Ad

Category: Crime

सुब्रामनियम सुप्रीम कोर्ट में चिदम्बरम के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे |

जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रामनियम स्वामी अब सुप्रीम कोर्ट में पी चिदम्बरम के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे |
आज सुप्रीम कोर्ट ने उनके साथ प्रशांत भूषण की याचिका खारिज करते हुए टिपण्णी की है कि २ जी घोटाले में किसी भी षड्यंत्र ने पी चिदम्बरम के हाथ होने के कोई सबूत पेश नहीं किये गए हैं|इसीलिए यह याचिका गौर करने लायक नहीं है|
इस फैसले को गलत बताते हुए श्री स्वामी ने कहा है कि उन्होंने अपनी याचिका में किसी भी षड्यंत्र का उल्लेख नहीं किया है इसीलिए यह फैसला उनकी याचिका पर नहीं है इसलिए उन्होंने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की बात कही है|
मानव संसाधन विकास मंत्री और प्रसिद्द वकील कपिल सिब्बल ने इस पर चुटकी[ट्वीट] लेते हुए कहा है कि याचिका दायर करना तो सुब्रामनियम स्वामी का बिजनेस है ये याचिकाए दायर करते ही रहेंगे|

सिखों के विरुद्ध दबे अपराध अब उजागर होने लगे हैं

अमेरिका में सिखों के विरुद्धकिये जा रहे अपराध जो दबे रह गए थे अब उजागर होने लगे हैं लाईम लाईट में आने लगे हैं|
26 जुलाई को न्यूजर्सी में ग्लेन रॉक गुरुद्वारे की स्थापना करने वाले सदस्यों में से एक ७० वर्षीय अवतार सिंह की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर पिटाई कर दी और बाद में उन्हें ‘कृपाण’ रखने के आरोप में गिरफ्तार भी करा दिया|
सिख संगठन ‘यूनाइटेड सिख’ के अनुसार कि यह घटना विस्कोंसिन में ओक क्रीक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना से लगभग 10 दिन पहले 26 जुलाई को हुई थी। एक गैस स्टेशन के मालिक और न्यूजर्सी में ग्लेन रॉक गुरुद्वारे की स्थापना करने वाले सदस्यों में से एक अवतार सिंह अपने पड़ोसी एडवर्ड कोसकोवस्की की दुकान पर गए और कहा कि वह उनके गैस स्टेशन के प्रवेश द्वार के सामने खड़े अपने ट्रक को हटा ले। संगठन ने कहा कि इस पर दोनों में विवाद हो गया और अवतार सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी गई।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने ७० वर्षीय अवतार सिंह को कृपाण रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया[ एजेंसी]

चिदम्बरम को क्लीन चिट से साबित हो गया कौन अनपढ़ है

मानव संसाधन विकास  मंत्री और प्रसिद्द वकील कपिल सिब्बल ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा पी चिदम्बरम को क्लीन चिट दिए जाने पर सुब्रामनियम स्वामी को निशाने पर लिया |
उन्होंने कहा कि श्री सुब्रामनियम द्वारा मुझे[कपिल सिब्बल ] कानूनी अनपढ़ बता कर मर्यादा को लांघा गया था अब सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रामनियम स्वामी की पी चिदम्बरम के विरुद्ध याचिका को खारिज कर दिया गया है इससे यह सिद्ध हो जाता है कि कौन कानूनी अनपढ़ है|
गौरतलब है कि सुब्रामनियम स्वामी ने २ जी घोटाले में पी चिदम्बरम को सह अभियुक्त बनाये जाने को याचिका दायर की थीनिचली अदालत द्वारा चिदम्बरम को क्लीन चिट देने के बाद सुप्रीम कोर्ट की शरण ली गई आज सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रामनियम की याचिका को खारिज करते हुए चिदम्बरम को बड़ी राहत प्रदान की है|

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि २ जी में घोटाले के षड्यंत्र में चिदम्बरम का हाथ होने सम्बन्धी कोई सबूत याचक[सुब्रामनियम स्वामी+एन जी ओ सी पी आई एल] द्वारा पेश नहीं किया गया है इसीलिए यह याचिका खारिज की जाती है|

