Ad

Tag: DelhiPolice

खाने के पैसे मांगे तो ग्राहकों ने ढाबे के मालिक को ही गोलियां मार दी

[नयी दिल्ली]खाने के पैसे मांगे तो यूपी के ग्राहकों ने दिल्ली में ढाबे के मालिक को ही गोलियां मार दी |
यह अपराध दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में घटा
बीती रात दस बजे के करीब बिल भुगतान को लेकर भोजनालय के 60 वर्षीय मालिक और तीन ग्राहकों में बहस के बाद, मालिक को गोली मार दी।
लाजपत नगर-तीन में सिंधी ढाबा के मालिक वासुदेव उर्फ पप्पू को दो गोलियां लगी हैं और हालत गंभीर बतायी जा रही है।
उत्तरप्रदेश में पंजीकृत मारूति स्विफ्ट कार से तीन लोग ढाबे पर आए।
उन्होंने खाना खाया और बिल दिए बगैर जाने लगे।
वासुदेव ने बिल मांगा तो ग्राहकों में से एक ने पिस्तौल निकाली और चार गोलियां चलायीं।
हमेशा की तरह सभी आरोपी फरार हो गए |
वासुदेव को अस्पताल ले जाया गया है।

कांगो के नागरिक को दिल्ली के वसंतकुंज में पीटपीट कर मार डाला

[नयी दिल्ली] कांगो के २३ वर्षीय नागरिक को दिल्ली के वसंतकुंज में पीट पीट कर मार डाला
दक्षिण दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में लोगों के एक समूह ने पीट-पीट कर 23 वर्षीय कांगो के एक नागरिक की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार यह घटना बीती रात तकरीबन पौने ग्यारह बजे वसंतकुंज के किशनगढ़ इलाके में उस समय हुयी जब एम टी ओलिविया का तकरार तीन लोगों के एक समूह से हो गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त [दक्षिण] के अनुसार ‘‘हत्या का मामला दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं।’
ओलिविया और समूह के बीच में किस बात को लेकर तकरार हुयी थी उसका पता नहीं चल सका है। लूट और अफ्रीकी नागरिक पर संभावित नस्ली हमले सहित सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही है।
कांगो दूतावास को घटना के बारे में सूचना दे दी गयी है।
प्राप्त प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार ओलिविया दिल्ली में एक निजी संस्थान में विदेशी भाषा पढ़ाता था।
वह साउथ एक्सटेंशन इलाके में रहता था।
स्थानीय लोगों के एक अन्य समूह ने ओलिविया को बचाया और पुलिस को फोन किया। उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गयी।

3 Drug Traffickers With 60 Kg Ganja@Rs 10 Lakhs Arrested

[New Delhi] 3 Drug Traffickers With 60 Kg Ganja@Rs 10 Lakhs Arrested
National Capital’s CrimeBranch has arrested three persons namely
(i) Jitender Sahu (40 yrs) s/oArjun Sahu r/o D-Block,
Mukund Pur, New Delhi, (ii) Sagar Kumar @ Pental(24 yrs) s/o Ramesh Prasad r/oMohalla Telbigha Michaiya Gali, Gaya, Bihar and
(iii) Deepk Singh (26 yrs) s/o Raj Kishore Singh r/o MohallaB.N. Jha Road, Gaya, Bihar
Police Recovered 60 Kg of fine quality ganja.
A team of Narcotics Cell, led by ACP Ranbir Singh Dahiya consisting of Inspr.Vijender Singh, SI Omvir Dabas, HCs Subodh, Arun Kumar, Cts. Sandeep Kumar and Sunil was constituted under the overall supervision of DCP M.A. Rizvi and a trap was laid near National ScienceCentre, Pragati Maidan bus stand and three persons namely Jitender Sahu, Sagar Kumar @ Pental and DeepkSingh were apprehended. During search of Jitender Sahu, SagarKumar and Deepak Singh 16 kg, 22 kg & 22 kg (total 60 kg.) ganja was recovered from their possession respectively.
.

विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला दिल्ली पोलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार

[नई दिल्ली] महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला दिल्ली पोलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार
आउटर दिल्ली के विजय विहार एसएचओ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को आज गिरफ्तार किया गया है|दिनेश पर नार्थ दिल्ली की सब्जी मंडी एरिया की एक विवाहिता को आत्म हत्या के लिए बजबूर करने का आरोप है | बताया गया है केइंस्पेक्टर द्वारा प्रताड़ित पीड़ित महिला ने दो दिन पूर्व अपने घर में लटक कर आत्महत्या कर ली थी|

Double Digit Senior Delhi Police Officers Reshuffled

[New Delhi] Double Digit Senior Delhi Police Officers Reshuffled .Sandeep Goel is new chief of Delhi Traffic Police.
12 senior Delhi Police officers were given new assignments and Deepak Mishra, Special Commissioner (administration) and second in command in the force, was transferred to the CRPF on a Central deputation today.
Joint Commissioners S K Gautam (central range), Sanjay Beniwal (eastern range) and R S Krishnia (south-eastern range) have been made chiefs of Security, Operations and Armed Police & Recruitment units,
Earlier in the day, Mishra, was appointed Additional DG of the Central Reserve Police Force on a deputation basis.
Mishra, who was a contender for the post of the Delhi Police chief after the retirement of B S Bassi, will retire in November 2018. He was immediately relieved from the post of Special Commission to enable him to take charge at the CRPF,
Special Commissioner of the Operation wing of Delhi Police, Sundari Nanda, will take over the post of Special Commissioner for Women safety, Airport and Modernisation, a newly-created position in the force.
V Ranganathan, an IPS officer of 1997 batch, will be the new Joint Commissioner of Delhi Police’s anti-terrorism unit Special Cell,
The position of Joint Commissioners in the central, eastern and south-eastern ranges have been taken over by V S Chahal, presently posted at Security unit, Satish Golcha, presently at the Economic Offences Wing, and R P Upadhyay, who was recently transferred to Delhi.
Sandeep Goel will be the new chief of Delhi Traffic Police, a department in which he had earlier served as a Joint Commissioner. Two posts of Joint Commissioner in the Traffic department has been created and Garima Bhatnagar and A K Ojha have been appointed to these posts,

धनीराम ना तो धनी निकला और न ही निकला अधिवक्ता,निकला तो महज सुपर नटवरलाल

[नयी दिल्ली] धनी राम ना तो निकला धनी और न ही निकला अधिवक्ता निकला तो महज सुपर नटवरलाल|यह पहली अप्रैल का मजाक नहीं है बल्कि दिल्ली पश्चिम ने यह भंडाफोड़ किया है |
७७ वर्षीय अधिवक्ता धनी राम को ऑटो चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
दिल्ली पुलिस ने 77 साल के एक बुजुर्ग धनी राम को राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के राज्यों में आटो चुराने के 125 से अधिक मामलों में और अन्य आपराधिक मामलों में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है।
डीसीपी :पश्चिम: पुष्पेन्द्र कुमार के अनुसार कभी पेशे से अधिवक्ता रहा धनीराम मित्तल चंडीगढ़ में भगोड़ा अपराधी है और उसे ‘‘सुपर नटवरलाल’’ तथा कार चुराने वाले नेटवर्कों में ‘‘भारतीय चार्ल्स शोभराज’’ के नाम से जाना जाता है।
मित्तल को रोहिणी की अदालत के पास से गिरफ्तार किया गया।

