Ad

Category: World

भाजपा की स्थानीय इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी से पूछा ,राशन कार्ड्स कैसे बनते हैं ?

भाजपा की मेरठ इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी[District Supply Officer] से पूछा कि राशन कार्ड बनवाने और पुराने कार्डों के नविनीकरण की क्या प्रक्रिया है|भाजपा मेरठ इकाई के सुरेश जैन ऋतू राज के न्रेतत्व में आज भाजपाइयों ने जिलापूर्ति कार्यालय[डी.एस ओ]में संपर्क किया| और निम्न सवाल किये
[१]नए राशन कार्ड बनवाने और पुराने कार्डों को बदलवाने की प्रक्रिया क्या है
[२] इस कार्य में किस विभाग और स्तर के कर्मचारी तैनात किये जायेंगे|
[३]इसकी जानकारी कैसे प्रचारित की जायेगी|

भाजपा की स्थानीय इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी से पूछा ,राशन कार्ड्स कैसे बनते हैं ?

भाजपा की स्थानीय इकाई ने जिला आपूर्ति अधिकारी से पूछा ,राशन कार्ड्स कैसे बनते हैं ?


[४]कार्ड बनाने में कितना समय लगेगा|
[५]पारदर्शिता के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं|
प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता का आभाव है जिसके चलते आम जनता को पता ही नहीं चल पता कि कब राशन कार्ड बनेंगे और कहाँ बनेंगे|इसी आड़ में अपात्रों के भी कार्ड बनालिए जाते हैं सूत्रों की माने तो विदेशी नागरिकों के भी कार्ड आसानी से बनाये गए है अब सुरेश जैन ऋतुराज के अनुसार लगभग १० लाख कार्ड्स दोबारा बनाये जाने हैं ऐसे में किसी भी धांधली को रोकने के लिए इसमें पारदर्शिता जरुरी है |इसीलिए बंगला देशियों के बनाये जा रहे कार्ड्स कि रोक थाम के उपाय जरूर पूछे जाने चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से स्थानीय भाजपा इकाई ने यह महत्वपूर्ण प्रश्न अपनी प्रश्नावली में जोड़ा ही नहीं |गौरतलब है कि यह मुद्दा भाजपा ही जोर शोर से उठाती आ रही है लेकिन इसकी रोकथाम के लिए प्रथम तल पर प्रयास होते नहीं दिख रहे|

