Ad

Category: Crime

टेलीकाम स्पेट्रम की रिसर्व प्राईस २२% कम है =भाजपा

भाजपा ने आज टेलिकाम स्पेक्ट्रम के दामो को टी आर ऐ आई द्वारा घोषित दामों से २२% कम तय किये जाने पर सरकार को कटघरे में घसीटा है \
स्पेक्ट्रम के दाम १८००० करोड़ से घटा कर १४००० करोड़ तय किये जाने को २२% कम दाम बताया गया है राजीव प्रताप रूडी ने आज की प्रेस कांफ्रेंस में केबिनेट के निर्णय पर सवाल उठाये
श्री रूडी ने कहा की प्रधान मंत्री और गृह मंत्री द्वारा ५ एम् एच जेड एयर वेज को [१८०० एम् एच जेड बेंडमें ] के लिए १४००० करोड़ रिसर्व प्राईस तय किया जाना उचित नहीं है| इसके लिए टी आर ऐ आई ने १८००० करोड़ रुपये तय किये हैं|
श्री रूडी ने टेलिकाम मिनिस्टर कपिल सिब्बल से पुछा कि श्री सिबल ने पूर्व में स्पेक्ट्रम वितरण में जीरो लॉस बताया था अगर वोह जीरो लोस था तब अब १४००० करोड़ तय करने का क्या अर्थ है|
२००८ में ऐ राजा द्वारा तय दामो से यह ७ गुना अधिक है|

बेंगलोर में ६०० डाक्टरों ने इस्तीफा दिया

बेंगलोर में ६०० डाक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है \वेतन और सेवा सुविधाओं में सुधार को लेकर यह कदम उठाया गया है \अभी अगले हफ्ते तक डियूटी पर रहेंगे

तीन दिन की महामंडलेश्वर राधे माँ निलंबित

गुपचुप तरीके से बनाई गई महामंडलेश्वर राधे माँ को महज़ तीन दिनों के बाद ही इस प्रतिष्ठित पद से निलंबित कर दिया गयाहै |जूना अखाड़े ने आज राधे मां को महामंडलेश्वर पद से निलंबित कर दिया। अखाड़े ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि वे इस पद के योग्य हैं या नहीं। जांच पूरी होने तक वह पद से निलंबित रहेंगी। गौरतलब है कि मंगलवार रात को राधे मां को गुपचुप तरीके से जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर बना दिया गया था। उनके अचानक महामंडलेश्वर बनने से कई सवाल उठ खड़े हुए थे। आरोप यहां तक लगे कि जूना अखाड़ा ने मोटी रकम लेकर राधे मां को य‌ह पद दिया है।
राधे मां मंगलवार की रात बेहद गुपचुप तरीके से हरिद्वार आई थीं। जूना अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर और संत अवधेशानंद गिरि की उपस्थि‌ति में उन्हें महामंडलेश्वर पद पर आसीन किया गया था। राधे मां की नियुक्ति के कार्यक्रम को भी जूना अखाड़े ने गुप्त रखा था। माना जा रहा था कि राधे मां प्रयाग महाकुंभ में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर के रूप में भाग भी ले सकती हैं।
पद की महिमा
अखाड़ा परंपरा में महामंडलेश्वर का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। उससे ऊपर सिर्फ आचार्य महामंडलेश्वर होते हैं। कुंभ और दूसरे धार्मिक आयोजनों में महामंडलेश्वर को काफी महत्व दिया जाता है। वे हाथी अथवा रथ पर सवार होकर अपने शिष्यों के साथ स्नान के लिए निकलते हैं। उन्हें संतों के साथ स्नान करने का अवसर भी मिलता है। हरिद्वार में लगभग 20 महिला महामंडलेश्वर हैं। पिछले कुंभ में कुछ विदेशियों को भी अखाड़ों द्वारा महामंडलेश्वर का सम्मान दिया गया था
राधे मां’ की सच्चाई
राधे मां को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद जूना अखाड़ा सवालों के घेरे में आ गया था। मीडिया से बातचीत में अखाड़े के राष्ट्रीय मंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा था कि राधे मां को अखाड़ों की परंपरा के अनुसार महामंडलेश्वर बनाया गया है।रात में नियुक्ति की बाबत उन्होंने कहा था कि अखाड़े पहले भी रात में महामंडलेश्वर बनाते रहे हैं। इसके लिए केवल शुभ मुहूर्त देखा जाता है। केवल कुंभ में ही महामंडलेश्वर बनाने की परंपरा नहीं है। उन्होंने बताया था कि किसी भी संत को महामंडलेश्वर की उपाधि देने से पहले उससे हलफनामा लिया जाता है, जिसमें वह अपने जीवन की सभी बातें बताता है। राधे मां के मामले की जांच के लिए अखाड़े ने 11 संतों की जांच कमेटी बनाई है।

