Ad

Category: Crime

साध्वी उमा भारती ने केदारनाथ धाम में श्रावण के पहले सोमवार की पूजा

भाजपा नेत्री और साध्वी उमा भारती ने आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर केदार नाथ धाम में पूजा अर्चना की उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री कोशियारी भी थे| उमा भारती को उत्तराखंड में आई त्रासदी का आंकलन और पीड़ितों के पुनुर्वास यौजना की समिति का संयोजक भी बनाया गया है| आज श्रावण मॉस का पहला सोमवार है नतीजतन साध्वी ने आज केदार नाथ धाम में पूजा अर्चना की और पार्टीद्वारा दिए दाईत्व को निभाने के लिए श्री गणेश भी किया

यूं पी में तो बिजली के लिए मारा मारी है और अखिलेश यादव चले हैं दूसरे चार प्रदेशों के घर रोशन करने


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां
ओये हसाड़े मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने जो कहा कर के दिखा दिया ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिल कर एतिहासिक आगरा में ७६५ के वी सिंगल सर्किट आगरा मेरठ पारेषण लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया और ६ हज़ार मेगावाट एच वी डी सी पारेषण लाइन का शिलान्यास कर दिया है | ओये अब तो इस से दिल्ली+हरियाणा+पंजाब+राजस्थान को भी विद्युत लाभ मिलेगा|

झल्ला

ओ मेरे चतुर नेता जी लगता है कि आप पुराणी कहावत भूल गए|ओ जी में याद करवा देता हूँ |

घर में नहीं दाने अम्मा चली भुनाने

नही समझे अरे भाई खा रहे हो मूंगफली और डकार ले रहे हो बादामो के |
हें अपने यूं पी में तो शाम होते ही बिजली के लिए मारा मारी शुरू हो जाती है और आप चले हो दूसरे चार प्रदेशों के घर रोशन करने |अरे भाई जी चैरिटी बिगिन्स एट होम्स इसीलिए पहले अपने घर की सोचो

भाजपा ने अपने महासचिव, वी रमेश ,की निर्मम हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] की तमिलनाडू की इकाई के महासचिव वी रमेश की निर्मम हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है|
भाजपा अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने ३ सदस्यीय समिति का गठन किया है|राज्य सभा सदस्य और पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर इस समिति के संयोजक होंगे|पार्टी की अन्य प्रवक्ता श्री मति निर्मला सीतारमण और कर्नाटका से भाजपा सांसद अनंत इसमें बतौर सदस्य होंगे|
गौरतलब है कि बीते एक वर्ष में भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के तमिल नाडू[सलेम] में कार्यकर्ताओं पर जान लेवा हमले किये जा रहे हैं|पार्टी के जनरल सेक्रेटरी वी रमेश [ Shri V Ramesh ]की १९ जुलाई की रात को निर्मम ह्त्या कर दी गई | इससे पूर्व भाजपा के ही राज्य [मेडिकल सेल ]सचिव डॉ अरविन्द रेड्डी [Dr. Arvind Reddy,] की भी इसी प्रकार निर्मम हत्या हुई थी भाजपा ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है|पार्टी प्रवक्ता श्री मति निर्मला ने कहा कि श्री रमेश पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे| पार्टी के महासचिव होने के साथ ही प्रदेश कोर कमेटी के सक्रीय कर्मठ सदस्य भी थे|सशक्त लेखक और ओजस्वी वक्ता थे
परमाकुदी[ Paramakudi ] के पूर्व काउंसलर |मुरुगन आदि अनेको नेताओं परषड्यंत्र के रूप में एटैक किये जा रहे हैं| पार्टी ने यह कह कर इसकी निदा कि है कि जनता में भय पैदा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर अटैक किये जा रहे हैं जो कि बेहद निंदनीय है| इन हमलों को लेकर भाजपा ने तमिल नाडू में बंद का भी ऐलान किया है|

बराक ओबामा ने सी ऍफ़ पी बी के निदेशक पद पर रिच कोर्ड्रय को कन्फर्म करने पर सीनेट को धन्यवाद दिया:Weekly Address