ब्रिटिश इंदिरा लोह महिला मार्गरेट थैचर नहीं रही A Tribute To Margaret Thatcher

ब्रिटिश इंदिरा लोह महिला मार्गरेट थैचर नहीं रही| पुरुष प्रधान ब्रिटिश [ शीर्ष]राजनीति में पहली महिला पी एम् और लगातार तीन टेंयौर के लिए पी एम् बन कर राष्ट्रहित में कड़े फैसले लेने वाली आयरन लेडी [कंजर्वेटिव] मार्गरेट थैचर की लम्बी बीमारी के उपरान्त देहांत हो गया है|मार्क और करोल थैचर के हवाले से ब्रिटिश मीडिया ने यह दुखद समाचार प्रकाशित किया है|
दुनिया के दो छोर पर ऑयरन लेडी के नाम से दो मशहूर महिलाएं पी एम् थीं। [१] यूरोप में मारग्रेट थैचर का दबदबा था और[२]भारतीय उपमहाद्वीप में श्रीमति[कांग्रेस] इंदिरा गांधी के नाम का डंका बज रहा था। श्रीमति थैचर 1979 में ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनीं और 1980 के आम चुनावों में इंदिरा गांधी की शानदार वापसी हुई|उस समय श्रीमति इंदिरा गांधी ने वित्तीय संकट से देश को उबारने के लिए अनेको सुधारात्मक कड़े कदम उठाये थे |उनमे से एक महंगाई भत्ते को प्रोविडेंट फंड में डालना भी था||उस समय ब्रिटेन में भी कुछ ऐसे ही कड़े कदम उठाये गए थे जिनके फलस्वरूप थैचर और इंदिरा में समानता देखी जाती थी| इन दोनों शक्तियों ने अपने समय में एक दूसरे को सम्मान भी दिया | १९८४ में प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरा गांधी के शव पर पुष्पचक्र रखते हुए तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर ने कहा भी था कि , ‘मैं श्रीमती इंदिरा गांधी को बहुत मिस करूंगी|इससे पूर्व मार्गरेट को उनके इंडिया आगमन पर भरपूर सम्मान भी दिया गया था|
13 अक्टूबर, 1925 को जन्मीं मारग्रेट हिल्डा रॉबर्ट्स ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से रिसर्च कैमिस्ट की डिग्री लेने के बाद 1954 में वकालत की परीक्षा पास की। पिता अल्फ्रेड[मेथोडिस्ट] ग्रांथम शहर के मेयर थे।-२६ वर्ष की आयु में समृद्ध बिजनेसमैन डेनिस थैचर से शादी की। उनके एक पुत्र और पुत्री है। ५२ वर्ष के वैवाहिक जीवन के पश्चात थैचर के पति का निधन हो गया|
1975 में थैचर को प्रमुख विपक्षी नेता बनाया गया । 1979 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहली बार उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाया गया|
– उन्होंने[१] सरकारी कंपनियों के निजीकरण की वकालत की।[२] ट्रेड यूनियनों में सुधार किया।[३] टैक्स घटाया और[४] सामाजिक खर्च को कम किया। इन कदमो से मुद्रास्फीति बेशक घटी लेकिन बेरोजगारी भी बढ़ी।
अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन से उनके संबंध अच्छे रहे। सुधारवादी सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव ने उनको ऑयरन लेडी का खिताब दिया।
-1987 के आम चुनावों में वह जीत तो जरूर गई, लेकिन घरेलू स्तर पर उनकी नीतियों के प्रति असंतोष बढ़ने लगा था। लिहाजा नवंबर, 1990 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया 1992 में उन्होंने हाउस ऑफ कामंस को छोड़ दिया। 2002 में बीमारियों के चलते सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया।

किंग फिशर एयर लाइन्स के दो हवाई जहाज़ों का पंजीकरण रद्द करो: दिल्ली हाई कोर्ट का फरमान


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बेचारा देसी हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?दिल्ली की हाई कोर्ट ने विदेशी सेठों की कम्पनी डी.वी.बी.एविएशन फाइनेंस एशिया के हक़ में फैसला सुनाते हुए इस्ताम्बुल में डंप किये गए किंग फिशर के दो जहाजों पर कब्जा दिए जाने के लिए भारतीय डी जी सी ऐ को हुकुम सुना दिया है|ओये ये जहाज अगर भारत के हाथों से निकल गए तो किंग फिशर एयर लाइन्स से कर्जा कैसे वसूला जा सकेगा| हवाई यात्रा सस्ती कैसे होगी?

झल्ला

भाई जी बुजुर्गों ने दो कहावतें बनाई हैं
[१] जो पहले मारे सो ही मीर
[२] बाहर का जोगी सिद्ध
ये दोनों कहावतें इस मुकद्दमे में भी १६ आने सच्ची साबित हो रही हैं|

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हाई ब्लड प्रेशर के दैत्य से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान

विश्व भर में आज का दिन स्वास्थय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है|विश्व स्वास्थ्य संगठन [WHO] द्वारा इस वर्ष के लिए हाई ब्लड प्रेशर[उच्च रक्त चाप ] की थीम दी गई है|ब्लड प्रेशर की समस्या दिनों दिन बढती जा रही है|बूढ़े या अधेड़ ही नही बल्कि युवा भी हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो रहे हैं|इसीलिए इस विश्व व्यापि समस्या के पार्टी जागरूकता फैलाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाई ब्लड प्रेशर के विरुद्ध यह युद्ध छेड़ा है|
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन [WHO]अपने स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष एक नई थीम की घोषणा करता है|चिकित्सकों द्वारा बताया जाता है कि हाईपरटेंशन [हाई ब्लड प्रेशर] को अनदेखा किया जाये तो हार्ट अटैक +किडनी फेल्यौर और यहाँ तक कि अँधापन का अभिशाप लग जाता है|
एल एल आर एम् मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपने सन्देश में बीमारी के प्रति जागरूकता और उससे बचाव को जरुरी बताया है|कहा गया है कि [प्रिवेंशन इस बेटर देन क्यौर ]डा, अग्रवाल के अनुसार चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ समाज में मसीहा की तरह होता है इसीलिए इस व्यवसाय से जुड़े मसीहाओं को अपना दाईत्व पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए और इसके साथ ही समाज को भी केवल चिकित्सक के भरोसे बैठने के बजाय सवयम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना भी लाजमी है|

