Ad

असाम में फिर हिंसा भड़की कोकराझाड़ और चिरांग में चार मरे

असाम में फिर हिंसा भड़क उठी है कोकराझाड़ और चिरांग में चार लोग मारे गए है अब मरने वालों की संख्या ५९ बताई जा रही है |पिछले दिनों भूमि के कब्जे को लेकर बोडोस और अल्प संख्यक रिफ्यूजी में भड़की हिंसा शांत होती दिखाई दे रही थी इसी के फलस्वरूप शिविरों में लेजाये गए लोगों को वापिस उनके घरों में भेजा जाना शुरू कर दिया गया था कुल ४००००० लोग बेघर हुए थे |
आज जो ये चार लोग मारे गए हैं वोह राहत शिविर से अपने घरों में लौटे थे

विमान परिचारिका की आत्म ह्त्या से हरियाणा राजनीति में उबाल

विमान परिचारिका के सुसाईड नोट में मंत्री का नाम आने से हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है|विपक्षी ॐ प्रकाश चौटाला ने आज भुपेंद्रा सिंह हुड्डा की सरकार को घेरा
विमान परिचारिका गीतिका शर्मा ने आत्म हत्या की अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के गृह राज्य मंत्री और एम् डी एल आर एयर लाईन्स के मालिक गोपाल कांडा के साथ कंपनी के दो अधिकारियों पर ख़ुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप लगाये हैं|
हरियाणा के इस पावर फुल मंत्री के खिलाफ दिल्ली पोलिस ने आई पी सी धारा३०६ में केस दर्ज किया है|लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है
उधर ॐ प्रकाश चौटाला ने गोपाल कांडा को पेशेवर अपराधी बतायाउन्होंने कहा है की श्री कांडा पर पहले भी अनेक गंभीर अपराधिक मामले हैं इसके बावजूद हरियाणा में मंत्री पद दे दिया गया है इस परिपेक्ष में सारी सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है|
विमान कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों का नाम भी आने से सिविल एविएशन को भी जांच करवानी चाहिए \

पाकिस्तान में बम विस्फोट में चार मरे

पाकिस्तान में आज एक कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए, जबकि 10 घायल हो गए, जिनमें महिला तथा बच्चे भी है।
विस्फोट पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्वेटा शहर में हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट दोपहर में हुआ। विस्फोटकों से भरी कार फैजाबाद आवासीय कॉलोनी में खड़ी थी। इसे रिमोर्ट कंट्रोल से विस्फोट कर उड़ाया गया। विस्फोट के बाद एक मकान गिर गया, जबकि दो अन्य क्षतिग्रस्त हो गए।
कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहतकर्मी मलबे को अच्छी तरह से देख रहे है कि कहीं वहां कोई व्यक्ति तो नहीं फंसा। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

वेल्यु एडेड सर्विस एक्टिवेट किये बगैर काटे जा रहे हैं पैसे

बिना मांगे अनचाही सर्विस जबरदस्ती प्रदान करने के एवज में मोबाईल उपभोक्ता के एकाउंट से पैसा काटा जा रहा है| गंगा नगर निवासी श्रीमति शशि ने एक कंपनी का प्री पैड सिम लिया है उन्होंने कोई सर्विस एक्टिवेट नहीं की फिर भी प्रति माह कटौती जारी है |कंपनी के काल सेंटर पर शिकायत करने पर सचिन वोयास और मनोरंज़न के सेवा समाप्त कर दी गई मगर इसके थोड़ी देर के बाद किसी दूसरी सेवा के लिए ३०/= काटे जाने की सूचना आ गई जब इसकी भी शिकायत की गई तो सेवा तो काट दी गई मगर कटा हुआ पैसा लौटाने से इंकार कर दिया गया| ऐसे उदहारण अनेकों कंपनियों के है |
मंगल पांडे नगर स्थित मोबाइल कंपनी के आउटलेट पर सिपाही[२] राजीव शर्मा ने कहा कि उसने कंपनी की कोई सेवा एक्टविेट नहीं की। इसके बावजूद म्यूजिक अनलिमिटेड का पैसा कट रहा है। इसे बंद कराएं और पैसा वापस करें। [३]: अजंता कॉलोनी निवासी ओमेंद्र के मोबाइल से पिछले पांच दिनों से जोक तथा ज्योतिष सेवा का पैसा कट रहा है।
प्रीपेड मोबाइल पर बगैर किसी सेवा के एक्टविेट किए पैसे कटने के ये सिर्फ तीन उदाहरण ही नहींहै । हकीकत में ऐसी शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। ग्राहकों का कहना है कि कंपनियों की आने वाले कॉल को वह सुनते जरूर हैं, लेकिन बगैर किसी ऑप्शन के उसे बंद कर देते हैं। इसके बाद भी कोई न कोई सेवा एक्टविेट कर पैसा काटा जा रहा है। पश्चिमी यूपी सर्कल में विभिन्न मोबाइल कंपनियों की शिकायत बढ़ ही रही है।
बगैर किसी सेवा के एक्टविेशन और काटे गए पैसे की शिकायत पर बैलेंस वापसी सिर्फ दो से पांच फीसदी मामलों में ही होता है। इन सेवाओं पर कटता है चार्जगीत : 40 रुपये, रिन्यूवल चार्ज 30 रुपये मासिक। क्रिकेट, रेडियो, सीजलर, जोक, ज्योतिष, म्यूजिक अनलिमिटेड, कॉलर ट्यून आदि सेवाओं के नाम पर एक रुपये से लेकर पांच रुपये तक प्रतिदिन।
पोस्टपेड बिल पर भी निगरानी रखना जरुरी है पोस्टपेड ग्राहकों को भी बिल पर ध्यान रखना चाहिए, वरना कभी भी चूना लग सकता है।

