Ad

Tag: DelhiPolice

जेटली ने अदालतपरिसर में कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हमले को निंदनीय बताया

[नयी दिल्ली] जेटली ने अदालतपरिसर में कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हमले को निंदनीय बताया |JNU प्रकरण को लेकर कथित वकीलों द्वारा फर्स्ट पोस्ट के पत्रकार की आज पिटाई के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अरुणजेटली ने पूरे घटना क्रम को अनुचित और निंदनीय बताया|
केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने अदालत परिसर में पत्रकारों पर हुए हमलों की बढ़ती आलोचना के बीच आज इन घटनाओं को ‘बेहद अनुचित और निंदनीय’’ करार दिया और साथ ही कहा कि मीडिया को बिना किसी बाधा के रिपोर्ट करने का अधिकार है ।
सूचना और प्रसारण मंत्री जेटली ने ट्विट किया, ‘‘ मीडिया को निर्बाध रूप से रिपोर्ट करने का अधिकार है । मीडियाकर्मियों पर हमला बेहद अनुचित और निंदनीय है ।’’ गौरतलब है कि जेएनयू राष्ट्रद्रोह मामले की कवरेज कर रहे पत्रकारों पर वकीलों का चोगा पहने हुए लोगों ने सोमवार को हमला किया था और यह हिंसा आज पटियाला हाउस अदालत परिसर में फिर से दोहरायी गयी। हमला उस समय किया गया जब जेएनयू के देश द्रोह के आरोपी छात्र नेता कन्हैया कुमार को अदालत में पेश किया जा रहा था।
इससे पूर्व दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि विश्वविद्यालय की ‘‘वैकल्पिक आवाज’’ को भी सुना जाना चाहिए।
प्रसाद ने कहा, ‘‘ जेएनयू भारत का बहुत प्रमुख संस्थान है जो व्यापक तौर पर सम्मानित भी है । इसने बेहतरीन नौकरशाह, महान शिक्षाविद और जानी मानी हस्तियां दी हैं । इसकी फैकल्टी और छात्र भी बेहतरीन कर रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी का यह सोचना है कि जेएनयू में एक बेहद भावपूर्ण, शक्तिशाली तथा सृजनात्मक वैकल्पिक आवाज है । देश उस आवाज को सुनने के लिए भी उतना ही बेताब है ।’’ गौरतलब है कि राष्ट्रीय मीडिया के शीर्ष संपादकों और सैंकड़ों पत्रकारों ने अदालत परिसर में मीडियाकर्मियों की पिटाई में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मार्च भी निकाला था।और नरेंद्र मोदी तथा पोलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाये थे

To Defuse Journos Anger,Delhi’s14 Police Officials,Including Meena, Transferred

[New Delhi]To Defuse Journos Anger And Obliging” AAP” ,Delhi’s 14 Top Police Officials Including Meena Transferred

Delhi Anti-Corruption Branch (ACB) chief M K Meena, who had been at the loggerheads with the Arvind Kejriwal government, was today transferred along with 14 senior Delhi Police officials in a major reshuffle tonight.
The transfer of officials came amid attack on Delhi Police by opposition parties in the wake of the JNU incident and alleged inaction by the police during the assault on journalists at Patiala House court yesterday.
As per the transfer order, Meena who had incurred the wrath of the Aam Aadmi Party government over a number of controversial cases, has been shunted out to the Andaman and Nicobar Islands,
Deputy Commissioner of Police (South) Prem Nath, who is handling a number of high-profile cases, including the Sunanda Pushkar death case, has been shifted to Mizoram.
While Joint Commissioner of Police (Central range) S K Gautam has been transferred to Puducherry, Special Commissioner of Police (Traffic) Muktesh Chander has been moved to Goa, sources said.

दिल्ली में अवैध हथियारों के जखीरे सहित डीलर गिरफ्तार

[नयी दिल्ली]दिल्ली में अवैध हथियारों के जखीरे सहित डीलर गिरफ्तार
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के सराय काले खां से हथियारों के एक डीलर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद किया गया है।
पुलिस उपायुक्त [विशेष प्रकोष्ठ]संजीव कुमार यादव के अनुसार 33 वर्षीय सविंदर कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
वह मेरठ का रहने वाला है और करीब 18 महीने पहले उसने कथित तौर पर अवैध हथियारों का धंधा शुरू किया था।
प्रारंभ में वह हथियारों की खेप झारखंड के धनबाद से मंगाया करता था। बाद में उसने धनबाद के सहयोगियों की मदद से अपने पैतृक क्षेत्र में खुद की पिस्तौल बनाना शुरू कर दिया
सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर कल उसे सराय काले खां के पास गिरफ्तार किया। उसके पास से लगभग 50 पिस्तौल और 100 मैगजीनों को बरामद किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने पोलिस को उकसाया होगा:दिल्ली में छात्राओं की पिटाई का मामला