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने आज साप्ताहिक संबोधन में रिच कोर्द्रय [ Rich Cordray ]को कंज्यूमर फाइनेंसियल प्रोटेक्शन ब्यूरो [ CFPB ]का निदेशक बनाने में सीनेट की सकारात्मक भूमिका की चर्चा की |उन्होंने बताया कि मध्यवर्गीय समाज को वित्तीय अनियमितताओं से बचाने के लिए सी ऍफ़ पी बी एक स्वतंत्र वाचडॉग है |यह गिरवी रख कर कर्ज देने में + स्टूडेंट लोन+ पे डे लेंडर्स +क्रेडिट रिपोर्टिंग तथा कर्ज वसूलने वाली संस्थाओं को कानून के दायरे में रखेगा |
प्रेजिडेंट ओबामा ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने इस दिशा में नए नियम बनाये थे |इन्ही सुधारों के अंतर्गत अपने किस्म का सबसे पहला कंज्यूमर फाइनेंसियल प्रोटेक्शन ब्यूरो भी बनाया गया था| दो वर्ष पूर्व एटोर्नी जनरल ऑहियो से रिच कोर्द्रय को इसका दाईत्व सौंपा मगर विपक्षी रिपब्लिकन्स ने कानून को अच्छा नही मान कर सीनेट में इसका समर्थन नही किया| इसके बावजूद भी बीते वर्ष मैंने [ओबामा]ने कड़े कदम उठाये जिसके फलस्वरूप अब सीनेट ने भी बीते दो वर्षों में रिच के कार्यों के नतीजे देख कर रिच के नाम को, इस सप्ताह ,विधित कर दिया है|
राष्ट्रपति ओबामा ने बताया कि सी ऍफ़ पी बी ने प्रत्येक राज्य से १७५००० केसों को एड्रेस किया है|इनके कड़े परिश्रम से ६ मिलियन अमेरिकन्स को ४०० मिलियन डॉलर्स का रिफंड मिल सका है|आज स्टूडेंट्स और वरिष्ठ नागरिकों के पास एक अधिकार है जिसके आधार पर वित्तीय अनियमितताएं बरतने वालों को चेक किया जा सकता है|

भाजपा के तमिल नाडू[सलेम] में जनरल सेक्रेटरी वी रमेश की निर्मम हत्या : हत्या की कड़ी निंदा

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के तमिल नाडू[सलेम] में जनरल सेक्रेटरी वी रमेश [ Shri V Ramesh ]की १९ जुलाई की रात को निर्मम ह्त्या कर दी गई है| भाजपा ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है|पार्टी प्रवक्ता श्री मति निर्मला ने कहा कि श्री रमेश पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे| पार्टी के महासचिव होने के साथ ही प्रदेश कोर कमेटी के सक्रीय कर्मठ सदस्य भी थे|सशक्त लेखक और ओजस्वी वक्ता थे
इससे पूर्व भाजपा के ही राज्य [मेडिकल सेल ]सचिव डॉ अरविन्द रेड्डी [Dr. Arvind Reddy,] की भी इसी प्रकार निर्मम हत्या हुई थी परमाकुदी[ Paramakudi ] के पूर्व काउंसलर |मुरुगन आदि अनेको नेताओं परषड्यंत्र के रूप में एटैक किये जा रहे हैं| जनता में भय पैदा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर अटैक किये जा रहे हैं यह बेहद निंदनीय है|