बराक ओबामा ने कमला हेरिस को श्रंगार रस के शब्दों से सबोधित किया तो बवाल मचा:ओबामा ने माफी माँगी

 बराक ओबामा ने कमला हेरिस को श्रंगार रस के शब्दों से सबोधित किया तो बवाल मचा:ओबामा ने माफी माँगी

बराक ओबामा ने कमला हेरिस को श्रंगार रस के शब्दों से सबोधित किया तो बवाल मचा:ओबामा ने माफी माँगी

अमेरिकन मीडिया के दबाब में अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक हुसैन ओबामा ने भारतीय मूल की [केलिफोर्निया ] एटार्नी जनरल कमला हेरिस से क्षमा मांग कर विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया है| अमेरिकन मीडिया के अग्रणी वाशिंगटन पोस्ट आदि ने प्रेजिडेंट निवास[ व्हाईट हाउस ]के प्रेस सेक्रेटरी जे कार्नी के हवाले से यह क्षमा याचना प्रकाशित की है|गौरतलब है कि बीते दिन [फंड रेजिंग ] समारोह में राष्ट्रपति ओबामा ने अपने भाषण के दौरान श्रंगार रस के वशीभूत होकर भारतीय मूलकी एटोर्नी जनरल कमला हेरिस की कार्यक्षमता की प्रशंसा की और इस बीच अटार्नी जनरल की खूबसूरती की भी तारीफ़ करके सबको चौंका दिया|राष्ट्रपति ने कहा कि कमला हेरिस अब तक की अटर्नी जनरल में से सबसे खूबसूरत अटर्नी जनरल है|और इस वाक्य को दोहराया भी |इसे मीडिया ने खूब उछाला इसी दबाब में यह क्षमायाचना आई है|जे कार्नी के अनुसार प्रेजिडेंट ने कमला को एक समर्पित+मेहनती अटार्नी जनरल बतायाहाई लेकिन उनके बयान को [DISTRACT]दूसरी तरफ मौड़ दिया गया है|कमला और ओबामा पुराने अच्छे मित्र हैं और उनकी कार्यक्षमता पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं है|

भारतीय एयर लाइन्स ने सामोआ की नक़ल करके यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक थोडा मौटा हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये एयर लाइन्स वालों को क्या घरेड पड़ गई है कि अब ये लोग हमारे वजनको तोल कर टिकट वसूलेंगे | यारा अमेरिकी एयर लाइन्स से जुडी समोआ एयर लाइन ने तो सीट गिनने के बजाय वजन तोलना भी शुरू कर दिया| अभी तक तो सामान[ लगेज] ही तौला जाता था अब हमें भी वजन के हिसाब से जाना जाएगा |ओये अगर हसाड़े मुल्क में ये लागू हो गया तो समोसे भी सोच समझ कर ही खाने होंगे

 भारतीय एयर लाइन्स ने यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा

भारतीय एयर लाइन्स ने यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा

झल्ला

बाऊ जी ये एयर लाइन्स वाले अपने प्रॉफिट के हिसाब से उड़ते हैं चूंकि फ्लाईट्स वजन के हिसाब से ही तेल[ऐ टी ऍफ़] पीती हैं और समोआ नामक मुल्क में मौटे यात्रिओं की संख्या कुछ ज्यादा ही हैं इसीलिए वहां इस एयर लाइन को प्रॉफिट हो सकता है| लेकिन हसाड़े मुल्क में ऐसे यात्री कम उड़ान भरते हैं|बच्चे और जवान ज्यादा उड़ते रहते हैं ऐसे में अगर यहाँ वजन तोला गया तो इन कंपनियों को घाटा ही घाटा झेलना पडेगा|

