Ad

Category: Politics

शरद पवार के घर आटा दाल से विरोध

अन्ना हजारे टीम के अनशन का आज छठा दिन है \आज अन्ना आन्दोलन के कुछ समर्थकों ने कृषि मंत्री शरद पवार के आवास पर दाल आटा चावल ले कर पहुंचे |और विरोध किया पोलिस ने प्रदर्शन कारियों को गिरफ्तार कर लिया |बीते दिन प्रधान मंत्री के निवास पर कोयला ले कर पहुँच कर विरोध दर्ज कराया जा चुका है इस प्रकार के प्रदर्शन जनता के आक्रोश को व्यक्त करने का माध्यम बन रहे हैं|उधर सरकार के जिम्मेदार नेताओं की सुरक्षा बडाई जा रहे है इससे लगता है की सरकार भी मुकाबिले का मन बना रही है\
भ्रष्ट १५ मंत्रिओं की सूचि में प्रधान मंत्री और कृषि मंत्री के नाम भी शामिल हैं

बिहार और गुजरात में गहरे रिश्ते =मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार और गुजरात के संबंधों पर चर्चा की \श्री मोदी बिहार दिवस पर बतौर मुख्यमंत्री बोल रहे थे उन्होंने कहा की इन दोनों प्रदेशों में आपसी गहरे रिश्ते हैं|
गुजरात के सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिहार के राजेन्द्र प्रसाद को [तत्कालीन पी एम् की मर्जी के खिलाफ ] राष्ट्रपति बनवाया और बिहार के जय प्रकाश नारायण ने गुजरात के मोरारजी देसाई को प्रधान मंत्री बनवाया |
इसका अगर राजीतिक अर्थ निकाला जाए तो उन्होंने बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार से सहयोग की अपील कर डाली है |नरेन्द्र मोदी को बी जे पी से भावी पी एम् का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग बड़ती जा रही है|

पार्टी से निकाला जाना नाइंसाफी है =शाहिद

सपा से निष्कासित शाहिद सिद्दीकी ने आज सपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी से निकाला जाना उनके साथ नाइंसाफी है |सपा परिवारवाद की मानसिकता से पीड़ित है जिस तरह से उन्हें पार्टी से निकाला गया है वह नाइंसाफी है|
गौर तलब है कि शाहिद एक वरिष्ठ पत्रकार है और मुस्लिम मसलों को बेबाकी से उठाते रहे हैं| पिछले दिनों इन्होने ने अपना पत्रकारिकता का धर्म निभाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री का साक्षात्कार अपने उर्दू के अखबार में छाप दिया इसका दंड पार्टी ने पार्टी से बाहर करके तुरंत दे दिया

अन्ना हजारे आमरण अनशन पर बैठे

पूर्व घोषणा के अनुसार अन्ना बाबु राव हजारे आज जंतर मंतरपर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं |आज अनशन स्थल में पिछले चार दिनों के मुकाबिले भीड़ भी अच्छी जुट गई | एक अनुमान के अनुसार आज वहां आठ से साडे आठ हज़ार लोग जुड़े २६जुलाई से अन्ना टीम के अरविन्द केजरीवाल +मनीष शिशोदिया आदि अनशन पर बैठे थे मगर भीड़ के नाम पर केवल एक हज़ार लोग ही दिखाई देने लग गए थे \बाबा राम द्रव भी मंच पर आये तब कुछ लोग दिखाई दिए |तब ऐसा कहा जाने लगा की अब अन्ना टीम के दिन लद गए मगर आज की भीड़ को देखते हुए लगता है यह अन्ना टीम का हौसला बढाने को पर्याप्त होगी |
आज तेम अन्ना के कुछ समर्थक प्रधान मंत्री और गृह मंत्री के निवास की और भी गए मगर ७ रेस कोर्स [पी एम् हाउस]से पहले ही उन्हें रोक दिया गया|
अब कांग्रेस के एक धड़े द्वारा कहा जा रहा है कि आज की भीड़ तो सन्डे फिनोमिना थी कल का रुख आन्दोलन की दिशा तय करेगा
आज किरण बेदी ने भी सेलेब्रेटीज से आन्दोलन से जुड़ने का आग्रह किया |बेदी ने अमिताभ बच्चन +आमिर खान+ऐ पी जे अब्दुल कलाम आदि से आन्दोलन से जुड़ने का आग्रह किया है

