Ad

Tag: EarthQuakeInNepal

नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए दान देने के इच्छुक संगठनों के आवेदन दो दिन में स्वीकार होंगें

[नई दिल्ली]नेपाल भूकंप पीड़ितों के दान देने के इच्छुक संगठनों के आवेदन दो दिन में स्वीकार होंगें
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आए स्वैच्छिक संगठनों/न्यासों के आवेदनों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज करने का फैसला किया |
नेपाल भूकंप पीड़ितों के दान देने के इच्छुक संगठनों के इस तरह के सभी आवेदनों पर आवेदन प्राप्त होने के दो कार्य-दिवसों के भीतर विचार किया जाएगा
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आए स्वैच्छिक संगठनों/न्यासों के आवेदनों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज करने का फैसला किया है। इन स्वैच्छिक संगठनों/न्यासों ने आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 11(1)(सी) के तहत अनुमति मांगी है। विभाग की यह कोशिश रहेगी कि वह आवेदन प्राप्त करने के दो दिनों के भीतर इस पर कार्रवाई करनी शुरू कर दे।

Following Guru Message “Sarbat Ka Bhala”SGPC Dispatched Relief Material For Nepal

[Amritsar]Following Guru Message Sarbat Ka Bhala[Blessings for Everyone] Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) today sent relief material including food items+blankets+utensils to Earth quake Hit Nepal.
As per SGPC official .The relief material consists of refined oil, 300 quintals basmati rice, pulses, spices, gram flour, dry milk powder, bedding mats and blankets and utensils,
The Sikh body has also sent a team of cooks to prepare food items for affected people in Nepal, Singh further said.
Earlier Delhi Unit has also sent Help Through General[ Retd] VK Singh

भगवान भी नेताओं के ही साथ है ,बाढ़ को भुनाने में कोई कसर रह गई होगी तभी अब भूकम्प पेश कर दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित भारतीय स्वयंभू नेता

ओये झल्लेया ये तो अनर्थ हो गया ओये नेपाल में आये भूकम्प से हसाडे मुल्क में भी तबाही मच गई |ओये तुझे पता है नेपाल में अगर १४ सौ ओग मारे गए तो हसाडे भारत में भी ९० से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैंनुकसान हुआ सो अलग ओये ईश्वर इन सबकी आत्मा को शन्ति प्रदान करे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सयाने भापा जी! भगवान भी आप जैसे नेताओं के ही साथ है|बाढ़ ओलावृष्टि को भुनाने में कोई कसर रह गई होगी तभी अब भूकम्प पेश कर दिया |
भापा जी ये भगवान भी बढ़ा ही कारसाज है उसे आपलोगों का पूरा ख्याल है |पहले उसने बाढ़ और ओला वृष्टि से किसानों को तबाह किया उस स्थिति को भुनाने में कोई कसर रह गई होगी सो लगे हाथों अब धरती में प्लेटों को टकरा दिया और भूकम्प की मारक तरंगें पैदा कर दी | भापा जी अब फिर मौका है |बाढ़ में कोई कसर रह गई हो तो इस भूकम्प में पूरी कर लो