Ad

Tag: RakshaBandhan

पीएम और डीएम ने भी रक्षाबंधन की बरसाई बधाइयां

[मेरठ यूपी] पीएम और डीएम ने भी रक्षाबंधन की बरसाई बधाइयां
भाई बहन के प्यार और त्याग का प्रतीक रक्षा बंधन का पावन पर्व आज हर्षोंल्लास से मनाया जा रहा है|
प्रधान मंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक के नेता और अधिकारीयों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाइयां दी जा रही है
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया
“सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। Greetings on Raksha Bandhan.”
श्री मोदी ने बीते वर्ष भी रक्षाबंधन पर महिलाओं+बच्चों से राखियां बंधवाई थी
मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने अपने ट्विटर पेज पर रक्षण बंधन की इमेज के साथ लिखा है
“जिला प्रशासन मेरठ की ओर से सभी जनपदवासियों को #रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
बीते वर्ष की फाइल फोटो

Rahul Gandhi Greets On Raksha Bandhan

[New Delhi]Rahul Gandhi Greets On Raksha Bandhan
Congress’s National Vice President Rahul Gandhi Has Greeted On The Auspicious Occasion of Raksha Bandhan
He Tweeted
“Greetings on the auspicious occasion of Raksha Bandhan.It symbolizes affection, commitment and happiness.May the festival bring joy to all”.

हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे महिला पोलिस थाना:रक्षा बंधन से होगी शुरुआत

[चंडीगढ़,हरियाणा]हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे महिला पोलिस थाना:रक्षा बंधन से शुरुआत
हरियाणा सरकार ने आज घोषणा की है कि वह प्रदेश के सभी 21 जिलों में एक-एक महिला थाना खोलेगी और इनकी शुरूआत शुक्रवार को ‘रक्षाबंधन’ की पूर्व संध्या पर की जाएगी।
इन थानों की स्थापना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनमें सुरक्षा तथा विश्वास की भावना जगाने के लक्ष्य से की जाएगी। ये शनिवार सुबह ‘रक्षाबंधन’ के दिन से काम करने लगेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वयं पंचकुला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित महिला पुलिस थाने का उद्घाटन करेंगे।
अन्य जिलों के महिला थानों का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्रियों+राज्य के कैनिबेट मंत्रियों+राज्य मंत्रियों और मुख्य संसदीय सचिवों द्वारा किया जाना है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक वाई.पी.सिंघल ने कहा कि इन थानों के खुलने के बाद प्रदेश में महिलाएं एक नयी तरह की सुरक्षा प्रणाली तक पहुंच सकेंगी। ऐसी सुरक्षा प्रणाली जो उन्हें बिना डरे शिकायत करने और उनके खिलाफ हुए अपराधों की महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा संवेदनशील जांच के वातावरण का वादा करती है।
सिंघल ने कहा, ‘‘सभी 21 थानों में नियुक्त की जाने वाली महिला कर्मियों को पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है और उन्हें इस संबंध में सीआरपीसी के तहत अधिकारों के उपयोग की शक्ति दी गयी है।’’