बराक ओबामा ने त्रायवों मार्टिन की हत्या से उभरे समाज के जख्मो पर अपनी संवेदनाओं का मलहम लगाया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भावनात्मक रूप से देश में त्रायवों मार्टिन [Trayvon Martin ] की हत्या को लेकर नस्लवाद पर चल रही बहस में भाग लिया और पीड़ित वर्ग के जख्मो पर अपनी संवेदनाओं का मलहम लगाया |व्हाईट हाउस के प्रेस ब्रीफिंग रूम में अचानक प्रेजिडेंट ओबामा आये और नियमित प्रेस कांफ्रेंस के बीच में ही उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मार्टिन के स्थान पर ३५ साल पहले मैं [ओबामा]स्वयम भी शिकार हो सकता था |इससे पूर्व उन्होंने कहा था कि अगर उनका कोई बेटा होता तो वोह मार्टिन की तरह ही होता|
प्रेजिडेंट ने कहा कि शायद ही कोई अफ्रीकन अमेरिकन ऐसा भाग्य शाली होगा जिसका बाज़ार में शोपिंग करते समय पीछा नहीं किया गया हो|उन्होंने कहा कि मुकद्दमे में कानून ने अपना काम किया है| लेकिन अमेरिकन अफ्रीकन कम्युनिटी इसे अपने पुराने अनुभवों के नज़रिए से देख रही है|
गौरतलब है कि फ्लोरिडा में युवा त्रायवों मार्टिन [Trayvon Martin ] कि हत्या कर दी गई थी जिसे लेकर नस्लवाद या हेट क्राईम को लेकर मीडिया में बहस कराई जा रही है|

सेना के मेजर जनरल राजपाल सिंह अपने आवास में मृत मिले :आत्म हत्या की आशंका

:
[दिल्ली ] मेजर जनरल+ नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के अतिरिक्त महानिदेशक राजपाल सिंह को रहस्मय परिस्थितियों में द्वारका स्थित अपने आवास में मृत हालत में पाया गया|.भारतीय सेना में भी पीस ट्रांसफर को लेकर सब कुछ ठीक नही है यह बात आज इस वरिष्ठ अधिकारी की मृत्यु ने दोहरा दी है| प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल सिंह बिहार के पटना में [बिहार एवं झारखंड के लिए] नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर पोस्टेड थे और दिल्ली में ट्रांसफर चाह रहे थे| आज कल वह छुट्टियों पर दिल्ली आए थे.| महानिदेशक के घर से एक सूइसाइड नोट मिलने की बात भी की जा रही है जिसमे तबादले को लेकर तनाव की बात कही जा रही है| गौरतलब है कि मेजर जनरल झारखंड में एनसीसी के विस्तार के लिए वहां के गवर्नर से जमीन की मांग भी कर रहे थे | इस समय झारखंड-बिहार में पांच ग्रुप हेडक्वार्टर रांची, पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में है। पांचों ग्रुप हेडक्वार्टर का संचालन पटना स्थित डायरेक्ट्रेट से होता है।

“आप” ने कामन मेडिकल एंट्रेंस पर कोर्ट के फैसले को दुर्भाग्य पूर्ण बताया और पुनर्विचार की मांग की

कामन मेडिकल एंट्रेंस की आवश्यकता को समाप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को आम आदमी पार्टी [आप]ने दुर्भाग्य पूर्ण बताया और इस पर पुनर्विचार की मांग की है| आप पार्टी ने मांग की है कि सरकार और एम् सी आई + [ National Eligibility cum Entrance Exam ] द्वारा इस फैसले पर पुनर्विचार करा कर एक कानून बनाया जाना चाहिए|
आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि आउट गोइंग चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर ने अपनी सेवानिवृति से कुछ घंटे पूर्व ही यह निर्णय दिया है|जस्टिस दवे द्वारा इस पर आपत्ति भी की गई है| इस फैसले के पीछे षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए पार्टी का कहना है कि इस फैसले के कई दिन पहले ही प्राईवेट कालेजों द्वारा इसे लेकर प्रचार शुरू कर दिया गयाथा |
इस फैसले के लागू होने से प्राईवेट मेडिकल कालेजों को अपने यहाँ सीटों की खरीद फरोख्त की आजादी मिल जायेगी जिसकी रोकथाम के लिए एम् सी आई और सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की जानी चाहिए|

अफोर्डेबल केयर एक्ट से साड़े आठ मिलियन अमेरिकन्स को स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से रिफंड का सुखद अनुभव

