Ad

Tag: AirPortCouncilsInternational

आईजीआई एयरपोर्ट सर्वश्रेष्ठ है और बेहद अच्छा चल रहा है तो फिर प्राइवेटाइजेशन क्यूँ ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाड़ी सोणी सरकार ने एयर पोर्टों की जून बदल दी| ओये जेनेवा की एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल(एसीआइ) ने हसाडे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट(आइजीआइ)को विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित कर दिया है ओये यही नहीं मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ हैदराबाद को भी रेटिंग में सम्मान दिया गया है

झल्ला

ठीक है सेठ जी ये भी तो कहो कि दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्टों को मॉडर्नाइज्ड करके प्राईवेटाईज्ड करके घपला किया जा चूका है हजारों कर्मियों को दरबदर किया जा चूका है फिर भी पर्याप्त विदेशी निवेश फिर भी नहीं आ रही अब चेन्नई+कोल्कता+अहमदाबाद +जयपुर को भी प्रायवेट हाथों में देने की साजिश चल रही है |
अब ये बताओ कि जब हसाडे एयर पोर्ट इतने शानदार हैं और अच्छे चल रहे हैं तो इनका प्राइवेटाइजेशन क्यूँ ?२४ फरवरी को प्रदर्शन क्यूँ??११ मार्च को ऐ पी ऐ यूं की हड़ताल क्यूँ ???

आई जी आई एयर पोर्ट पर जलभराव ने सर्वश्रेष्ठता के खिताब और एविएशन मंत्री के दावों की पोल खोली

इंदिरा गाँधी अन्तराष्ट्रीय एयर पोर्ट [IGI AIRPORT ] पर रविवार को हुए जलभराव और उससे यात्रियों की परेशानी ने सुव्यवस्था के तमाम दावों को झुठला दिया है| इस एअरपोर्ट को विश्व के दूसरे नंबर के एयर पोर्ट के खिताब से नवाजा गया है इसके अलावा केन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्री चौधरी अजित सिंह ड्रीमलाइनर ७८७ को भर कर लन्दन में ले जाकर २०% प्रॉफिट का दावा कर रहे हैं मगर रविवार की वर्षा से हुए भराव ने सभी खिताब और दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं|
देश की राजधानी दिल्ली में शेड्यूल से पहले आये झमाझम मानसून ने दिल्ली राज्य में तो रास्ते जाम किये ही मगर अतिआधुनिक इंदिरा गांधी इंटरनॅशनल एयर पोर्ट की दिनों दिन महंगी होती जा रही व्यवस्था की भी पोल खोल दी है| बेशक दिल्ली में ११८ एम् एम् वर्षा का रिकार्ड रहा तो एयर पोर्ट पर दोपहर एक बजे से साड़े पांच बजे तक रिकार्ड की गई वर्षा ५५ एम् एम् से ६३ एम् एम् तक ही रही| इसके फलस्वरूप छेत्र में घुटनों तक जल भराव हो गया| डोमेस्टिक आगमन पर भी लगी बैगेज बेल्ट को बंद कर दिया गया|यात्रियों को[ट३] अपने सामान को निकालने के लिए भी जद्दोजहद करते देखा गया| देर शाम तक यही स्थिति रही|
एयर पोर्ट की व्यवस्था डायल [ DIAL ]नामक कंपनी को दी गई है| २५ से ४० मिलियन यात्रियों की केटेगरी में आई जी आई एयर पोर्ट को साउथ कोरिया के सीओल इञ्चेओन [ SeoulIncheon ] के बाद दूसरा स्थान दिया गया है| इसके साथ ही सभी केटेगरी के १९९ एयर पोर्ट्स में चौथा स्थान दिया गया है|यह ख़िताब एयर पोर्ट कौंसिल इंटरनेशनल [ AirPortCouncilsInternational ]ने दिया है| इसके अलावा पिछले सप्ताह केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह भारी भरकम ड्रीम लाइनर को [फ्री में]भर कर लन्दन में गए और वहां जा कर उन्होंने एनाउंस किया के नेशनल कैरियर २०% लाभ कमाएगी लेकिन ग्राउंड पर हकीकत यह दिखाई दे रही है के यात्रियों को आवश्यक रूप से दी जाने वाली सुविधाओं के प्रति उदासीनता बरती जा रही है|
ऐसा नही है के यह यकायक हो गया मौसम विभाग ने पूर्व में ही मौसम में बदलाव की सूचना जारी कर दी थी|और इससे पूर्व सितम्बर २०११ में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति का सामना कराना पडा था| ऐसे में छेत्र के लेवल को उठाने या बाहरी निकासी को क्लियर करने के कोई उपाय नहीं ही किये गए|