Ad

Category: Crime

कोयला घोटाले में सी बी आई के हलफनामे से सरकार की मिलीभगत उजागर : इलेक्टोरल रिवोलुशन ही एक मात्र विकल्प:आप पार्टी

, कोयला घोटाले के विषय में,सबमिट किये गए एफिडेविट को लेकर आम आदमी पार्टी [आप]ने भी सी बी आई की कड़ी आलोचना की है|आप ने पुनः सशक्त जन लोक पाल के माध्यम से जनता की शक्ति जनता को सौंपे जाने की मांग की है|पार्टी ने इलेक्टोरल रिवोलुशन ही एक मात्र विकल्प बताया है|
गौरतलब है कि कोयला घोटाला में सी बी आई की रिपोर्ट को सरकार के साथ शेयर किये जाने सम्बन्धी हलफ नामा दिया गया है|इसमें यह तो स्वीकार किया गया है कि सी बी ई कि फाईंडिंग रिपोर्ट को पी एम् ओ+कोयला मंत्रालय+कानून मंत्री के साथ शेयर किया गया है|यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के ठीक उलट किया गया है| लेकिन इस रिपोर्ट में केंद्र सरकार द्वार किये गए [यदि]बदलाव के विषयों में कोई जानकारी नही है| इससे पूर्व कोर्ट को गुमराह करने के लिए एटोर्नी जनरल+एडिशनल सोलिसिटर जनरल द्वारा रिपोर्ट शेयरिंग की बात से इनकार किया जा चुका है|आप ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से यह भी आरोप लगाया है कि सी बी आई निदेशक रणजीत सिंह द्वारा हलफ नामे पर भीकेंद्रीय मंत्री वी नारायण स्वामी से चर्चा की थी|

भारतीय मूल के लापता छात्र सुनील त्रिपाठी का अमेरिका में शव मिला

भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र का बुधवार को शव मिला है यह लापता चल रहे सुनील त्रिपाठी का बताया जारहा है|अमेरिका के रोड आइलैंड पर बुधवार को मिला शव बोस्टन से लापता भारतीय छात्र सुनील त्रिपाठी का बताया जा रहा है|। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच के बाद गुरुवार को यह जानकारी दी। सुनील मार्च से ही लापता था। उसका नाम गलती से बोस्टन मैराथन विस्फोट के संदिग्ध के रूप में जारी कर दिया गया था।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता दारा चैडविक के अनुसार मृत्यु के कारण का पता नहीं चला है। इस बीच, त्रिपाठी परिवार ने उन सभी का आभार जताया है जो एक महीने से सुनील की तलाश में जुटे थे। अमेरिका के रोडे आईलैंड में फोरंसिक अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि कर दी कि प्रोविडेंस नदी से मिला शव भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र सुनील त्रिपाठी का है। सुनील मार्च के मध्य से लापता था।
पोलिस के अनुसार शव पर घाव का कोई निशान नहीं मिला है।
गौरतलब है कि अमेरिका में भारतीय मूल का छात्र सुनील त्रिपाठी पिछले दो सप्ताह से लापता था । यह छात्र ब्राउन युनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। उसे ढूंढ़ने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी एक पेज बनाया गया है| सोशल साईट [ Facebook पेज] Help Us Find Sunil Tripathi पेज पर लापता छात्र के अनेकों फोटो भी डाले गए हैं|
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील को अंतिम बार 16 मार्च को विश्वविद्यालय परिसर में देखा गया था। उसने नीली रंग की जींस, काले रंग का जैकेट, चश्मा और ऊनी टोपी पहन रखी थी। उसकी लंबाई करीब छह फुट बताई गई है
सुनील की परवरिश पेंसिलवेनिया के रेडनर में हुई है। वह 2008 से रोडे द्वीप के प्रोविडेंस में रह रहा था। उसके परिजनों का कहना है कि वह अच्छा सैक्सोफोन वादक था

आजम खान अमेरिका में पूछ ताछ से आग बबूला हुए

उत्तर प्रदेश के [मूडी] नगरीय प्रशासन मंत्री आजाम खान ने अमेरिका में पूछताछ से नाराज़ होकर अमेरिका में ज्यादा रहने की यौजना रद्द कर दी है| आज़म खान अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में महा कुम्भ स्नान संबंधित एक प्रेजेंटेशन देने गए थे लेकिन बुधवार को बोस्टन एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने बदसलूकी की और उन्हें रोक लिया। करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी थे। खान ने इस बदसलूकी के लिए माफी की मांग की है।
इस घटना के बाद खां ने अमेरिका में ज्यादा दिन रहने की योजना रद्द कर दी है और युनिवर्सिटी में लेक्चर देकर जल्द वापस आने का फैसला किया। खान इस घटना से काफी व्यथित बताये जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि उनके पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होने के बावजूद भी केवल मुस्लिम होने के फलस्वरूप उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है। गौरतलब है कि अमेरिका के इसी बोस्टन में हाल ही में धमाके हुए हैं और जिसमे तीन लोग मारे गए और लगभग २०० घायल हुए हैं| इसीकारण वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
खां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से यहां आए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ कुंभ के आयोजन के संबंध में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रजेंटेशन दिया है। यादव और खान के एयरपोर्ट पहुंचने पर वहां के अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी करने में मदद की। भारतीय दूतावास के अधिकारी भी वहां सहायता के लिए थे।मालूम हो कि आज़म खान उत्तर प्रदेश में एकआदम कद मंत्री हैं और अपने मूड के लिए जाने जाते हैं|अभी प्रदेश में मनाये गए कुम्भ स्नान के दौरान भगदड़ मचने से सैकंडों लोग मारे गए थे तब भी सरकार कि काफी आलोचना हुई थी|अब फिर बोस्टन में कुम्भ पर प्रेसेंटेशन देने आये मंत्री के अहम् को ठेस लगी है|लगता है कि उत्तर प्रदेश की सरकार के लिए कुम्भ स्नान कुछ अच्छे अनुभव नहीं लाया है|

अरविन्द केजरीवाल द्वारा बिजली पानी के बिलों को लेकर लिखे पत्र पर दिल्ली सरकार का मौन जारी

आम आदमी पार्टी [आप]के, बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर, 23 अप्रैल को लिखे पत्र पर अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से कोई उत्तर नहीं दिया गया है |अरविन्द केजरीवाल द्वारा बिजली पानी के बिलों को लेकर लिखे पत्र पर दिल्ली सरकार का मौन जारी है जबकि आप ने २८ अप्रैल तक का नोटिस दिया हुआ है| आप पार्टी के नेता मनीष शिशोदिया ने फोन पर बताया है कि श्री मति शीला दीक्षित कि तरफ से कोई कार्यवाही की सूचना नहीं आई है | पूछे जाने पर श्री शिशोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार से जवाब पाने की उनकी उम्मीद टूटी नही है|उन्हें अभी भी जवाब पाने की आशा है|
गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर आप पार्टी ने असहयोग आन्दोलन छेड़ा हुआ है|जिसके फलस्वरूप साडे दस लाख दिल्ली वासियों ने आप पार्टी के माध्यम से पत्र लिखे हैं|इन्हें डिलीवर करने के लिए पहले दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के निवास की तरफ मार्च किया गया था|जिसे दिल्ली पोलिस की सहायता से असफल कर दिया गया था|उस समय कहा गया था कि आप पार्टी ने पूर्व सूचना नहीं दी थी संभवत अब २३ अप्रैल को पूर्व सूचना के तौर पर आप पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती दीक्षित को पत्र लिख कर यह ओपचारिकता पूरी कर दी है|लेकिन अभी तक असहयोगी बने साडे दस लाख दिल्ली वासियों के पत्रों को रिसीव करने के लिए दिल्ली की सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है|
गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी ने घोषणा की है कि २८ अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर साडे दस लाख पत्रों के साथ इकट्ठा होंगे जहां से साडे दस लाख पत्रों को रिसीव कराने के लिए मुख्य मंत्री के निवास की तरफ मार्च किया जाएगा| अब सी एम् निवास की तरफ मार्च से पूर्व पत्राचार की ओपचारिकता निभाई गई है|यह एक सकारात्मक कदम है इससे टकराव टाला जा जा सकता है लेकिन अब गेंद दिल्ली सरकार के पाले आ गई है|

रोबिन हुड बन कर टैक्सपेयर्स का पैसा मनरेगा में लुटाते समय उसके सदुपयोग को सुनिश्चित करना जरुरी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी कांग्रेसी

ओये झल्लेया देख हसाडे नाल ये कैसी नाइंसाफी हो रही है |ओये हसाडी सोणी सरकार ने मनरेगा यौजना में खुल कर सरकारी खज़ाना लुटाया और निर्धनों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भागीरथी प्रयास किये अब कैग द्वारा कहा जा रहा है कि ७५%गरीबों की आय में कोई सुधार ही नही हुआ है| इसके लिए यूं पी और बिहार का उदहारण दिया जा रहा है|ओये हसाडे वित् मंत्री पी चिदम्बरम संसद में बताना चाहते हैं कि ६३% ग्रामीणों को काम की तलाश में बाहर नही जाना पड़ा है +७१% ने यह माना है कि गावों में बहुउपयोगी परिसंपत्तियों का निर्माण हुआ है+५३% लोगों को बेगार या अनचाहे काम से मुक्ति मिली है|लेकिन अब ये विपक्षी लोग संसद ही ठप्प किये दे रहे हैं|