अफोर्डेबल केयर एक्ट के लागू होने से मिलियंस अमेरिकन्स को रिफंड का सुखद अनुभव
वहनयोग्य केयर एक्ट [Affordable Care Act,] के लागू होने से अमेरिका में इस वर्ष ८.५ मिलियन उपभोक्ताओं को उनकी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनियों[ health insurance companies ] द्वारा रिफंड दिया जाएगा | इस अफोर्डेबल केयर एक्ट के अनुसार अगर स्वास्थ्य बीमा कंपनी अपने उपभोक्ता के स्वास्थ्य पर उनके प्रीमियम का ८०% खर्च नहीं करती तो ऐसे कंपनियों द्वारा अपने उपभोक्ताओं को कुछ रिफंड दिया जाना आवश्यक है|
प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने व्हाईट हाउस के ईस्ट रूम में बताया कि बीते वर्ष मिलियंस अमेरिकंस ने जब अपनी बीमे कंपनियों से प्राप्त पत्र को खोला तो उसमे डराने वाले किश्त बिल के बजाय आश्चर्यजनक सुख प्रदान करने वाले रिफंड के चेक मिले | उन्होंने बताया कि २०१२ में ५० राज्यों में १३ मिलियन रिबटेस आई|इस वर्ष भी साड़े आठ मिलियन रिबटेस आ रही हैं| यह रिबटेस लगभग १०० डॉलर्स की होगी|ओबामा ने कहा कि अफोर्डेबल केयर एक्ट का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को उत्तरदाई बनाना और उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सेवाए सुनिश्चित कराना है |
व्हाईट हाउस की एक ब्लॉगर मगन स्लैक[ Megan Slack ] ने भी अपने ब्लॉग के माध्यम से रिफंड पाने वाली एक ऎसी ही महिला की प्रतिक्रया व्यक्त की है| मेरीलैंड की मॉर्गन को जब उनकी स्वास्थ्य बीमा कंपनी से पहली बार रिफंड का चेक मिला तो मॉर्गन ने कहा कि अब लग रहा है कि किसी को उनके डॉलर्स के प्रति जिम्मेदार बनाया गया है|
courtsey
WhiteHouse

बिहार में दूषित मिड डे मील के भयावह काण्ड से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार ने अनेक सुधारों का एलान किया

बिहार में दूषित मिड डे मील के भयावह काण्ड से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार ने अनेक सुधारों का एलान किया है|शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमर जीत सिन्हा ने शिक्षा विभाग के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मरने वाले अभागे २३ बच्चों में १२ छात्राएं और ११ छात्र हैं| छपरा मशरख के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय धर्मासती गंडामन की प्रिंसिपल श्रीमती मीना कुमारी के निलंबन की संतुति कर दी गई है| बिहार प्रदेश में ७१००० विद्यालयों में १.३० करोड़ बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं|७०२६० प्राथमिक विद्यालयों में से केवल ३५०० विद्यालयों में ही एन जी ओ के द्वारा मिड डे मील उपलब्ध कराया जाता है| सीमित संसाधनों में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को भोजन करना एक बेहद चुनौती भरा दाईत्व है|जिसे स्वीकार करते हुए अब और कदम उठाये जा रहे हैं|उन्होंने बताया कि :
[१] विद्यालय शिक्षा कमेटी के सदस्यों कि संख्या बढ़ाई जायेगी
[२]मिड डे मील यौजना व्यवस्था में सुधर एवं आधार भूत संरचना विकास के त्वरित और ठोस प्रयास किये जायेंगे
[३]विद्यालयों में किचन शेड बनेंगे
[४]सम्बंधित स्टाफ को निरंतर प्रशिक्षण दिया जाएगा| निदेशक आर लक्ष्मण ने भी संबोधित किया
गौरतलब है कि १६ जुलाई को मशरख के अभागे स्कूल में दूषित मध्य दिन का भोजन खाने से २३ बच्चो की मौत हो गई और अनेको घायल हो गए है |श्री सिन्हा ने इसके पीछे षड्यंत्र बताते हुए कहा है कि यह केस फ़ूड पायजनिंग का नही वरन फ़ूड में पायजन का है|