इस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी और कपिल सिब्बल विशेष कर उत्साह से लबरेज दिखाई दिए पत्रकारों से बातचीत में भी श्री सिब्बल ने कहा कि याचिका दायर करना सुब्रामनियम स्वामी का बिजनेस है यह ख़ारिज हो गई तो कोई दूसरी याचिका दायर कर दी जायेगी| यह सिलसिला इन्हें जनता के समक्ष स्वयम ही नंगा कर देगा|इसके साथ ही चुटकी [ट्वीट लेने से भी नहीं चुके उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा पी चिदम्बरम को क्लीन चिट दिए जाने से यह साबित हो गया कि कौन अनपढ़ है जाहिर है इशारा याचिका दायर करने वाले जनता पार्टी के अध्यक्ष +भाजपा + बाबा रामदेव और अन्ना टीम के सहयोगी सुब्रामनियम स्वामी पर ही था उधर सुब्रामनियम स्वामी का कहना है कि उन्होंने अपनी याचिका में षड्यंत्र जैसी कोई बात नहीं कही मामला सरकारी धन की लूट का है और निचली अदालत ने इसे मान भी लिया है इसीलिए यह निर्णय उनकी याचिका के संदर्भ से बाहर का है|
बहरहाल घोटालों से घिरी केंद्र सरकार के लिए यह राहत कि खबर है

