Ad

Tag: YakoobMemonHanged

यूंपी में सत्तारूढ़ सपा पार्टी के मुम्बईकर नेता “घोसी” ने याकूब की विधवा के लिए राज्यसभा सीट मांग डाली

[मुंबई,लखनऊ] यूंपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुम्बईकर नेता ने याकूब की विधवा के लिए राज्यसभा सीट मांग डाली, जिसकी सर्वत्र भर्त्सना हो रही है|पार्टी की छवि पर गहरा दाग लगता देख ,विवादस्पद व्यान देने वाले ,नेता को पार्टी से निकाले जाने की घोषणा की जा रही है \लेकिन पार्टी की वेबसाइट पर अभी तक इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है |अभीतक तो प्रदेश में केबिनेट मंत्री आजम खान ही विवादस्पद व्यान देते अ रहे थे अब छोटे खान भी उनके सुर में सुर मिलाते देखे गए हैं|
समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद फारूक घोसी ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से याकूब मेमन की पत्नी को राज्यसभा भेजने का आग्रह किया है|
याकूब मेमन को 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोट के सिलसिले में फांसी की सजा दी गई है|
सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने घोसी की टिप्पणी को उनकी ‘‘निजी’’ और ‘गैर जिम्मेदाराना’’ करार देते हुए उनसे सफाई मांगी है।
सपा की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष घोसी ने यादव को लिखे अपने एक पत्र में मेमन की पत्नी राहीन को ‘‘बेसहारा’’ बताया है।
सपा नेता ने कहा, ‘‘राहीन कई साल तक जेल में रही। उसने कितना झेला होगा..आज मैं राहीन को बेसहारा पाता हूं और देश में ऐसे ढेर सारे मुसलमान हैं जो खुद को बेसहारा पाते हेैं और जिनके लिए हमें संघर्ष करना है। हमें राहीन को राज्यसभा सदस्य बनाना चाहिए और उसे कमजोर एवं बेसहारा लोगों की आवाज बनाना चाहिए।’’

अनिल विज ने आतंकवादी याकूब मेमन की फांसी के ४० विरोधियों को”बैंगन”बता कर उपहास उड़ाया

[चंडीगढ़]अनिल विज ने आतंकवादी याकूब मेमन की फांसी के विरोधियों को”बैंगन”बता कर उपहास उड़ाया |
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज अपने स्टाइल में याकूब मेमन की फांसी के विरोधियों को बैंगन बता कर उनका उपहास उड़ाया
अपने एक ट्वीट में अनिल विज ने कहा है कि याकूब मेमन की फांसी रुकवाने के लिये 40 महान लोगों ने कोशिश की थी |याकूब मेमन की फांसी का ये विरोध करने वाले “याकूब मेमन के चालीस बैंगन हैं”
अनिल विज ने ट्वीट किया
“पहले था अलीबाबा ओर 40 चोर परन्तु अब है याकूब मेमन ओर 40 बैगन” |
याकूब मेमन की फांसी रुकवाने के लिये 40 महान लोगों ने कोशिश की थी |

याकूबमेमन के भाग्य पर व्याप्त अनिश्चितता समाप्त करके बम्बधमाकों के इस दोषी को फांसी पर लटकाया

[मुम्बई,नई दिल्ली ]याकूब मेमन को आज सुबह फांसी पर लटका ही दिया गया |आज ही उसका 53वां जन्मदिवस भी है | 1993 के श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के सिलसिले में मौत की सजा पाने वाले एकमात्र दोषी याकूब मेमन के भाग्य को लेकर व्याप्त असमंजस+अनिश्चितता खत्म करते हुये उच्चतम न्यायालय ने सुधारात्मक याचिका नियमो का पालन करते हुए इस अंतिम कानूनी उपाय को भी तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों ने “‘सही तरीके” से खारिज किया और मेमन के भाग्य अंतिम पर मोहर लगाईं| पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों केआधार पर बताया है कि मेमन को नागपुर केंद्रीय कारागार में आज सुबह सात बजे से कुछ देर पहले फांसी दे दी गई।याकूब मेमन को आज सुबह नागपुर केंद्रीय कारागार में फांसी दे दी गई है |इससे पहले आज तड़के उच्चतम न्यायालय से राहत प्राप्त करने के उसके सारे प्रयास विफल रहे |उसके समर्थकों की सारी दलीलें बेकार साबित हुई और राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी दोषी याकूब मेमन की दया याचिका खारिज कर दी।बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने उनसे ऐसा करने की अनुशंसा की थी।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :कारागार: मीरा बोरवांकर+कारागार उप महानिरीक्षक राजेंद्र धामने +कारागार अधीक्षक योगेश देसाई की देख रेख में कड़ी सुरक्षा के बीच मेमन के विषय में अंतिम न्याय किया गया
कारागार अधीक्षक योगेश देसाई की निगरानी में ही पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को भी पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी।