Ad

Category: Glamour

२०१४ में सत्ता के सव्यंवर में वर माला के लिए नरेंदर मोदी और राहुल गांधी में वाक् युद्ध

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे नरेंद्र मोदी का चमत्कार ओये झाँसी में भी उन्होंने कांग्रेसी राहुल गांधी के शब्द बाणों को न केवल काट डाला वरन अपने तरकश को भी राहुल गांधी पर ही खाली कर दिया|मुज्जफर नगर में आई एस आई के लिंक्स का नाम नहीं बताने पर माफ़ी माँगने को कह दिया है |अब देखो ये सारे कांग्रेसी कैसे बिल बिला रहे हैं|

झल्ला

सेठ जी २०१४ में सत्ता ने सव्यंवर रचाया है जिसमे यह सुन्दरी स्व्यं अपने पांच साल के लिए योग्य वर को वरेगी |अब चूंकि राहुल गांधी और नरेंदर मोदी दोनों ही कुंवारें हैं+ भारी डिमांड में हैं+ सुन्दर +स्व्स्थ हैंऐसे में इन दोनों में प्रतिस्पृद्धा तो होनी ही है और ये तो माफ़ करना सदियों से स्थापित प्राकृतिक नियम है|

“अकबर” शनिवार २६ अक्टूबर से पर्यटकों को अलवर की मनोरंजक सैर कराने के लिए तैयार है

“अकबर” शनिवार २६ अक्टूबर से पर्यटकों को अलवर की मनोरंजक सैर कराने के लिए तैयार है| भारतीय रेलवे की पुराने भाप इंजन से चलने वाली यह रेलगाड़ी यात्रियों को फिर अलवर की सैर कराने के लिए तैयार हो गई है |
‘अकबर’ नाम के पुराने भाप के इंजन से चलने वाली दो कोचों वाली पर्यटक रेलगाड़ी कल से यानि 26 अक्‍टूबर,2013 से वर्तमान सत्र में यात्रियों को पैकेज यात्रा पर दिल्‍ली से अलवर के बीच सैर कराने के लिए पूरी तरह तैयार है|भाप के इंजन वाली यह पर्यटक रेलगाड़ी यात्रियों को यात्रा पैकेज पर राजधानी दिल्‍ली के कैंट स्‍टेशन से शुरू होकर रेवाड़ी के रास्‍ते 138 किलोमीटर दूर अलवर के दर्शन कराएगी, जिसमें अलवर के पास सरिस्‍का राष्‍ट्रीय उद्यान भी शामिल है। अक्‍टूबर, 2013 से अप्रैल 2014 के बीच वाले वर्तमान सत्र में यह रेलगाड़ी 26 अक्‍टूबर, 2013 से अपनी यात्रा शुरू कर रही है जो प्रत्‍येक दूसरे और चौथे शनिवार को रवाना हुआ करेगी। 48 साल पुराना भाप का इंजन “अकबर” चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्‍स द्वारा निर्मित चालू हालत में आखिरी भाप का इंजन है। इस इंजन का नाम महान मुगल सम्राट अकबर के नाम पर रखा गया है। ब्रॉडगेज का यह इंजन इस शानदार पर्यटक रेलगाड़ी को 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने में सक्षम है। काफी वर्षों की सेवा के पश्‍चात अकबर इंजन को अक्‍टूबर, 2012 में उत्‍तरी रेलवे की अमृतसर वर्कशॉप में ओवर हॉलिंग और मरम्‍मत के पश्‍चात इसे पूरी क्षमता के साथ कार्य करने लायक बनाया गया है।
अमृतसर वर्कशॉप भारतीय रेलवे की एकमात्र ऐसी वर्कशॉप है, जिसे भाप के इंजनों को पुन: तैयार कर सेवा लायक बनाने में महारत हासिल है। यह वर्कशॉप ऐसे इंजनों की समय-समय पर ओवर हॉलिंग करती रहती है।
अभी हाल ही में भारतीय धावक मिल्‍खा सिंह पर बनी ‘भाग मिल्‍खा भाग’ फिल्‍म में इस इंजन को दिखाया गया है। इसी के इंजन से मिल्खा सिंह अपने साथियों के साथ कोयला उठाया करते थे छुक‍-छुक करता, सीटी बजाता और समय-समय पर काला धुआं छोड़ती भाप के इंजन वाली यह रेलगाड़ी अतीत के उस नशे से सराबोर कर देती है जो एक समय रेल यात्रा का हिस्‍सा हुआ करता था। उत्‍तरी रेलवे का लोकामोटिव हैरिटेज शेड ऐसे भाप के इंजनों का ठिकाना है।