कैग के काले कोयले से चमकता हीरा निकालने को भागीरथी प्रयास

कैग के काले भ्रष्ट कोयले से चमकता सत्ता हीरा तलाशने के लिए विपक्ष द्वारा भागीरथी प्रयास किया जा रहा है| | कोयले की दलाली से हाथ काले किये हुए सत्ता पक्ष भी सदन को भंग करने के लिए सदन के उपाध्यक्ष को आदेश देते फिर रहे हैं| नतीजतन संसद लगातार तीन दिन से नहीं चल रही जबकि टी वी चेनलों पर गर्मागर्म बहस जारी है | अब तो अन्ना टीम ने भी हीरा पाने के लिए इस कोयले में अपना हाथ डाल दिया है|
संवैधानिक संस्था कैग [सी& ऐ जी] ने अपनी परम्परानुसार गड़े मुर्दे उखाड़ कर पिछली सरकार के कार्यकाल का लेखा जोखा संसद के पटल पर अब रखा है|इसमें कोल ब्लाक्स की नीलामी नहीं किये जाने पर १.८६ लाख करोड़ के नुक्सान का विवरण दिया गया है और उसके लिए सीधे सीधे कोयला मंत्री पर टिपण्णी की गई है चूँकि उस समय कोयला मंत्री का प्रभार भी डाक्टर मनमोहन सिंह के पास था सो अब विपक्ष द्वारा नैतिकता के आधार पर वर्तमान पी एम् से इस्तीफा माँगा जा रहा है|
वर्तमान मानसून सत्र के शुरू होते ही विपक्ष अपनी मांग पर अड़ गया तब केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने नए नए बने उपाध्यक्ष कुरियन को उनके दायें कान में सदन स्थगित करने का आदेश उड़ेल दिया सदन स्थगित हो गई|
इसके बाद सत्ता पक्ष कुछ संभला और अब संसद में चर्चा करने को तैयार हो गया है टी वी चेनलों पर न्यौता दिया जा रहा है| गृह मंत्री तथा लोक सभा में सत्ता दल नेता सुशील कुमार शिंदे भी विपक्ष की नेत्री श्रीमति सुषमा स्वराज से वार्ता कर रहे हैं| इसके साथ ही यूं पी ऐ केम्प से यह खबर भी उडाई गई है केभाजपा सांसद सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं भाजपा ने तत्काल इसका खंडन कर दिया है| कहा जा रहा है की भाजपा सामूहिक रूप से अगर इस्तीफ़ा देता है तो मध्याविधि चुनाव के बजाय उप्चुना की प्रक्रिया अपनाई जायेगी जाहिर है के एन डी ऐ के बिहार में सतारूड घटक दल को एन डी ऐ से अलग करने के प्रयास किये जा रहे है| ११४ सांसदों वाला भाजपा विपक्ष पी एम् के इस्तीफे से कम पर किसी भी समझौते के लिए राजी नहीं हो रहा| अपना कुनबा बढाने के लिए सत्ता सहयोगी टी एम् सी पर डोरे डाले जा रहे हैं|
एक तरफ तो चर्चा के लिए विपक्ष की मान मनौवल चल रहे है तो दूसरी तरफ कोयले में भ्रष्टाचार में सरकार को पाक साफ़ बताते हुए सारा ठीकरा भाजपा के राजस्थान और छतीसगढ़ की तत्कालीन सरकारों के सर पर फोड़ा जा रहा है|
दलीलें दी जा रही है के पी एम् पाक साफ़ है इन्होने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया | कहा जा रहा है के;
[१] कोयला खंड की नीलामी के लिए भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्य मंत्रियों ने पत्र लिख कर नीलामी का विरोध किया था|इनमे प्रमुख राजस्थान और छतीस गढ़ के नाम लिए जा रहे हैं
[२]कोयला खंड नीलामी के बावजूद भी ज्यादातर खंडों में खुदाई शुरू ही नहीं हुई है सो नुकसान की बात करना बेमानी है
[३]अगर कोयला नीलाम करके ज्यादा कीमतों पर बेचा जाता तो बिजली महंगी हो जाती
[४]कोयला खदानों में काम शुरू होने से वहां के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा
विपक्षी आरोप इस प्रकार हैं
[१] नीलामी का विरोध करने के लिए राजस्थान का नाम लिया जा रहा है राजस्थान में एक भी कोयला खदान नहीं है
[२]नीलामी का विरोध करने वालों में कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी थे
[3] मुख्यमंत्री की अनुरोध के बावजूद निर्णय मंत्री द्वारा लिया गया है
[४]कहा जा रहा है की ज्यादातर खदानों में खुदाई शुरू ही नहीं हुई मगर कंपनियों को कोडियों के दाम खदान एलोट करके उनका एसेट बड़ा दिया गया जिससे उनके शेयर के दामों में स्वाभाविक लाभ हुआ होगा
[५] बिजली वैसे भी महंगी दी जा रही है
[६] कोयला खदानों के समीप या उस छेत्र में रहने वालों का जीवन स्तर अभी भी नारकीय है वहां कोई सुधार प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है
अब अन्ना टीम के अरविन्द केजरीवाल भी मैदान में कूद पड़े हैं उन्होंने कांग्रेस और बी जे पी दोनों के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है और अगले सप्ताह पी एम् डाक्टर मन मोहन सिंह और भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी के निवास पर धरना देने का एलान कर दिया है हाल ही में जंतर मंतर पर किये गए आमरण अनशन के फ्लाप होने से खिसका जनाधार पाने का यह एक प्रयास हो सकता है|
फिलहाल कोयले पर मचा कोहराम अब धीरे धीरे किच किच में बदलता जा रहा है कोयले में आई कालिख के लिए जहां सत्ता पक्ष भाजपा समर्थित राज्यों के सर ठीकरा फोड़ रहा है वहीं प्रमुख भाजपा कांग्रेस को कोई ढील देने के पक्ष में नहीं दिख रही जाहिर है की जो सांसद देश की ससद को सर्वोपर्री बता कर उसकी तरफ उठाने वाली सोशालाईट्स की उँगलियों को तोड़ डालना चाह रहे थे आज वोही सभी माननीय सांसद अपने इस अछूते मंदिर पार ताला लगा कर टी वी चेनलों पर बहस में लिप्त हैं और सरकारी गोपनीय पत्रों का प्रदर्शन करते फिर रहे हैं|

