Ad

Category: Politics

मोटा माल के इर्द गिर्द राजनीति घूमने लगी है|

भारतीय राजनीती अब मोटा माल के इर्द गिर्द घूमने लगी है|
कल भाजपा नेत्री श्रीमति सुषमा स्वराज ने कहा था कि कोयला दलाली में मोटा माल कांग्रेस ने खाया है|इस पर कांग्रेस ने तिलमिला कर इस आरोप को साबित करने के लिए सबूत की मांग कर दी है|
यूं पी ऐ के सहयोगी घटक दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने आज सहयोगी धर्म निभाते हुए भाजपा से पूछ लिया कि रेड्डी बंधुओं से मोटा मॉल किसने खाया |इसका जबाब देने में डेरी नहीं हुई और श्रीमति शुष्मा ने कहा कि रेड्डी बंधुओं का मोटा माल भी कांग्रेस ने ही खाया
श्री लालू ने संसद भवन के बाहर कहा कि हर कोई जानता है कि रेड्डी बंधुओं ने भाजपा नेताओं को मोटी रकम दी है। मैंने इस मुद्दे की जांच के लिए एक संसदीय समिति का गठन करने की मांग की है।

निर्मल खत्री बने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

|निर्मल खत्री को प्रदेश अध्यक्ष बना कर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी का चेहरा बदलने की कवायद शुरू कर दी है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और फैजाबाद से पार्टी के सांसद निर्मल खत्री उत्तरप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।इन्हें रीता बहुगुणा जोशी के स्थान पर लाया गया है| श्री खत्री पर पार्टी ने लोकसभा के लिए 2014 में होने वाले चुनाव की जिम्मेदारी भी डाली है।
विधानसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वे पांच साल तक प्रदेश अध्यक्ष रहीं।

आचार्य नरेन्द्र देव के नाती निर्मल खत्री 1970 के दशक में कांग्रेस से जुड़े और उन्हें 1982 में युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया।

कांडा को १४ दिन की न्यायिक हिरासत

हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल गोयल कांडा को १४ दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में मुख्य आरोपी काडा को आज मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने काडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने आज कोर्ट में काडा की रिमाड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया। कोर्ट ने इस अपील को ठुकराते हुए काडा को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया।कांडा १८ अगस्त से हिरासत में हैं|
इसीबीच एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में अहम कड़ी बनी अंकिता ने सोमवार को सिंगापुर से भारत लौटने का आश्वासन दिया था मगर वह पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुई।

संसद की कार्यवाही फिर स्थगित

संसद की कार्यवाही ३० अगस्त ११ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है
संसद के दोनों सदनों में शोर शराबे के चलते पहले राज्यसभा और उसके तत्काल बाद लोक सभा को स्थगित कर दिया गया|
भाजपा ने कोयला घोटाले पर पी एम् के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद नहीं चलने दी | इस मानसून सत्र में आज लगातार छठे कार्यदिवस पर भी संसदीय काम नहीं हुआ |
अब इन कार्यदिवसों में आये आवकाश को भी अगर शामिल कर लिया जाए तो प्रति दिन पौने दो करोड़ रुपयों की हानि हो रही है|अत १.७५ X६ =१०.५ करोड़ और अगर अवकाश भी मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा १४ करोड़ पर पहुँच जाता है
सांसदों के तेवरों को देखते हुए अभी नहीं लगता की आगे भी संसद चल पायेगी \क्योंकि भाजपा पी एम् के इस्तीफे से कम पर राजी नहीं हो रही और उधर कांग्रेस ने भी कड़े मुकाबिले के लिए मन बना लिया है|

पी एम् २०१४ तक नहीं बदले जायेंगें =कांग्रेस

कांग्रेस ने अभी अभी सपा नेता मोहन सिंह की सोच को मिथ्या और तथ्यों से परे बताया |

इससे पूर्व आज [मंगलवार] सुबह सपा के वरिष्ठ और पुरुस्कृत सांसद मोहन सिंह ने पत्रकारों को बताया था कि कांग्रेस के कुछ सांसद अपने प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह को हटाना चाहते हैं औरपी एम् पद पर किसी दूसरे की ताजपोशी करना चाहते हैं| इस पर कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी ने थोड़ी देर बाद ही इसका खंडन कर दिया और पार्टी का स्टेंड दोहराया कि २०१४ तक डाक्टर मन मोहन सिंह ही देश के पी एम् रहेंगें|इसके साथ ही उन्होंने मोहन सिंह के बयाँ को मिथ्या और तथ्यों से परे बताया|i