सत्ता के साथ ही व्यवस्था भी बदलती है

सत्ता परिवर्तन के साथ ही व्यवस्था भी बदलती है यह अक्षरह राजनितिक सत्य है |आज कल पार्कों में तो यही सत्य दिखाई दे रहा है|
मेरठ के गंगानगर में सपा सरकार ने कभी दो पार्क आमने सामने बनवा कर शिलापट लगवाये थे |सपा सरकार चली गई और समय के थपेड़ों से ये पार्क महज़ चार दीवारी बन कर ही रह गए \फिर बसपा आई इस सरकार की प्राथमिकता मूर्तियों की स्थापना था सो एक पार्क का चयन हुआ इसमें खूबसूरत मूर्तियाँ लगवाई गई फव्वारे +झूले और झरना आदि बनवाये गए \लगभग सवा करोड़ की लागत आई बताई गई है|इन मूर्तियों में हाथी या सुश्री मायावती की मूर्ति नहीं है\
शायद इसीलिए झरने और फव्वारे चलते कभी दिखाई नहीं दिए मगर पार्क प्रेमियों की संख्या दिनों दिन बढने लगी योगा की दो दो बैच लग रहे हैं |सुरक्षा कर्मी और बाहर खाद्य पदार्थों वाले लगभग २० लोगों को रोज़गार भी मिल गया|
सरकार फिर बदल गई मायावती के अलावा बाबा भीम राव आंबेडकर की मूर्तियाँ भी तोडी जा रही है जांच बिठाई जा रही है अब जांच की आंच इस पार्क तक ना आजाये संभवत इसीलिए पार्क के फव्वारे तो चला दिए गए हैं मगर वाटर फाल को चलाने के लिए अभी भी किसी ऊपरी निर्देश की प्रतीक्षा है

पंजाबी कल्चर सोसायटी के पधाधिकारिओं ने की मेयर से मुलाक़ात

पंजाबी कल्चर सोसायटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मेरठ के नव निर्वाचित मेयर हरिकांत अहलुवालिया से निगम के कैम्प कार्यालय में मुलाक़ात की और मेयर बनने बधाई दी |इस अवसर पर मेयर ने छेत्र की समस्यों के समाधान के लिए सबसे सहयोग मांगा || उन्होंने बताया कि बिना किसी भेद भाव या पूर्वाग्रहों के शहर का समग्र विकास का लक्ष्य रखा गया है इसकी सफलता के लिए सभी से सहयोग कि अपेक्षा है | सोसायटी के सदस्यों ने शहर के नालों की गन्दगी और और हाउस टेक्स में अनियमतता कि तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित कराया| इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा महासचिव राज कोहली, संजय मदान ,अशो

क अनेजा ,जगदीश अरोरा और जगमोहन सबलोक आदि ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मेयर का सम्मान भी किया

जातीय दंगे राष्ट्र पर धब्बा = डाक्टर मन मोहन सिंह

प्रधान मंत्री ने अपने संसदीय प्रदेश में दंगा पीड़ित इलाकों का दौरा किया |इन जातीय दंगों को राष्ट्र के लिए एक कलंक बताया और सुरक्षा का महौल बनाने की जरुरत पर बल दिया छेत्र और पीड़ितों के लिए ३०० करोड़ रुपये के पैकेज सेंक्शन भी किये |इनमे से 100 करोड़ तत्काल सहायता के रूप में दिए जायेंगे |
असाम के कोकराझाड़ में जाते समय पहले तो पी एम् का हेलीकाप्टर तकनिकी कारणों से कोकराझाड़ में लैंड ही नहीं कर पाया उसके बाद दोबारा प्रयास करने पर सफलता मिल गई \पी एम् ने राहत शिविरों का मुआयना भी किया \उन्होंने अब बोडो और मुस्लिम समुदायों में आपसी शान्ति+ विशवास +भरोसे को कायम किये जाने को भी जरुरी बताया | डाक्टर मन मोहन सिंह ने पीड़ितों को सब कुछ जल्द ठीक हो जाने का भरोसा भी दिलाया|उन्होंने यह स्वीकार किया कि समस्या जटिल है और प्रारम्भिक स्टेज पर इसे कंट्रोल करने में कठिनाई आई थी मगर अब राज्य और केंद्र सरकारें मिल कर इसका समाधान निकाल लेंगी |
गौरतलब है कि अल्प संख्यक शरणार्थी और स्थानीय बोडो समुदायों में जमीन के कब्जे को लेकर यह विवाद बहुत पुराना है |बोडोस का मानना है कि अल्पसंख्यक बांग्ला देश से आये है जबकि सरकार ऐसा नहीं मानती |समय समय पर ये झगड़े होते रहते हैं और इस बार अब तक लगभग ५० लोग मारे जा चुके हैं लगभग ४००००० लोग बेघर हो चुके हैं|