झल्ला

ओ मेरे भोले चतुर सुजाण जी आप जी की इस महत्वकांक्षी यौजना में कैग ने कई झोल निकाल दिए हैं |कहा जा रहा है कि इस यौजना में ग्रामीणों का भला हुआ हो या न हुआ हो लेकिन १३००० करोड़ के घोटाले से बिचौलियों की तिजौरियां जरुर भर गई हैं|इसीलिए झल्लेविचारानुसार अगर आअप जी को आधुनिक रोबिन हुड बनाने का शौक चर्राया है तो कृपया टैक्स पेयर्स का रुपया लुटाते समय उसके सदुपयोग पर भी कड़ी नज़र राखी जानी जरुरी है|

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला की गूँज में कोई बिजनेस नहीं हुआ

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला के अलावा प्रथक तेलंगाना की गूँज के बावजूद भी कोई बिजनेस नहीं हुआ |अब गुरूवार को अगली बैठक होगी|
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया जिसके फलस्वरूप मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।बुधवार को महावीर जयंती का अवकाश है|
[१] सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के खिलाफ विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के नजदीक [वेल]पहुंच गए, जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई थी।
गौरतलब है कि लद्दाख के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सीमा के तकरीबन 10 किलोमीटर अंदर लगभग 15-20 चीनी सैनिक 15 अप्रैल से ही एक शिविर बनाकर रह रहे हैं। भारतीय फौज भी उनके सामने डटी हुई है|यह शुरू से ही विवादित छेत्र होने के कारण चीन ने इस बात से इंकार किया है कि उसके सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है। दोनों पक्षों के सैन्य कमांडर बीते सप्ताह ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के लिए मिले थे, लेकिन वे गतिरोध दूर करने में नाकाम रहे।
[२]तृणमूल कांग्रेस [टी एम् सी]के सांसद भी पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन [वेल]के नजदीक पहुंच गए। लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो
[३] भाजपा सदस्यों ने कोयला ब्लॉक आवंटन पर स्थायी समिति की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी, आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एम. थम्बीदुरई सदन की कार्यवाही नही चला पाए सो उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

आन्दोलनरत आम आदमी पार्टी ने बिजली पानी के बिलों को लेकर अब पत्राचार की ओपचारिकता निभाई

आम आदमी पार्टी [आप]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को एक पत्र लिख कर बिजली पानी के बिलों को लेकर असहयोगी बने साडे दस लाख लोगों के पत्रों को रिसीव करने के लिए व्यवस्था कराने को कहा है|
गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी ने घोषणा की है कि २८ अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर साडे दस लाख पत्रों के साथ इकट्ठा होंगे इससे पूर्व इकट्ठा हुए आठ लाख पत्रों को रिसीव कराने के लिए मुख्य मंत्री के निवास की तरफ मार्च किया गया था जिसे पोलिस द्वारा विफल कर दिया गया था |अब सी एम् निवास की तरफ मार्च से पूर्व पत्राचार की ओपचारिकता निभाई गई है|यह एक सकारात्मक कदम है इससे टकराव टाला जा सकेगा|

सत्ता सुख है: माँगने से ही पी एम् का इस्तीफा कैसे मिल जाएगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक विचलित भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेस की हटधर्मी तो देखो कोयला घोटाले में गले गले तक डूबे प्रधान मंत्री डा.मन मोहन सिंह और उनके सिपह सालार कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल काण्ड की न तो जाँच करवा रहे हैं और नाही इस्तीफे दे रहे हैं|कानून मंत्री अश्विनी कुमार सी बी आई को चलाने में लगे हैं| संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अब कोयला घोटाले की भेंट चड़ता दिखाई दे रहा है|संसद के दोनों सदन में पहले घंटे का बिजनेस ठप्प हो गया| इस पर भी कांग्रेस कोर समूह की बैठक के बाद अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रेस में फरमाया है कि उन्हें[भाजपा] इस्तीफा माँगने दीजिये |संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ अलाप रहे हैं कि भजपा तो पिछले ९ सालों से पी एम् का इस्तीफा मांग रही है|ओये ये लोग तो किसी बात को भी सीरियसली नही ले रहे हमने भी ठान ली है कि अब यदि न्याय नहीं मिला तो संसद नहीं चलने देंगे