आलोक वर्मा ने बीएस बस्सी से दिल्ली पोलिस की कमान संभाली

[नयी दिल्ली]आलोक वर्मा ने बीएस बस्सी से दिल्ली पोलिस की कमान संभाली
आलोक वर्मा दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त बन गए
वरिष्ठ आईपीएस आलोक कुमार वर्मा ने आज दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त के रूप में प्रभार संभाल लिया है। वर्मा ने इस पद को एक ऐसे समय पर संभाला है, जब जेएनयू प्रकरण से निपटने को लेकर दिल्ली पुलिस आलोचनाओं का सामना कर रही है।और विशेष रूप से बस्सी सभी विपक्षी दलों के निशाने पर रहे हैं|
पिछले एक साल में विभिन्न मुद्दों को लेकर बस्सी की ‘आप’ सरकार के साथ भी तनातनी रही अब कांग्रेस ने भी बस्सी के माध्यम से केंद्र सरकार को निशाना बनाना शुरू कर दिया था |
एजीएमयूटी :अरूणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश: के वर्ष 1979 बैच के अधिकारी वर्मा तिहाड़ जेल के महानिदेशक के रूप में काम कर रहे थे।
उन्होंने दिल्ली पुलिस की कमान एक ऐसे समय पर संभाली है, जब वह जेएनयू प्रकरण से निपटने को लेकर बढ़ती आलोचनाओं में घिरी है।
सेवानिवृत्त होने पर बस्सी को आज पुलिस मुख्यालय पर भावभीनी विदाई दी गई

Haunted Bassi Hits out at CM+TV journalist over Tweet

[New Delhi] Haunted Bassi Hits out at CM+TV journalist over Tweet
Delhi Police Top Cop B S Bassi today hit out at Chief Minister Arvind Kejriwal and a TV journalist terming them as “self-styled appraisers” following a tweet from a “parody account” ridiculing him.
Bassi was responding to a tweet that questioned his “commitment” towards the khaki and wondered whether his loyalty was for the uniform or “knickers”, a veiled reference to RSS.
Kejriwal had retweeted the twitter message critical of Bassi from the handle @raviishNDTV,
“@ArvindKejriwal & @ravishndtv Committed to CONSTITUTION, NATION & TRUTH. SelfStyled Appraisers may better introspect,” Bassi tweeted in response.
The Commissioner, who is set to retire on February 29,
The tweet in Hindi that irked the police chief read “When Bassi says that his commitment is towards the khaki, then it’s not clear whether he is referring to the uniform or knicker.”
Bassi Has Been Ousted From The Race For the Post Of Commissioner Information

AAP Led Delhi Govt Suspends Top Excise officer For Unclaimed Rs 50K+Bottle

[New Delhi]AAP Led Delhi Govt Suspends Top officer in Excise Dept For Recovery Of Unclaimed Rs 50K +Liquor Bottle From His Official Car
Assistant Commissioner of Excise, Entertainment and Luxury Tax has been suspended by Delhi government and the matter has been referred to the Anti-Corruption Branch (ACB)
.During search, Rs 50,000 cash and a liquor bottle was found in the vehicle of the officer.
However, the city government has accused the Centre of weakening the branch by putting LG-appointed M K Meena at its helm.

जेएनयू ग्रहण ने बीएस बस्सी को सूचना आयुक्त पद से दूर किया

[नयी दिल्ली]जेएनयू “ग्रहण” ने बीएस बस्सी को सूचना आयुक्त पद से दूर किया |बस्सी ने कहा इससे उन्हें कोई फर्क नही पढता |
दिल्ली पुलिस प्रमुख बीएस बस्सी को केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के पद के लिए दावेदारों की सूची से आज बाहर कर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने आज इस पद के लिए तीन नामों को मंजूरी दी। जेएनयू विवाद से सही तरीके से नहीं निपटने को लेकर बस्सी पत्रकारों के एक वर्ग के साथ साथ “आप” पार्टी और कांग्रेस के भी निशाने पर हैं।
सूत्रों के अनुसार बस्सी का नाम हटाने का फैसला विपक्षी पार्टियों और समाज के कार्यकर्ताओं की ओर से बढ़ते दबाव के बीच किया गया।
जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार के मामले की पटियाला हाउस अदालत परिसर के भीतर सुनवाई के दौरान घटी हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस पर निष्क्रिय का आरोप लगायागया है|
केंद्रीय सूचना आयोग में रिक्तियों को भरने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित की गई छह सप्ताह की समय-सीमा को मानते हुए समिति की आज सुबह बैठक हुई जिसमें विभिन्न नामों पर चर्चा की गई।
बैठक में वित्त मंत्री अरूण जेटली और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने हिस्सा लिया।