[नयी दिल्ली]प्रदर्शनकारियों ने पोलिस को उकसाया होगा:दिल्ली में छात्राओं की पिटाई का मामला |दिल्ली पोलिस द्वारा इस आशय का एक वीडियो भी जारी किया गया|
दिल्ली पोलिस ने छात्राओं की पिटाई के मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा के प्रदर्शनकारियों ने पोलिस को उकसाया होगा|
छात्रों और छात्राओं की बेरहमी से पिटाई करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद भड़के आक्रोश के बीच दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी आज अपने लोगों का उस वक्त बचाव करते हुए नजर आए जब उन्होंने सुझाया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को उकसाया होगा।
बस्सी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रदर्शन का अधिकार जस्टिस ओलिवर वेंडे होम्स जूनियर के इस कथन के साथ सह-अस्तित्व में होता है कि- आपका अधिकार तब तक है जब तक दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचे।’’ पुलिस आयुक्त ने अमेरिकी न्यायविद के इस कथन को उद्धृत किया हालांकि इस कथन के मूल को लेकर विवाद है।
दिल्ली पुलिस को आरएसएस और भाजपा की ‘निजी सेना’ करार देने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का हवाला देते हुए बस्सी ने कहा कि जब वह मिलेंगे तो मुख्यमंत्री की ‘गलतफहमी’ दूर करने की कोशिश करेंगे।
बस्सी ने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने 2015 में 11,156 छोट-बड़े कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था संभाली, अधिकांश शांतिपूर्ण रहे। जब कभी मैं मुख्यमंत्री से मिलूंगा तो मैं उनकी गहतफहमी दूर करने की कोशिश करूंगा। दिल्ली पुलिस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण सभा की रक्षा करने को बाध्य है। प्रदर्शन करने की अनुमति जंतर-मंतर तक सीमित है । इसका ध्यान रखते हुए दिल्ली पुलिस और लोकतंत्र की मदद करिए।’’ दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की दिल्ली पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कल बस्सी ने इस मामले की जांच का आदेश दिया था

प्रदर्शनकारियों को पीटने का वीडियो सामने आने पर दिल्ली पुलिस आलोचनाओं के घेरे में

[नई दिल्ली]प्रदर्शनकारियों को पीटने का वीडियो सामने आने पर दिल्ली पुलिस आलोचनाओं के घेरे में
दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पीटने का एक वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस आज आलोचनाओं के घेरे में आ गयी है| प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं। वीडियो में पुलिसकर्मी आरएसएस मुख्य कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों को पीटते और महिला प्रदर्शनकारियों को उनके बाल पकड़कर घसीटते दिखाई दे रहे हैं।
शनिवार की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसपर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इस राजनीतिक शासन के तहत पुलिस बल का आरएसएस और भाजपा की ‘निजी सेना’ के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है जो देश भर के छात्रों के साथ ‘युद्धरत’ है।
दो पत्रकारों ने 30 जनवरी को विरोध प्रदर्शन को कवर करने के दौरान खुद को पीटे जाने का आरोप लगाया
30 सेकेंड के इस क्लिप में पुलिस के अलावा कुछ दूसरे बिना वर्दी के लोग भी एक युवक को पीटते दिखायी दे रहे हैं
पिछले महीने हैदराबाद विश्वविद्यालय के रोहित ने आत्महत्या कर ली थी जिसे लेकर देश भर में आक्रोश पैदा हुआ।
वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच का निर्देश दिया है और देखने के लिए कहा है कि क्या किसी तरह की ‘विवेकहीनता’ हुई है।
उधर छात्राओं पर पुलिस की बेरहमी को लेकर सी वाई एस एस [CYSS ]ने बीजेपी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई ‘छात्र युवा संघर्ष समिति’ (CYSS) ने सोमवार को हाल ही में पुलिस द्वारा छात्राओं की बर्बर पिटाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी और दिल्ली पुलिस के खिलाफ़ प्रदर्शन किया।
सीवाईएसएस के छात्र कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बीजेपी पर दिल्ली पुलिस का कठपुतली के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

दिल्ली में सत्तारूढ़”आप”पार्टी के [छठे]विधायक महेंद्र यादव दंगे के आरोप में हुए गिरफ्तार

