Ad

Category: Crime

असाम में फिर हिंसा भड़की कोकराझाड़ और चिरांग में चार मरे

असाम में फिर हिंसा भड़क उठी है कोकराझाड़ और चिरांग में चार लोग मारे गए है अब मरने वालों की संख्या ५९ बताई जा रही है |पिछले दिनों भूमि के कब्जे को लेकर बोडोस और अल्प संख्यक रिफ्यूजी में भड़की हिंसा शांत होती दिखाई दे रही थी इसी के फलस्वरूप शिविरों में लेजाये गए लोगों को वापिस उनके घरों में भेजा जाना शुरू कर दिया गया था कुल ४००००० लोग बेघर हुए थे |
आज जो ये चार लोग मारे गए हैं वोह राहत शिविर से अपने घरों में लौटे थे

विमान परिचारिका की आत्म ह्त्या से हरियाणा राजनीति में उबाल

विमान परिचारिका के सुसाईड नोट में मंत्री का नाम आने से हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है|विपक्षी ॐ प्रकाश चौटाला ने आज भुपेंद्रा सिंह हुड्डा की सरकार को घेरा
विमान परिचारिका गीतिका शर्मा ने आत्म हत्या की अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के गृह राज्य मंत्री और एम् डी एल आर एयर लाईन्स के मालिक गोपाल कांडा के साथ कंपनी के दो अधिकारियों पर ख़ुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप लगाये हैं|
हरियाणा के इस पावर फुल मंत्री के खिलाफ दिल्ली पोलिस ने आई पी सी धारा३०६ में केस दर्ज किया है|लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है
उधर ॐ प्रकाश चौटाला ने गोपाल कांडा को पेशेवर अपराधी बतायाउन्होंने कहा है की श्री कांडा पर पहले भी अनेक गंभीर अपराधिक मामले हैं इसके बावजूद हरियाणा में मंत्री पद दे दिया गया है इस परिपेक्ष में सारी सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है|
विमान कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों का नाम भी आने से सिविल एविएशन को भी जांच करवानी चाहिए \

पाकिस्तान में बम विस्फोट में चार मरे

पाकिस्तान में आज एक कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए, जबकि 10 घायल हो गए, जिनमें महिला तथा बच्चे भी है।
विस्फोट पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्वेटा शहर में हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट दोपहर में हुआ। विस्फोटकों से भरी कार फैजाबाद आवासीय कॉलोनी में खड़ी थी। इसे रिमोर्ट कंट्रोल से विस्फोट कर उड़ाया गया। विस्फोट के बाद एक मकान गिर गया, जबकि दो अन्य क्षतिग्रस्त हो गए।
कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहतकर्मी मलबे को अच्छी तरह से देख रहे है कि कहीं वहां कोई व्यक्ति तो नहीं फंसा। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

वेल्यु एडेड सर्विस एक्टिवेट किये बगैर काटे जा रहे हैं पैसे

बिना मांगे अनचाही सर्विस जबरदस्ती प्रदान करने के एवज में मोबाईल उपभोक्ता के एकाउंट से पैसा काटा जा रहा है| गंगा नगर निवासी श्रीमति शशि ने एक कंपनी का प्री पैड सिम लिया है उन्होंने कोई सर्विस एक्टिवेट नहीं की फिर भी प्रति माह कटौती जारी है |कंपनी के काल सेंटर पर शिकायत करने पर सचिन वोयास और मनोरंज़न के सेवा समाप्त कर दी गई मगर इसके थोड़ी देर के बाद किसी दूसरी सेवा के लिए ३०/= काटे जाने की सूचना आ गई जब इसकी भी शिकायत की गई तो सेवा तो काट दी गई मगर कटा हुआ पैसा लौटाने से इंकार कर दिया गया| ऐसे उदहारण अनेकों कंपनियों के है |
मंगल पांडे नगर स्थित मोबाइल कंपनी के आउटलेट पर सिपाही[२] राजीव शर्मा ने कहा कि उसने कंपनी की कोई सेवा एक्टविेट नहीं की। इसके बावजूद म्यूजिक अनलिमिटेड का पैसा कट रहा है। इसे बंद कराएं और पैसा वापस करें। [३]: अजंता कॉलोनी निवासी ओमेंद्र के मोबाइल से पिछले पांच दिनों से जोक तथा ज्योतिष सेवा का पैसा कट रहा है।
प्रीपेड मोबाइल पर बगैर किसी सेवा के एक्टविेट किए पैसे कटने के ये सिर्फ तीन उदाहरण ही नहींहै । हकीकत में ऐसी शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। ग्राहकों का कहना है कि कंपनियों की आने वाले कॉल को वह सुनते जरूर हैं, लेकिन बगैर किसी ऑप्शन के उसे बंद कर देते हैं। इसके बाद भी कोई न कोई सेवा एक्टविेट कर पैसा काटा जा रहा है। पश्चिमी यूपी सर्कल में विभिन्न मोबाइल कंपनियों की शिकायत बढ़ ही रही है।
बगैर किसी सेवा के एक्टविेशन और काटे गए पैसे की शिकायत पर बैलेंस वापसी सिर्फ दो से पांच फीसदी मामलों में ही होता है। इन सेवाओं पर कटता है चार्जगीत : 40 रुपये, रिन्यूवल चार्ज 30 रुपये मासिक। क्रिकेट, रेडियो, सीजलर, जोक, ज्योतिष, म्यूजिक अनलिमिटेड, कॉलर ट्यून आदि सेवाओं के नाम पर एक रुपये से लेकर पांच रुपये तक प्रतिदिन।
पोस्टपेड बिल पर भी निगरानी रखना जरुरी है पोस्टपेड ग्राहकों को भी बिल पर ध्यान रखना चाहिए, वरना कभी भी चूना लग सकता है।

