Ad

अडवाणी ने बापू की हत्या के लिए आर एस एस पर कांग्रेस के आरोपों को निंदात्मक दोषारोपण बताया

एल के अडवाणी ने महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी [बापू] की हत्या के लिए कांग्रेस के आर एस एस पर दोषारोपण को निंदात्मक दोषारोपण बताते हुए आरएस एस को क्लीन चिट दी |बीते दिन भी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आर एस एस को दोषी बताया RahulGandhiथा
भाजपा के वयोवृद्द नेता और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में महात्मा गांधी की हत्या के लिए आर एस एस पर कांग्रेस के दोषारोपण का उत्तर दिया है अपने नवीनतम ब्लॉग के टेलपीस[ TAILPIECE ] में ब्लॉगर ने महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी की बायोग्राफी[page472,] का उल्लेख किया है इस बायोग्राफी में लेखक ने तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की फाइंडिंग्स को कोट[ Quote ] करते हुए बताया है की सरदार पटेल ने पूरी जांच करवा कर यह निष्कर्ष निकाला था कि महात्मा गांधी की हत्या में आर एस एस का हाथ नहीं है | लेखक ने सरदारपटेल द्वारा तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को 27.02.1948 में लिखे पत्र के आधार पर बताया है कि बापू की हत्या के केस में प्रोगेस वाच कररहे सरदार पटेल ने गुप्तचर विभाग के संजीवी[ Sanjeevi (head of intelligence and I.G. of Police, Delhi) ] से भी निरंतर सम्पर्क रखा जिसके आधार पर सरदार पटेल ने अपने पी एम् को सूचित किया कि बापू की हत्या में आर एस एस का हाथ नहींथा|
“I have kept myself almost in daily touch with the progress of the investigation regarding Bapu’s assassination case. I devote a large part of my evening to discussing with Sanjeevi (head of intelligence and I.G. of Police, Delhi) the day’s progress and giving instructions to him on any points that arise.
All the accused have given long and detailed statements… It emerges clearly from these statements that the RSS was not involved in it at all”. इससे पूर्व सरदार पटेल के मुस्लिम विरोधी दुष्प्रचार का जवाब देते हुए अडवाणी ने अपने पूर्व के ब्लॉग में ”रफीक जकरिया के माध्यम से सरदार पटेल के मुस्लिम विरोधी होने का खंडन किया था