[नयी दिल्ली]दिल्ली में सत्तारूढ़ “आप”पार्टी के [छठे]विधायक महेंद्र यादव हुए गिरफ्तार| यादव को हिंसक प्रदर्शन की कथित तौर पर अगुवाई करने पर गिरफ्तार करके एक दिन की रिमांड पर लिया गया है |
विकासपुरी से आम आदमी पार्टी [आप]के विधायक महेंद्र यादव को आज गिरफ्तार कर लिया गया और एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है|यादव पर कथित यौन अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन के दौरान दंगा करने +लोक सेवक पर हमला करने सहित विभिन्न आरोप हैं । ये दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी के छठे विधायक हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।इससे पहले [१]अखिलेश त्रिपाठी[२]सोमनाथ भारती[३]कमांडो सुरेंद्र सिंह[४]मनोज कुमार [५] पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने दावा किया कि यादव ने कल शाम पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार इलाके में हिंसक विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की, यह तीन वर्षीय बच्ची पर यौन हमले की घटना के विरोध में किया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने सार्वजनिक वाहनों पर हमले किए और एक वाहन को आग लगाने की कोशिश की।
प्रदर्शनकारी 38 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि पुलिस आरोपी की तलाश सरगर्मी से नहीं कर रही है। हालांकि संयुक्त पुलिस आयुक्त :दक्षिण पश्चिम: देपेंद्र पाठक ने आज दावा किया कि आरोपी को प्रदर्शन होने से काफी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
पाठक के अनुसार ‘‘ कल रात एक मामला दर्ज किया गया था और दंगा करने, आगजनी, लोक सेवक पर हमला, गलत तरीके से रोकना और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोपों के तहत आज दोपहर करीब 12 बजे विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया।’’ इन्ही के अनुसार निहाल विहार क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई भी की, जो हालात पर काबू पाने के इरादे से वहां गए थे।

भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर केजरीवाल पर स्याही फिंकी तो”आप”और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप शुरू

[नयी दिल्ली]एक महिला ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए केजरीवाल पर स्याही फेंकी तो “आप” और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का लोकप्रिय खेल शुरू हो गया |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज छत्रसाल स्टेडियम में एक महिला ने स्याही छिड़कने की कोशिश की। केजरीवाल अपनी सरकार के सम-विषम प्रयोग की ‘सफलता’ के बाद यहां छत्रसाल स्टेडियम में धन्यवाद रैली को संबोधित कर रहे थे।
जब केजरीवाल अपना भाषण दे रहे थे तब महिला मंच के समीप आयी और उसने उन्हें कुछ कागज दिखाये। जब उन्हें मंच की और जाने से पोलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोका तो महिला ने दूर से ही डायस पर खड़े केजरीवाल पर स्याही फेंकी । पुलिस महिला को वहां से ले गयी और उससे मॉडल टाउन थाने में पूछताछ की गयी। उसकी उम्र 20 साल के आसपास बतायी गयी है।
स्याही फेंके जाने के बाद केजरीवाल ने महिला से कागज लेकर अधिकारियों से उसे जाने देने की अपील की। इस अफरा-तफरी से भाषण में करीब सात मिनट तक बाधा पहुंची।
बाद में केजरीवाल ने अपने आसपास के लोगों से महिला की शिकायतों पर गौर करने को कहा।
दिल्ली सरकार ने लोगों को सम-विषम योजना का सफल बनाने के लिए धन्यवाद देने के वास्ते रैली का आयोजन किया था।
इसके घटाएं के लगभग आधे घंटे के पश्चात ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और परकताओं की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर केंद्र सरकार और दिल्ली पोलिस पर इस षड्यंत्र का आरोप लगाना शुरू कर दिया |भाजपा के प्रवकताओं ने इसे सहानुभूति बटोरने वाला “आप” पार्टी का पुराना कार्ड बताया |जब की दिल्ली पोलिस ने दिल्ली की सरकार के आरोप को ख़ारिज करते हुए बताया के अरविन्द केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है और इस सम्मेलन में भी पर्याप्त पोलिस फ़ोर्स लगाई गई थी| महिला अपने आप को आम आदमी की पंजाब इकाई का प्रभारी बता रही है

केजरीवाल को मालूम हे के लिखतम से बखतम तेज चलती है और कब्जे के सामने पट्टे धरे ही रहते है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दिल्ली पोलिस का चतुर अधिकारी