५०/=की रिश्वत के जुर्म में डाक्टर को एक साल की सज़ा

पलनपुर के समथी गावं के मेडिकल आफिसर रविन्द्र कुमार को मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए ५०/= की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था इस जुर्म में पिछले माह की अंतिम तारीख को सेशन कोर्ट ने एक साल की कैद और ५००/=का जुरमाना लगाया }नकद जुर्माना अदा नहीं यह \करने पर १५ दिन की अतिरिक्त सज़ा सुनाई |
यह मेडिकल आफिसर एंटी करप्शन बियुरो के ट्रेप में फंसाए गए थे|

हे राम ! अपनी प्रीती दो. आपकी प्रीती सच्ची है अतुल्य है.

एक जिज्ञासु की परमात्मा से प्रार्थना
हे राम मुझे दीजिये अपनी लगन अपार
अपना निश्चय अटल दे अपना अतुल्य प्यार
भावार्थ: एक जिज्ञासु परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते हुए कहता है, हे परमेश्वर
मुझे अपने चरणों की भक्ति एवं लगन बक्शो, मुझे अपने नाम की प्रीती बक्शो.
मेरा आपकी भक्ति करने तथा आपके पावन नाम को जपने का अटल निश्चय हो ,
हे राम ! मुझे अपनी प्रीती दो. आपकी प्रीती सच्ची है तथा जिसकी तुलना किसी से
नहीं की जा सकती जो अतुल्य है.
स्वामी सत्यानन्द जी द्वारा रचित भक्ति प्रकाश ग्रन्थ का एक अंश
श्री रामशरणम् आश्रम, गुरुकुल डोरली, मेरठ

हरियाणा के गृह राज्य मंत्री के उत्पीडन से घबराकर एयर होस्टेस ने आत्महत्या की

हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के उत्पीडन से तंग घबराकर एक एयर होस्टेस ने पंखे से लटक कर आत्म ह्त्या कर ली |
एम् डी एल आर की पूर्व एयर होयेस्टेस और निदेशक गीतिका शर्मा का आज अशोक विहार स्थित निवास पर पंखे से लटका हुआ शव मिला है वहां से प्राप्त एक सुइसाईद नोट के आधार पर हरियाणा के एक मंत्री गोपाल कांडाके विरुद्ध आई पी सी की धारा ३०६ के अंतर्गत[ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का] मुकद्दमा दर्ज़ किया गया है
गीतिका के परिवार वालों ने हरियाणा के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा के ऊपर उत्पीडन के आरोप लगाए हैं| गीतिका एम् बी ऐ है और एम् डी एल आर[सुपरसोनिक] में उसे निदेशक बनाया गया था कुछ समय पूर्व गीतिका ने एम् डी एल आर छोड़ कर दूसरी नौकरी कर ली थी इसीलिए उस पर लगातार वापिस आने के लिए दबाब बनाया जा रहा था एम् डी एल आर एयर लाईन्स गोपाल कांडा की बताई जा रही है

कर्नाटक के ४००० सरकारी डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे दिए

कर्नाटक के चार हजार से अधिक सरकारी डॉक्टरों ने शनिवार को सामूहिक इस्तीफे दे दिए हैं । कर्नाटक राज्य मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव श्रीनिवास के अनुसार , ‘राज्य के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले करीब 4500 डॉक्टरों ने संबंधित जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। इनकी मांग है कि [१]जिला अस्पतालों को अपने अधीन लेने वाले चिकित्सा शिक्षा विभाग [एमईडी] द्वारा इन्हें वापस जिलों को सौंप दिया जाए।’ इसके अलावा [२]इंसेंटिव को मूल वेतन में जोड़ने के अलावा उनके[३] वेतन को एमईडी के तहत नियुक्त डॉक्टरों के वेतन के बराबर करने की मांग भी की गई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री अरविंद लिंबाबाली ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि नौ अगस्त की बैठक में उनकी मांगों को मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के समक्ष रखा जाएगा। लिंबाबाली ने डॉक्टरों से अपने इस्तीफे वापस लेने की अपील भी की है |

