Ad

Tag: DelhiPolice

पोलिस,एलजी ने केजरीवाल की अकारण गालियों की बौछार से संयम बाँध टूटने का मर्यादित संकेत दिया

[नई दिल्ली]पोलिस,एलजी ने केजरीवाल की अकारण गालियों की बौछार से संयम बाँध टूटने का मर्यादित संकेत दिया |
दिल्ली में “आप” पार्टी की सरकार की अकारण लगातार गालियों की बौछार से दिल्ली पोलिस और उपराज्यपाल के सयम का बांध टूटने लगा है इन दोनों अधिकारियों ने आज इस बात का मर्यादित संकेत भी दे दिया है |दरअसल अरविन्द केजरीवाल की सरकार आये दिन मीडिया+विज्ञापन+होर्डिंग+पोस्टर आदि के माध्यम से दिल्ली पोलिस और एल जी के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाने साध रही है |इन दोनों संवैधानिक पदों की गरिमा तारतार करते हुए इनके लिए अपशब्द भी प्रयोग किये जा रहे हैं यहां तक एक पोलिस ड्राइवर कांस्टेबिल के विरुद्ध आप नेता को गाढ़ी से कुचलने का आरोप भी लगाया गया है
उपराज्यपाल नजीब जंग ने केज्रिवकल द्वारा प्रधन मंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग किये जाने पर नाराजगी भी दिखाई| इससे पूर्व सी एम ने नजीब जंग को एक पत्र लिख कर पीएम के इशारों पर कार्य करने का आरोप लगाया था |इस पत्र की भाषा और टोन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजीब जंग ने केजरीवाल को आइना दिखाने का भी प्रयास किया|इसके अलावा आनद परबत पर एक कन्या की नृशंश हत्या को लेकर आप पार्टी दिल्ली पोलिस पर लगातार हमला कर रही है और दिल्ली पोलिस की कमान दिल्ली की सरकार को सौंपे जाने के लिए दबाब बना रही है|दिल्ली की जनता के लिए यह जरूरी बताया जा रहा है इस पर पत्रकारों के एक प्रश्न के जवाब में कमिशनर भीम सेन बस्सी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया के दिल्ली पर पूरे देश का हक है इसीलिए दिल्ली पोलिस निरंकुश नहीं है बल्कि संसद के माध्यम से देश के प्रति जवाब देय हैं |दिल्ली पोलिस के एक कांस्टेबिल ने अप के नेता दिलीप पाण्डेय पर मुकदमा कायम कराया है तो एक अन्य कांस्टेबिल ने अरविन्द केजरीवाल पर मानहानि का ुमुकद्दमा ठोका है

दिल्ली पुलिस का विरोध करना “आप” की मजबूरी बन गई है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दिल्ली पुलिस अधिकारी

ओये झल्लेया इतने बुरे दिन देखने पढ़ेंगे हमने कभी सोचा भी नही था|ओये छान तो बोले सो बोले ये”आप”वाले भी बोल रहे हैं जिनके एक तिहाई विधायक दागी हैं और हसाडे रडार पर हैं देख तो जनता की सेवा में मर मिटने वालों को कितनी बेशर्मी से ठुल्ला कहा जाने लगा है |ओये हमने भी इस पाखंडी अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज करवा दी है

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी ये ही तो सारा रोना है |आप लोग इनके २१ दागी विधायकों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबाब बना रहे हो इसीलिए इनके सिपहसालार जनाब केजरीवाल उस दबाब को काटने के लिए ऐसे पैंतरेबाजी दिखा रहे हैं |वरना दिल्ली में ही एक बिल्डिंग गिरने से अनेकों निर्दोष मर गए लेकिन इन लोगों के कानों तक जूँ भी नहीं रेंगी| बुरा नहीं मानो ये उन बेचारों की मजबूरी है

“आप”पार्टी की दबाब नीति फ़ैल:दिल्ली प्रदेश के कानून मंत्री तोमर गिरफ्तार

[नई दिल्ली]”आप”पार्टी की दबाब नीति फ़ैल:दिल्ली प्रदेश के कानून मंत्री तोमर गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी[आप] की पोलिस पर दबाब की नीति आज उस समय असफल साबित हुई जब पार्टी के कानून मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया
दिल्ली में सत्ता रुड “आप” पार्टी के लिए मुश्किल कम होती नहीं दिख रही हैं।
पार्टी के तेज तर्रार नेता संजय सिंह ने सोशल साईट पर ट्वीट करके बताया है कि दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट करके यह भी कहा कि श्री तोमर को हौज खास थाने में ले जाया जा रहा है।
चूंकि मंत्री जितन्द्र तोमर को बगैर कानूनी नोटिस या पूर्व सूचना के दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करके हौज खास थाने ले जाया जा रहा है |पार्टी इसे बदले की कार्रवाई के तौर पर देख रही है।
आप पार्टी ने सवाल किया है कि अगर मामला डिग्री से सम्बंधित भी है तो क्या केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी और रामशंकर कठेरिया को भी पुलिस थाने बगैर सुचना और नोटिस के लाएगी?

