Ad

Tag: AppointmentOfGovernors

भाजपा मुख्यालय के प्रभारी ओ पी कोहली बने गुजरात के राज्यपाल: कुल पांच राज्यपाल नियुक्त

राष्ट्रपति ने भाजपा मुख्यालय के प्रभारी रहे श्री ओम प्रकाश कोहली को गुजरात का राज्यपाल बनाया इसके आलावा उत्तर प्रदेश+छत्तीस गढ़+पश्चिमी बंगाल+नागालैंड में भी नए राज्यपाल नियुक्त किये |राष्ट्रपति ने त्रिपुरा के राज्यपाल श्री वक्कम पुरूषोत्तमन [[Vakkom Purushothaman ]का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है।
[1]श्री राम नाइक, राज्यपाल उत्तरप्रदेश, [Ram Naik as the Governor of Uttar Pradesh]
[2]श्री बलराम जी दास टंडन, राज्यपाल, छत्तीसगढ़,[Balramji Dass Tandon as the Governor of Chhattisgarh]
[3]श्री केशरी नाथ त्रिपाठी, राज्यपाल, पश्चिम बंगाल,[Keshari Nath Tripathi as the Governor of West Bengal]
[4]श्री ओम प्रकाश कोहली, राज्यपाल, गुजरात, [Om Prakash Kohli as the Governor of Gujarat]
[5]श्री पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य [Padmanabha Balakrishna Acharya as Governor of Nagaland]की नियुक्ति नागालैंड के राज्यपाल के रूप में की है। त्रिपुरा में राज्यपाल कार्यालय में नियमित व्यवस्था बनाये जाने तक, श्री पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य अपने कार्यों के साथ त्रिपुरा के राज्यपाल का कार्यभार भी संभालेंगे।
राष्ट्रपति ने त्रिपुरा के राज्यपाल श्री वक्कम पुरूषोत्तमन [[Vakkom Purushothaman ]का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है।
ये नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी मानी जाएंगी।

कांग्रेसी गवर्नरों ने राजभवन के सुखोआराम छोड़ने से इंकार करके भाजपा को शक्ति परीक्षण के लिए आमंत्रित किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है?१६ वीं लोक सभा पर कब्ज़ा करने से भी भाजपाइयों का दिल नहीं भरा कि इन्होने अब हसाडे गवर्नरों को भी हटाने की तैयारी शुरू कर दी है| ओये २०१० में इन्ही के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाॅयर मुकदद्मे के फैसले के अनुसार किसी भी गवर्नर को अकारण हटाया नहीं जा सकता |ये लोग अपने मोहरे फिट करने के चक्कर में कोर्ट के फैंसले का भी सम्मान नहीं कर रहे| अपने सचिव के द्वारा हसाडे गवर्नरों को धमकियां भिजवा रहे हैं

झल्ला

चतुर सुजाण जी पुरानी कहावत के अनुसार जिन्होंने चुपड़ी+ चोपड़ी खाई हैं उन्ही के ही टिड [पेट]में पीड़ होती है|आपजी को भी केरल[शीला दीक्षित]+गुजरात[कमला बेनीवाल ]+ दिल्ली [नजीब जंग] के अलावा हंस राज भारद्वाज+ मार्गरेट अल्वा आदि आदि की ज्यादा चिंता होगी| चूँकि आप लोग भी तो एन डी ऐ के गवर्नरों को इधर से उधर करते रहे हो |नरेंद्र मोदी के खिलाफ कमला बेनीवाल और दिल्ली में नजीब जंग का इस्तेमाल करते रहे हो | इसी कड़ी में अपने मोहरों को फिट करके गए हो | राजभवन से इनके हटते ही शीला दीक्षित जैसो के सर पर इन्क्वायरी की तलवार लटक सकती है जिसका असर आप जी के टॉप ब्रास तक भी हो सकता है| बेशक आपजी के वड्डे नेता कुछ नहीं बोल रहे लेकिन आप जी के सहयोगी दल +वेल विशर मीडिया जरूर शीला दीक्षित जैसों की वकालत करते दिखने लग गए हैं झल्लेविचारानुसार ऐसी किसी परिस्थिति से बचने के लिए ही इन गवर्नरों ने इस्तीफ़ा देने से इंकार किया है और भाजपा से शक्ति प्रदर्शन के लिए ताल ठोक दी है | अब देखते हैं कि इनकी कब तक खैर मनती है|

दिल्ली राज्य गंवाने के बावजूद हाई कमांड के आशीर्वाद से श्रीमती शीला दीक्षित केरल की राज्यपाल बनी

दिल्ली राज्य की गंवाने के बावजूद हाई कमांड से नजदीकियों के फलस्वरूप श्रीमती शीला दीक्षित केरल की राज्यपाल बनी |श्रीमती शीला दीक्षित को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है|
श्रीमती शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं हैं लेकिन हाल के विधानसभा चुनाव में मात्र ८ सीटों पर ही सिमट कर रह गई इस अपमान जनक पराजय के केवल तीन महीने के अंदर उन्हें केरल की राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है|
75 वर्षीय श्रीमती शीला दीक्षित निखिल कुमार का स्थान लेंगी जिन्होंने आज अपना इस्तीफा दे दिया। श्री कुमार दिल्ली पुलिस आयुक्त रह चुके हैं।और माना जा रहा है कि श्री कुमार को बिहार से राजद के टिकट पर लोक सभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है|
उन्होंने पिछले साल मार्च में केरल के राज्यपाल का पदभार संभाला था। उससे पहले वह अक्तूबर, 2009 से नगालैंड के राज्यपाल थे।
राष्ट्रपति ने तत्काल इस्तीफा स्वीकार कर लिया हैइसके अलावा यूं पी के वर्त्तमान गवर्नर बी एल जोशी को इसी राज्य के लिए गवर्नरशिप का दूसरा टेन्योर सेंक्शन किया गया है कर्नाटका के गवर्नर एच आर भारद्वाज को फिलहाल केरल का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है |