टेलीकाम स्पेक्ट्रम के दाम कम करो =फिक्की

उद्योग मंडल[फिक्की]ने टेलीकाम स्पेक्ट्रम के रिजर्व प्राईस को अधिक बताते हुए इसे उपभोक्ता विरोधी करार दिया है जबकि मुख्य विपक्ष भाजपा द्वारा इसे बेहद कम बता कर प्रधान मंत्री और गृह मंत्री की नियत पर सवाल उठाये जा चुके हैं
आज के फिक्की के ब्यान से ऐसा लगता है कि भाजपा के आरोपों कि हवा निकालने के लिए फिक्की मैदान में आ गई है|उद्योग मंडल फिक्की ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा तय स्पेक्ट्रम मूल्य को उपभोक्ता विरोधी करार देते हुए कहा है कि इसका दूरसंचार क्षेत्र पर गंभीर असर पड़ेगा। उद्योग मंडल ने सरकार से इस पर फिर विचार को कहा है।
फिक्की की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कदम उपभोक्ता विरोधी है और इससे प्रतिस्पर्धा पर असर पड़ेगा। इससे दूरसंचार कंपनियों को कॉल दरें महंगी करनी होंगी। साथ ही नई कंपनियां भी इस क्षेत्र में नहीं आएंगी, जिससे प्रतिस्पर्धा भी प्रभावित होगी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 1,800 मेगाहटर्ज बैंड में 5 मेगाहटर्ज स्पेक्ट्रम के लिए 14,000 करोड़ रुपये तथा 800 मेगाहटर्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए 18,200 करोड़ रुपये के न्यूनतम मूल्य को मंजूरी दी गई। हालांकि, दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा सुझाए गए मूल्य से यह 22 फीसदी कम है। लेकिन फिर भी 2008 में नई कंपनियों को दिए गए स्पेक्ट्रम मूल्य से यह सात गुना अधिक है|इसीलिए कपिल सिब्बल द्वारा जीरो लास बताये जाने पर भी सवालिया निशाँ लगाये जा रहे हैं|

अखिलेश यादव स्वतन्त्रता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं=अमर सिंह

अखिलेश यादव यूं पी में स्वतन्त्रता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं=अमर सिंह
समाजवादी [सपा] पार्टी के कभी खासोल्खास रहे अमर सिंह ने आज यूं पी में अखिलेश सरकार को असहाय बताया |ऐ बी पी न्यूज़ चेनल को दिए इंटरवियु में अमर सिंह ने बताया की अखिलेश यादव स्वयम स्वतन्त्रता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं |आज़म खान और अंकलों की फौज से घिरे हैं इसी कारण स्वयम निर्णय नहीं ले पा रहे हैं|इसके समर्थन में उन्होंने [१]डी पी यादव को पार्टी में लेने[२]२०००००० कि गाडी विधायकों को देने मेरठ का प्रभार अजाम खान को देने के उदहारण भी दिए| उन्होंने कहा कि सुबह निर्णय लेने के बाद शाम को दबाब पड़ने पर आदेश बदल दिए जाते हैं|
अमर सिंह ने मुलायम सिंह कि अखिलेश के प्रति नाराजगी को जायज़ बताया और इस नाराजगी का ठीकरा अंकलों और आंटियों के सर पर फोड़ा
श्री सिंह ने सरकार कि गलतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश को मुलायम सिंह यादव द्वारा दो महीने का समय दिया गया है जोकि बेहद कम है उन्हें छह महीने का समय दिया जाना चाहिए और गलतिया करने देना चाहिए |
श्री सिंह ने सरकार में परिवार के वर्चस्व पर खीज उतारते हुए कहा कि यदुकुल के सभी अंकल और अंटियाँ सरकार और प्रशासन में हावी हैं \सभी महत्वकांक्षी हैं|सभी कह रहे हैं कि हे सत्ता की सजनी हमहू राजकुमार | हमहू राजकुमार