सोमनाथ भारती के बाद अब”आप”के दो विधायकों के”अहम”ने भी पोलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कराया

[नई दिल्ली]सोमनाथ भारती के बाद अब”आप”के दो विधायकों के”अहम”ने भी पोलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कराया
आम आदमी पार्टी[आप] के दो विधायकों के खिलाफ पोलिस ठाणे पर हंगामा+तोड़फोड़ [Rioting]करने के आरोप में ऍफ़आईआर दर्ज हुई
आप की पिछली ४९ दिन की सरकार के कानून मंत्री सोम नाथ भारती के खिलाफ भी ऐसी ही कार्यवाही हो चुकी है|नार्थ दिल्ली के बुराड़ी के पोलिस स्टेशन के बाहर शुक्रवार की रात यह हंगाम हुआ |इसमें विधायक संजीव झा[बुराड़ी]+अखिलेश त्रिपाठी [मॉडल टाउन]और ६ अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है|
प्राप्त जानकरी के अनुसार थाने में वाहन पार्किंग को लेकर संजीव झा का अहम ड्यूटी पर एक कांस्टेबिल के अहम से जा टकराया जिसके फलस्वरूप यह हंगामा हुआ|गौरतलब है के जनवरी २०१४ में डैनिश महिला विवाद में सोमनाथ भारती ने भी अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर हंगामा किया था उनके खिलाफ भी रंगभेद के आरोप लगे और कानूनी कार्यवाही हुई जिसके फलस्वरूप “आप” पार्टी की बेहद किरकिरी हुई|सम्भवत उसी आंच से बचने के लिए सोम नाथ को वर्तमान केबिनेट में शामिल नहीं किया गया लेकिन उस घटना से सबक लेकर अपन आचरण सुधारने के बजाय इन दो विधायकों ने भी रात को कानून अपने हाथों में लेने का प्रयास किया|हंगामा किया और पोलिस पर पथराव तक कराया|जिसमे ९ पोलिस वालों के आलावा ६ आप कार्यकर्ता के जख्मी होने के समाचार हैं
मालूम हो के सी एम पद की शपथ ग्रहण समारोह में स्वयं अरविन्द केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को घमंड नहीं करने का उपदेश दिया था लेकिन यहाँ उनके अपने विधायकों का अहम ही कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया|

सुनंदा पुष्कर की मौत को दिल्ली पोलिस ने१साल बाद अस्वाभाविक स्वीकार किया:जहर की जाँच विदेश में होगी

[नई दिल्ली]सुनंदा पुष्कर की मौत को दिल्ली पोलिस ने१साल बाद अस्वाभाविक स्वीकार किया:जहर की जाँच विदेश में होगी एक साल बाद सुनंदा पुष्कर [५०]की मौत को दिल्ली पोलिस ने अस्वाभाविक मौत स्वीकार किया |लेकिन मौत के कारण बने जहर की क्वांटिटी और क़्वालिटी और शरीर में प्रवेश कराये जाने के तरीके की जाँच विदेश में कराई जानी है|
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी व्यवसाई श्रीमती सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के मामले में आज एक नया सनसनीखेज मोड़ आ गया है |
दिल्ली पुलिस ने आज इस संबंध में हत्या का मामला अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया।
पुलिस ने एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के बाद यह मामला दर्ज किया जिसमें कहा गया है कि सुनंदा की मौत स्वाभाविक नहीं थी और जहर के कारण मौत हुयी। हालांकि अभी तक जहर का प्रकार + क्वांटिटी और किसी संदिग्ध के रूप में कोई जानकारी नही दी गई है |
दिल्ली पोलिसके टॉप अधिकारी बी एस बस्सी के अनुसार हत्या की वजह शरीर में जहर का पाया जाना है।
श्रीमती सुनंदा कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी थी।
शशि थरूर ने अपनी पत्नी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य रिपोर्ट की मांग की है
इस नए मोड़ पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।
भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने शशि थरूर की गिरफ्तारी की मांग की है वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले को सनसनीखेज बनाने से परहेज किया रशीद अल्वी ने निष्पक्ष जांच की बात कही है|
पिछले साल की 17 जनवरी को दिल्ली के “लाली” होटल के एक कमरे में सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी।
उस वक्त दवाओं के ओवरडोज को मौत की वजह बताया गया था। मौत के बाद कई सवाल उठे थे। विसरा रिपोर्ट को दोबारा एम्स के तीन डॉक्टरों के पास जांच के लिए भेजा गया था जिसमे मृतका के शरीर में जहर के अंश मिले थे।