चेंबर आफ कामर्स & इंडस्ट्रीज ने किया मेयर का अभिनन्दन

बाम्बे बाज़ार स्थित वेस्टर्न यूं पी चेंबर आफ कामर्स & इंडस्ट्रीज में आज नव निर्वाचित मेयर हरिकांत अहलुवालिया का अभिनन्दन किया गया ||इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष अरविन्द नाथ सेठ ने शहर की हालत सुधारने के लिए अनेक उपयोगी सुझाव भी दिए \श्री सेठ ने अंडर ग्राउंड ड्रेनेज और नाली के पानी को चारों और बांटने का सुझाव भी दिया \
मेयर ने सभी सुझावों पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया |इस अवसर पर एस पी देशवाल,आर के जैन, त्रिलोक आनंद आदि उपस्थित थे

मोदी से इंटरवियु लेकर शाहिद ने खोई सपा

वोट बैंक बचाने के लिए अबकी बार सपा ने अपने नेता शाहिद सिद्दीकी को पार्टी से बाहर कर दिया है|शाहिद को यह सजा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का साक्षात्कार लेकर उसे अपने उर्दू के अखबार में छापने के लिए दी गई है|
दरअसल श्री शाहिद नेता होने से पहले एक पत्रकार भी है १९७३ से अपना अख़बार भी चला रहे हैं इन्होने गुजरात के सी एम् का इंटरवियु लेकर बहुत तीखे सवाल किये गुजरात दंगों पर सीधे सीधे सवाल किये गए तो उनका बेबाकी से जवाब भी मिला अभी तक श्री मोदी पर आरोप तो लगाये जाते रहे मगर श्री मोदी को उत्तर देने का अवसर किसी ने नहीं दिया अब शाहिद ने अपना पत्रकारिकता धर्म निभाते हुए जवाबों को भी छापाजिसे पूरे देश ने हाथों हाथ लिया |अब विरोधियों ने कहना शुरू कर दिया कि शाहिद एक मुस्लिम हैं और सपा के नेता भी हैं इससे सपा को अपनी मुस्लिम वोट बैंक खिसकने का खतरा भी होने लगा|इससे पूर्व भाजपा से आये कल्याण सिंह को गले लगा कर पार्टी कि फजीहत हो ही चुकी है |इसके अलावा मायावती कि मूर्ति तोड़ने वाले सपा नेता अमितजानी से भी पार्टी किनारा कर चुकी है|इसी कड़ी में आज राम गोपाल यादव ने घोषणा की है कि शाहिद सिद्दीकी सपा के सदस्य भी नहीं हैं| सपा का इनसे कोई नाता नहीं है| वैसे तो शाहिद सिद्दीकी अपनी बेबाक अभिव्यक्ति के कारण कई राजनितिक दल बदल चुके हैं और यह निष्काशन उनके लिए कुछ नया नहीं है मगर जनवरी में स्वयम सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शाहिद सिद्द्दिकी को सपा में लिया था और अब उनके भ्राता प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव का यह कहना कि शाहिद का सपा से कोई लेना देना ही नहीं है कुछ अटपटा जरूर लगता है|इसके साथ ही यह सवाल भी उठाना स्वाभाविक है कि नरेन्द्र मोदी का इंटरवियु लेना और उसमे दिए गए उत्तरों को छापना गुनाह हो गया है???

ज़रदारी ने मन मोहन को दिया पाक आने का न्यौता

भारत और पाकिस्तान के संबधों में आ रहे सुधारों को गति प्रदान करने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भारत के प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह को पाकिस्तान विजिट करने का न्यौता दिया है|
पकिस्तान के दूतावास के माध्यम से भेजे गए इस न्यौते में विशेषकर नवंबर में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर अपने[डाक्टर सिंह] गृह शहर में आने को कहा गया है |गौरतलब है कि डाक्टर सिंह के पूर्वज [अब ]पाकिस्तान के ही हैं|
बीते दिन पाकिस्तान के टी वी चेनल पर लाईव टेलेकास्ट में एक हिन्दू युवक का धर्मांतरण दिखा कर भारत और पाकिस्तान के लोगों का दिल दुखाया गया है |यह न्यौता क्या उस जख्म को मलहम लगा पायेगा ????