५०/=की रिश्वत के जुर्म में डाक्टर को एक साल की सज़ा

पलनपुर के समथी गावं के मेडिकल आफिसर रविन्द्र कुमार को मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए ५०/= की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था इस जुर्म में पिछले माह की अंतिम तारीख को सेशन कोर्ट ने एक साल की कैद और ५००/=का जुरमाना लगाया }नकद जुर्माना अदा नहीं यह \करने पर १५ दिन की अतिरिक्त सज़ा सुनाई |
यह मेडिकल आफिसर एंटी करप्शन बियुरो के ट्रेप में फंसाए गए थे|

हे राम ! अपनी प्रीती दो. आपकी प्रीती सच्ची है अतुल्य है.

एक जिज्ञासु की परमात्मा से प्रार्थना
हे राम मुझे दीजिये अपनी लगन अपार
अपना निश्चय अटल दे अपना अतुल्य प्यार
भावार्थ: एक जिज्ञासु परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते हुए कहता है, हे परमेश्वर
मुझे अपने चरणों की भक्ति एवं लगन बक्शो, मुझे अपने नाम की प्रीती बक्शो.
मेरा आपकी भक्ति करने तथा आपके पावन नाम को जपने का अटल निश्चय हो ,
हे राम ! मुझे अपनी प्रीती दो. आपकी प्रीती सच्ची है तथा जिसकी तुलना किसी से
नहीं की जा सकती जो अतुल्य है.
स्वामी सत्यानन्द जी द्वारा रचित भक्ति प्रकाश ग्रन्थ का एक अंश
श्री रामशरणम् आश्रम, गुरुकुल डोरली, मेरठ

रूसी सुखोई-30 में डिजाइन से जुड़ी खामियां =वायुसेना प्रमुख

रूसी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 में डिजाइन से जुड़ी कुछ खामियां पाई गई हैं। वायुसेना ने इस विमान में फ्लाई-वाई-वायर समस्या का पता लगाया है।यह आरोप वायुसेना प्रमुख एनएके ब्राउन द्वारा लगाये गए हैं|
भारतीय वायुसेना के मुताबिक इसकी उड़ान क्षमता और योग्यता में कोई कमी नहीं है। वायुसेना प्रमुख आ‌र्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में आये थे | वायुसेना प्रमुख के अनुसार वायुसेना ने इस विमान में फ्लाई-वाई-वायर समस्या का पता लगाया है।
ब्राउन ने कहा कि यह डिजाइन से जुड़ा मसला है, जिसे डिजाइन एजेंसी के सामने रखा जाएगा। उन्होंने 13 दिसंबर 2011 को सुखोई-30 एमकेआइ लड़ाकू विमान दुर्घटना का हवाला भी दिया जिसमे उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यह दुर्घटना ग्रस्त होगया था हालांकि, इसके दोनों पायलट सुरक्षित बच निकलने में कामयाब हो गए थे।
वायुसेना प्रमुख ब्राउन ने कहा, ‘विमान में कुछ भी गलत नहीं है। मैंने खुद इस विमान को उड़ाया है।’ फ्रांस के राफेल विमान के सौदे के बारे में उन्होंने बताया कि इसकी खरीद के लिए बातचीत चल रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह सौदा अंतिम रूप ले लेगा।

भागीरथी के बहाव में राहत दल के चार लोग बह गए

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार को बाड़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए गए राज्य जल विद्युत निगम के चार कर्मचारी भागीरथी के पानी की चपेट में आ गए।
राज्य आपदा केंद्र से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार जल विद्युत निगम के ये सभी कर्मचारी राहत और बचाव के काम में जुटे थे, लेकिन इसी बीच चारों पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अब भी भारी बारिश हो रही है तथा भूस्खलन की घटनाएं जारी हैं।
पिछले दो दिनों से राज्य में बारिश ने तबाही मचा रखी है। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राजमार्ग पर कल बादल फटने के बाद वहां एक पुल ढह गया और कई गांवों के हज़ारों लोग तबाह हो गए। इस घटना में 30 लोगों की जान गई है तथा सौ से अधिक लापता हैं।
बाढ़ के पानी के कारण कई होटल, रेस्टोरेंट, भवन तथा वाहनों को क्षति पहुंची है और सैकड़ों पशु बह गए हैं। क्षेत्र में सड़क यातायात अवरुद्ध हो गया है तथा बिजली और संचार सेवाएं ठप हो गई हैं। भारी बारिश तथा जगह-जगह मलबा आने के कारण चार धाम यात्रा को रोक दिया गया है। राज्य में सभी नदियां उफान पर हैं और कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही नदी तट पर बसे मैदानी इलाकों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है इसलिए उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विशन सिंह चुफाल तथा वरिष्ठ नेता खजान दास प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर चले गए हैं।