महिलाओं में सुरक्षा भावना की वृद्धि के लिए मोबाइल पर दिल्ली पोलिस की”हिम्मत”एप्लिकेशन हुई लांच

[नई दिल्ली]दिल्ली की महिलाओं में सुरक्षा भाव बढ़ाने के लिए पोलिस ने मोबाइल पर “हिम्मत” एप्लीकेशन लांच की|केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने
यह दिल्‍ली पुलिस का महिला सुरक्षा ऐप ‘हिम्‍मत’ लांच किया |इस एप्लीकेशन को गूगल स्टोर पर जा आकर डाउन लोड किया जा सकेगा इसके साथ ही स्थानीय पोलिस विभग में इसका रजिस्ट्रेशन भी करना होगा |विशेष्ज्ञों के अनुसार संकट की घड़ी में मोबाइल को चार -पांच बार हिलाने मात्र से भी पोलिस स्टेशन पर सूचना प्राप्त हो जाएगी और समय रहते कार्यवाही की जा सकेगी |
केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक समारोह में दिल्‍ली पुलिस का महिला सुरक्षा ऐप ‘हिम्‍मत’ लांच किया |उन्होंने राज्‍य पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 % प्रतिनिधित्‍व देने की सलाह भी दी है|
श्री सिंह ने संकट की घड़ी में महिलाओं के लिए आपात संदेश के लिए ऐप्‍लीकेशन लांच करने के लिए दिल्‍ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि दिल्‍ली पुलिस सभी आयु की महिलाओं को आत्‍मरक्षा तकनीकी का प्रशिक्षण दे रही है और अब तक 15,000 महिलाएं प्रशिक्षित की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि आत्‍मरक्षा के ऐसे प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्‍म-विश्‍वास की भावना विकसित होती है।
उन्‍होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्‍व दो से तीन वर्षों में 1.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने का लक्ष्‍य रखा है। केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्‍य सरकारों को राज्‍य पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्‍व देने की सलाह दी है।
इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली पुलिस का हेल्‍पलाइन नम्‍बर 1064 तथा व्‍हाट्स ऐप नम्‍बर संबंधी विज्ञापन को जारी किया। इन नम्‍बरों पर संकट की घड़ी में फोटो और वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी होने के नाते दिल्‍ली पुलिस की जिम्‍मेदारी मॉडल पुलिस बल बनने और उदाहरण पेश करने की है।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh launching the women’s safety mobile application ‘Himmat’ of the Delhi Police, at Vigyan Bhavan, in New Delhi on January 01, 2015.

“AAP” Enriches Its Bag, Demanding Immediate Arrest of BJP’s Delhi Leader

Aam Aadmi Party [AAP] Enriches Its Bag Demanding immediate dismissal And Arrest of BJP’s Delhi Based Leader Karan Singh Tanwar .Tanwar Is vice chairman of the New Delhi Municipal Council and Alleged for having outraged the modesty of a woman in full public view.
AAP has Charged Delhi Police also for evading registration of an FIR against Tanwar under political pressure and is trying to hush up the case.
The incident took place in full public view at Naraina on Wednesday (November 19) and despite three days having passed the police is trying to protect the BJP leader by not booking him for assault and having hurled abuses on a woman, which was witnessed by many people.
The victim has submitted a written complaint to the SHO of Police Station Naraina , she has named Three, including Tanwar, in her complaint, stating she was given a life threat, abused and slapped in full public view.
The victim has told the police in her statement that she lives alone with her children and fears for her life.

अरविन्द केजरीवाल ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा लेने से मना करके मेनिफेस्टो पर अमल शुरू किया

[नई दिल्ली]”आप” पार्टी के दिल्ली में बनने जा रहे मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा लेने से मना करके अपने चुनावी घोषणा पत्र पर अमल करना शुरू कर दिया |
नई दिल्ली के एडिशनल कमिश्नर आफ पुलिस [सिक्यूरिटी]वी रंगानाथन द्वारा पत्र संख्या १०६४२ /एक्स ब्रांच/सेक/के माध्यम से यह सुरक्षा व्यवस्था आफर की गई है |अरविन्द केजरीवाल के निजी सहायक को लिखे गए इस आफर में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस दिल्ली के मुख्य मंत्री को सुरक्षा कवर मुहैय्या करवाती है चूँकि अब अरविन्द केजरीवाल मुख्य मंत्री बनने जा रहे हैं इसीलिए उन्हें सुरक्षा कवर दिया जाना है सुरक्षा कर्मी कहा भेजने हैं कृपया बताएं|
इसके उत्तर में आप पार्टी ने सुरक्षा कवर लेने से इंकार कर दिया है गौरतलब है कि पार्टी के मेनिफेस्टो में वी आई पी कल्चर का बहिष्कार करने की बात कही गई है