घर में देसी घी की पेकिंग

शुक्रवार देर रात मेरठ के कंकर खेडा श्रधा पूरी ई ब्लॉक स्थित एक घर पर छापा मारते हुए सीओ कैंट ने देसी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से बरामद लगभग 125 किलो देसी घी नकली बताया जा रहा है।
इस मामले में एक दंपति को हिरासत में लिया गया है।
मकान में नकली घी बनाकर उनकी नामी कंपनियों के नाम से पैकिंग की जाती है। प्राप्त सूचना के आधार पर मारे गए इस छापे में लगभग 125 किलो नकली देसी घी बरामद किया गया, जिनकी तीन बड़ी कंपनियों के नाम से पैकिंग की जा रही थी। घर से एक दंपति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। खाद्य विभाग को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। जांच के बाद ही आधिकारिक रूप से पता चल पाएगा कि बरामद घी नकली है या असली।

आर एस एस ने पी एम् पर साधा निशाना

राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ [आर एस एस] ने आज प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने मुखपत्र ‘आर्गेनाइजर’ के संपादकीय में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नाकामियों की फेहरिश्त लंबी होती जा रही है और वह अपनी असफलताओं का जश्न मनाने में व्यस्त हैं। संघ ने कहा कि इंतहा यह है कि देश में बदइंतजामी, भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के दोषी नेताओं को दंडित करने का कोई जरिया नहीं रह गया है |सुशील कुमार शिंदे को गृहमंत्री और पी चिदंबरम को वित्‍तमंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा गया है कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में संदेह के घेरे में आए चिदंबरम को वित्त मंत्री और देश की बत्‍ती गुल होने के तुरंत बाद सुशील कुमार शिंदे को गृहमंत्री बनाए जाने से यह सच्चाई सामने आ गई है कि प्रधानमंत्री खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं।
संघ का मानना है कि भ्रष्टाचार केवल व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करना ही नहीं होता बल्कि सार्वजनिक जीवन में कोई भी ऐसा कार्य जिससे देश को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं नैतिक रूप को नुकसान पहुंचे, भ्रष्टाचार के दायरे में आता है।
संघ के अनुसार ऊर्जा मंत्री के रूप में शिंदे का कार्यकाल बहुत ही खराब रहा है लेकिन राजनीतिक हथकंडों का इस्तेमाल कर वह ऊंची कुर्सियां हासिल करने में सफल रहे।

सत्तर हज़ार पाकिस्तानी कर्मियों को वेतन नहीं मिला

भारत और पकिस्तान के लेखा परीक्षकों का भविष्य लगता है की समान ही है भारत में समान वेतन के लिए लड़ाई जारी है तो पडोसी मुल्क में वेतन के लिए ही मारामारी है |भारत में अभी हाल ही में पी एम् ओ एक ज्ञापन दिया गया था जिसमे वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने की मांग की गई थी अब पाकिस्तान में लेखा परीक्षकों की हड़ताल के कारण करीब 70,000 सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिला। समाचार पत्र डॉन के अनुसार, ऑडिटर जनरल ऑफ पाकिस्तन रेवेन्यू (एजीपीआर) कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण ऐसा हुआ है|
इस महीने एजीपीआर ने सैलरी की शीट नहीं बनाई है।
कि रमजान का महीना शुरू हो गया है, जिसके कारण लोगों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ और फल खरीदना पड़ रहा है। इससे लोगों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ रहा है, लेकिन इस महीने का सैलरी नहीं मिलने के कारण हम अधिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं

मुफ्त का केला ? ना भाई ना

मुफ्त में एक केला खाना एक शक्श की इतना भारी पडा की उसे आठ साल तक अदालतों के चक्कर काटने के बाद पांच महीने की सजा भी भुगतनी होगी|
२००४ में दिल्ली के एक रिक्शा चालक मोहम्मद अख्तर ने सड़क किनारे खड़े ठेले से उठा का एक केला खा लिया पैस देने के नाम पर ठेले के मालिक और उसके साथी मुनीर खान से उलझ गया उसकी पिटाई करके घायल भी कर दिया |इस बाबत उस पर आठ साल मुकद्दमा चला और ट्रायल के दौरान अख्तर ने सजा भी भुगत ली है|
इस एक मुकद्दमे से हमारी न्यायव्यवस्था पर भी कहीं ना कहीं प्रश्न चिन्ह भी लगता है एक केले के लिए मारपीट का मुकद्दमा आठ साल तक चलता है??

