Ad

कांग्रेस+ऐऐपी ने झुग्गी वासियों को नारकीय जीवन से निकालने को पक्के विकसित मकान देने के वायदे किये

[नई दिल्ली]कांग्रेस+ऐऐपी ने झुग्गी वासियों को नारकीय जीवन से निकालने के पक्के विकसित मकान देने के वायदों के साथ वोट मांगे|
“आप” और कांग्रेस ने आज दिल्ली के झुग्गी झोपडी वासियों को नारकीय जीवन से निकालने के दावे किये |कांग्रेस और “आप” पार्टी ने झुग्गी झोपडी बस्तियों के स्थान पर पक्के पूर्ण विकसित माकन देने का वायदा किया है|
दिल्ली विधान सभा के लिए चुनावों की घोषणा हो चुकी है इसीलिए दिल्ली फतह के लिए भाजपा+कांग्रेस+”आप”पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबिला होता दिख रहा है |
बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुलगांधी ने मलिन बस्तियों में रोड शो निकाला था, जिसमे अपार जनसमूह उमड़ा और कांग्रेस में एक नई स्फूर्ति का प्रवाह हुआ |उससे अभिभूत होकर राहुल गांधी ने सबको मकान दिलाने का वायदा किया|राइट तो शेल्टर नाम से किये इस वायदे को आगे बढ़ाते हुए आज कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस में इस योजना की रूप रेखा प्रस्तुत की |
श्री माकन ने घोषणा की है के झुग्गी झोपडी के स्थान पर ही पक्के मकान बनाये जायेंगे और बस्ती की आवश्यकतानुसार मलिन बस्तियों को विकसित किया ,जिसके लिए एक अलग फण्ड बनाया जाएगा |जमीन का मालिकाना हक़ परिवार की वरिष्ठ महिला के नाम किया जाएगा|
उधर “आप” पार्टी ने बताया है के अल्प आय वर्ग के लिए मकान योजना के लिए दिल्ली में ही 200 एकड़ जमीन पहले से ही खाली पड़ी है|
इसे लेकर एएपी ने ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कम लागत के आवास और निर्माण के लिए इस भूमि का उपयोग करने का वादा किया और कांग्रेस और भाजपा पर मात्र वोट बैंक के रूप में मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों का शोषण करने का आरोप भी लगाया