बेशक आजकल संसद की कार्यवाही पंगु हो रखी है मगर संसद के बाहर पक्ष और विपक्ष की गतिविधियाँ जोरों पर हैं|क्रिया की प्रतिक्रया और आरोप का प्रत्यारोप आने में कोई देर नहीं की जा रही|

बी जे पी ने भी ब्लैक मेलर कहे जाने पर कहा कि अगर भ्रष्टाचार पर सवाल करना ब्लेकमेलिंग है तो यह ब्लेक मेलिंग बार बार कि जायेगी|

ब्‍लैकमेल करना बीजेपी की रोजी-रोटी =सोनिया

यूं पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गांधी आज अपनी सरकार +पी एम् के समर्थन में खुल कर उतर आई हैं |
बी जे पी को ब्लैक मेलर बता कर कांग्रेस पर कल लगाये गए मोटा माल खाने के आरोप का उन्होंने आज जवाब दे दिया|

उन्होंने कहा कि ब्‍लैकमेल करना बीजेपी की रोजी-रोटी बन गया है|
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद को बंधक बनाने के लिए विपक्ष की आलोचना क+ सोनिया ने कहा कि ब्‍लैकमेल करना बीजेपी की रोजी-रोटी बन गया है.
पार्टी सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है| सोनिया ने पार्टी के लोगों एक जुट होकर विपक्ष की असंयमित राजनीति से लड़ने का आग्रह भी किया| उन्होंने कहा कि, उनके पास छिपाने या रक्षात्मक होने के लिए कुछ भी नहीं है|
संसद शुरू होने से पहले सोनिया गांधी आश्चर्यजनक रूप से मुलायम सिंह की सीट के पास गईं और उनसे बात की|बताया जा रहा है कि सोनिया ने संसद में कायम गतिरोध को लेकर मुलायम से बात की|
गौरतलब है कि यूं पी में मुलायम सिंह यादव की सरकार को एक बड़ा पैकेज दिया गया है|और सपा ने बाहर से ही सही सरकार को सहयोग का आश्वासन दिया है|इसके बावजूद संसद में भाजपा के हंगामे पर सपा का मुलायम रुख कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनाना स्वाभाविक ही है|
कांग्रेस प्रवक्‍ता मनीष तिवारी+ जनार्दन दिव्येदी ने कहा कि लाखों कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर बीजेपी की कलई खोलने की कोशिश करेंगे| कांग्रेसी सांसदों को बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं|
इसी बीच सपा के वरिष्ठ और पुरुस्कृत सांसद मोहन सिंह ने सियासी धमाका करते हुए कहा है कि

कांग्रेस के अपने कुछ सांसद अपने ही पी एम् को हटाना चाह रहे हैं|उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस में ही मतभेद हैं

संसद तो संसद विधान सभा भी बाधित

राष्ट्रीय संसद बेशक आज कल हंगामे की भेंट चडाई जा रही है मगर विधान सभाओं का हाल भी कमोबेश ऐसा ही है| चंडीगढ़ में चल रही[ एच पी] विधानसभा की कार्यवाही में स्पीकर के खिलाफ चौटाला के एक शब्द ने करीब आधे घंटे तक पूरे सदन में हाईटेंशन ड्रामा खड़ा कर दिया।
भारी शोरगुल, नारेबाजियों और हंगामे के बीच सोमवार को भी कार्यवाही बाधित रही|
स्थिति को काबू करने के लिए आईएनएलडी के सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया गया।
। शून्यकाल में दोनों पक्षों के सदस्यों का ज्यादातर समय अपनी सीटों पर कम स्पीकर के आसन के सामने [वेळ]ज्यादा बीता।
माहौल तब एकाएक बेहद गर्म हो गया जब ओमप्रकाश चौटाला ने स्पीकर पर एक पक्षीय होकर सदन चलाने, विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगा दिया। इससे चौटाला और स्पीकर के बीच तीखी बहस हो गई। भारी शोरगुल के बीच स्पीकर ने मार्शलों को ।आईएनएलडी के सदस्यों को सदन से बाहर निकालने के निर्देश दे दिए |
पूरे हाईटेंशन ड्रामे के दौरान आईएनएलडी के सदस्यों को निकालने के बाद स्पीकर ने अभय चौटाला द्वारा आपतिजनक टिपण्णी के संदर्भ में अपनी व्यवस्था दी। यह कहा गया कि अभय चौटाला को अगले सेशन में चेयर के सामने पछतावे के लिए समन किया जाएगा। इस पर चौटाला ने कहा कि वे अपनी बात वापस नहीं लेंगे।