गुजरात में अमेरिकी आये नरेन्द्र मोदी की मेहमाननवाजी की तारीफ़ की फिर खाए पीये और खिसक लिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां| ओये अमेरिका भी आ ही गया अपने नरेन्द्र मोदी के नीचे |भारत भ्रमण पर आये अमेरिकियों ने अपना झुकाव गुजरात के मुख्‍यमंत्री मोदी की तरफ दर्शा दिया|इस अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में आये यूएस कांग्रेस के सदस्‍य ऐरन शॉक ने हसाड़े स्टार नेता मोदी को अमेरिका आने के लिये न्‍योता भी दे दिया है |ऐरन इलि‍नोइस के प्रतिनिधि ऐरन शॉक ने मीडिया से बातचीत में भी कहा कि मोदी ने गुजरात के शैक्षिक एवं सामाजिक स्‍तर को काफी ऊपर उठाया है, इसकी उन्होंने सराहना भी की है| ओये अब तो हो जायेगी बल्ले बल्ले और बाकि सारे थल्ले थल्ले

 गुजरात में अमेरिकी आये नरेन्द्र मोदी की मेहमाननवाजी की तारीफ़ की फिर खाए पीये और खिसक लिए

गुजरात में अमेरिकी आये नरेन्द्र मोदी की मेहमाननवाजी की तारीफ़ की फिर खाए पीये और खिसक लिए

झल्ला

हाँ सेठ जी कहा गया है कि घर का जोगी जोगना ही रहता है जबकि बाहर का सिद्ध कहलाता है|अब बाहर देश बोले तो अमेरिका ने भी मोदी के लेस गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस के सिद्धांत को मान लिया है नेशनल इंडियन अमेरिकन पब्लिक पॉलिसी संस्‍थान द्वारा आयोजित टूर में आये इन अमेरिकियों ने आप जी के नरेन्द्र मोदी को न्यौता देकर मोदी का मान बेशक बढाया है लेकिन अमेरिका से न्यौता के साथ वीजा मिलने पर ही मोदी को सिद्ध कहा जा सकेगा| वरना तो यही कहा जाएगा कि

अमेरिकी आये खाए पीये और खिसक लिए

परवेज मुशर्रफ ने हारे हुए कारगिल युद्ध पर गर्व करके चुनावी रणनीति का ऐलान किया

परवेज मुशर्रफ ने हारे हुए कारगिल युद्ध पर गर्व करके चुनावी रणनीति का ऐलान किया

परवेज मुशर्रफ ने हारे हुए कारगिल युद्ध पर गर्व करके चुनावी रणनीति का ऐलान किया

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पाकिस्तान में वापिसी को विश्व मीडिया हाथों हाथ ले रहा है| भारतीय मीडिया भी इसका अपवाद नहीं है|इसका फायदा उठा कर जनरल परवेज भारत के खिलाफ जहर घोल कर वहां की अवाम के एक विशेष वर्ग की सहानुभूति हासिल करने में लगे हैं तो अमेरिकाके साथ संबंधों की वकालत करके पावर फुल बैकिंग भी हासिल करने में लगे हुए हैं|ऐसा नहीं की यह उन्होंने अभी शुरू किया है वरन पाकिस्तान में आने से पहले ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी |उनके एक पूर्व सिपह सालार ने अपनी एक किताब के जरिये इसकी भूमिका बनानी शुरू कर दी थी|
दरअसल पाकिस्तान के एक[पूर्व] जनरल ने यह कह कर सबको चौंका दिया था कि जनरल परवेज मुशर्रफ बावर्दी भारतीय सीमा में घुसे और एक रात भी बिता कर लौट गए| इस चौंकाने वाली खबर का स्वयम जनरल परवेज ने खंडन नहीं किया था बल्कि इसे बार्डर पर एक स्वाभाविक घटना बताया था|भारतीय [पूर्व ]जनरल वी के सिंह ने अपने समक्ष के दुस्साह की सराहना भी की थी |अब फिर से जनरल परवेज ने भारत के विरुद्ध कारगिल युद्ध पर गर्व प्रकट किया है| एक प्रेस कांफ्रेंस में जनरल परवेज ने कहा है कि करगिल अभियान पाकिस्तानी फौज का सबसे सफल ऑपरेशन है | करगिल में पाकिस्तान ने भारत को गर्दन से पकड़ लिया था।इसीलिए करगिल में भारत के ख़िलाफ़ लड़ाई पर पाकिस्तान को गर्व होना चाहिए।
पाकिस्तान में 11 मई को आम चुनाव होने हैं।औरजनरल इन चुनावों में कराची से भाग लेने की अपनी महत्वकांक्षा जाहिर कर चुके हैं|फौज की वर्दी छोड़ चुके जनरल को कारगिल का यह बयान वहां की फौज को गौरवान्वित करेगा और उसका झुकाव एक बार फिर से अपने पूर्व जनरल कि तरफ हो सकता है|
9/11 हमलों के बाद चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का साथ देने पर अपनी सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि उस समय अमेरिका का साथ देना देश के हित
में था।इस अवसर पर उन्होंने न्यायालय की सहानुभूति हासिल करने के लिए कहा कि उनके कार्यकाल में किसी भी न्यायाधीश को सजा नहीं दी गई|
कारगिल युद्ध में करारी हार के बावजूद उस युद्ध पर गर्व करना सोची समझी रणनीति का एलान ही है|भारतीय कूटनीति आज कल अमेरिका के दबाब में काम करती है सो कोई शक नही कि जनरल परवेज के इस दुस्साहस को नज़र अंदाज किया जाए अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के बाद भारत में चुनाव होने हैं |पाकिस्तान में चुनावो का फायदा अगर जनरल को मिलता है तो उसका नुक्सान भारत में सत्ता रुड दल को हो सकता है|