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी पुरानी कहावत है कि मांगने से तो मौत भी नहीं मिलती और ये तो सत्ता सुख है ऐसे कैसे माँगने से ही मिलजाएगा|

आप पार्टी महिला सुरक्षा दल के माध्यम से दिल्ली में सिस्टम बदलेगी

आये दिन धरना प्रदर्शन करके सरकार की नाक में दम करने वाली आम आदमी पार्टी[आप]ने अब दिल्ली में महिला सुरक्षा दल बनाने की घोषणा की है| सिस्टम को बदलने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम कहा जा सकता है|पार्टी का दावा है कि दिल्ली पुलिस रेपिस्ट के भीतर डर पैदा करने की जगह उसे निश्चिंत बनाती है. अपनी बच्चियों-बेटियों को सुरक्षित रखना है तो केवल दिल्ली पुलिस पर निर्भर नहीं रहा जा सकता. अब समय आ गया है कि दिल्ली के नागरिक, नेताओं की जी-हुजूरी करने को ही अपना फ़र्ज़ समझने वाली, पुलिस के ऊपर सीधा नियंत्रण करें.इसके लिए पार्टी ने तय किया है कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए हर कालेज और विधानसभा स्तर पर नागरिकों का एक महिला सुरक्षा दल खड़ा किया जायेगा. इस दल के निम्न काम होंगे –
[1.] कालेज या विधानसभा में किसी भी महिला या लड़की के साथ कोई गलत हरकत होती है, और पुलिस अपना काम ठीक से नहीं करती है, तो उस विधानसभा का यह महिला सुरक्षा दल पुलिस से संपर्क करेगी यदि पुलिस नहीं मानती है तो दवाब डालकर, धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई के लिए मजबूर किया जाएगा.
[२]. पीडिता को जरुरत के अनुसार अच्छे अस्पताल दिलवाने में भी मदद की जायेगी.|
गौरतलब है कि गांधी नगर में पांच साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले से पूरा देश सदमे में है। दामिनी के[१६/१२] बलात्कार के बाद देश भर में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री से लेकर संसद तक ने सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त बनाने के कई दावे किए थे, तमाम नेताओं ने आंसू बहाए थे, शीला दीक्षित ने रैली निकाली थी, जस्टिस वर्मा कमीशन बना[जस्टिस वर्मा कि मृत्यु हो गई], संसद में बहस हुई, एक कानून भी बना. लेकिन इस सबके बावजूद गांधीनगर की घटना प्रमाण है कि हमारा सिस्टम कतई नहीं बदला है। हमारी पुलिस बलात्कारियों से ज्यादा क्रूर और संवेदनहीन है और हमारे नेता खुद को असहाय साबित कर चुकी है.

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य के अल्बर्किकी शहर में स्थित सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई और विश्व में शान्ति+भाई चारे की स्थापना के लिए अरदास भी की गई| गुरुद्वारा में रविवासरीय सत्संग के अंत में सरबत का भला चाहने वाले गुरुओं की बाणी का अनुसरण करते हुए बोस्टन बम्ब धमाकों में मारे गए निर्दोषों की आत्मा की शान्ति और घायलों की सलामती के लिए अरदास की गई|बम्ब धमाकों के पीड़ितों के साथ सिख समाज ने स्वयम को सम्बद्ध भी किया
इस अवसर पर गुरुवाणी के अमृत की वर्षा करके संगत को निहाल किया गया और एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे सिख इतिहास में महिलाओं के यौगदान का सराहनीय प्रदर्शन किया गया|| अंत में लंगर भी छकाया गया|गुरुद्वारा बोर्ड के अध्यक्ष देविंदर सिंह पाहवा +सचिव ऐ एस भुल्लर और कोषाध्यक्ष हरमिंदर सिंह सिआन हैं|इनके अलावा संयोजक सतनाम कौर के अलावा हरजीत सिंह अहलुवालिया +अमन दीप सिंह चड्डा+निर्भय सिंह ग्रेवाल+कुलवंत कौर+गुरलाल सिंह और तारा सिंह हैं|
९/११ के पश्चात बीते सप्ताह हुए इस सीरियल बलास्ट में अमेरिका के बोस्टन में आयोजित एतिहासिक मैराथन रेस में लगातार दो बम्ब धमाके हुए थे जिसमे ८ साल की एक बच्ची +२९ साल की एक महिला समेत तीन लोग मारे गए और लगभग १७० लोग घायल हुए थे| २ दोषियों को तलाश कर लिया गया और उनमे से एक शूट आउट में मारा गया जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है|