यूं पी वाले को कमिश्नर बनाकर महाराष्ट्र में मनसे की राजनीति को चुनौती

महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर पृथ्वीराज चव्हान ने जहां एक तरफ मनसे प्रमुख राज ठाकरे की बात मान कर पोलिस कमिश्नर अरूप पटनायक को हटा दिया है वहीं यूं पी के डाक्टर सत्यपाल सिंह को मुम्बई का नया कमिश्नर बना कर ठाकरे के यूं पी+ बिहार विरोधी अभियान की हवा भी निकाल दी है| डाक्टर सत्यपाल सिंह मेरठ यूं पी के निवासी हैं |
गौर तलब है की राज ठाकरे ने अपनी राजनीति को जमाने के लिए यूं पी और बिहार के लोगों को मुम्बई से बाहर किये जाने के लिए आन्दोलन छेड़ा हुआ है |११ अगस्त की हिंसा के विरोध में आज़ाद मैदान में आयोजित रेली में भी राज ने यूं पी के लोगों पर निशाना साधना नहीं छोड़ा|अब चूँकि ११ अगस्त की हिंसा में पोलिस की अकर्मण्यता सरकार की गले में हड्डी बन गई थी सो उसे निकालने के लिए मनसे की आधी मांग मान कर अरूप पटनायक को प्रोन्नत करके बाहर का रास्ता दिखा दिया गया मगर इसके साथ ही बड़ी सूझ बूझ के साथ राजनितिक चतुराई से यूं पी के ही डाक्टर सत्यपाल सिंह को कमिश्नर बना दिया गया |इससे जाहिर है राज ठाकरे जैसे स्वयम्भू महाराष्ट्र रक्षकों को मेसेज मिल गया होगा|

भारतीय किक्रेट नियंत्रण बोर्ड पर 201.36 करोड़ रुपये का आयकर बकाया

भारतीय किक्रेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 347.06 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बाद भी अभी तक पर 201.36 करोड़ रुपये का आयकर बकाया है|
बोर्ड को कुल 548.42 करोड़ रुपये का आयकर देना था .
वित्त राज्य मंत्री एस एस पलानीमणिक्कम ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी| वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोती लाल वोरा के एक सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने कहा कि 18 अप्रैल 2012 के आंकड़ों के अनुसार बीसीसीआई को 548.42 करोड़ रुपये बतौर आयकर देने थे, जबकि उसने 347.06 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है और उस पर अभी भी 201.36 करोड़ रुपये का बकाया है|यह तब है जब की बी सी सी आई के पधाधिकारी सरकार में अहम पद पर हैं|
मंत्री ने बताया कि करों की वसूली एक सतत प्रक्रिया है और विभाग द्वारा उत्पन्न मांगों की वसूली के लिए उचित उपाय किए गए हैं.

पी ऐ संगमा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी बनाई

यूं पी ऐ के प्रणव मुखर्जी से राष्ट्रपति चुनाव हार कर अब एन डी ऐ के उम्मीदवार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ऐ संगमा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नाम से एक नए राजनीतिक दल का गठन करने की घोषणा कर दी है| राष्ट्रपति चुनाव में संगमा ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए पूर्वोत्तर के आदि वासी श्री संगमा को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से इस्तीफा भी देना पडा था|
नेशनल पीपुल्स पार्टी जनजातीय लोगों पर केंद्रित होगी |इसमें अन्य तबकों को भी जोड़ा जाएगा। एनपीपी का चनाव चिन्ह किताब चुना गया है|

शो मेन सुभाष घई की सिनेमेटोग्राफर अशोक मेहता को श्रधांजलि

शो मेन सुभाष घई ने सिनेमेटोग्राफर अशोक मेहता को श्रधांजलि देने के लिए २७ अगस्त को एक विशेष श्रधांजलि सभा का आयोजन करने जा रहे हैं|इसका आयोजन श्री घई के फिल्म &मीडिया संस्थान अन्तराष्ट्रीय व्हिसलिंग वूड्स में होगा गौर तलब है कि श्री मेहता ने श्री घई की सफल फिल्म राम लखन +सौदागर+त्रिमूर्ति+खलनायक+किशनाआदि के लिए योगदान दिया था| ,इस अवसर पर श्री मेहता की फिल्मो के प्रदर्शन के अलावा सेमिनार का भी आयोजन होगा|