प्रधान मंत्री से कोयला घोटाले की फाइलों के बिना जांच क्या माउ दा सिर होगी


झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् ने हवाई जहाज में उड़ते हुए एयर कंडीशनर्स के शोर में साफ़ साफ़ कहा है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और अगर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही सी बी आई कोयला घोटाले कि जाँच में बुलाया जाता है तो अवश्य जायेंगे क्योंकि उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है| ओये कोयले कि दलाई खाई किसी ने और अब एवेंई हसाडे सोणे के मुह पर कोयले की कालिख पोतने के लिए दंड बैठकें लगाईं जा रही हैं|

झल्ला

बेशक टुवाडा मन मोहणा बेदाग़ है ईमान दार हैं और जांच के लिए भी तैयार हो गया है लेकिन दो बातों का जवाब दे दो
[१] बकौल सुप्रीम कोर्ट जांच कर्ता सरकारी तोता है तो क्या ये तोता पिंजरे से बाहर निकलेगा|चतुर सुजाण जी मुझे मालूम था कि अप जी ने नहीं समझना तो फिर सुनो नौ मन तेल होगा तभी तो राधा नाचेगी अभी भी ऊपर से निकल गई तो भले मानस 1.86 लाख करोड़ के इस कथित कोयला घोटाले की अहम फाइलें तो मिल नहीं रही बिना फाइलों के जांच क्या माउ दा सिर [ख़ाक] होनी है

बहुमुखी प्रतिभा वाले मन्ना डे के गायन की अनूठी शैली सदैव याद रखी जाएगी:राष्ट्रपति ,प्रधान मंत्री का शोक सन्देश

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पार्श्व गायक श्री मन्‍ना डे के निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है।
मन्ना डे की पुत्री श्रीमती शुमिता देब को भेजे शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ”श्री मन्ना डे के निधन से राष्ट्र ने अपने अनुभवी पार्श्व गायक, असाधारण योग्यता वाले बहुमुखी प्रतिभासंपन्न और अपनी जादुई आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देने वाले बेहतरीन प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है। बहुमुखी प्रतिभा वाले इस गायक के गायन की अनूठी शैली सदैव याद रखी जाएगी। विभिन्न भाषाओं में गाए गए उनके सुरीले गीत संगीत प्रेमियों को हमेशा मोहित करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने विख्‍यात गायक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा
”सुर सम्राट श्री मन्‍ना डे के निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। वे बेजोड़ आवाज वाले बेहतरीन गायक थे, वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी और रबीन्‍द्र संगीत तथा लोकप्रिय संगीत की कई अन्‍य शैलियों में पारंगत थे। उन्‍होंने देशभर में लाखों प्रशंसकों का मनोरंजन किया और उनके निधन से संगीत जगत ने अपने सर्वाधिक प्रतिभाशाली कलाकारो में से एक को खो दिया है। हालांकि डे की विरासत उनके द्वारा स्‍वरबद्ध किए अनेक गानों के माध्‍यम से हमेशा जीवित रहेगी। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं।”

फ़िल्मी गीतों के सुनहरे दौर के अंतिम ध्वज वाहक मन्ना डे[प्रबोध चन्द्र डे] भी नहीं रहे

हिंदी और बंगला भाषाओँ में पार्श्व गायन के लिए भारतियों के दिलों पर राज करके पद्मश्री +पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के एवार्ड्स जीतने वाले मन्ना डे[ प्रबोध चन्द्र डे ] का ९४ वर्ष की आयु में बैंगलोर के एक अस्पताल में निधन हो गया है|
छाती में संक्रमण के कारण उनका इलाज बंगलौर के नारायण हृदयालय अस्पताल में कराया जा रहा था |
मन्ना डे ने अपने जीवन में ३५०० से भी अधिक गीत गाये विशेष कर ५+६ और ७वे दशक में उनका सितारा बुलंदी पर रहा | मन्ना डे को भारतीय संगीत की जानी मानी आवाजों में से एक माना जाता है राज कपूर और देवानंद जैसे तत्कालीन सुपर स्टार ने भी इनकी आवाज को अपनाया हास्य अभिनेता महमूद ने भी मन्ना दे की आवाज से ही अनेकों यादगार गाने दिए | पचास और साठ के दशक में हिंदी फ़िल्मों में राग पर आधारित गाने के लिए संगीतकारों की पहली पसंद मन्ना डे ही होते थे|
. २००७ में इन्हें प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया इससे पूर्व कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योग दान के लिए २००५ में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है| ५० साल मुंबई में बिताने के पश्चात बंगलोर के कल्यानपुर में निवास कर रहे थे|फ़िल्मी जगत में मो. रफ़ी+मुकेश +किशोर के साथ ही मन्ना डे का नाम आदर से लिया जाता है इन्हें फ़िल्मी गानों के सुनहरे दौर का विशेष प्रतिनिधित्व प्राप्त था | मन्ना डे की मृत्यु के साथ ये सुनहरा दौर समाप्त हो गया शेष तीनो कलाकारों का पहले ही निधन हो चुका है |