केंट बोर्ड के वार्ड सात में सात की जमानत जब्त

: कैंट बोर्ड के वार्ड 7 का प्रतिनिधित्व करने की मुख्य लड़ाई में १०० मतों से हारी भाजपा प्रत्याशी ममता गुप्ता ने अब उपचुनाव में ११ गुना अधिक रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की।
उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी उपाध्यक्ष समर्थित सुनीता अरोड़ा को 1185 मतों के अंतर से पराजित किया।
वार्ड सात के लिए अब तक की यह सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है| भाजपा विधायक और सांसद समर्थित ममता गुप्ता को कुल 1733 वोट मिले+ चार सभासदों का साथ भी सुनीता को बड़ी हार से नहीं रोक सका उन्हें 548 मतों से ही संतोष करना पड़ा। सुशीला सिंह 537 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। , ।
भारी सुरक्षा के बीच मतगणना सोमवार सुबह दस बजे कैंट बोर्ड कार्यालय पर शुरू हुई। कुल 3745 वोट पड़े थे।

मतगणना के दौरान 154 वोट निरस्त कर दिए गए।

जैसे ही ममता की जीत की घोषणा हुई तो कुछ समर्थकों ने गुलाल उड़ाया और पटाखें भी फोड़े
समर्थकों ने बारिश के बीच जुलूस निकालकर जश्न मनाया। भाजपा ने भी इस चुनाव को साख का प्रश्न बना लिया था। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया सहित संगठन के कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।

वोट मिले

यदपि ममता गुप्ता अधिक उनके विपक्षियों को वोटें मिली है मगर अपोजिशन बतान होने के कारण भाजपा का परचम फहराया जा सका
इस उपचुनाव में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में थे| विजेता ममता गुप्ता को छोड़ शेष सभी सातों की जमानत जब्त हो गई। 3745 वोट पड़े थे। इसमें 154 रद्द हो गए। ममता गुप्ता १७३३+सुनीता अरोड़ा ५४८+सुशीला सिंह ५३७+रेखा सोनकर ३९+सिम्पल सिंह २२४+शबाना बेगम ७४+शालू ३२+अंजू को २९ मत ही मिले

बताते चलें कि इस उपचुनाव को भाजपा की बागी केंट बोर्ड उपाध्यक्षा और भाजपा में प्रतिष्ठा का प्रश्न बना दिया गया था \इधर चारों सभासद तो उधर पूरी भाजपा पार्टी चुनाव में उतरी थी |इसीलिए चुनाव के दौरान जाली वोटों का शोर हुआ समर्थकों में मारपीट भी हुई|केंट बोर्ड की उपाध्यक्षा शिप्रा रस्तोगी और उनके पति सुधीर रस्तौगी का इस्तीफ़ा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई ने स्वीकार कर लिया है इसके फलस्वरूप भाजपा की झोली में फिलहाल केवल नगर निगम ही रह गया है केंट बोर्ड बाहर हो गया है अब केंट बोर्ड पर भी अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए पार्टी द्वारा जोड़ तोड़ किये जाने की चर्चा है