पाकिस्तान में निर्वाचित संसद और न्यायपालिका फिर आमने सामने

पाकिस्तान की निर्वाचित संसद और न्यायपालिका में सुपरमेसी के लिए टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है|अदालत की अवमानना से बचाव सम्बन्धी संसद के संशोधन को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन गैर कानूनी करार दे दिया है|
चीफ जस्टिस इफ्तिकार मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने कंटेम्प्ट आफ कोर्ट एक्ट २०१२ के अंतर्गत कार्यवाही नहीं किये जाने पर आलोचना करते हुए इस संशोधन को कोर्ट की अवमानना करने वालों को प्रेरित[एनकरेजिंग] करने वाला संशोधन बताया है
गौरतलब है की पूर्व पी एम् जिलानी द्वारा कोर्ट के आदेशों के बावजूद स्विस बैंकों से राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी की जामा पूँजी के विषय में कोई खतोकिताबत नहीं की थी इसीलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया अब नए पी एम् भी जिलानी की राह पर हैं और उनका टकराव भी सुप्रीम कोर्ट से हो गया है \
स्विस बैंक को पत्र लिखने की तिथि अब ८/८-२०१२ कर दी गई है|

मंगोलिया और फिजी के नेताओं को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत पाकिस्तान में अभी लम्बी लड़ाई लड़ी जानी है मगर मंगोलिया और फिजी में भ्रष्ट मंत्रियों को जेल भेजा रहा है\
मंगोलिया के [२००५-२००९]पूर्व प्रेसिडेंट नाम्बार ई को भ्रष्टाचार और तथ्यों से छेड़ छाड़ के आरोप में चार साल जेल की सजा सुनाई गई है क्सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार उलन बटार की अदालत ने श्री एन्ख्ब्यार को यह सज़ा सुनाई हैइनकी संपत्ति को भी जब्त करने के आदेश है|
फिजी के नेता एल करासे[७१] को अपने पद का दुरूपयोग करने के जुर्म में एक साल की सज़ा सुनाई गई है|इनके समर्थकों ने इसे राजनितिक दुभावना से प्रेरित कदम बताया है यहाँ नया संविधान ड्राफ्ट किया जारहा है जिसके पास हो जाने पर वहां अपराधी को चुनाव लड़ने से मनाही होगी

.

अन्ना अनशन समाप्त अब राजनितिक विकल्प की तलाश

अन्ना टीम के आन्दोलन का मौजूदा १६ माह पुराना चरण आज १०वे दिनकी शाम साडे छह बजे समाप्त घोषित कर दिया गया |सेवानिवर्त जनरल वी के सिंह ने नारियल पानी पिलवा कर अन्ना टीम का अनशन भी तुडवाया |इस अवसर पर अनशन करने के बजाये राजनितिक विकल्प देने के संकल्प के साथ सरकार को चुनौती भी दी गई \सरकार ने भी चुनौती स्वीकार करके मानसून स्तर में लोक पाल बिल लाने से मना कर दिया|
आज पांच बजे अनशन को समाप्त करने की घोषणा की गई थी मगर सदस्यों के भाषण के चलते साड़े छह बजे अनशन तुड़वाने की ओपचारिकता पूरी कराई गई \इस अवसर पर जनरल वी के सिंह +मनीष शिशोदिया +अरविन्द केजरीवाल +गोपाल राय+योगेन्द्र यादव आदि ने अपने भाषण में नए विकल्प को जरुरी बताया |अरविन्द केजरीवाल ने कहा की अगर सरकार २०१४ तक जन लोक पाल बिल+राईट टू रिकाल+राईट टू रिजेक्ट+सत्ता के विकेन्द्रीयकरण जैसे सुधार ले आती है तब अन्ना टीम चुनावों में नहीं उतरेगी|अरविन्द ने कहा कि उनकी पार्टी बिना पैसे के चुनाव लडेगी जनता द्वारा मेनिफेस्टो तय किया जाएगा और पंचायतों को सत्ता में भागे दारी दी जायेगी
जनरल सिंह ने देश में १९७५ के हालत पैदा होजाने पर चिंता व्यक्त की और लोक नायक जयप्रकाश नारायण का नारा बुलंद करके सत्ता को आईना दिखाने का प्रयास किया “सिंघासन खली करो जनता आती है”
अन्ना ने आअज फिर दोहराया की वोह स्वयम पार्टी में नहीं आयेंगे और नाही चुनाव लड़ेंगे वरन बाहर रह कर इन पर नज़र रखेंगे|
गोगेन्द्र यादव ने राजनितिक पार्टी बनाए जाने पर आने वाली चुनौतियों के प्रति आगाह किया |
प्रशांत भूषण ने सरकार के सर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि बार बार सत्ता के गलियारों से चुनाव लड़ने कि चुनौती दी जाती रही है अब उस चुनौती को स्वीकार कर लिया गया है|
जिस समय अन्ना का अनशन समाप्त कराया जा रहा था ठीक उसी समय टी वी चेनलों पर संसदीय मंत्री पवन बंसल के हवाले से बताया गया कि मानसून सत्र में लोक पाल बिल को चर्चा के लिए शामिल नहीं किया गया है\
इसी बीच कांग्रेस के कई नेताओं ने अन्ना टीम पर कटाक्ष भी किये |कपिल सिबल+अम्बिका सोनी+दिग्विजय सिंह और रेणुका चौधरी आदि ने कहा कि अन्ना टीम के इस छुपे अजेंडे के बारे में हमें मालूम ही था अब चुनावों में उतरने से उन्हें सभी किन्तु परंतुओं का पता चल जाएगा