अरविन्द केजरीवाल ने “सगीना महतो ” पिक्चर देख ली होगी तभी केंद्र की सिफारिश पर यूं पी की सुरक्षा लेने से मना कर दिया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

दुखी कांग्रेसी

झल्लेया ये “आप” पार्टी वाला अरविन्द केजरीवाल अपने आप को समझता क्या है? ओये हमें पता चला कि इसकी जान को खतरा है सो हमने उत्तर प्रदेश की सरकार को कहा कि भाई अरविन्द तुम्हारी स्टेट में रहता है इसीलिए आप उसे सुरक्षा मुहैय्या करवाओ हमारी इस बात पट अमल करते हुए जब पोलिस वहां पहुंची तो अरविन्द केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था ही लेने से इनकार कर दिया ओये एक तरफ तो सारे लोग सुरक्षा लेने के लिए तमाम तरह की जुगत लड़ाते फिरते हैं और इनके तो नखरे ही सम्भाले नहीं जा रहे

झल्ला

अरे चतुर सुजाण जी दिलीप कुमार कि एक पिक्चर [सगीना]आई थी जिसमे क्रांतिकारी बने सगीना महतो को अपने मार्ग से डिगाने के लिए ऐसे ही बँगला+नौकरी++++ताम झाम का लालच दिया जाता है जिसमे फंस कर सगीना गाता रहता है “साला में तो साहब बन गया साहब बन कर कैसा तन गया ” हो सकता है कि अरविन्द केजरीवाल ने वोह पिक्चर देख ली हो नहीं तो फिर इसे अपने विरुद्ध धमकी ही समझ रहा होगा

राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में ३०६ छात्र छात्राओं को शाहिद मंजूर ने लैप टॉप वितरित किये

गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में ३०६ छात्र छात्राओं को शाहिद मंजूर ने लैप टॉप वितरित कियेराधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में आज बारहवी कक्षा उत्तीर्ण ३०६ छात्र छात्राओं को लैप टॉप वितरित किये गये |मुख्य अथिति श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूरऔर जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने लैप टॉप वितरित करते हुए इस विकसित तकनीक का विकास के लिए सदुपयोग करने की प्रेरणा दी| इस अवसर पर कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी+ एस डी एम् शिव कुमार+सी एम् ओ हरपाल सिंह चौहान +जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा+ एस पी प्रदेश सचिव अरविन्द शर्मा और अमित शर्मा आदि भी उपस्थित थे

तेलंगाना मुद्दे पर पर्यटन मंत्रालय त्यागने वाले चिरंजीवी ने होटल इंडस्ट्रीज नियमों सुधारों के लिए वित्त मंत्री के कदम का स्वागत किया

तेलंगाना के मुद्दे पर मंत्री पद त्यागने वाले केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डा० के. चिरंजीवी ने तेलंगाना के मुद्दे के कुछ ठंडा होने पर अब फिर से अपने मंत्रालय का काम काज देखना शुरू कर दिया है| होटल और सम्मेलनों के प्रति वित्त मंत्री के निर्णय के स्वागत के साथ उन्होंने इसकी शुरुआत की है|
डा० के. चिरंजीवी ने वित्त मंत्रालय द्वारा देश में कहीं भी 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले होटलों और 300 करोड़ की अधिक लागत वाले सम्मेलन केन्द्रों को आधारभूत संरचना क्षेत्र के उप-क्षेत्र मान लेने का स्वागत किया है। ऐसे होटलों और सम्मेलन केन्द्रों को आधारभूत संरचना क्षेत्र के उप-क्षेत्रों की संशोधित मास्टर सूची में शामिल कर लिए जाने संबंधी सुविधाएं तत्संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद तीन वर्ष तक उपलब्ध होंगी। होटलों और सम्मेलन केन्द्रों की उक्त लागत में जमीन की कीमत अथवा उसका किराया शामिल नहीं होगा। किन्तु निर्माण् कार्य की लागत अवश्य शामिल होगी।
डा० के. चिरंजीवी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने, रोजगार सर्जन, और देश के समग्र आर्थिक विकास की दृष्टि से वित्त मंत्रायल का यह एक सकारात्मक और सार्थक कदम है। वह काफी दिन से ऐसा चाहते थे और उन्होंने इस सिलसिलें में वित्त मंत्री श्री पी.चिदम्बरम से भेंट की थी|

कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय में 5 अति‍रि‍क्‍त न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति‍ की गई है

कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय में 5 अति‍रि‍क्‍त न्‍यायाधीशों की नि‍युक्‍ति‍ की गई है |
भारत सरकार के भारत के कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार राष्‍ट्रपति‍ ने निम्न नियुक्तिया की हैं
[1]श्री अरकालागुडु वेंकटरमैया चंद्रशेखर,
[2] श्रीमती रत्‍नाकला,
[3]श्री बुद्धि‍हल रूद्रप्‍पा भीमप्‍पा
,[4] श्री प्रदीप दत्‍तात्रेय वैन्‍गनकर
[5] श्री कोराटागि‍रि‍ नरसिम्‍हा मूर्ती फनींद्र को उनकी वरि‍ष्‍ठता के क्रम में कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय के अति‍रि‍क्‍त न्‍यायाधीशों के रूप में दो वर्ष की अवधि‍ के लि‍ए नि‍युक्‍त कि‍या है। उनका कार्यकाल कार्यालय प्रभार संभालने के साथ ही शुरू हो जाएगा। भारतीय संवि‍धान के अनुच्‍छेद का 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्‍त शक्‍ति‍यों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति द्वारा ये नियुक्तियां की गई है|

योगगुरु बाबा राम देव के भाई पर अपहरण का केस , बाबा ने इसे अपने विरुद्ध कांग्रेस की साजिश बताया

[हरिद्वार]योग गुरु बाबा रामदेव के भाई रामभरत पर कनखल में अपहरण के साथ अनेकों धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पोलिस के अनुसार उन्होंने पतंजलि योग पीठ फेस-2 में छापेमारी कर कथित तौर पर बंधक बनाये गए नितिन त्यागी को बरामद कर लिया है जिसके पश्चात रामदेव के भाई राम भरत को फरार बताया जा रहा है|
कहा जा रहा है कि नितिन त्यागी ने पतंजलि में काम करना छोड़ खुद का काम शुरू कर दिया था आरोप है कि 18 अक्टूबर को नितिन को रामभरत और कुछ अन्य लोग उठा कर ले गए थे। नितिन पतंजलि योग पीठ में काम करता था | बाबा रामदेव ने नितिन पर गबन का आरोप लगाया है|
बाबा रामदेव ने अपने भाई का बचाव करते हुए कहा कि यह मामला कांग्रेस के एक विशेष विभाग के इशारे पर उत्तराखंड पुलिस का दुरूपयोग करते हुए कायम किया गया इसका मुख्य उदेश्य केवल उन्हें बदनाम करना ही है|उन्होंने [इंदोर] आज एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि सरकार उन्हें यौन अपराध, सेक्स रैकेट समेत हत्या जैसे घृणित अपराधों में फंसाकर जेल भेजना चाहती है। रामदेव ने कहा कि उनका परिसर बेहद विशाल है। इस वजह से परिसर में गलत धंधा करने वालों को पहले भेजकर फिर वहां से गिरफ्तार करके सरकार उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रही है।उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार पर बरसते हुए कहा, “यह नीचता की हद है+ कांग्रेस बौखलाई हुई है + सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.”
बाबा ने आरोप लगाया है कि उनके भाई पर नितिन त्यागी के अपहरण और उसे बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है,जबकि नितिन हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में चोरी[गबन] करते पकड़ा गया था और पीठ के सुरक्षा कर्मियों ने उससे पूछताछ भी की थी| पुलिस अपने आकाओं के इशारे पर झूठा प्रचार कर रही है कि त्यागी का अपहरण कर लिया और उसे पतंजलि योग पीठ पर छापा मारकर छुड़ाया गया।उन्होंने पोलिस कि कर्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि नितिन को पीठ के बाहर से गिरफ्तार किया गया है ऐसे में अपहरण की बात कहाँ से पैदा हो गई|
रामदेव ने एक सवाल पर कहा कि उनका भाई राम भरत फरार नहीं है और पुलिस ने उसे मामले में पूछताछ के लिये अब तक नहीं बुलाया है।