इसके बाव्जोद पवित्र धार्मिक स्थलों को १९८४ में ढहाया गया है|

प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ मानवाधिकार हनन का मुकद्दमा अमेरिका में ख़ारिज लेकिन सिख फॉर जस्टिस अभी भी अड़ी

भारत के पंजाब प्रांत के वयोवृद्ध मुख्य मंत्री ने अमेरिका में अपने खिलाफ दायर एक केस को खारिज करवाने में बेशक ३७ लाख रुपये खर्च कर दिए लेकिन इस मुकद्दमे से अभी उनका पीछा छूटता नज़र नही आ रहा| अमेरिकन विस्कोंसिन की जिला अदालत ने बेशक बदल को राहत देते हुए मुकद्दमा खारिज कर दिया लेकिन अब न्यूयार्क स्थित मानवाधिकार समूह सिख फॉर जस्टिस [एसएफजे] ने इस मानवाधिकार उल्लंघन मामले को खारिज किए जाने के अमेरिकी अदालत के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है। श्री बादल विस्कोंसिन के ओक क्रीक गुरुद्वारे में मारे गए छह लोगों की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने गए थे और वहीं उनकी गिरफ्तारी करवाने के लिए यह मुकद्दमा दायर किया गया था|
अमेरिका के विस्कॉसिन की जिला अदालत ने अपने आदेश में कहा कि बादल को कभी भी अदालत में सम्मन नहीं किया गया है.
न्यायाधीश जीन एडलमैन ने अपने फैसले में कहा कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने एक ‘मौलिक’ लेकिन अपुष्ट दलील दी कि बादल को अदालत की ओर से सम्मन भेजे गए हैं जबकि क्रिस्टोफर और उसके भाई ने सुरीन्दरपाल सिंह कालरा नामक व्यक्ति को पंजाब का मुख्यमंत्री मानकर उसे सम्मन भेजा था.
गौरतलब है कि एसएफजे ने बादल के खिलाफ पिछले साल मानवाधिकार उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। बीते शुक्रवार को विस्कांसिन जिला अदालत ने बादल के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया था। एसएफजे ने कहा कि वह अमेरिकी अपीली अदालत में फैसले को चुनौती देते हुए अपील करेगा कि भेजे गए समन के आधार पर बादल को व्यक्तिगत तौर पर अमेरिकी अदालत में पेश होने को कहा जाए।
बताते चलें कि इस मुकद्दमे को ख़ारिज करवाने के लिए पंजाब सरकार को करीब 36.85 लाख रुपए खर्च करने पड़े हैं। सरकार की तरफ से अमेरिका के वकीलों को केस लडऩे के लिए कुल 67157.27 यूएस डॉलर दिए गए थे|यह जानकारी एक आर टी आई के जवाब में सरकार द्वारा मुहैय्या करवाई गई है|
लायर्स एसोसिएशन के वकील हरमिंदर संधू का मानना है कि अमेरिका की अदालत में दायर केस का जवाब देने की जरूरत नहीं थी। पंजाब सरकार ने बेवजह 36.85 लाख रुपए खराब कर दिए।