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के विधायक की गिरफ्तारी से स्थिति बिगड़ी

तनावग्रस्त असाम में आज एक विधायक की गिरफ्तारी ने साम्प्रदाईकता की सुलगती आग में घी का काम किया है | कोकराझार में एक बार फिर से कर्फ्यू लगाना पड़ गया है|
आज बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के विधायक प्रदीप ब्रह्मा को अशांति फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है| इससे तनावग्रस्त कोकराझार में स्थिति बिगड़ गई और वहां एक बार फिर कर्फ्यू लगाना पड़ा.है|
असम के पश्चिमी कोकराझार में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के विधायक प्रदीप ब्रह्मा के समर्थकों ने रोड और रेल रूट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारी रेल ट्रैक पर उतर आए और ट्रेन रोक दी। विधायक प्रदीप ब्रह्म को अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उनके समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालात को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया है. असम में बोडो-गैर बोडो के बीच हुई हिंसा का सबसे बड़ा केंद्र कोकराझार ही था.|
असाम में फैले इन दंगों के विरोध में देश में अनेक भागों में भी दंगे +प्रदर्शन हुए हैं| इसे लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म किया जा रहा है और अब सोशल मीडिया को भी शिकंजे में लेन के प्रयास किये जा रहे हैं|
मुम्बई के दंगों को कंट्रोल ना कर पाने पर कमिशनर अरूप पटनायक को भी हटा दिया गया है|

मुन्ना भाई की छह साल की सजा पर सी बी आई अड़ी

फ़िल्मी भाई संजय दत्त का परेशानियां पीछा छोड़ती नजर नहीं आ रही है। सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट से मुंबई हाई कोर्ट द्वारा संजय दत्त को आ‌र्म्स एक्ट के तहत दी गई छह साल की सजा को बरकरार रखने का अनुरोध किया है। संजय दत्त इसी मामले में १८ महीने की जेल भुगत चुके हैं|
गौरतलब है की बाबरी मस्जिद कांड के बाद 1993 में मुंबई बम धमाकों से पूरे देश हिल उठा था। इसमें 257 लोगों की मौत हुई थी और 713 लोग घायल हुए थे।
घटना में संजय दत्त का नाम भी आरोपियों में शामिल किया गया था। इस दौरान संजय दत्त के घर में ली गई तलाशी के दौरान पुलिस को एक पिस्टल व एके-56 रायफल की स्प्रिंग भी बरामद हुई थी। इस प्रकरण में 2006 में टाडा की विशेष अदालत में हुई सुनवाई में संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के मामले में छह साल के कारावास की सजा सुनाई थी। 2007 में संजय दत्त ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए बेल के लिए प्रार्थना पत्र लगाया।
अदालत ने संजय दत्त के प्रार्थनापत्र का संज्ञान लेते हुए उन्हें बेल दे दी थी। तब संजय दत्त 18 माह जेल में गुजारने के बाद बाहर आए थे।
अब इस मामले में सीबीआइ ने फिर से संजय दत्त पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत से संजय दत्त की सजा बरकरार रखने का अनुरोध किया है। हालांकि बचाव पक्ष के वकीलों ने अपने तर्क में कहा कि सीबीआई ने संजय दत्त के घर की तलाशी के दौरान जिस 18 इंच के स्प्रिंग के बरामद होने का जिक्र किया था वह कोर्ट में पेश ही नहीं की गई। इसके स्थान पर 16 इंच की स्प्रिंग रखी गई है। जबकि वास्तविकता यह है कि 18 इंच की स्प्रिंग का एके-56 रायफल में इस्तेमाल होता ही नहीं है। ऐसे में सीबीआइ खुद ही अपने साक्ष्यों के साथ छेड़खानी कर रही है।
इसी माह सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त से उसके अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ दुबई में डिनर लेने की बात को अभिनेता स्वीकार कर चुके हैं|