सिब्बल जी देसी छात्रों के साथ अमेरिका में वीजा खिलवाड़ बंद कराईये

अमेरिका के कैलिफोर्निया में सन्नीवेल स्थित हरगुआन विश्वविद्यालय के सीईओ जेरी वैंग पर वीजा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है इससे विश्वविद्यालय के करीब 450 छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इनमें से अधिकांश भारतीय हैं।एक वर्ष पहले प्रवास संबंधी घोटाले के चलते एक और ट्राई वैली विश्वविद्यालय को अमेरिकी अधिकारियों द्वारा इसी आरोप में बंद किया जा चुका है[ भारत में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से इस विषय में हस्तक्षेप करके भारतीय छात्रों का भविष्य बचाने की उम्मीद भी की जा रही है
अमेरिका के संघीय अधिकारियों ने गुरुवार को कैलिफोर्निया में सन्नीवेल स्थित हरगुआन विश्वविद्यालय पर छापा मारकर इसके सीईओ जेरी वैंग को गिरफ्तार कर लिया। उन पर वीजा धोखाधड़ी संबंधी 15 आरोप लगाए गए हैं। ‘द सैन जोस मर्करी न्यूज’ अखबार के मुताबिक जांच अभी जारी है। हरगुआन में दाखिला लेने वाले करीब 450 छात्रों के प्रवास को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। विश्वविद्यालय ने अपनी बेवसाइट पर लिखा है कि श्री वेंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
34 वर्षीय वैंग पर वीजा की खातिर फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर बिना मान्यता वाले विश्वविद्यालय में छात्रों को पढ़ने के लिए लुभाने का आरोप है। आरोपों के साबित होने पर उन्हें 85 वर्ष की जेल हो सकती है और करीब 10 लाख डॉलर [लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये] जुर्माना देना पड़ सकता है। वैंग के माता-पिता पर भी आरोप लगाए गए हैं। उन पर 2007 से 2011 के बीच जाली वीजा दस्तावेज तैयार करने के आरोप हैं। वैंग ने विश्वविद्यालय के छात्रों का नकली वीजा रिकॉर्ड रखने के लिए उनसे टयूशन फीस और अन्य शुल्क लिए थे।
पिछले साल भी इसी तरह के एक मामले में ट्राई वैली विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट सुसान जिआओ-पिंग को विदेशी छात्रों को दाखिला देने के लिए जाली दस्तावेज प्रस्तुत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसमें भी दाखिला लेने वाले अधिकांश छात्र भारत के थे। जांच में पता चला था कि सुसान छात्रों से ट्यूशन फीस ले रहे थे, लेकिन उनके लिए कक्षा में जाना जरूरी नहीं था। वास्तव में इस विश्वविद्यालय के छात्र अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में फैले हुए थे। ट्राई वैली में करीब 1500 भारतीय छात्र पढ़ते थे और बाद में इसे बंद कर दिया गया था|
भारत में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से इस विषय में हस्तक्षेप करके भारतीय छात्रों का भविष्य बचाने की उम्मीद भी की जा रही है

मूक बधिर बच्चों के लिए ग्रांट नहीं बच्चों का उत्पीडन

मेरठ कैंट के मूकबधिर विद्यालय के कुछ मूकबधिर बच्चों ने हास्टल में उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
गूंगे-बहरे कुछ बच्चे मेरठ के बड़े अख़बार दैनिक जागरण के कार्यालय में लिखित शिकायत लेकर पहुंचे जिसमें कहा गया है कि स्कूल में उनसे साफ-सफाई करवाई जाती है। मना करने पर उनकी पिटाई होती है। खाना भी अच्छा नहीं मिलता है। उन्हें कोई मदद करने वाला नहीं है। कुछ बच्चों ने खुद को हास्टल से निकालने की बात कही। कुछ दिन पूर्व कुछ बच्चों के साथ पोलिस द्वारा मारपीट भी की गई थी
ग्रांट चाहिए
स्कूल मेनेजमेंट के अनुसार स्कूल में में इस समय करीब 200 बच्चे हैं। सेंट्रल गर्वनमेंट के करीब 75 फीसदी ग्रांट काफी दिनों से नहीं मिली है। इसकी वजह से हास्टल चलाना मुश्किल हो गया है। स्टाफ को वेतन देने के भी लाले पड़े हुए हैं