अमेरिका में भारतीय मूल का छात्र सुनील त्रिपाठी पिछले दो सप्ताह से लापता है

अमेरिका में भारतीय मूल का एक छात्र पिछले दो सप्ताह से लापता है। यह छात्र ब्राउन युनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। उसका नाम सुनील त्रिपाठी बताया गया है।उसे ढूंढ़ने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी एक पेज बनाया गया है|सोशल साईट [ Facebook पेज] Help Us Find Sunil Tripathi के अनुसार अभी तक उसके बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।सोशल साईट के इस पेज पर लापता छात्र के अनेकों फोटो भी डाले गए हैं|अमेरिकन मीडिया के अनुसार अमेरिकी प्रशासन सुनील की खोज में जुटा है। इसमें फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) भी मदद दे रहा है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील को अंतिम बार 16 मार्च को विश्वविद्यालय परिसर में देखा गया था। उसने नीली रंग की जींस, काले रंग का जैकेट, चश्मा और ऊनी टोपी पहन रखी थी। उसकी लंबाई करीब छह फुट बताई गई है
सुनील की परवरिश पेंसिलवेनिया के रेडनर में हुई है। वह 2008 से रोडे द्वीप के प्रोविडेंस में रह रहा था। उसके परिजनों का कहना है कि वह अच्छा सैक्सोफोन वादक है। छात्र की तलाश में jamosnews.com परिवार भी शामिल है|

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

परवेज मुशर्रफ ने मुल्क में लौटते ही विरोधियों को चुनौती दी और सियासी जंग की दूसरी पारी का एलान किया

तालिबानी धमकी और ढेरों मुकद्दमो के बावजूद जनरल [रिटा]परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान लौट आये हैं आते ही उन्होंने अपने विरोधियों को सामने आने की चुनौती दे के कर सियासी जंग का एलान भी कर दिया| जनरल मुशर्रफ आज २४ मार्च रविवार को पाकिस्तान पहुंच गए। मुशर्रफ दुबई से एमिरात के जहाज़ से कराची पहुंचे। पाक पहुंचते ही उन्होंने कहा, ‘कौन कहता है कि मुशर्रफ पाकिस्तान आने से डरता है। आज मैं वापस आ गया हूं।’ पडौसी मुल्क में मई में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर जनरल का यह आगमन बेहद अहम माना जा रहा है| है। मुशर्रफ को अकबर बुग्ती और बेनजीर भुट्टो समेत कई मामलों में अग्रिम जमानत मिल चुकी है। तहरीक-ए-तालिबान ने धमकी दी है कि मुशर्रफ पाक आए तो वह उन्हें मारदिया जाएगा|
गौरतलब है कि जनरल मुशर्रफ ने तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों के खिलाफ सैन्य हमले कराकर उनसे नाराजगी मोल ली थी। भारत के विरुद्ध कारगिल युद्ध छेड़ा था|