रिपब्लिकन्स सम्मलेन में शबद गायन

रिपब्लिकन्स के राष्ट्रीय सम्मलेन में सिख धर्म के सबद [भजन]गायन का कार्यक्रम होगा|लगता है कि रिपब्लिकन्स ने अपने प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट्स की राजनीतिक काट ढूंढ ली है|
फ्लोरिडा में राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया जाना है|सिख सोसायटी आफ सेन्ट्रल फ्लोरिडा से सिख ईश्वर सिंह को सबद गायन के लिए बुलाया गया है|नॅशनल एंथम के तत्काल पश्चात
शबद गायन होगा|
गौरतलब है कि आउट सोर्सिंग का विरोध करके भारतीयों के हितों पर कुठाराघात करने से अप्रिय हुए डेमोक्रेट बराक ओबामा ने भारतीय वोटरों में अपनी पैंठ जमाने के लिए सिखों के प्रति सहानुभूति दर्शानी शुरू कर दी है \
ओक क्रीक विस्कोंसिन गुरुद्वारे में एक श्वेत नसलवादी वेड माईकल पेज द्वारा की गई फायरिंग में छह सीखो की मृत्यु हो गई थी |इसके विरोध में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुकाए गए और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने गुरुद्वारे के पीड़ित परिवारों के पास जाकर सहानुभूति व्यक्त की थी |
नवम्बर में चुनाव होने हैं और इस कदम से सिख वोटरों का रुझान डेमोक्रेट्स की तरफ हो सकता है संभवत इसी संभावना की काट के लिए रिपब्लिकन्स के राष्ट्रीय सम्मलेन में गुरु ग्रन्थ साहब की अमर वाणी की वर्षा कराने का निर्णय लिया गया है|

संसद में विश्वास प्रस्ताव ला सकती है सरकार

बी जे पी को अविश्वास प्रस्ताव के झांसे में लाने के प्रयास विफल होने पर अब सत्ता पक्ष द्वारा संसद में विश्वास प्रस्ताव लाने की खबरें गर्म हो रही हैं|
बी जे पी के तमाम आरोपों के बावजूद सरकार कोल ब्लॉक आवंटन के मसले पर झुकती हुई नहीं दिख रही|
सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि कोई कोल ब्लॉक आबंटन रद्द नहीं किया जाएगा+ यह भी संकेत दे दिया गया है कि सरकार लोकसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश कर सकती है।
इससे पूर्व लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आरोप लगाया था कि कोयला घोटाले में काग्रेस को मोटा माल मिला है। काग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने इसे तत्काल नकार दिया|
गौरतलब है कि काग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि कोल ब्लॉक आवंटन का फैसला बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सहमति से हुआ है। ऐसे में अगर घोटाले का आरोप है तो वह अकेली काग्रेस या यूपीए सरकार पर नहीं लगाया जा सकता। बीजेपी को भी उसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।
बेशक सरकारी छेत्रों से कहा जा रहा है कि मौजूदा सत्र पूरा चलाया जाएगा मगर वर्तमान डेडलाक को देखते हुए इसकी संभावना कम ही दिख रही है|
उधर राजग में कैग रिपोर्ट को लेकर दरार पड़नी शुरू हो गई है। राजग से जुड़े बिहार और पंजाब के घटक दल इस मामले पर बहस होने देना चाहते हैं। इस मामले में अकाली दल ने साफ कहा है कि वह इस गतिरोध को खत्म कर बहस कराना चाहते हैं| अकाली दल भाजपा का सबसे पुराना और विश्वसनीय सहयोगी है|
भाजपा प्रवक्ता महाराष्ट्र कोटे के प्रकाश जावडेकर का कहना है कि जैसे नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के बाद ए. राजा का इस्तीफा लिया गया था, वैसे ही प्रधानमंत्री पहले इस्तीफा दें फिर इस मुद्दे पर बहस करें। भाजपा मान रही है कि संसद ठप होने से कांग्रेस की साख गिर रही है यही उनका मकसद भी है|। संख्या बल के जरिए भाजपा अकेले ही संसद ठप कराने में सक्षम है। इसे संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल ने भी माना है। भाजपा का यह मानना है कि 2जी मामला गांवों तक पहुँचना मुश्किल था लेकिन अब कोयला घोटाला ऐसा है कि इसे कोयला पैदा करने वाले राज्यों और दूसरे हिंदी राज्यों में लोगों को समझाना बहुत आसान है।