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये ये पॉलिटिशियन्स हमें ढंग से काम करने देंगे या नहीं?आये दिन हम पर मनघड़ंत आरोप लगा कर अपनी रोटियां सेंकी जा रही है और हमारे जवानों का मनोबल गिराया जा रहा है|ये सीएम केजरीवाल तो खुल्लम खुल्ला सविंधान की अनदेखी करके पोलिस को अपने कब्जे में लेने के लिए आये दिन कोई न कोई कथानक फ़िल्म देता है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी!ये अरविन्द केजरीवाल को मालूम हे के लिखतम की गति से ज्यादा तेज गति से बखतम चलती है और कब्जे के सामने पट्टे +रजिस्ट्री भी धरी ही रहती है

मोदी ने बिहार को जंगलराज बताया तो केजरीवाल ने दिल्ली को रैप केपिटल बता डाला:नए समीकरण

मोदी ने बिहार में अपराधों के आंकड़े दिखाए तो दिल्ली में केजरीवाल ने क्राइम रिकॉर्ड खंगाले
बीत दिनों नरेंद्र मोदी ने बिहार में अपनी दो रैलियों के दौरान बिहार में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए अपराध के आंकड़े प्रस्तुत किये और लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के राज को बताया तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली को रैप केपिटल बता डाला |बिहार के सीएम के दिल्ली विजिट से पूर्व यह ब्यान बिहार की राजनीती में यह नया समीकरण का संकेत हो सकता है |
“आप” पार्टी ने विज्ञप्ति जारी करके बताया कि देश की राजधानी में महिलाओं पर हो रहे अपराधों के जो आंकडे सामने आये है वो शर्मनाक एवं बेहद चौंका देने वाले है अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में महिलों के साथ बलात्कार की वारदात कई गुना अधिक है |आंकड़ों के विश्लेषण के बाद अखबारों ने दिल्ली को “रेप कपिटल” कहा है.|
एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार भारत के चार महानगर
[१]मुम्बई में 2014 में 607,
[२]चेन्नई में 65,
[३]कोलकाता में 36 बलात्कार के मामले हैं वही
[४]दिल्ली में 1813 बलात्कार के मामले सामने आए हैं.
बलात्कार के मामलों का औसत दिल्ली में और राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा है | महिलाओं की सुरक्षा के मामले दिल्ली की इस शर्मनाक स्थिति के लिए भाजपा की केंद्र सरकार जिम्मेदार है|
“आप” पार्टी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी मोदी सरकार की है मगर उसके द्वारा दिल्ली पुलिस का जिस तरह से राजनीतिकरण हो रहा है वह बहुत ही शर्मनाक है, देश के प्रधानमंत्री को इस विषय में सोचना चाहिए कि दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था के अपने कामों को छोड़ कर राजनितिक बयानबजी में व्यस्त है और दिल्ली सरकार के काम में दखलंदाजी करती है जिस कारण से दिल्ली की महिलाएं आज सुरक्षित नहीं है | केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली पुलिस का गुजरात की तर्ज पर राजनीतिकरण कर रही है|
आम आदमी पार्टी द्वारा जितने भी महिला सुरक्षा के लिए कदम उठाने के प्रयास किये है उनमे हर जगह बाधा पैदा की गयी है चाहे वह बसों में मार्शल तैनाती का मामला हो या पुलिस थानों में सीसी टीवी कैमरे लगाने की योजना हो, आज भी बसों में तैनाती के लिए जितने होमगार्डों की जरुरत थी उसके आधे ही सरकार को मिल पाए है जबकि थानों में सीसी टीवी कैमरे लगवाने की योजना को पुलिस ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है |
आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि वोह देश की राजधानी को बलात्कारी महानगर के नाम से मुक्त करना चाहती है जिस कारण आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए कई अहम् कदम दिल्ली सरकार ने समय-समय पर उठाने के प्रयास किये है, जिसमे मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस का असहयोगी रवैया हमेशा सामने आता रहा है जिसके कारण से सरकार के द्वारा उठाये गए कदम कारगर साबित नहीं हो रहे हैं |
आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार से मांग की है कि दिल्ली पुलिस को अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा के लिए इस्तेमाल करना बंद करे और दिल्ली पुलिस को दिल्ली की कानून व्यस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के लिए निर्देश दे

Delhi Women Commission takes Command Against Delhi police on the Front of Crime

[New Delhi]Delhi women commission takes command against Delhi police on the front of crime New DCW Of AAP Party has taken chrage of the office
DCW has wirritten two letters to police commissioner Bhim Sain Bassi and demanded information regarding women safety in the national capital .